New Delhi, 02 April (NNS): The supply of wheat reported to be double in the markets of UP, Haryana, MP and Rajasthan, due to which, its prices remained stable at Rs 2350/2375 per quintal. In the markets of Rajasthan also being traded at Rs 2390/2400 per quintal. Its arrivals showed uptrend in Delhi, due to this, here, its prices slipped by Rs 30 to Rs 2640 per quintal in mill reach. The arrival pressure of the stock showed uptrend in Najafgarh and Narela mandi, due to this, the stacks of wheat have been selling at the sluggish rates and the prices may decrease by Rs 50 per kg during the near future.

गेहूं- अभी कुछ दिन मंदा रहेगा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) यूपी हरियाणा मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की मंडियों में गेहूं की आपूर्ति दोगुनी हुई, जिसके चलते मंडियों में इसके भाव 2350/2375 रुपए प्रति कुंतल रह गए। राजस्थान में 2390/2400 रुपए का व्यापार सुना गया। दिल्ली में भी आवक बढ़ जाने से यहां इसके भाव 30 रुपए टूट कर 2630 रुपए मिल पहुंच में रह गए। नजफगढ़ एवं नरेला मंडी में आवक का दबाव बढ़ जाने से गेहूं की ढेरियां काफी सस्ती  बिक गयी तथा आने वाले समय में गेहूं 50 रुपए और घट सकता है।

Fine rice: no risk in the trade

New Delhi, 02 April (NNS): The rice mills have been trading the stock at the lowe level because of the selling of the stock at the lower level in the markets. Only the stored stock has been selling at the sluggish rates. Now also, the manufactured rice of paddy 1509 which is ruling at Rs 2700/2800 per quintal also being produced at Rs 5500/5550 per quintal, but its prices have been ruling at Rs 5200/5250 per quintal. The prices of rice have been ruling at the higher level, despite this, there is a lack of rupee in the markets and there is a Weak support from the exporters, due to this, the market showed downfall as expectedly. Notably, the availability of paddy 1121, 1718 and 1401 seems weak as compared to the same period of the previous year. Therefore, there is no possibility of more downfall in the prices during the coming days.

बारीक चावल-व्यापार में अब रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) गत सप्ताह चावल की बिकवाली मंडियों में घटकर जाने से राइस मिलों द्वारा चावल के भाव बढ़ाकर व्यापार किया गया, केवल स्टाक के माल अभी मंदे में कट रहे हैं। अभी भी 2700/2800 रुपए प्रति कुंतल के भाव में बिकने वाला 1509 धान से निर्मित सेला चावल 5500/5550 रुपए प्रति कुंतल के पड़ते में बन रहा है, लेकिन बाजार में इसके भाव 5200/5250 चल रहे हैं। चावल में बिना पड़ते का व्यापार हो रहा है, इन सब के बावजूद भी बाजारों में रुपए की तंगी होने तथा निर्यातकों का समर्थन नहीं मिलने से बाजार अपेक्षित नहीं बढ़ पा रहा है। गौरतलब है कि 1121 धान 1718 एवं 1401 रुपए की उपलब्धि भी गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में कम है। अत: वर्तमान भाव में अब घटने की गुंजाइश नहीं लग रही हैं।

Maize: prices remained stable at the previous level

New Delhi, 02 April (NNS): In Godown reach, the maize which was being sold at Rs 2200/2250 per quintal in the markets of MP during the previous week., now, its prices remained stable at the same level. In Haryana and Punjab reach, maize has been ruling at Rs 2480/2520 per quintal and the best quality maize of Rajasthan also being available at Rs 2530 per quintal, after this, the prices showed internal strong trend. Now, there is no possibility of more downfall in the prices at the current level because the stock has been started unloading in the various consuming companies, due to this, the stored stock has been selling out constantly in the markets. On the other hand, the new crop will likely to arrive after 20 days. Therefore, the trade should not be done in the panic situation at the current level.

मक्की-भाव ऐटपार बने

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) गत सप्ताह मध्य प्रदेश की मंडियों में जो मक्की के भाव 2200/2250 रुपए प्रति कुंतल गोदाम पहुंच में चल रहे थे, उसके भाव नीचे में आने के बाद अब ठहर गए हैं। हरियाणा पंजाब पहुंच में नमी के अनुसार मक्की के भाव 2480/2520 रुपए तथा राजस्थान की बढ़िया मक्की के 2530 रुपए पर आने के बाद अब अंदरूनी मजबूती लिए बोलने लगे हैं। अब इन भावों में घटने की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि गोदाम में जाने की बजाय रैक प्वाइंटों पर मक्की जा रही है तथा विभिन्न खपत वाली कंपनियों में माल उतर रहा है, जिससे स्टॉक के माल काफी घटने लगे हैं तथा दूसरी नई फसल प्रेशर में आने में अभी 20 दिन का समय पूरा बाकी है। अत: वर्तमान भाव पर व्यापार में घबराने की जरूरत नहीं है।

Millet: downfall from the stock of NAFED

New Delhi, 02 April (NNS): The government has been constantly selling the buffer stock at the lower level in the auction, due to which, there is a swamp of downfall. It is being traded at Rs 2264 per quintal from the godowm, due to this reason, there is a swamp of downfall. In Haryana and Punjab reach, it is being traded at Rs 2375/2400 per quintal and here, the traders are quoting its prices at Rs 2300/2350 per quintal, but there is no possibility of more downfall in the prices. The major crop of millet will likely to arrive after a long time and the sowing of kharif crop also reported to be weak.

बाजरा-  नेफड के माल से मंदा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) हम मानते हैं कि सरकार द्वारा लगातार बफर स्टॉक का बाजरा मंदे भाव में नीलामी पर बेचा जा रहा है, जिससे मंदे का दलदल जरूर आ गया है। गत सप्ताह भी नीचे में 2264 रुपए प्रति क्विंटल का नेफेड के एक गोदाम से व्यापार हुआ, जिस कारण बाजरे में मंदे का दलदल बन गया है। हरियाणा राजस्थान से 2375/2400 रुपए हरियाणा पंजाब पहुंच में बिकने लगा है तथा यहां गोदाम से उठू 2300/2350 रुपए बोल रहे हैं, लेकिन इन भाव में अब घटने की गुंजाइश नहीं है। बाजरे के मुख्य फसल आने में अभी काफी समय बाकी है तथा गर्मी वाला बाजरा भी कम बोया जा रहा है, ऐसी खबरें आ रही है।

Masoor: no risk in the trade

New Delhi, 02 April (NNS): Presently, 100 percent of the masoor crop have already been sold out in the markets like UP, MP and Rajasthan. The sowing of small crop also reported to be high in Bihar, but the yields seems weak as compared to the previous year, due to this reason, the prices may not show more downfall because the stock of Canada has not been available at Rs 6000 per quintal. This year, the crop gets affected as the temperature showed uptrend before time, in these circumstances, in Bilti, masoor prices have been traded at Rs 6600 per quintal, but after this, it is ruling at Rs 6525/6530 per quintal owing to the profit taking selling. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the lack of upcoming crop.

मसूर-व्यापार में जोखिम नहीं

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) मसूर की फसल एमपी यूपी राजस्थान तीनों ही प्रमुख राज्यों में शतप्रतिशत कट चुकी है। बिहार में भी छोटी मसूर की बिजाई अधिक हुई थी, लेकिन कुछ बीमारी से यील्ड गत वर्ष से ज्यादा नहीं है। जिस कारण इन भावों में मंदे की संभावना नहीं दिखाई दे रही है, क्योंकि मुंदड़ा पोर्ट से 6000 रुपए प्रति कुंतल से नीचे कनाडा की मसूर नहीं मिल रही है। इस बार समय से पहले मौसम का तापमान बढ़ने का भी प्रभाव पड़ा है, इन परिस्थितियों में जो बिल्टी में मसूर 6600 रुपए सप्ताह के अंत में व्यापार हो गया था लेकिन बाद में मुनाफा वसूली बिकवाली से 6525/6530 रुपए बोलने लगे। आगे माल की कमी से इसमें ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है।

Urad: no more downfall

New Delhi, 02 April (NNS): The loading of urad gets affected due to the earthquake in Myanmar during the previous week, due to which, the market showed temporary uptrend. Therefore, it is profitable to take the profit at the current level. On seeing this, both the local and upcountry demand of its dal chilka and local seems favourable. On the other hand, the traders of Chennai have been quoting the stock at the higher level, due to which, the prices of urad improved by Rs 1.5/2 which stood SQ at Rs 84 and FAQ at Rs 76 per kg respectively due to the lack of spot stock. The arrivals of urad reported to be negligible and the stock has not been available at the lower level, due to this reason, the market may show uptrend after the correction.

उड़द-ज्यादा मंदा भी नहीं आएगा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) पिछले सप्ताह म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप से उड़द  की लोडिंग प्रभावित हुई है, जिसके चलते बाजार टेंपरेरी भाव बढ़ गए हैं। अत: बढ़े भाव में मुनाफा भी लेते रहना चाहिए। इस तेजी में दाल छिलका एवं धोया की लोकल तथा चालानी मांग अनुकूल रही। दूसरी ओर पूरे सप्ताह चेन्नई वाले बढ़ाकर बोल रहे थे, जिसके चलते हाजिर माल की कमी से डेढ़-दो रुपए बढ़कर एसक्यू 84 रुपए तथा एफ ए क्यू 76 रुपए प्रति किलो रह गए है। यूपी से अब उडद की आवक नगण्य रह गई है तथा नीचे वाले भाव में और माल चेन्नई से नहीं मिल रहा है, जिस कारण थोड़ा करेक्शन के बाद बाजार बढ़त लग रहा है।

Moong; no more downfall

New Delhi, 02 April (NNS): The weather of moong seems favourable and the sowing of the stock reported to be high, due to this, the production of the crop showed heavy uptrend. There, both the inferior and the superior quality stock has been selling at Rs 6500/7000 per quintal. The crop of moong has been arrived before 6 months in all the producing areas inclouding Kekari, Kishangarh, Shekhawati, Jodhpur, Medta, Dausa, Deedwana of Rajasthan, but now, most of the stock has already been sold out in the markets. On the  other hand, the inferior quality stock of MP will not let the market to go up. The new moong of UP,JHanrkhand and Bihar will likely to arrive in June, but the stock has not been available rather than Rajasthan, due to this, the trade should not be done at the lower level.

मूंग- अब मंदा रूकेगा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) मौसम अनुकूल होने तथा बिजाई अधिक होने से मध्य प्रदेश में अधिक हुई थी, वहां के हल्के भारी माल आकर 6500/7000 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रहे हैं। राजस्थान के केकड़ी किशनगढ़ शेखावटी जोधपुर मेड़ता दौसा डीडवाना सहित सभी उत्पादक क्षेत्रों में मूंग  भी 6 महीने पहले बढ़िया आई थी, लेकिन अब काफी माल कट चुके हैं। वहीं मध्य प्रदेश के हल्के माल बाजार को ज्यादा उठने नहीं देंगे। मई जून में यूपी झारखंड बिहार की नई मूंग भी आ जाएगी, जिससे हर भाव में व्यापार करना चाहिए, लेकिन राजस्थान के अलावा पुरानी मूंग किसी भी राज्य की नहीं है, इसलिए बहुत मंदे में भी व्यापार नहीं करना चाहिए।

Tur: no trade of long uptrend

New Delhi, 02 April (NNS): The trade of tur gets affected due to the earthquake in Myanmar. The traders of Chennai, Mumbai and Delhi have been traded at the higher level. The lemon tur which was being sold at Rs 7325 per quintal, but now, it is ruling at Rs 7450 per quintal, despite this, the sale of its dal does not seems favourable and the crop seems good in Maharashtra and Karnataka, due to this, the trade should not be done at the long uptrend. Presently, it is profitable to sell the stock at the higher level.

तुवर-लंबी तेजी का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) म्यांमार में भूकंप से तबाही का प्रभाव तुवर के व्यापार पर जरूर पड़ा है। चेन्नई मुंबई एवं दिल्ली में कारोबारी बढ़ाकर बोलने लगे हैं, जो तुवर यहां 7325 रुपए प्रति कुंतल नीचे में लेमन तुवर बिकी थी, उसके भाव 7450 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं। इन सब के बावजूद दाल की बिक्री अनुकूल नहीं है तथा महाराष्ट्र कर्नाटक की फसल इस बार बढ़िया आई है, इसलिए लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। वर्तमान के बढ़े हुए भाव में बिकवाली करते रहना चाहिए।

Gram desi: no more downfall

New Delhi, 02 April (NNS): The import deals of Australia’s gram reported to be at the higher level because the government has imposed 10 percent custom duty over the stick of black gram from 01 April. On the other hand, the all-round crop seems unfavourable and its per hectare productivity seems feeble. Its weight also seems weak on seeing the small seeds, due to this reason, the gram of Australia have been quoted at the higher level as compared to the gram desi, whereas, it was being sold at the lower level,  in these circumstances, the market may show uptrend when the demand from the besan mills may increase. Here, the gram of Australia and Rajasthan also being quoted at Rs 5750 and Rs 5630 per quintal respectively. The mills of Indore line have been purchasing the stock at the higher level in MP.

देसी चना-और नहीं घटेगा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) ऑस्ट्रेलियाई चने के आयात सौदे ऊंचे भाव के बोल रहे हैं, क्योंकि पिछले सप्ताह सरकार द्वारा एक अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के काले चने पर 10 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगा दिया गया। दूसरी ओर घरेलू फसल चारों तरफ अनुकूल नहीं है, प्रति हैक्टेयर उत्पादकता घटी है, दाने छोटे होने से वजन घटा है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया का चना, देसी चने से ऊंचा बिकने लगा है, जबकि यह पहले नीचे बिक रहा था। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए जब भी दाल बेसन मिलों की मांग निकलेगी, तो बाजार बढ़ जाएगा। यहां ऑस्ट्रेलिया का चना 5750 एवं राजस्थानी चना 5630 रुपए बोला गया। मध्य प्रदेश में इंदौर लाइन की दाल मिलें, वहां के माल बढ़ाकर खरीद रही है।

Rajma chitra: trade will be profitable

New Delhi, 02 April (NNS): The crop of rajma chitra reported to be high from Pune, Satara, Waai, Khatav, Mayini, Bharuch and Koregaon line and the arrival pressure of the ganna stock seems good, despite this, the stock of China have been ruling at the higher level, due to this reason, the prices gained by Rs 5/6 to Rs 100/102 Per kg as per the quality. Apart from this, Bhutani stock also reported to be sold at Rs 79/80 per kg, which was being sold at Ts 75 per kg. The prices of desi stock may show uptrend on the same ratio, but the trade of China expected to be weak.

राजमां चित्रा – व्यापार में लाभ मिलेगा

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) पुणे सतारा वाई खटाव माइनी भरूच कोरेगांव की आई हुई फसल बढ़िया है तथा बारसी लाइन का गन्ना माल भी प्रेशर में आ रहा है, वह बहुत बढ़िया बताया जा रहा है। इन सब के बावजूद भी चीन के माल ऊंचे होने से इंडियन ब्राजील की चौतरफा लिवाली बनी हुई है। यही कारण है कि 5/6 रुपए प्रति किलो बढ़कर 100/102 रुपए प्रति किलो के बीच क्वालिटी अनुसार कच्चा माल बिक गया है। भूटानी माल भी 79/80 रुपये हो गए हैं, जो 75 रुपए पिछले माह में थे। आगे इसी लाइन पर देशी माल और बढ़ सकते है, लेकिन इस बार चीन का व्यापार कम होने वाला है।

Gram kabuli: no risk in the trade

New Delhi, 02 April (NNS): The new crop of gram kabuli has been started arriving from Andhra Pradesh, Karnataka, Maharashtra and MP, due to this reason, the traders are selling the stucked stock at the weak prices. Here, there is a lack of demand, but the demand has been started increasing from the last two days at the lower level and the selling of the stock seems weak in the last weak as per the rumour of higher production because the prices have been ruling at the higher level in the markets of Andhra pradesh and Karnataka. Presently, there is no possibility of long uptrend in the prices, in these circumstances, the prices may not show more downfall. Presently, the raw stock of Maharashtra and Karnataka also reported to be sold at Rs 72/73 and Rs 75/76 per Kg respectively. It is profitable to store the stock at the current level.

काबुली चना- अब व्यापार में रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) काबुली चने की फसल आंध्र प्रदेश कर्नाटक महाराष्ट्र मध्य प्रदेश में आ रही है। जिस कारण पिछले दिनों के स्टाक में फंसे हुए माल कारोबारी मंदे भाव में बेच रहे हैं। इधर ग्राहकी का भारी सन्नाटा चल रहा था, लेकिन नीचे वाले भाव में दो दिन से ग्राहकी निकलने लगी है तथा मंडियों में जिस हिसाब से उत्पादन अधिक होने की हवाबाजी में माल आ रहा था,वह भी गत सप्ताह से बिकवाल कम आ रहे हैं, क्योंकि आंध्र प्रदेश कर्नाटक की मंडियों से पड़ते महंगे हो गए हैं, इन परिस्थितियों में फिलहाल लंबी तेजी तो नहीं आएगी, लेकिन मंदा समाप्त समझना चाहिए। वर्तमान भाव का जो कच्चा माल महाराष्ट्र का 72/73 रुपए एवं कर्नाटक का 75/76 रुपए बिक रहा है, इसमें स्टाक का व्यापार करना चाहिए।

Guar: will remain high

New Delhi, 02 April (NNS): The prices of guar slipped by Rs 50 to Rs 5300/5350 per quintal due to the weak demand from the mills in Jodhpur mandi. In Ahmadabad Mandi, its prices also being quoted at Rs 5250/5300 per quintal. In NCDEX, the castor contract April delivery showed uptrend owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices.

ग्वार : तेजी जारी रहेगी

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) गम मिलों की मांग घटने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 50 रूपये घटकर 5300/5350 रुपए प्रति कुंतल रह गये। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5250/5300 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार बायदा अप्रैल डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। भविष्य में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है।

Moth: no more downfall

New Delhi, 02 April (NNS): The arrivals of moth reported to be weak in Nohar, Bhadra, Sawai, Madhopur, Deesa, Dausa, Deedwana, Nagaur, Medta and Balotara of Rajasthan. Only the stored stock has been selling at the current level. the reality is that the production of the stock seems high, but the market has been ruling at Rs 5130/5160 per quintal because huge amount of stock has already been sold out at the lower level. No new crop of moth will likely to arrive in any market, in these circumstances, there is no possibility of more downfall in the prices during the coming days.

मोठ- मंदे के बादल छंटे

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (एनएनएस) मोठ की आवक राजस्थान के नोहर भादरा सवाई माधोपुर डीसा दौसा डीडवाना नागौर मेड़ता बालोतरा आदि सभी मंडियों में अब घट गई है, केवल स्टाक के माल बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है कि उत्पादन अधिक जबरदस्त रहा है, लेकिन मंदे में माल ज्यादा कट जाने से अभी तक बाजार 5130/5160 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। नयी फसल तक अन्य किसी भी क्षेत्र से मोठ की फसल आने वाली नहीं है, इन परिस्थितियों को देखते हुए अब घटने की गुंजाइश नहीं है।