New Delhi, 21 May (NNS): The supply of wheat reported to be high in the markets of UP, Haryana, Punjab, MP and Rajasthan,  but its prices improved by Rs 15/20 per quintal in the last two days because of the constant buying from both the governmental and non-governmental organisations. Here, the stock of UP and Haryana for godown reach also being traded at Rs 2740/2750 per quintal. The prices of wheat showed uptrend because of the tensions between India and Pakistan. Here, it is expected that the upcoming crop of wheat also being quoted up by Rs 10 per kg quintal. Now, it is profitable to purchase the stock at the higher level. Its prices have been ruling at Rs 2480/2525 per kg in the markets. It is being traded at Rs 2500/2550 per quintal in the markets of Rajasthan.

गेहूं- अभी कुछ दिन ठहराव रहेगा

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) यूपी, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की मंडियों में गेहूं की आपूर्ति भरपूर बनी हुई है, लेकिन सरकारी व गैरसरकारी खरीद चलने से इसके भाव उक्त मंडियों में दो दिनों में 15/20 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए हैं। यहां यूपी एवं हरियाणा का गोदाम पहुंच में गेहूं 2740/2750 रुपए बिकने लगा है। भारत-पाकिस्तान तनाव का भी गेहूं पर तेजी के रूप में प्रभाव पड़ा है। यहां आने वाला गेहूं 10 रुपए और बढ़ाकर बोलने लगे हैं। अब बढ़े भाव में भी एक बार खरीद करते रहना चाहिए। मंडियों में इसके भाव 2480/2525 रुपए प्रति कुंतल हो गए। राजस्थान में 2500/2550 रुपए का व्यापार सुना गया।

Fine rice: will be profitable

New Delhi, 21 May (NNS): Now, the exporters started purchasing the stock of rice after the less trade tensions between India and Pakistan as compared to before because the stock has been selling out through shipments and the sea way, but some way reported to be close. The buying from the rice exporters and the stockists seems high, due to this, the prices of all varieties of fine rice gained by Rs 100 per quintal in all the markets and the mills. The rice mills have traded the stock at the higher level. Now, the stored stock has been selling out at the lower level, due to which, there is a shortage of spot stock. Now, the paddy 1509 prices have been ruling at Rs 3100/3200 per quintal, but the rice sela manufactured from paddy 1509 has been available at Rs 5950/6000 per quintal which is now ruling at Rs 5700/5750 per quintal.

बारीक चावल- आगे और लाभ मिलेगा

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) पाकिस्तान से तनाव पहले की अपेक्षा कम की स्थिति में निर्यातक माल लेने रुचि ले रहे हैं, क्योंकि शिपमेंट एवं समुद्री मार्ग से माल जाने लगा है, कुछ बंद कर दिए गए हैं, ऐसे समाचार मिल रहे हैं। चावल निर्यातकों एवं स्टाकिस्टों की लिवाली बढ़ जाने से राइस मिलों एवं मंडियों में सभी तरह के बारीक चावल के भाव 100 रुपए तेज हो गए हैं। पिछले दिनों राइस मिलों द्वारा चावल के भाव बढ़ाकर व्यापार किया गया था, स्टाक के माल पिछले दिनों मंदे में कट गये थे, जिससे हाजिर माल की कमी बनी हुई है। अभी भी 3100/3200 रुपए प्रति कुंतल के भाव में बिकने वाला 1509 धान से निर्मित सेला चावल 5950/6000 रुपए प्रति कुंतल के पड़ते में बन रहा है, लेकिन बाजार में इसके भाव 5700/5750 चल रहे हैं।

Maize: increment may lead to loss

New Delhi, 21 May (NNS):  The maize of MP which was ruling at Rs 2200/2210 per quintal in the godown recach of Bihar, now, it is being available at Rs 2150/2170 per quintal. In Haryana and Punjab reach, the best quality maize of Haryana and Punjab reach along with Rajasthan is being available at Rs 2420/2470 and Rs 2480 per quintal respectively as per the quality. Now, there is no possibility of more uptrend in the prices at the current level because the arrivals have been started increasing from the last 10/12 days. Now, the stored stock has been started storing in the markets rather than the godowns. The stock has been unloading constantly in the various consuming industries from the last one week, but it is profitable to purchase the stock at the current level during the coming days.

मक्की- तेजी नुकसानदायक

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) चालू सप्ताह मध्य प्रदेश की बिहार में जो मक्की के भाव 2200/2210 रुपए प्रति कुंतल गोदाम पहुंच में चल रहे थे, उसके भाव उपर में 2150/2170 रुपए प्रति कुंतल रह गए। हरियाणा पंजाब पहुंच में नमी के अनुसार मक्की के भाव 2420/2470 रुपए तथा राजस्थान की बढ़िया मक्की के 2480 रुपए बोलने लगे हैं। अब इन भावों में तेजी की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि मंडियों में मक्की आवक 10-12 दिनों से बढ़ने लगी है, गोदाम में जाने की बजाय अभी मंडियों में स्टॉक रुकने लगा है। विभिन्न खपत वाली कंपनियों में माल एक सप्ताह से लगातार उतर रहा है, लेकिन इन भावों में अब खरीद करना चाहिए।

Millet: uptrend gradually in the markets

New Delhi, 21 May (NNS):  The millet of buffer stock has been selling at the lower level in the auction during the previous days, due to which, there is a swamp of downfall in the markets. In mauli and barwala reach, millet is being traded at Rs 2400/2410 per quintal because of the constant buying at the sluggish rates. Apart from this, the godowns are purchasing the stock at Rs 2375/2400 per quintal and the prices will likely to remain high during the near future. The major crop of millet will arrive after a long time and less amount of kharif crop reported to be sown.

बाजरा- बाजार में रुक-रुक कर तेजी

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) हम मानते हैं कि पिछले दिनों सरकार द्वारा लगातार बफर स्टॉक का बाजरा मंदे भाव में नीलामी पर बेचा गया था, जिससे मंदे का दलदल जरूर आ गया था, जो घटे भाव में लगातार लिवाली चलने से बाजार छलांग लगाकर मौली बरवाला पहुंच में 2400/2410 रुपए प्रति कुंतल क्वालिटी अनुसार हो गया तथा यहां गोदाम से उठू 2375/2400 रुपए बोल रहे हैं, इन भाव में अभी और तेजी की संभावना प्रबल हो गई है। बाजरे के मुख्य फसल आने में अभी काफी समय बाकी है तथा गर्मी वाला बाजरा भी कम बोया गया है, ऐसी खबरें आ रही है।

Masoor: no more downfall

New Delhi, 21 May (NNS): The arrivals of masoor reported to be weak in the markets of UP, MP and Rajasthan. The sowing of small masoor seems high in Bihar, but the disease affected the crop due to the less dew, due to this reason, the yield seems weak as compared to the previous year. The prices may not show downfall in the prices because the stock of Canada has not available at Rs 6100 per quintal from the Mundra port. This year, the crop gets affected because of the increment in the temperature, in these circumstances, the prices of masoor rose from Rs 6600 to Rs 7100 per quintal in Bilti due to the operation sindoor, after this, its prices went up to Rs 6800 per quintal. Now, the supply of masoor showed downfall in beenaganj, Mungaoli and Ganj Basauda line, due to which, the market may show uptrend in the prices from here.

मसूर-अब और मंदा नहीं

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) मसूर की आवक यूपी एमपी राजस्थान तीनों ही मंडियों में आकर अब कम होने लगी है। बिहार में भी छोटी मसूर की बिजाई अधिक हुई थी, लेकिन ओस इस बार कम पड़ने से फसल में बीमारी लग गई थी, जिस कारण से यील्ड गत वर्ष से ज्यादा नहीं आया है। इन भावों में मंदे की संभावना नहीं दिखाई दे रही है, क्योंकि मुंदड़ा पोर्ट से 6100 रुपए प्रति कुंतल से नीचे कनाडा की मसूर नहीं मिल रही है। इस बार समय से पहले मौसम का तापमान बढ़ने का भी प्रभाव पड़ा है, इन परिस्थितियों में जो बिल्टी में ऑपरेशन सिंदूर के सप्ताह में मसूर 6600 रुपए सप्ताह के अंत में 7100 प्रति कुंतल  बनने के बाद 6800 रह गई है। अब बीनागंज मुंगावली गंज बासौदा लाइन में मसूर की आपूर्ति टूट गई है, जिससे बाजार यहां से फिर तेज लग रहा है।

Urad: possibility to increase by Rs 200 per quintal

New Delhi, 21 May (NNS): Here, the prices of urad reduced by Rs 100 which stood SQ at Rs 8000 and FAQ at Rs 7325 per quintal respectively due to the all-round buying from the mills and the speculators. Both the local and the upcountry demand of its dal chilka and dhoya has been started increasing at the current level. On the other hand, the traders of Chennai have been quoted at the higher level, due to which, the spot prices have been ruling at the higher level from the last three days. The stock of urad has not been arriving from all the local markets along with Rangoon and less amount of stock also been arriving at the lower level, due to this reason, the market may show uptrend during the near future.

उड़द-अभी 200 की और चाल संभव

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) सटोरियों एवं दाल मिलों की चौतरफा बिकवाली आने से यहां 100 रुपए और घटकर उड़द एसक्यू के भाव 8000 रुपए एवं एफ ए क्यू के 7325 रुपए प्रति कुंतल रह गए। इस भाव में दाल छिलका एवं धोया की लोकल तथा चालानी मांग भी निकलने लगी है। उधर चेन्नई वाले भी तेज बोल रहे हैं, जिसके चलते हाजिर में तीन दिन से तेजी बनी हुई है।  रंगून के अलावा अब घरेलू सहित किसी भी देश की उड़द नहीं आ रही है तथा इन भावों में कम माल चेन्नई से मिल रहा है, जिस कारण बाजार और बढ़त लग रहा है।

Moong: no more uptrend

New Delhi, 21 May (NNS): The production of moong reported to be high in MP due to the higher sowing and unfavorable weather conditions. There, both the inferior and the superior quality stock has been ruling between Rs 7000/75000 per quintal. The prices of moong of Rajasthan and all the bordering areas of Maharashtra have been traded at Rs 7600/8000 and Rs 8100/8200 per quintal respectively. The best quality moong of Kekari, Kishangarh, Shekhawati, Jodhpur, Dausa, Deedwana along with all the producing areas has already been arrived before 7/8 months, but now, most of the stock has already been sold out in the markets. There, the inferior quality stock of MP will not the market to go up. Now, the new crop has also been started arriving from Uttar Pradesh. Apart from this, the new moong of Bihar and Jharkhand will likely to arrive in June, due to which, it is profitable to sell the stock at every price, but the trade should not be done at the lower level during the near future.

मूंग-अभी तेजी का तंत नहीं

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) मौसम अनुकूल होने तथा बिजाई अधिक होने से मध्य प्रदेश में अधिक हुई थी, वहां के हल्के भारी माल आकर 7000/7500 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रहे हैं। राजस्थान की मांग 7600/8000 रुपए एवं नई महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों की 8100/8200 रुपए बिक रही है। केकड़ी किशनगढ़ शेखावटी जोधपुर मेड़ता दौसा डीडवाना सहित सभी उत्पादक क्षेत्रों में मूंग भी 7-8 महीने पहले बढ़िया आई थी, लेकिन अब काफी माल कट चुके हैं। वहीं मध्य प्रदेश के हल्के माल बाजार को ज्यादा उठने नहीं देंगे। इस समय यूपी की भी आने लगी है, जून में  झारखंड बिहार की नई मूंग भी आ जाएगी, जिससे हर भाव में स्टॉक की बिक्री करना चाहिए, लेकिन ज्यादा मंदा सोचकर भी व्यापार नहीं करना चाहिए।

Tur: no trade of long uptrend

New Delhi, 21 May (NNS): The stock of tur has been traded at the higher level before one and a half week due to the trade tensions between India and Pakistan, due to this reason, the traders are quoting the prices at the higher level in Chennai, Mumbai and Delhi, but after this, here, the market remained stable at the same level after the downfall. Here, the stock of lemon tur also being traded at Rs 7500 per quintal, but now, its prices held firm at Rs 7050 per quintal, due to this, the sale of its dal seems unfavorable and this year, the quality of the crop seems good in Maharashtra and Karnataka, due to this, the trade should not be done at the higher level, but the trade should be purchase at the lower level.

तुवर- लंबी तेजी का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) देश की सरहद पर तनाव से तुवर के व्यापार डेढ़ सप्ताह पहले बढ़ाकर होते रहे। जिस कारण चेन्नई मुंबई एवं दिल्ली में कारोबारी तेज बोलने लगे थे, लेकिन उसके बाद यहां बाजार लगातार नीचे आकर ठहर गया है। जो तुवर यहां 7500 रुपए प्रति कुंतल नीचे में लेमन तुवर बिकी थी, उसके भाव 7050 रुपए प्रति कुंतल रह गए हैं। इस वजह से दाल की बिक्री भी अनुकूल नहीं है तथा महाराष्ट्र कर्नाटक की फसल इस बार बढ़िया आई है, इसलिए लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए, लेकिन वर्तमान के घटे हुए भाव में लिवाली करते रहना चाहिए।

Gram desi: may not show

New Delhi, 21 May (NNS): The import deals of Australia have been quoting at the higher level because the government has imposed the custom duty of 10 percent over the black gram of Australia from 01 April. On the other hand,  mount of domestic crop has been arrived from the all-round producing areas because of the downfall in per hectare productivity and the weight of the crop also seems weak due to the small stock, due to this reason, the gram of Australia has been selling at the higher level from the gram desi, whereas, it was being sold at the lower level. In these circumstances, the market may increase after the increment in the demand from the besan mills. Here, the prices of gram Australia and Rajasthan also ruling at Rs 5900 and Rs 5850 per quintal respectively.  The mills of Indore line are quoting the prices at the higher level in MP.

देसी चना-और नहीं घटेगा

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) ऑस्ट्रेलियाई चने के आयात सौदे ऊंचे भाव के बोल रहे हैं, क्योंकि सरकार द्वारा गत एक अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया के काले चने पर 10 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगा दिया गया। दूसरी ओर घरेलू फसल चारों तरफ के उत्पादक क्षेत्रों में कम आई है, क्योंकि प्रति हैक्टेयर उत्पादकता घटी है, दाने छोटे होने से वजन घटा है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया का चना, देसी चने से ऊंचा बिकने लगा है, जबकि यह पहले नीचे बिक रहा था। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए जब भी दाल बेसन मिलों की मांग निकलेगी, तो बाजार बढ़ जाएगा। यहां ऑस्ट्रेलिया का चना 5900 एवं राजस्थानी चना 5850 रुपए बोला गया। मध्य प्रदेश में इंदौर लाइन की दाल मिलें, वहां के माल बढ़ाकर खरीद रही है।

Rajma chitra: no risk in the trade

New Delhi, 21 May (NNS): The arrived crop of rajma chitra reported to be good in Waai, Pune, Satara, Khatav, Mayini, Bharuch and Koreagon. Apart from this, the arrival pressure of ganna stock seems high from the Barsi line and the quality of the crop seems high. The demand of Indian brazil reported to be high due to the availability of the stock at the higher level from China. Its prices improved by Rs 2/3 to Rs 100/105 per kg as per the quality in between the war situations between India and Pakistan. Apart from this, Bhutani stock also ruling at Rs 80/82 per kg. The prices of desi stock may show uptrend on the same line, but the trade of China will likely to be weak this year.

राजमां चित्रा- व्यापार में कोई रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) पुणे सतारा वाई खटाव माइनी भरूच कोरेगांव की आई हुई फसल बढ़िया है तथा बारसी लाइन का गन्ना माल भी प्रेशर में आ रहा है, वह बहुत बढ़िया बताया जा रहा है। चीन के माल ऊंचे होने से इंडियन ब्राजील की ही मांग अच्छी है।  सरहद पर युद्ध की स्थिति के चलते 2/3 रुपए प्रति किलो बढ़ कर 100/105 रुपए प्रति किलो के बीच क्वालिटी अनुसार कच्चा माल बिक गया है। भूटानी माल भी 80/82 रुपये हो गए हैं । आगे इसी लाइन पर देशी माल और बढ़ सकते है, लेकिन इस बार चीन का व्यापार कम होने वाला है।

Gram kabuli: may increase due to the increased demand

New Delhi, 21 May (NNS): The crop of gram kabuli has already been reached in the cold storages and the warehouses of Andhra Pradesh, Karnataka, Maharashtra and MP, due to this reason, the traders are selling the stored stock at the higher level. Here, there is a shortage of demand, but the enquiry seems constant at the lower level and the stock has been started arriving constantly because of the higher production. The selling of the stock seems weak at the current level because the prices have been ruling at the higher level in the markets of Andhra Pradesh and Karnataka, in these circumstances, the trade should not be done at the long uptrend, but the market may not show downfall. Presently, the raw stock of Maharashtra and Karnataka also being traded at Rs 70/72 and Rs 73/74 per kg respectively and the trade should not be done in the panic situation.

काबुली चना-ग्राहकी निकलने पर तेज होगा

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) काबुली चने की फसल आंध्र प्रदेश कर्नाटक महाराष्ट्र मध्य प्रदेश के कोल्ड स्टोर एवं वेयर हाउसों में पहुंच चुकी है। जिस कारण पिछले दिनों के स्टाक में फंसे हुए माल कारोबारी मंदे भाव में बेच रहे हैं। इधर ग्राहकी का भारी सन्नाटा चल रहा था, लेकिन नीचे वाले भाव में  आज ग्राहकी की पूछ परख बनी हुई है तथा मंडियों में जिस हिसाब से उत्पादन अधिक होने की हवाबाजी में माल आ रहा था, वह भी चालू सप्ताह में बिकवाल कम आ रहे हैं, क्योंकि आंध्र प्रदेश कर्नाटक की मंडियों से पड़ते महंगे हो गए हैं, इन परिस्थितियों में फिलहाल लंबी तेजी तो नहीं आएगी, लेकिन मंदा समाप्त समझना चाहिए। वर्तमान भाव का जो कच्चा माल महाराष्ट्र का 70/72 रुपए एवं कर्नाटक का 73/74 रुपए बिक रहा है, इसमें घबराकर नहीं करना चाहिए।

Moth: higher prices from the producing markets

New Delhi, 21 May, (NNS): The arrivals of moth showed downfall in the Nohar, Bhadra, Sawai, madhopur, Deesa, Dausa, Deedwana, Nagaur, Merta and Balotara. Apart from this, the stored stock has been selling at the current level. The reality is that the production of the stock reported to be high, but the stock has been selling at the lower level, due to this, the market has been ruling at Rs 5400 per quintal. No new crop of moth will likely to arrive from any area till the arrivals of the new crop, in these circumstances, there is no possibility of more downfall in the prices during the near future.

मोठ-उत्पादक मंडियों से पड़ते नहीं

नई दिल्ली, 21 मई (एनएनएस) मोठ की आवक राजस्थान के नोहर भादरा सवाई माधोपुर डीसा दौसा डीडवाना नागौर मेड़ता बालोतरा आदि सभी मंडियों में अब घट गई है, केवल स्टाक के माल बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है कि उत्पादन अधिक जबरदस्त रहा है, लेकिन मंदे में माल ज्यादा कट जाने से अभी तक बाजार 5400 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास हो गए हैं। नयी फसल तक अन्य किसी भी क्षेत्र से मोठ की फसल आने वाली नहीं है, इन परिस्थितियों को देखते हुए अब घटने की गुंजाइश नहीं है।