New Delhi, 13 January (NNS): The sale of wheat reported to be weak has not been available as per the capacity to the flour chakkis and roller flour mills in the open markets, due to this, there is a shortage of the stock. The prices reduced by Rs 50 to Rs 3250 per quintal during the last one week. The government will reduce the quantity of wheat in tender from the last Wednesday, but there is a lack of stock in the pipeline, due to this, the prices gained to Rs 3300/3310 per quintal. There is a shortage of the stock in spot, due to which, the prices may not show more downfall. The tender of new week rose from 5500 tonnes to 6500 tonnes, due to this, the prices showed temporary correction, but the sale of wheat will likely to be good in the open markets, till then, there will be no permanent downfall. Therefore, the government should have to increase the quantity at the current level.

गेहूं-माल की किल्लत से तेजी

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) सरकार द्वारा गेहूं की बिक्री खुले बाजार में रोलर फ्लोर मिलो एवं आटा चक्कियों के क्षमता के अनुरूप नहीं किए जाने से माल की शॉर्टेज बनी हुई है। पिछले एक सप्ताह के अंतराल 50 रुपए घटकर 3250 रुपए नीचे में भाव बन गया था। सरकार द्वारा भी अगले बुधवार से टेंडर में गेहूं की क्वांटिटी कुछ घटाया है, लेकिन पाइपलाइन में माल की कमी होने से पुन: सप्ताहांत में बढ़कर 3300/3310 रुपए प्रति कुंतल हो गया। हाजिर में माल की कमी है, जिससे ज्यादा घटने वाली बात नहीं है। नए सप्ताह के टेंडर 5500 से बढ़कर 6500 टन प्रत्येक सप्ताह होना है, इसलिए टेंपरेरी करेक्शन आ सकता है, लेकिन जब तक खुले बाजार में गेहूं की बिक्री प्रचुर मात्रा में नहीं की जाएगी, तब तक स्थाई मंदा नहीं आएगा। अत: अभी सरकार को क्वांटिटी और बढ़ाना पड़ेगा।

Fine rice: illegitimate uptrend

New Delhi, 13 January (NNS): The demand of fine rice showed downfall from the exporters along with the local and upcountry demand of all varieties of basmati rice during the last one week, due to this, the prices showed downtrend. Here, rice sela 1509 fell down from Rs 5500 to Rs 5200 per quintal. Similarly, the prices of rice 1718, 1121 and 1401 showed downfall. Presently, most of the rice mills have already been closed due to the higher prices in the mills. On the other hand, the prices gained by Rs 100 per quintal because of the increased domestic and the export demand of bold rice.

बारीक चावल-अब नाजायज भाव बने

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) गत एक सप्ताह के अंतराल बासमती प्रजाति के सभी चावल में लोकल एवं चालानी मांग के साथ-साथ निर्यातकों की मांग पूरी तरह ठंडी पड़ जाने से पूरी तरह मंदे का दलदल बन गया है। यहां चावल सेला 1509 के भाव 5500 से लुढ़क कर 5200 प्रति कुंतल रह गया। इसी अनुपात में चावल 1718 व 1121 एवं 1401 में भी गिरावट दर्ज की गई, राइस मिलों में पड़ते ऊंचे होने अधिकतर राइस मिले बंद हो गई है। दूसरी ओर मोटे चावलों में घरेलू एवं निर्यात मांग निकलने से 100 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई।

Maize: market may show more uptrend

New Delhi, 13 January (NNS): The supply of maize seems feeble in the markets of MP. However, the prices went up  by Rs 100/125 to Rs 2400/2425 per quintal in the producing markets during the last one week owing to the increased all-round buying from the rackers again after the downfall in the trade during the last fortnight. In Haryana and Punjab reach, its prices ascended by Rs 100/125 to Rs 2650/2775 per quintal as per the quality and the prices may show uptrend during the near future.

मक्की-बाजार और बढ़ेगा

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) मक्की की आपूर्ति मध्य प्रदेश की मंडियों में काफी कम हो गई है। हालांकि पिछले एक पखवाड़े से व्यापार कम के बाद एक बार फिर रैक वालों की चौतरफा लिवाली निकलने से एक सप्ताह के अंतराल 100/125 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त पर 2400/2425 रुपए प्रति कुंतल उत्पादक मंडियों में व्यापार हो गया है। हरियाणा पंजाब पहुंच में भी 100/125 रुपए बढ़कर 2650/2775 रुपए प्रति कुंतल तक क्वालिटी अनुसार मक्की बिक गयी है तथा आगे अभी और तेजी के आसार दिखाई दे रहे हैं।

Millet: no risk in the trade

New Delhi, 13 January (NNS): The crop of millet has already been arrived before three months and sold out in the markets. The old stock has been over after the arrivals, due to this reason, there is a lack of arrival pressure of the stock in the godowns at the current level. On the other hand, both the cattle feed, poultry and the ethanol companies have been purchasing the stock as it is being available at the sluggish level. On the other hand, almost 27/28 percent of the stock has been sold out in the food grains, in these circumstances, in Mauli Barwala reach, it is available at Rs 2650/2700 per quintal. Therefore, it is profitable to trade at the current level during the coming days.

बाजार-व्यापार में रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) बाजरे की फसल 3 महीने पहले आकर निपट चुकी है तथा पुराना स्टॉक नयी फसल आने पर पूरी तरह समाप्त हो गया था। इस वजह से वर्तमान में बाजरे का गोदामों में प्रेशर नहीं है। दूसरी ओर पोल्ट्री व कैटल फीड की कंपनियों एवं इथेनॉल कंपनियां, मक्की की अपेक्षा मंदा देखकर माल को खरीद रही है। दूसरी ओर 27-28 प्रतिशत खाद्यान्न में बाजरा जा चुका है, इन परिस्थितियों में जो बाजरा 2650/2700 रुपए प्रति कुंतल के बीच मौली बरवाला पहुंच में बिक रहा है। अत: इसमें आगे चलकर व्यापार और लाभ दे जाएगा।

Masoor: मौसम खराब से लेट संभव

New Delhi, 13 January (NNS): The market of masoor has been started increasing constantly as the old stock has already been sold out and weak production as compared to the previous year and in Bilti, it prices slipped from Rs 6800/6850 to Rs 6650/6675 per quintal at upper level. The masoor of Canada also being traded at Rs 6175/6200 per quintal. The new crop of masoor will likely to arrive after some time, but it is expected that  the market will get delayed due to the constant rainfall in the producing markets of MP during the current level, due to this, the prices may improve by Rs 100 per quintal during the coming days.

मसूर-मौसम खराब से लेट संभव

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) मसूर का उत्पादन गत वर्ष कम होने तथा पुराना स्टॉक समाप्त हो जाने से धीरे-धीरे बाजार बढ़ता चला गया तथा ऊपर में इसके भाव 6800/6850 रुपए प्रति कुंतल बिल्टी में बनने के बाद वर्तमान में 6650/6675 रुपए रह गये हैं। कनाडा की मसूर भी 6175/6200 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रही है। नई फसल आने में ज्यादा समय नहीं है, लेकिन चालू सप्ताह में मध्य प्रदेश के उत्पादक क्षेत्रों में बरसात होने से फसल लेट होने का अंदेशा बन गया है, इसलिए बाजार यहां से 100 रु सुधर सकता है।

Urad: possibility to increase

New Delhi, 13 January (NNS): The stock of urad has been started arriving from Chennai at the lower level and the spot import deals have been ruling at the higher level and also a lack of stored stock. The prices of bold stock declined by Rs 250/300 per quintal from the upper level due to the speculation and the prices may not show more uptrend, due to this, the prices may increase by Rs 200 per quintal. The small stock showed heavy downfall because the stock has not been available at the current level and the market may show uptrend during the near future.

उड़द- सुधरने की उम्मीद

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) उडद में नीचे वाले भाव पर चेन्नई से माल कम मिल रहा है तथा हाजिर आयत सौदे भी ऊंचे भाव में हो रहे हैं यहां स्टॉप ज्यादा नहीं है केवल सट्टेबाजी के चलते ऊपर के भाव से 250/300 रुपए प्रति कुंतल एक सप्ताह में मोटे मल में गिरावट आ गई है अब यहां से पढ़ने बिल्कुल नहीं है इसलिए पूछ कर आते ही इसमें 200 की चाल लग रही है छोटे मॉल में गिरावट कमाई थी क्योंकि पाइपलाइन में मालूम नहीं है तथा इसमें भी बाजार तेज लग रहा है।

Moong: should sell at the higher level

New Delhi, 13 January (NNS): The prices of moong rose by Rs 300/400 per quintal during the last one week and also a lack of stock in the pipeline. Apart from this, the old stock has already been over from the markets of all the states. The stock of Rajasthan has been selling out at the higher level, due to which, the prices showed uptrend due to the lack of supply. The mills are not purchasing the stock at the current level after the uptrend during the current fortnight. On the other hand, the sale of ready stock seems weak on seeing its higher prices, in these circumstances, the prices may corrected by Rs 200 per quintal during the near future.

मूंग-बढ़े भाव में अब बेचिए

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) मूंग में पिछले एक सप्ताह के अंतराल 300-400 रुपए प्रति कुंतल की तेजी आ चुकी है, पाइपलाइन में माल ज्यादा नहीं है तथा पुराने माल सभी राज्यों के समाप्त हो चुके हैं। राजस्थान के माल वहीं पर ऊंचे बिक रहे हैं, जिससे माल की आपूर्ति में कमी से भाव काफी बढ़ गए हैं। पिछले एक पखवाड़े में एक साथ आई भारी तेजी के बाद दाल मिलें आज खरीद करने से पीछे हट गई। उधर पक्के मालों ऊपर भाव होने से कम बिक रहे हैं, इन परिस्थितियों को देखते हुए यहां 200 रुपए का करेक्शन लग रहा है।

Tur: no possibility to increase

New Delhi, 13 January (NNS): The stock of tur has been started arriving from Maharashtra and Karnataka, but the prices slipped  to Rs 30/32 per kg, due to this, the demand from the mills showed strong trend. Here, the demand of tis dal has been started increasing in Prayagraj and its supply has been started decreasing because of the unfavourable weather conditions, in these circumstances, lemon tur is being traded at Rs 7650 per quintal and the trade will be profitable. The stock of Karnataka also being quoted at Rs 8000/8100 per quintal. Therefore, there is no risk in the trade at the current level.

तुवर- अब घटने की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) तुवर की आवक महाराष्ट्र एवं कर्नाटक से हो रही है, लेकिन ऊपर के भाव से 30/32 रुपए प्रति किलो नीचे भाव आ जाने से दाल मिलों की पकड़ मजबूत हो गई है। इधर दाल में भी प्रयागराज की मांग निकलने लगी है तथा मौसम खराब होने से आपूर्तिअब घटने लगी है, इन परिस्थितियों में लेमन 7650 रुपए बिक रही है, इसमें व्यापार लाभदायक रहेगा। कर्नाटक के माल भी 8000/8100 रुपए बोल रहे हैं। अत: अब इसमें जोखिम नहीं है।

Gram desi: no more downfall

New Delhi, 13 January (NNS): The crop of gram desi does not get affected due to the rainfall. Presently, the gram of Australia has been selling out constantly in the markets and the stock has not been unloading at the Indian ports. On seeing this, the prices of gram Rajasthan will not show more downfall. Presently, the crop of gram Rajasthan on standing motor is being traded at Rs 6650 per quintal  and the stock of Australia also being traded at Rs 6300/6400 per quintal  and the prices may not show more uptrend, but the prices may not show more downfall because its quality reported to be weak.

देसी चना- यहां मंदे को विराम रहेगा

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) वर्तमान की बरसात से अभी देसी चने की फसल को कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के चने ज्यादा बिके हुए हैं तथा भारतीय बंदरगाहों पर बिक्री के हिसाब से नहीं उतर रहा है, इसे देखते हुए राजस्थानी चना और घटने की गुंजाइश नहीं है। वर्तमान में राजस्थान का चना लॉरेंस रोड पर 6650 रुपए प्रति क्विंटल खड़ी मोटर में बिक रहा है तथा ऑस्ट्रेलिया के माल क्वालिटी के अनुसार 6300/6400 रुपए बिक रहा है, इससे अधिक तेजी तो नहीं है, लेकिन मंदे को विराम लग जाएगा, क्योंकि वहां की क्वालिटी बढ़िया नहीं है।

Rajma chitra: should purchase at the current level

New Delhi, 13 January (NNS):  The production of rajma chitra Indian Brazil and ganna reported to be good, but there is no risk in the trade after the downfall in the prices. Now, it is profitable to purchase the Indian Brazil and ganna stock. Here, the rajma ganna stock ascended from Rs 6000 to Rs 6300/6400 per quintal. Now, it is profitable to trade at the current level. The stock of Brazil has been available at Rs 8000 per quintal because the stock of China is being traded at Rs 104/105 per kg.

राजमां चित्रा- वर्तमान भाव में माल खरीदिए

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) हम मानते हैं कि इंडियन ब्राज़ील एवं गन्ना माल का उत्पादन जबरदस्त हुआ है, लेकिन ऊपर के भाव से काफी नीचे आने के बाद अब इसमें रिस्क समाप्त हो गया है। इन भावों में इंडिया ब्राज़ील एवं गन्ना राजमा की खरीद करना चाहिए। गन्ना राजमां यहां नीचे में 6000 रुपए बिकने के बाद 6300/6400 रुपए प्रति कुंतल हो गया है, अब इन भाव में यह माल आगे चलकर भरपूर लाभदायक दे जाएगा। ब्राजील के माल भी 8000 रुपए प्रति क्विंटल से नीचे जाने मुश्किल लग रहे हैं, क्योंकि चीन 104 105 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।

Gram kabuli: no trade of more uptrend

New Delhi, 13 January (NNS): This year, the sowing of gram kabuli reported to be normal and the quality of the ready crop seems good in the producing areas. However, the trade of gram kabuli will not likely to be profitable due to the constant rainfall in MP, but it may improve during the sunlight. It will be ready soon, due to this, there is no need of more rainfall because the crop may get affect due to the constant rainfall. Presently, the availability of gram kabuli may show uptrend on seeing the old and  the ready stock, due to  this, the prices may not show uptrend soon.

काबुली चना -तेजी का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) काबुली चने की बिजाई इसबार भी सामान्य हुई है तथा उत्पादक क्षेत्रों में खड़ी फसल बढ़िया बताई जा रही है। हालांकि मध्य प्रदेश में वर्तमान की बरसात से काबुली चने को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है लेकिन धूप निकलने के बाद  काबुली चना बढ़िया हो जाएगा। यह कुछ दिन में पकने को तैयार है, इसलिए ज्यादा बरसात की जरूरत नहीं है, बल्कि लगातार बरसात होने पर फसल खराब हो सकती है। फिलहाल खड़ी फसल एवं पुराना स्टॉक को को देखकर काबुली चने की उपलब्धि अधिक बैठेगी, इसलिए तेरी अभी नहीं आएगी।

Pea: no downfall from the current level

New Delhi, 13 January (NNS): The crop of pea will likely to be ready soon, but the farmers have been selling most of the vegetables and there is no profit of ripening of the crop and pea is being traded at the higher level in the vegetables. Presently, the rainfall seems constant, due to which, the crop of pea gets affected, due to this reason, there is less possibility of production and productivity of the crop. The weather seems unfavourable which will lead to heavy loss to the crop of pea, due to this, pea is being traded at Rs 3800 per quintal and there is no possibility of more downtrend and the trade will be profitable during the near future.

मटर-वर्तमान भाव से नहीं घटेगी

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) मटर की फसल तैयार होने वाली है, लेकिन किसान अधिकतर माल सब्जियों में बेच रहे हैं, फसल को पकाने में कोई लाभ नहीं है तथा सब्जियों में मटर ऊंची बिक रही है। वर्तमान में बरसात हो रही है, जिससे मटर की फसल को नुकसान हो सकता है। यही कारण है कि आने वाली फसल की उत्पादकता एवं उत्पादन दोनों कम होने की संभावना है। मौसम भी खराब है, जो मटर की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए भविष्य में जो मटर 3800 रुपए यहा बिक रही है, इसमें घटने की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है तथा आगे चलकर व्यापार लाभदायक रहेगा।

Guar: less possibility to decrease

New Delhi, 13 January (NNS):  The prices of guar gained by Rs 100 to Rs 5300/5350 per quintal during the review week because of the feeble selling from the stockists and increased demand from the mills. In Ahmadabad mandi, its prices also ruling at Rs 5250/5300 per quintal. In NCDEX, the guar gum January delivery contract showed uptrend owing to the constant speculative buying. The prices may not show more downfall during the coming one or two days.

ग्वार : मंदे के आसार कम

नई दिल्ली, 13 जनवरी (एनएनएस) गम मिलों की मांग निकलने तथ स्टाकिस्टों की बिकवाली घटने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 100 रूपये बढ़कर 5300/5350 रुपए प्रति कुंतल हो गए। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5250/5300 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। सटोरिया लिवाली से  एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा जनवरी डिलीवरी में तेजी रही। भविष्य में इसमें  गिरावट की संभावना कम है।