New Delhi, 04 September (NNS): This year, the companies of private sector are doing competitive buying at the higher level in the markets, due to this reason, wheat prices have been ruling at Rs 2275 per quintal as per the target. The government has been purchasing the stock at the higher level by 5 lakh metric tonnes as compared to the previous year, but this buying is not enough for the distribution. The government has not been selling the stock in the open markets, due to this reason, its prices remained stable at Rs 2810/2815 per quintal. The sale policy of government reported to be unstable. Therefore, it is profitable to take the profit at the current level.
गेहूं-मुनाफा लेते रहिए
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) इस बार मंडियों में प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों द्वारा गेहूं ऊंचे भाव में प्रतिस्पर्धात्मक खरीद किए जाने से न्यूनतम समर्थन मूल्य से बाजार ऊंचे रहे हैं, जिस कारण सरकार को 2275 रुपए प्रति कुंतल के भाव में लक्ष्य के अनुरूप गेहूं नहीं मिल पाया। हम मानते हैं कि गत वर्ष की अपेक्षा 5 लाख मीट्रिक टन के करीब गेहूं की खरीद सरकार द्वारा अधिक की गई है, लेकिन यह खरीद कई योजनाओं में वितरण को देखते हुए काफी नहीं है। सरकार द्वारा खुले बाजार में गेहूं की बिक्री नहीं किए जाने से इसके भाव 2810/2815 रुपए पर पहुंचने के बाद ठहर गए हैं। सरकार की बिक्री नीति में अनिश्चितता है। अत: हर भाव में मुनाफा लेते रहना चाहिए।
Rice: increased arrival pressure of the new stock
New Delhi, 04 September (NNS): The fine paddy of kharif season has been started supplying in Haryana and Punjab and the market showed constant downfall due to the increment in the arrivals of paddy and both the domestic and the export demand seems feeble in the ready stock. The paddy which was being sold at Rs 2750/2800 per quintal in the markets before two days, now, its prices remained stable at Rs 2650/2700 per quintal. Paddy 1509 prices have been ruling between Rs 2550/2650 per quintal in the markets of Punjab. In Narela mandi, the arrivals of paddy have also been started increasing, due to this reason, the prices of all varieties of basmati rice reduced by Rs 50 per quintal. The market may show downfall on seeing the paddy prices of kharif season. The stored stock will likely to be profitable at the lower level for the traders of both rice and the mills.
चावल- नई माल का दबाव बढ़ने लगा
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) खरीफ सीजन के बारीक धान की आवक की आपूर्ति हरियाणा पंजाब में होने लगी है तथा दिन प्रतिदिन धान की आवक बढ़ने तथा घरेलू निर्यात मांग, तैयार मालों में नहीं होने से बाजार टूटने लगा है। हरियाणा के मंडियों में जो धान 2 दिन पहले 2750/2800 रुपए बिका था, उसके भाव 2650/2700 रह गए हैं, पंजाब की मंडियों में धान के भाव 2550/2650 रुपए के बीच 1509 पर जाति के चल रहे हैं। नरेला मंडी में भी धान की आवक होने लगी है। यही कारण है कि चावल के भाव भी 50 रु प्रति कुंतल सभी प्रजाति के नए पुराने घट गए हैं। खरीफ सीजन के धान के दबाव को देखते हुए अभी बाजार और घट सकता है, लेकिन इस बार राइस मिलों एवं चावल के कारोबारियों के लिए मंदे भाव के स्टॉक लाभदायक रहेंगे।
Maize: increment in the upcountry demand
New Delhi, 04 September (NNS): The government has increased the minimum support prices of maize to Rs 2225 per quintal. The arrival pressure of maize showed downtrend as compared to the same period of the previous year in the markets of Bihar, whereas, the prices have been ruling at Rs 2500/2550 per quintal at the rack points in the markets of Bihar because of the constant competitive buying. Now, the prices have not showed more uptrend at the current level because the arrival pressure of new maize seems constant in UP. In godown reach, the maize of Farukkhabad, Kasganj and Kannauj line also ruling at Rs 2450 per quintal. Here also, the buying reported to be continuous from the ethanol companies, but there is no risk in the trade at the higher level. In Haryana and Punjab reach, maize have been ruling at Rs 2750/2800 per quintal.
मक्की- चालानी मांग में वृद्धि
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) सरकार द्वारा मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2225 रुपए कर दिया गया है। बिहार की मंडियों में मक्की की आवक का दबाव पिछले एक माह की अपेक्षा घट गया है। वहीं रैक वालों की प्रतिस्पर्धात्मक खरीद चलने से बाजार बिहार की मंडियों में 2500/2550 रुपए प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार रैक पॉइंटों पर हो गए हैं, अब इन भावों में एक बार तेजी को विराम लग रहा है, क्योंकि यूपी में भी नई मक्की का प्रेशर अभी भी बना हुआ है। फर्रुखाबाद कासगंज कन्नौज लाइन में मक्की 2450/2450 रुपए गोदाम पहुंच में बिक रही है, यहां भी एथेनॉल कंपनियां खरीद रही है, लेकिन ऊंचे भाव में अब रिस्क लग रहा है। यूपी की मक्की हरियाणा पंजाब पहुंच में 2750/2800 रुपए बिक रही है।
Millet: shortage of spot stock
New Delhi, 04 September (NNS): The government has increased the minimum support prices of millet by Rs 125 to Rs 2625 per quintal. The new crop of millet has been started arriving in Hathras, Khurja and Atroli line, but the consumption of the foodgrains showed uptrend at the current level. On the other hand, the stockists started buying the stock at the lower level because the old stock has already been sold out in the markets. The new kharif crop will likely to arrive after a long time, due to this reason, in Haryana and Punjab reach, the prices have been ruling at Rs 2500/2550 per quintal. Here also, the traders are selling at the stock at Rs 2450/2460 per quintal from the godowns. The market may show constant uptrend due to the increased arrivals in the markets and shortage of the spot stock.
बाजरा-हाजिर में माल की कमी
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) पिछले दिनों सरकार द्वारा 125 रुपए बढ़ाकर बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए कर दिया गया है। बाजरे की फसल हाथरस, खुर्जा, अतरौली लाइन में आ रही है, लेकिन वर्तमान भाव में खाद्यान्न में खपत बढ़ गई है। दूसरी ओर घटे भाव में स्टॉकिस्ट भी लिवाल हैं, क्योंकि पुराना माल लगभग निपट चुका है। नई खरीफ की फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है, जिस कारण बाजरे के भाव हरियाणा पंजाब पहुंच में 2500/2550 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं। यहां भी गोदाम से उठू 2450/2460 रुपए भाव हो गए हैं। हाजिर माल की कमी होने तथा मंडियों में अब धीरे-धीरे आवक कमजोर पड़ने से बाजार और तेज लग रहा है।
Masoor: profitable at the current level
New Delhi, 04 September (NNS): The masoor of Canada has been quoting at the lower level during the current week, due to which, the prices have been ruling at the higher level than the unloading prices at the Mundra port. In Bilti. Here, the stock of Canada also ruling at Rs 6000/6010 per quintal. Almost 60 percent of the stock has already been over from the producing markets. On the other hand, the masoor of farmers have already been sold out in Mungaoli and Beenaganj line. The prices also ruling at the higher level in Canada. Here, the demand of the mills does not seems favourable, due to this reason, the prices showed soft trend after the increment in the prices. Now, there is no risk in the trade at the current level.
मसूर- वर्तमान भाव पर लाभदायक
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) कनाडा में मसूर के भाव चालू सप्ताह के अंतर्गत कुछ घटाकर बोलने लगे हैं, जिससे मुंदड़ा पोर्ट पर अब उतरने वाले माल के पड़ते से थोड़ा बोलने लगे हैं। एमपी में स्टाकिस्टों की लिवाली से वहां की मंडियों में दिल्ली के लिए बिल्टी में 6440/6450 रुपए प्रति कुंतल देसी मसूर का व्यापार हो गया है। कनाडा के माल के भाव भी यहां 6000/6010 रुपए बोलने लगे हैं। कच्ची मंडियों में मसूर का स्टॉक 60 प्रतिशत निबट गया है। उधर मुंगावली बीनागंज लाइन में किसानों की मसूर वितरक मंडियों में जा चुकी है। कनाडा में भाव बढ़ाकर बोलने लगे हैं, यहां दाल मिलों की पकड़ अनुकूल नहीं है, जिस कारण तेजी के बाद सुस्ती आ गई है। अब यहां से व्यापार में कोई रिस्क नहीं है।
Urad: possibility to decrease
New Delhi, 04 September (NNS): The government has increased the minimum support prices by Rs 450 to Rs 7400 per quintal before one and a half month, but the prices showed constant downfall during the last fortnight, despite all this, the prices increased by Rs 15/16 per kg. On the other hand, the new urad has also been stated increasing in the shivpuri line of MP and Udgir of Maharashtra. In these circumstances, the market may not show more downtrend. Presently, the prices of urad SQ reduced by Rs 4 per kg during the last 10 days in Chennai due to the increased demand at the lower level, but there is no possibility of more uptrend in the prices. Here, urad SQ also ruling at Rs 94 per kg and FAQ also being traded at Rs 89.25 per kg. The new crop will likely to arrive soon, in these circumstances; there is no possibility of more downtrend in the prices during the coming days.
उड़द-और मंदे के आसार
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) सरकार द्वारा डेढ़ माह पहले उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 450 रुपए बढ़ाकर 7400 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है, लेकिन इसके भाव पिछले एक पखवाड़े में लगातार घटने के बावजूद भी 15/16 रुपए प्रति किलो ऊंचे चल रहे हैं। दूसरी और महाराष्ट्र के उदगीर एवं एमपी के शिवपुरी लाइन में नयी उड़द आ रही है, इन परिस्थितियों में अभी बाजार और घटने के आसार दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल घटे भाव में ग्राहकी निकलने से चेन्नई में उड़द एसक्यू के भाव पिछले 10 दिनों के अंतराल 4 रुपए प्रति किलो घटने के बाद ठहर गए हैं, लेकिन यहां से तेजी की गुंजाइश नहीं है। यहां एसक्यू 94 रुपए प्रति किलो रह गए हैं तथा एफएक्यू 89.25 रुपए तक व्यापार हो गया है। नयी फसल आने का समय हो गया है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के उड़द में अभी और घटने की गुंजाइश दिखाई दे रही है।
Moong: higher availability of inferior quality stock New Delhi, 04 September (NNS): The government has increased minimum support price of moong by Rs 124 to Rs 8682 per quintal before two and a half months. The buying reported to be constant in some markets of MP. The arrivals seems feeble in the Pipriya, Hoshangabad and Khargaon line, but the inferior quality stock of UP also being traded at Rs 6500/7500 per quintal which will not let the prices to go up and the prices of moong also ruling between Rs 8000/8400 per quintal, whereas, the inferior quality stock of UP is being traded at Rs 6600/7500 per quintal. Therefore, the trade should be done according to the needs at the current level.
मूंग-हल्के भारी माल की उपलब्धि अधिक
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) गत ढाई माह पहले सरकार द्वारा मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 124 रुपए बढ़ाकर 8682 किया गया था। मध्य प्रदेश की कुछ मंडियों में खरीद होने की खबर मिल रही है। पिपरिया, होशंगाबाद, खरगोन आदि लाइन में आवक कम हो रही है, लेकिन यूपी के हल्के माल 6500/7500 रुपए के बीच बिक रहे हैं, यह बाजार को अभी उठने नहीं देंगे तथा यहां मूंग के भाव 8000/8400 रुपए के बीच चल रहे हैं, जबकि यूपी के हल्के माल 6600/7500 रुपए के बीच बिक रहे हैं। अत: वर्तमान भाव पर मूंग जरूर का व्यापार करना चाहिए।
Tur: will likely to remain high
New Delhi, 04 September (NNS): The government has increased the minimum support price of tur by Rs 550 to Rs 7550 per quintal on seeing the weak production in the country, due to which, the farmers are getting the higher prices of their production. The sowing of tur reported to be high in Maharashtra, Karnataka and MP. The farmers have sown the crop in huge area on seeing its higher prices, but no new crop will likely to arrive during the near future. Its crop will likely to arrive after 4 months, whereas, the prices have been ruling at the higher level from the current level, due to this reason, tur prices went down to Rs 102 per kg due to the constant speculative selling before 10 days, after this, its prices also ruling at Rs 108.5 per kg. The prices may increase by Rs 4 per kg due to the lack of stock. Therefore, it is profitable to trade for milling at the current level.
तुवर- और तेजी की उम्मीद
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) देश में तुवर के घटते उत्पादन को देखते हुए सरकार द्वारा इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 550 रुपए बढ़ाकर 7550 रुपए प्रति कुंतल कर दिया गया है, जिससे किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिल सके। महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश में समय से बरसात हो जाने से तुवर की बिजाई अच्छी हुई है, किसानों ने ऊंचे भाव देखकर ज्यादा क्षेत्र में बिजाई किया है, लेकिन निकट में अभी कोई फसल आने वाली नहीं है। इसकी फसल 4 महीने बाद आएगी, वहीं बर्मा में वर्तमान भाव से पड़ते महंगे लग रहे हैं। यही कारण है कि 10 दिन पहले सटोरियों की बिकवाली से आने से तुवर घटकर 102 रुपए रह गई थी, उसके बाद 108.5 रुपए बोलने लगे। आगे माल की कमी से वर्तमान भाव में चार रुपए किलो का लाभ मिल सकता है। अत: इन भाव में मिलिंग के लिए व्यापार करना चाहिए।
Gram desi: should purchase at the lower level
New Delhi, 04 September (NNS): Presently, around 10/11 trucks of gram desi reported to arrive from the markets of Rajasthan which is less by 45/46 percent as compared to the same period of the previous year. The sale of gram and its dal reported to be weak during the last fortnight due to this reason, the traders are doing competitive buying and there is a fear of stock limit in the producing markets, but the arrivals of the stock reported to be feeble. Presently, the stock of Rajasthan remained at Rs 7900 per quintal owing to the feble demand and it is expected that the prices may gain to Rs 8500 per quintal owing to the feeble arrivals in the domestic markets and bullish news from the international markets during the near future because the tender also ruling at the higher level for the sale of the government.
देसी चना-घटे भाव में खरीदिए
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) राजस्थान की मंडियों से देसी चने की आवक औसतन 10-11 ट्रक दैनिक हो रही है, जो गत वर्ष की तुलना में 45-46 प्रतिशत कम है। चना एवं इसकी दाल की बिक्री एक पखवाड़े से प्रतिस्पर्धात्मक चल रही है तथा उत्पादक मंडियों में स्टॉक सीमा की दहशत थोड़ी जरूर है, लेकिन माल भी कहीं से नहीं आ रहा है। फिलहाल ग्राहकी कमजोर होने से बाजार घटकर 7900 रुपए राजस्थान के माल के यहां रह गए हैं तथा आने वाले समय में देसी चना विदेशों के तेज समाचार आने एवं घरेलू मंडियों में आवक टूट जाने से 8500 रुपए प्रति कुंतल बन सकता है, क्योंकि सरकार की बिक्री हेतु टेंडर भी ऊंचे जा रहे हैं।
Rajma chitra: no trade of more uptrend
New Delhi, 04 September (NNS): The rajma chitra of Brazil and China have been ruling at the higher level, but its demand reported to be feeble, due to this, in Mumbai, its prices remained under pressure at Rs 124/126 per kg during the last 5/6 days and the prices may show more uptrend. The reality is that the ganna stock has already been sold out in the markets, but the crop of Satara and Waai line has already been arrive and the crop of China also seems good, due to this reason, the prices have not showed more uptrend. The arrival pressure of new crop will likely to arrive after some time from Maharashtra, but the old stock has also been lying in the old markets as per the consumption. Therefore, the trade should not be done at the higher level during the coming days.
राजमां चित्रा-अब तेजी का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) चीन एवं ब्राजील में राजमां चित्रा के आयात पड़ते महंगे जरूर हो गए हैं, लेकिन ऊंचे भाव में राजमां चित्रा की पकड़ नहीं होने से मुंबई में 124/126 रुपए प्रति किलो पर पिछले 5-6 दिनों से दबा हुआ है। तथा अब तेजी का समय कम लग रहा है। वास्तविकता यह है कि गन्ना काफी निपट चुका है, लेकिन पुन: सतारा वाई लाइन की फसल आ गई है, चीन में भी फसल बढ़िया है, जिस कारण अब तेजी नहीं लग रही है। महाराष्ट्र से नया माल ए प्रेशर में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन इतनी अवधि तक खपत के अनुरूप पुराने माल मंडियों में बचे हुए हैं। अत: राजमां चित्रा में अभी तेजी का व्यापार करना चाहिए।
Gram kabuli: stock does not seems favourable
New Delhi, 04 September (NNS): The traders are selling the stock at the higher level owing to the feeble arrivals from Maharashtra. Here, the stock of Maharashtra also ruling at Rs 108/110 per kg as quality wise. The reality is that around 30/31 lakh metric tonnes of gram kabuli has been produced, but the buying seems good from the exporters during the last 20 days, due to which, the market showed uptrend. Now, it is profitable to sell the stock at the current level because the prices of gram kabuli remained sluggish in the international markets during the last 10 days. The filtered bold stock also ruling at Rs 120/125 per kg.
काबुली चना-स्टॉक अनुकूल नहीं
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) महाराष्ट्र से आवक घटने से काबुली चने की बिक्री बढ़ाकर कारोबारी करने लगे हैं। यहां क्वालिटी अनुसार महाराष्ट्र के माल 108/110 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है की काबुली चने का उत्पादन इस बार 30-31 लाख मीट्रिक टन हुआ है, लेकिन पिछले 20 दिनों के अंतराल निर्यातकों के लिवाली अच्छी रही है, जिससे बाजार छलांग लग गए हैं। अब वर्तमान के बढ़े भाव में माल भी बेचते रहना चाहिए, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काबुली चने के भाव 10 दिन से कुछ सुस्त बताए जा रहे हैं। मोटे माल बिना छने हुए बाजार में 120/125 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं।
Pea: should sell the stock
New Delhi, 04 September (NNS): This year, the production of pea reported to be high in UP and MP. Apart from this, huge amount of stock has also been imported by the government and the import duty has also been removed, due to this reason, the further deals also reported to be high. Therefore, the prices may not show more uptrend, but there is no possibility of more downtrend in the prices at the current level. Presently, the white pea also ruling at Rs 3800/3900 per quintal and the filtered stock also ruling at Rs 4300/4400 per quintal respectively and there is no possibility of more downtrend in the prices. Here, the filtered stock of pea also being traded at Rs 4500/4600 per quintal.
मटर- बिकवाली करते रहिए
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) मटर का उत्पादन इस बार मध्य प्रदेश-यूपी में बढ़िया हुआ है। इसके अलावा सरकार द्वारा भी भारी मात्रा में आयात किया गया है तथा इस पर ड्यूटी भी हटा दिया है, जिस कारण सौदे भी फारवर्ड में अधिक हो रहे हैं। अत: तेजी की धारणा तो समाप्त हो गई है, लेकिन वर्तमान भाव पर अब घटने की भी गुंजाइश नहीं है। वर्तमान में जो मटर सफेद मंडियों में 3800/3900 रुपए एवं छने हुए माल 4300/4400 रुपए प्रति कुंतल बिक रहे हैं, उसमें घटने की गुंजाइश नहीं है। यहां भी जो मटर 4500/4600 रुपए छनी हुई बिक रही है।