New Delhi, 27 March (NNS): The supply of wheat has been constantly increasing in Uttar Pradesh, Haryana, Rajasthan, and Madhya Pradesh. As we know that the government has already started procurement in Madhya Pradesh and Rajasthan, but the arrival pressure is expected to increase constantly, on seeing this, it is not profitable to trade at the current level. At Lawrence Road, wheat has been selling at Rs 2750 per quintal which may drop to Rs 2700 per quintal and the trade should not be done at the lower level because the government is procuring wheat in Madhya Pradesh and Rajasthan at the minimum support price of Rs 2400 along with the additional bonus of Rs 175 per kilogram, due to this, the wheat from neighbouring states also reaching these regions because the government is afraid of not getting wheat as per the target.

गेहूं-अभी कुछ दिन मंदा रहेगा

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) गेहूं की आपूर्ति यूप हरियाणा राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही है। हम जानते हैं कि मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में सरकार द्वारा खरीद भी शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी आवक का दबाव निरंतर बढ़ने वाला है, इसे देखते हुए तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। लॉरेंस रोड पर मिल पहुंच में गेहूं 25 रुपए घटकर 2700/2725 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है। यह जल्दी 2675 रुपए रह सकता है, बाकी ज्यादा मंदे का भी व्यापार नहीं करना चाहिए, क्योंकि सरकार एमपी राजस्थान में 2400 रुपए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 175 रुपए का बोनस देकर खरीद रही है, जिससे आसपास के राज्यों का भी गेहूं वहां पहुंच जाएगा, क्योंकि सरकार लक्ष्य के अनुरूप गेहूं मिलने का डर है।

Rice: improvement in domestic demand

New Delhi, 27 March (NNS): The demand of rice showed improvement due to the higher milling price, due to which, the prices of rice sela 1509 and its steam reduced to Rs 5200 and Rs 6050 per quintal respectively. Similarly, the prices of rice sela 1509 have been ruling at Rs 5300 per quintal. Now, the sellers have refraining from selling the stock as the production cost reported to be high from the mills at the lower level, due to this reason, the traders are quoting the prices at strong level. The reality is that export demand seems unfavourable and the rice mills are holding the stock of higher prices, due to this reason, they are forced to sell their stock at the sluggish rates. Apart from this, its milling cost have resulted in heavy loss. Therefore, the market may increase after the increment in the demand.

चावल-घरेलू मांग में सुधार

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) राइस उद्योग में पड़ते के अभाव में मांग सुधर गई है, जिसके चलते बाजार 1509 सेला चावल 5200 तथा स्टीम 6050 रुपए प्रति क्विंटल मंदे को ब्रेक लग गया है। इसी तरह 1718 प्रजाति के सेला चावल के भाव भी 5300 रुपए बन गए हैं, अब नीचे वाले भाव पर राइस मिलों की लागत और महंगी हो जाने से बिकवाली करने से पीछे हट गए, इस कारण मजबूत बोलने लगे हैं। वास्तविकता यह है कि निर्यात मांग अनुकूल नहीं चल रही है तथा राइस मिलों में धान एवं चावल का स्टॉक ऊंचे भाव का पड़ा हुआ है, जिससे घटाकर बिकवाली रोकना मजबूरी हो गई है। मिलिंग पड़ता भारी घाटे वाला हो गया है। अत: मांग निकलने पर बाजार बढ़ सकता है।

Maize:  no expectations to decrease

New Delhi, 27 March (NNS): Over the past month, the government was selling 2.4 million tons of maize to ethanol companies at Rs 2250 per quintal, but some objections have been raised regarding this, due to which, the prices may not decrease after the decrement of Rs 150/160 per quintal. The prices of maize are ranging between Rs 2200/2250 per quintal in the markets of Rajasthan and Madhya Pradesh. Haryana and Punjab, where maize had previously sold for Rs 2700 per quintal, its prices have now settled at Rs 2500/2525 per quintal and the prices may not show more downfall from here because of the shortage of stock in poultry and starch mills.

मक्की-अब और घटने की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) गत एक माह के अंतराल सरकार द्वारा एथेनॉल कंपनियों को 2250 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में 24 लाख टन मोटा चावल बेचे जाने की खबर फैल गई थी जिसमें कुछ ऑब्जेक्शन की खबर आ रही है, जिसके चलते 150/160 रुपए टूटने के बाद मंदा रुक गया है। मध्य प्रदेश राजस्थान की मंडियों में मकई के भाव 2200/2250 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रह गए। इधर हरियाणा पंजाब पहुंच में भी जो मक्की 2700 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गई थी, उसके भाव 2500/2525 रुपए आने के बाद बाजार ठहर गया है तथा यहां से और गिरावट नहीं लग रही है, क्योंकि पोल्ट्री एवं स्टार्च मिलों में माल अधिक नहीं है।

Millet: no possibility to decrease

New Delhi, 27 March (NNS): The trade of millet reported to be weak from the last two months, and the stockists are doing panic selling due to the heavy downfall in the prices of maize and the sale policy of the government, as a result, its prices remained stable at Rs 2200/2210 per quintal. In  Mauli Barwala reach, millet has been traded at Rs 2480/2490 per quintal. Whereas, some traders are quoting the prices at Rs 2500 per quintal. Now, the sellers are not selling their stock at the current level because 63 percent of the total millet has already been utilised as food grain. Therefore, it is expected that the prices may increase from here.

बाजरा-और घटने की संभावना नहीं

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) बाजरे में भी दो माह से कारोबार काफी कमजोर रहा तथा स्टॉकिस्ट, सरकार द्वारा चावल की बिक्री नीति से एवं मक्की में आई भारी गिरावट से घबराकर बिकवाली में आ गए, जिससे इसके भाव भी मंडियों में 2200/2210 रुपए प्रति क्विंटल ठहर गए हैं। मौली बरवाला पहुंच में जो बाजरा 2480/2490 रुपए रह गए। कुछ व्यापार 2500 रु में भी होते सुना गया। अब इन भावों में बिकवाल नहीं आ रहे हैं, क्योंकि पहले ही 63 प्रतिशत बाजरा खाद्यान्न में जा चुका है। अत: यहां से फिर तेजी लग रही है।

Masoor: should take profit at the current level

New Delhi, 27 March (NNS): The New Masoor of peak season has been constantly arriving in Madhya Pradesh and Rajasthan, but there is a shortage of desi stock because of the weak supply as compared to the same period of the previous year. On the other hand, the prices have been ruling at the higher level in Canada, due to this, the prices of desi masoor went up by Rs 200 per quintal, after this, its prices corrected by Rs 25/50 per quintal. It is profitable to take the profit at the current level, but there is no downfall in the roots of Masoor. The crop reported to be damaged which indicates the sluggish overall production. On the other hand, there is a shortage of stock at the Mundra Port and the exporters of Canada have been quoted the prices at the higher level, in these circumstances, masoor is being sold at Rs 6500 per quintal in bilti and it is advisable to sell the stock at the current level.

मसूर-अभी तेजी किन्तु मुनाफा लेते रहिए

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) मसूर की नई फसल मध्य प्रदेश राजस्थान में पीक सीजन की आ रही है, लेकिन गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में आपूर्ति कम होने से देसी माल की शॉर्टेज बनी हुई है। उधर कनाडा में ऊंचे भाव बोल रहे हैं, जिससे देसी विदेशी मसूर में पिछले एक सप्ताह के अंतराल 200 रुपए प्रति कुंतल की तेजी आ गयी है। अब इन भावों में एक बार मुनाफा लेना चाहिए, लेकिन मसूर की जड़ में मंदा नहीं है। फसल में पोल की खबर रही है, जिससे सकल उत्पादन में कमी रहेगी। दूसरी ओर मुंदड़ा पोर्ट पर माल कम है तथा कनाडा के निर्यातक बढ़ा कर भाव बोल रहे हैं है, इन परिस्थितियों में जो मसूर 6625 रुपए प्रति कुंतल बिल्टी में बिक रही है, उसमें माल बेचते रहना चाहिए।

Urad: no selling at the sluggish level in Burma

New Delhi, 27 March (NNS): In Burma, the traders are not selling their stock of urad at the lower level, due to which the prices of both Desi and imported stocks showed downfall in the domestic markets along with Delhi. In Chennai, both the spot and the forward deals have been done at the current level after the decrement of Rs 100/150 per quintal, due to its effect, here also, the urad SQ which was previously sold at Rs 8300 per quintal, now its prices has dropped to Rs 8200 per quintal. Similarly, the prices of urad FAQ also slipped from Rs 7600 to Rs 7500 per within a week. In Burma, urad SQ prices have dropped down from $880 to $855 per tonne (C&F). Similarly, urad FAQ also descended from $790 to $760 per tonne. There is no possibility of long uptrend in the prices on seeing the weak buying. It is expected that the market may show slight recovery of Rs 1/1.5 per kg during the near future.

उड़द-बर्मा में बिकवाल घटाकर नहीं

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) बर्मा में उड़द की बिकवाली घटाकर आने लगी, जिससे दिल्ली सहित घरेलू मंडियों में भी देसी विदेशी माल के बाजार नीचे आ गए हैं। चेन्नई में भी हाजिर एवं फारवर्ड के सौदे लगातार 100/150 रुपए प्रति क्विंटल तक घटाकर चालू सप्ताह में हुए हैं, इसके प्रभाव से यहां भी जो उड़द एसक्यू 8300 बिकी थी, उसके भाव 8200 रुपए हो गए। उड़द एफ ए क्यू के भाव भी एक सप्ताह में 760 से घटकर 7500 रुपए पर रह गये हैं। उधर बर्मा में जो उड़द एसक्यू 880 डॉलर प्रति टन सीएंडएफ बिका था, उसके भाव 855 डॉलर हो गए। उड़द एफ ए क्यू के भाव भी 790 से बढ़कर 760 डॉलर पर आ गए। उड़द में लिवाली में कमी को देखकर अब लंबी तेजी नहीं लग रही है। यहां से एक-डेढ़ रुपए प्रति किलो बाजार कभी सुधर सकता है।

Moong: no more downfall

New Delhi, 27 March (NNS): The new crop of  moong will likely to arrive after long time. On the other hand, the old stock of Bihar, Madhya Pradesh, Jharkhand, and Uttar Pradesh are almost exhausted. The all-round buying of moong Rajasthan have been ruling at the lower level, due to which, its prices have been ruling between Rs 7200/7700 per quintal after fluctuating at Rs 7500/7900 per quintal during the last week and there is no possibility of more downfall from here. It is profitable to trade at the current level. Additionally, the upcountry demand of its dal dhoya and chilka has also been started increasing constantly.

मूंग-घटने की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) नई मूंग आने में अभी लंबा समय बाकी है। दूसरी ओर बिहार एमपी झारखंड एवं यूपी की पुरानी मूंग लगभग समाप्त हो गई है। राजस्थान की मूंग, नीचे वाले भाव में दाल मिलों की चौतरफा लिवाली चल रही है, जिससे बाजार गत सप्ताह 7500/7900 रुपए बनने के बाद 7200/7700 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं तथा इसमें घटने की गुंजाइश नहीं है। वर्तमान भाव पर मूंग का व्यापार करना चाहिए। इधर दाल छिलका एवं धोया में चालनी मांग निकलने लगी है।

Tur: expected to rise

New Delhi, 27 March (NNS): In Burma, lemon tur has been selling at the sluggish prices, due to this, the prices showed soft trend in Chennai and Delhi. The lemon tur which was previously sold at Rs 75 per kg, but now its prices dropped down to Rs 73 per kg. In Chennai, its prices eased by Rs 2 to Rs 69.5 per kg. In Burma, the tur of CF was being sold at $790 per tonne, but now, its prices slipped to $770 per tonne and further deals have been selling after the increment of $15 per tonne, in these circumstances, the market may show uptrend during the coming days.

तुवर-बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) लेमन तुवर में बर्मा की बिकवाली घटाकर होने से चेन्नई दिल्ली में नरमी का रुख बना हुआ है। जो यहां उपर में तुवर 75 रुपए प्रति किलो बिकी थी, उसके भाव घट कर 73 रुपए रह गए हैं। चेन्नई में भी 69.5 रुपए पर 2 रुपए की मंदी आ गई है। बर्मा में जो तुवर 790 डॉलर प्रति टन सीएफ बिकी थी, उसके भाव 770 डॉलर प्रति टन रह गए हैं तथा आगे के सौदे 15 डॉलर प्रति टन और बढ़ाकर बिकवाल आ रहे हैं, इन परिस्थितियों को देखते हुए बाजार यहां से फिर बढ़ सकता है।

Gram desi: production may show downfall

New Delhi, 27 March (NNS): There is a high possibility of crop failure in Madhya Pradesh, Karnataka and Andhra Pradesh and the arrivals of new gram reported to be weak as compared to the same period of the previous year, and the all-around size of the stock seems smaller. The crop of Rajasthan have an adverse effect because of the early onset of summer, due to all these reasons, there is no possibility of more downfall in the prices of gram desi. Here, the prices of gram, Rajasthan also reported to be sold at Rs 5500/5550 per quintal.

देसी चना- 6000 जल्दी संभव

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) मध्य प्रदेश कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश के माल में पोल की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं, वहां की मंडियों में नया चना गत वर्ष के समान अवधि की तुलना में कम आ रहा है तथा दानें भी चारों तरफ छोटे बताए जा रहे हैं। इधर गर्मी पहले शुरू हो जाने से राजस्थान की फसल पर भी प्रतिकूल पड़ने वाला है। अत: दाने छोटे पड़ गए है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के देसी चने में ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। यहां राजस्थानी चना 200 रुपए उछलकर  5700/5725 रुपए प्रति कुंतल खड़ी मटर हो गया तथा नवरात्रि में 6000 रुपए बन सकता है।

Rajma chitra: market may remain high

New Delhi, 27 March (NNS): Despite the higher production of rajma chitra, the all-round demand from the traders and the stockists reported to be high at the lower level, due to this, the market remain closed with the strong trend after the downfall in the prices by Rs 400 per quintal during the previous week. Here, the stock of India, Brazil and best quality also being quoted at Rs 10000 and Rs 10200 per quintal respectively, due to its effect, the market of China also being quoted at higher level. On seeing this, it is expected that the prices of rajma chitra will likely to remain high during the near future.

राजमां चित्रा- बाजार तेज रहेगा

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) राजमां चित्रा का उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी नीचे वाले भाव में चौतरफा चुगाई वाले व्यापारियों एवं स्टॉकिस्टों की की पकड़ मजबूत होने से पिछले सप्ताह बाजार 400 रुपए ऊपर नीचे होकर सप्ताह में तेजी लिए बंद हुआ। यहां इंडियन ब्राज़ील माल 10000 रु प्रति कुंतल एवं बढ़िया माल 10200 रुपए तक भी बोला गया। इसके प्रभाव से चीन के भी बाजार बढ़ाकर बोले गए। चीन में इस बार भी ऊंचे भाव चल रहे हैं, जिससे अभी बाजार सभी राजमां चित्रा तेज रहने वाला है।

Gram kabuli: possibility to increase after this month

New Delhi, 27 March (NNS): The Production of gram kabuli seems weak, but the market has remained under pressure due to the sluggish demand and huge amount of new and old stock has been lying in the markets. Its arrivals also showed uptrend in the producing markets. Here, the gram kabuli of Maharashtra and Gujarat have been ruling between Rs 68/71 and Rs 71/73 per kg respectively due to the lack of sale during the March closing. During the previous week, the prices of gram kabuli slipped by Rs 4 which stood new stock at Rs 67/68 and that of Karnataka at Rs 71/73 per kg respectively. The market may show downfall on seeing the lack of all-round demand.

काबुली चना-इस महीने के बाद तेजी संभव

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) काबुली चने का उत्पादन अधिक नहीं हुआ है, लेकिन स्टॉक नये पुराने माल का ज्यादा बचने तथा ग्राहकी कमजोर होने से बाजार दबा हुआ है। उत्पादक मंडियों में आवक काफी बढ़ गई है। इधर मार्च क्लोजिंग के चलते बिक्री के अभाव में महाराष्ट्र का काबुली चना 68/71 रुपए एवं गुजरात का 65/68 रुपए प्रति किलो के बीच चल रहा है। पिछले सप्ताह चार रुपए घटकर गुजरात के के नये माल 67/68 रु एवं कर्नाटक के 71/73 रु प्रति किलो के बीच बिकने की खबर थी। चौतरफा ग्राहकी की कमी को देखते हुए बाजार अभी कुछ और घट सकता है।

Pea: soft trend for some days due to the fear

New Delhi, 27 March (NNS): The production of pea is expected to be significantly lower this year because of the weak sowing in the producing areas like Uttar Pradesh and Madhya Pradesh. The government has extended the duty free period till 31st May, due to this, the market may decrease by Rs 500/600 per quintal and the market may not show downfall on seeing the weak loading from Canada. Therefore, the market may show uptrend because of the unfavourable domestic crop. In Canada, the prices have been quoted up by $15/20 per tonne. The old stock has already been sold out at the rubbish prices.

मटर-कुछ दिन दहशत में नरमी

नई दिल्ली, 27 मार्च (एनएनएस) मटर का उत्पादन इस बार काफी कम रहने की संभावना है, क्योंकि यूपी एमपी के उत्पादक क्षेत्रों में बिजाई काफी कम हुई है। हालांकि सरकार द्वारा शुल्क मुक्ति समय अवधि आयात की 31 मई तक बढ़ा दी गई है, इससे बाजार 500/600 रुपए प्रति कुंतल घट गया है तथा कनाडा से लोडिंग कम को देखते हुए और घटने के आसार नहीं हैं। अत: फिर बाजार एक बार बढ़ जाएगा, क्योंकि घरेलू फसल अनुकूल नहीं है। पिछले दिनों नोटिफिकेशन आते ही कनाडा में 15-20 डॉलर प्रति टन बढ़ाकर बोलने लगे। पुराना माल औने-पौने भाव में कट गया है।