Example E-PAPER
This is a demo e-paper to show you how it looks. Once you subscribe, you'll receive a new e-paper daily, along with tips.
Let’s Start Work
Together
Please feel free to contact us. We will get back to you with 1-2 business days. Or just call us now.
Red chilli: will likely to remain sluggish
New Delhi, 29 April (NNS): Here, the prices of red chilli 334 no. fell down by Rs 1000 Rs 20500 per quintal owing to the sluggish buying from the stockists even after the feeble prices as comparatively. Recently, the prices have gone down by Rs 1000 per quintal. There were around 70000 bags of red chilli reported to arrive in Guntur and the prices held stable at the same level during the previous day. The spot red chilli prices will likely to remain sluggish during the coming days.
लालमिर्च : सुस्ती बनी रहेगी
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में लालमिर्च में सुस्ती का माहौल बना रहने का अनुमान है। घटी कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली अपेक्षाकृत रूप से कमजोर पड़ने से 334 नंबर लालमिर्च एक हजार रुपए गिरकर 20,500 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई। हाल ही में इसमें इतनी ही गिरावट आई थी। गुंटूर में लालमिर्च की करीब 70 हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। आने वाले सप्ताह में हाजिर में लालमिर्च में सुस्ती छाने के आसार दिख रहे हैं।
Turmeric: possibility to remain strong
New Delhi, 29 April (NNS): Here, the prices of turmeric erode gatha asitis went up by Rs 700 to Rs 17400 per quintal owing to the strong buying from the stockists. During the weekend, its prices slipped by Rs 300 to Rs 17100 per quintal. There were around 2400 bags of turmeric reported to arrive in Erode and the prices remained stable at the same level of the previous day. The active contract gained by Rs 256 or 1.35 percent to Rs 19286 per quintal owing to the strong speculative buying, due to this, the market sentiments may affect. The spot turmeric prices will likely to remain strong during the near future.
हल्दी : मजबूती बनी रहेगी
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में हल्दी मजबूत ही बनी रहने के आसार हैं। स्टॉकिस्टों की लिवाली मजबूत ही बनी होने से गत सप्ताह यहां हल्दी ईरोड ग_ïा एज ईट इज 700 रुपए तेज होकर 17,400 रुपए प्रति क्विंटल का स्तर छूने के बाद सप्ताहांत में 300 रुपए मंदी होकर 17,100 रुपए रह गई। ईरोड में हल्दी की करीब 2400 बोरियों की आवक होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। सटोरियों की लिवाली मजबूत ही बनी होने से सक्रिय वायदा 256 रुपए या 1.35 प्रतिशत तेज होकर 19,286 रुपए हो गया। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी हफ्ते में हाजिर में हल्दी मजबूत ही बनी रहने के आसार हैं।
Poppy seeds: no fear of decrement
New Delhi, 29 April (NNS): The prices of poppy seeds Turkey held stable at Rs 1200 per kg due to the sluggish buying from the stockists at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 50 per kg. The market sentiments may affect owing to the expected seasonal consumption. There is no fear of downtrend in the spot poppy seeds prices during the near future.
पोस्तदाना : मंदी का डर नहीं
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में पोस्तदाने में मंदी का डर नहीं दिख रहा है। बढ़ी हुई कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां पोस्तदाना तुर्की 1200 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही जमा रहा। हाल ही में इसमें 50 रुपए की तेजी आई थी। सीजनल खपत की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले सप्ताह में हाजिर में पोस्तदाने में मंदी का डर नहीं दिख रहा है।
Coriander: no possibility to increase
New Delhi, 29 April (NNS): The prices of coriander badami held stable at Rs 8100 per quintal due to the sluggish buying from the stockists even after the weak prices. Recently, the prices have gone down by Rs 100 per quintal. There were around 17000/18000 bags of coriander reported to arrive in Erode and the prices remained stable at the same level of the previous day because of the limited selling from the farmers. The active contract prices declined by Rs 64 or 0.85 percent to Rs 7442 per quintal because of the sluggish speculative buying. There is no possibility of more uptrend in the spot coriander prices during the near future.
धनिया : बढ़ने के आसार नहीं
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में धनिया बढ़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं। घटी कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां धनिया बादामी 8100 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बना रहा। हाल ही में इसमें 100 रुपए की मंदी आई थी। किसानों की बिकवाली सीमित होने से रामगंज में इस प्रमुख किराना जिंस की आवक घटकर करीब 17-18 हजार बोरियों की होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। सटोरियों की लिवाली कमजोर पड़ने से सक्रिय वायदा 64 रुपए या 0.85 प्रतिशत मंदा होकर 7442 रुपए रह गया। आने वाले सप्ताह में हाजिर में धनिया बढ़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
Black pepper: likely to remain strong
New Delhi, 29 April (NNS): The prices of black pepper markara improved by Rs 15 to Rs 670 per kg owing to the increased buying from the stockists. Recently, the prices have gone up by Rs 10 per kg. The arrivals reported to be negligible in Kochi and and the prices rose by Rs 20 per kg. The spot black pepper prices will likely to remain strong during the coming days.
कालीमिर्च : मजबूती बनी रहेगी
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में कालीमिर्च मजबूत ही बनी रह सकती है। स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से गत सप्ताह यहां कालीमिर्च मरकरा 15 रुपए तेज होकर 670 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। हाल ही में इसमें 5-10 रुपए की तेजी आई थी। कोच्चि में आवक नगण्य होने तथा 20 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आने की खबर मिली। आगामी हफ्ते में हाजिर में कालीमिर्च मजबूत ही बनी रहने उम्मीद है।
Cumin: decrease gradually
New Delhi, 29 April (NNS): Here, cumin prices declined by Rs 200 to Rs 23300 per quintal owing to the sluggish buying. The arrivals of Unjha rose to 18000/20000 nags and the prices gained by Rs 25/50 per 20 kg. The active contract descended by Rs 100 or 0.44 percent to Rs 22600 per quintal owing to the sluggish speculative buying. The spot cumin prices may decrease intermittently during the coming one or two days.
जीरा : धीरे-धीरे मंदी की आशंका
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में भी जीरा धीरे-धीरे मंदा होने का डर बना हुआ है। लिवाली कमजोर ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां जीरा सामान्य 200 रुपए घटकर 23,300 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। ऊंझा में जीरे की आवक थोड़ी बढ़कर करीब 18-20 हजार बोरियों की होने तथा 25-50 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की तेजी आने की सूचना मिली। सटोरियों की लिवाली घटने से सक्रिय वायदा 100 रुपए या 0.44 प्रतिशत मंदा होकर 22,600 रुपए पर आ गया। आने वाले सप्ताह में हाजिर में जीरे में रुक-रुककर कर मंदी आने की आशंका बनी हुई है।
Big cardamom: no decrement
New Delhi, 29 April (NNS): Here, the prices of big cardamom jhundiwali gained by Rs 30 to Rs 1470 per kg owing to the increased buying from the stockists even after the feeble prices. Its average auction price rose to Rs 1200/1500 per kg in the last auction which held on 25 April, due to this, the market sentiments may affect. There is no possibility of downtrend in the prices during the coming days.
बड़ी इलायची : मंदी नहीं
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में बड़ी इलायची में मंदी का डर नहीं है। घटी कीमत पर स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से गत सप्ताह यहां बड़ी इलायची झुंड़ीवाली 30 रुपए तेज होकर 1470 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। 25 अप्रैल को हुई अभी तक की अंतिम नीलामी में इसकी औसत नीलामी कीमत बढ़क 1200/1500 रुपए हो जाने की सूचना मिली थी। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी हफ्ते में हाजिर में बड़ी इलायची में मंदी की आशंका नहीं दिख रही है।
- Red chilli: may show downtrend
- New Delhi, 23 April (NNS): Here, the prices of red chilli 334 no. held firm at Rs 21500 per quintal owing to thesluggish offtake even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 1000 per quintal. There were around 70000/75000 bags of red chilli reported to arrive in Guntur and the prices declined by Rs 1000/1200 per quintal. The market sentiments may affect owing to its inferior quality than the normal level. The spot red chilli prices may not show more decrement in the prices during the coming days.
- लालमिर्च : और घट सकती है
- नई दिल्ली, 23 अप्रैल (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी लालमिर्च का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप यहां 334 नंबर लालमिर्च 21,500 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही रुकी रही। हाल ही में इसमें एक हजार रुपए की गिरावट आई थी। गुंटूर में इस प्रमुख किराना जिंस की आवक घटकर करीब 70-75 हजार बोरियों की रह जाने तथा 1000-1200 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी आने की सूचना मिली। क्वालिटी सामान्य से हल्की आने के कारण बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में लालमिर्च थोड़ी-बहुत घट सकती है।
- Cloves: no possibility to increase
- New Delhi, 23 April (NNS): The prices of cloves held firm at Rs 960 per kg due to the weak sale at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 10/15 per kg. The market sentiments may affect as the new crop will likely to arrive from Indonesia. The spot cloves prices may not show more uptrend during the coming days.
- लौंग : बढ़ने के आसार नहीं
- नई दिल्ली, 23 अप्रैल (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी लौंग की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके फलस्वरूप यहां लौंग जंजीबार 960 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही बनी रही। हाल ही में इसमें 10-15 रुपए की तेजी आई थी। इंडोनेशिया की फसल की वजह से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है।आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में लौंग बढ़ने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
- Small cardamom: no decrement
- New Delhi, 23 April (NNS): Today, the arrivals of small cardamom reported to be good in Mass Enterprises, Vandanmettu auction. There were around 91032 kg of small cardamom reported to arrive in the auction. The average auction price jumped to Rs 2006.50 per kg due to the strong buying even after the higher arrivals than the normal level. Before this, the prices were at Rs 1673.91 per kg in the last auction which held on 12 April. Here, the prices of small cardamom held stable at Rs 2000 per kg owing to the sluggish buying at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 50 per kg. There is no possibility of more downtrend in the prices during the near future.
- छोटी इलायची : मंदी नहीं
- नई दिल्ली, 23 अप्रैल (एनएनएस)। आज हुई मास इंटरप्राइजेज, वंदनमेट्टïू नीलामी में छोटी इलायची की आवक में अच्छी वृद्धि हुई। नीलामी में इसकी 91,032 किलोग्राम की आवक होने की जानकारी मिली। आवक तुलनात्मक रूप से ऊंची होने के बाद भी लिवाली मजबूत ही बनी होने से छोटी इलायची की औसत नीलामी कीमत उछलकर 2006.50 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंचने की खबर मिली। इसस पूर्व 12 अप्रैल को हुई इस नीलामी में यह कीमत 1673.91 रुपए थी। यहां बढ़ी हुई कीमत पर भी लिवाली सुस्त ही बनी होने से छोटी इलायची साढ़े सात एमएम 2 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वबंद स्तर पर ही जमी रही। हाल ही में इसमें 50 रुपए की तेजी आई थी। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में छोटी इलायची में मंदी की आशंका नजर नहीं आ रही है।
- Black pepper: likely to remain strong
- New Delhi, 23 April (NNS): The prices of black pepper markara held stable at Rs 655 per kg due to the sluggish offtake at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 10 per kg. The arrivals and the prices remained stable at the same level in Kochi during the previous day. The market sentiments may affect due to the limited selling from the producers. The spot black pepper prices will likely to remain strong during the coming days.
- कालीमिर्च : मजबूती बनी रहेगी
- दिल्ली, 23 अप्रैल (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी कालीमिर्च का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां कालीमिर्च मरकरा 655 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बनी रही। हाल ही में इसमें 10 रुपए की तेजी आई थी। कोच्चि में आवक तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। उत्पादकों की बिकवाली सीमित बनी होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में कालीमिर्च मजबूत ही बनी रह सकती है।
- Dry-ginger: no possibility to increase
- New Delhi, 23 April (NNS): The prices of dry ginger held stable at Rs 38500 per quintal due to the sluggish sale at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 1000 per quintal. The arrivals and the prices remained stable at the same level of the previous day in Kochi. The market sentiments may affect because of the higher prices of ginger. There is no possibility of more downtrend in the spot dry-ginger prices during the coming one or two days.
- सौंठ : मंदी की आशंका नहीं
- नई दिल्ली, 23 अप्रैल (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी सौंठ की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप यहां सौंठ सामान्य 38,500 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बनी रही। हाल ही में इसमें एक हजार रुपए की तेजी आई थी। कोच्चि में आवक तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की खबर मिली। अदरक की ऊंची कीमत से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में सौंठ में मंदी की आशंका नहीं दिख रही है।
- Pistachio: not likely to increase
- New Delhi, 23 April (NNS): The prices of pistachio Peshawari remained stable at Rs 3050 per kg because of the sluggish sale even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 200/250 per kg. The market sentiments may affect due to the weak buying from the ice cream makers. The spot pistachio prices may not likely to increase during the coming one or two days.
- पिस्ता : तेजी की उम्मीद नहीं
- नई दिल्ली, 23 अप्रैल (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी पिस्ते की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके फलस्वरुप यहां पिस्ता पेशावरी 3050 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही टिका रहा। हाल ही में इसमें 200-250 रुपए की मंदी आई थी। ब्याह-शादी वालों तथा आइसक्रीम वालों की लिवाली सुस्त बनी होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में पिस्ते में तेजी की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
- Cumin: no possibility to increase
- New Delhi, 23 April (NNS): The prices of cumin remained stable at Rs 23500 per quintal due to the sluggish offtake even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 500 per quintal. There were around 16000/17000 bags of cumin reported to arrive in Unjha on the occasion of Hanuman Jayanti and the prices went up by Rs 20/25 kg. The active contract went up by Rs 75 or 0.34 percent to Rs 22120 per quintal because of the limited speculative buying. The spot cumin prices may not show uptrend during the coming one or two days.
- जीरा : तेजी की उम्मीद नहीं
- नई दिल्ली, 23 अप्रैल (एनएनएस)। घटी कीमत पर भी जीरे का उठाव सुस्त ही बना हुआ है। यही वजह है कि यहां जीरा सामान्य 23,500 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही जमा रहा। हाल ही में इसमें 500 रुपए की मंदी आई थी। हनुमान जयंति के कारण ऊंझा में जीरे की आवक घटकर करीब 16-17 हजार बोरियों की होने तथा हल्की-फुल्की लिवाली से करीब 20-25 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की वृद्धि होने की सूचना मिली। सटोरियों की हल्की-फुल्की लिवाली से सक्रिय वायदा 75 रुपए या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 22,120 रुपए पर पहुंच गया। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में जीरे में तेजी की उम्मीद नहीं दिख रही है।
FAQ'S
Vyapar Kesari is a business platform provided by the NNS Media Group, which offers news and updates on various commodities. It provides indications, analysis, and reviews of market trends related to various commodities.
Vyapar Kesari" provides various information such as market analysis, price changes, trading trends, expert opinions, and news related to other commodities
Our team ensures regular updates on Vyapar Kesari to provide you with the latest information on events happening in the commodity market. We strive to provide information and analysis within estimated time frames.
Yes,Vyapar Kesari is mobile-friendly, allowing you to conveniently access commodity news and updates on your smartphone or tablet. Stay connected whether you're at home, in the office, or on the go, and get the information you need.
Yes, we have one! Our mobile app, 'NNS,' provides access to valuable resources from Vyapar Kesari and NNS Media Group. You can download the app from the Google Play Store to receive market news and information while on the move.
While the aim of Vyapar Kesari is to provide accurate and reliable information, it is important to conduct your own research and analysis before making any trading decisions.