New Delhi, 05 July (NNS):   The government has been importing the stock of wheat constantly and also a shortage of stock in the central pool as compared to the target, due to this reason, there is a lack of arrival pressure in the markets and the market has been started increasing constantly because of the competitive buying from the stockists. This year, the production may increase from 1090 lakh metric tonnes to 1121 lakh tonnes, despite all this,  there is a shortage of old stock in the godowns, due to this, the traders of private sector has been started purchasing the stock from the private sector. On the other hand, the government has purchased around 267 lakh tonnes of the wheat stock at the minimum support price of Rs 2275 per quintal, whereas, the government has fixed the target of 372 lakh metric tonnes. Here, its prices gained by Rs 30/40 to Rs 2700/2710 per quintal. Therefore, it is profitable to sell the stock in the markets, but the market may not show more downtrend due to the feeble arrivals in the markets.

गेहूं-बढ़े भाव में बेचिए

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  यद्यपि गेहूं का आयात सरकार द्वारा करने की योजना बना दी गई है तथापि केंद्रीय पूल में लक्ष्य के अनुरूप गेहूं का स्टॉक नहीं होने से कहीं भी माल का प्रेशर नहीं है एवं स्टॉकिस्टों की प्रतिस्पर्धात्मक लिवाली से बाजार बढ़ता जा  रहा है। उत्पादन इस बार 1090 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 1121 लाख मीट्रिक टन होने का सरकारी अनुमान आया है, इन सबके बावजूद भी पुराना स्टॉक गोदामों में नहीं बचने से प्राइवेट सेक्टर के कारोबारी लगातार खरीद कर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए पर सरकार द्वारा कुल 267 लाख मीट्रिक टन खरीद ही हो पाई है, जबकि सरकार का खरीद लक्ष्य 372 लाख मीट्रिक टन का निर्धारित किया गया था। यहां भाव 30/40 रुपए और बढ़कर 2700/2710 रुपए प्रति कुंतल भाव हो गए। अत: एक बार माल बेचना चाहिए। लेकिन मंडियों में आवक टूटने से ज्यादा मंदा भी नहीं आएगा।

Fine rice: no more downtrend New Delhi, 05 July (NNS): The market of sathi paddy decreased by Rs 100/150 per quintal during the last two days due to the increased arrival pressure of the stock in UP and Uttaranchal, due to its effect, the sathi and old rice 1509 remained stable at the same level after the decrement of Rs 200 per quintal. The new stock has not been riped, due to which, nominal amount of both exporters and the packing manufacturers are purchasing the old stock. Therefore, the prices may not show more downtrend during the coming some days and the market may increase after the increment in the demand.

बारीक चावल- मंदा रुकने की संभावना

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)   यूपी उत्तरांचल में साठी धान का दबाव बढ़ जाने से बाजार दो दिनों में 100/150 रुपए और घट गए हैं इसके प्रभाव से साठी एवं पूराना 1509 चावल के भाव भी 200 रुपए घटने के बाद आज ठहर गए हैं। नये माल की पकाई बढ़िया नहीं आ रही है, जिससे पुराने माल में निर्यातक एवं पैकिंग निर्माता भी माल छुटपुट खरीद रहे हैं। अत: अगले कुछ दिनों में अब मंदे को विराम लग रहा है तथा ग्राहकी निकलने पर फिर बाजार बढ़ जाएगा।

Maize: uptrend due to the competitive buying New Delhi, 05 July (NNS): The prices of maize gained by Rs 250/260 per quintal despite the higher production of UP and Bihar during the last 20/22 days. After this, there, the big companies are constantly buying the stock due to the constant arrival of the new stock from Farukkhabad, Kannauj, Barabanki line of UP, due to which, the prices which was ruling at Rs 2025/2050 per quintal, now, its prices held stable at Rs 2325/2350 per quintal.  The reality is that, the stock is being sold at Rs 2470 per quintal in Haryana and Punjab reach, whereas, the stock of Bihar also available at Rs 2570/2600 per quintal. Both the starch and the poultry industry along with ethanol manufacturing companies are constantly purchasing the stock at every level, due to which, the prices showed heavy uptrend.  The ethanol companies should have to sell the broken rice at the lower level.

मक्की- प्रतिस्पर्धात्मक  खरीद  से  और  तेज

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  यूपी बिहार में मक्की का उत्पादन अधिक होने के बावजूद पिछले 20-22 दिनों में 250/260 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है। इस तेजी के बाद यूपी के फर्रुखाबाद कन्नौज बाराबंकी लाइन में नई मक्की आ जाने से वहां भी बड़ी कंपनियां खरीद करने लगी है, जिससे जो 2025-2050 रूपए के भाव चल रहा था, वह 2325/2350 रुपए वहां भी व्यापार हो गया है। वास्तविकता यह है कि यूपी की मक्की हरियाणा पंजाब पहुंच में 2470 रुपए बिक रही है, जबकि बिहार की मक्की 2570/2600 रुपए का पड़ता लग रहा है। स्टार्च व पोल्ट्री उद्योग के अलावा एथेनॉल बनाने वाली कंपनियां हर भाव में खरीद करने लगी है, जिससे तेजी की आग एक बार भड़क गई है। सरकार को स्टॉक के टूटे चावल, एथेनॉल कंपनियों को मंदे भाव में बेचना चाहिए।

Millet: uptrend due to the shortage of the stock New Delhi, 05 July (NNS): There is still three to four months left in the arrival of the millet stock. The kharif crop of millet has been ruling in the markets from the last one and a half months, its sowing its seems and the arrival of the crop seems high, but there is a lack of old stock in the markets and the consumption of millet reported to be high along with the other consuming industries due to the higher prices of wheat, due to this reason, here, in Haryana and Punjab reach, its prices went up from Rs 2240/2250 to Rs 2440/2450 per quintal. The new stock of millet will likely to arrive in September and October, before this, the prices may gain by Rs 100/150 per quintal on seeing the demand from the consuming industries and shortage of spot stock.

बाजरा- माल की कमी और तेजी

नई दिल्ली, 5 जुलाई (एनएनएस)  बाजरे की फसल आने में अभी पूरा 3-4 महीने का समय बाकी है। गर्मी वाला बाजरा एक-डेढ़ महीने से चल रहा है, इसकी बिजाई बहुत बढ़िया हुई थी तथा फसल भी अधिक आयी थी, लेकिन पुराना माल मंडियों में नहीं होने तथा मक्की गेहूं के भाव ऊंचे होने से बाजरे की खपत खाद्यान्न के साथ-साथ अन्य खपत वाले उद्योगों में बढ़ गई है। यही कारण है कि यहां बाजरा मंडियों में 2240/2250 रुपए तथा हरियाणा पंजाब पहुंच 2440/2450 रुपए बिक गया। सितंबर अक्टूबर में नया बाजार आएगा, उससे पहले हाजिर माल की कमी होने तथा खपत वाले उद्योगों की मांग को देखते हुए अभी 100/150 रुपये की और तेजी आ जाएगी।

Guar gum: no more decrement

New Delhi, 05 July (NNS):  In Jodhpur mandi, guar gum prices held stable at Rs 10400/10500 per quintal due to the increased industrial demand. Guar prices also being quoted at Rs 5300/5350 per quintal owing to the lack of offtake. Recently, the prices have gone down from the upper level. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the current situation.

ग्वार गम : अधिक मंदा नहीं

नई दिल्ली,  5 जुलाई (एनएनएस)  औद्योगिक मांग निकलने के कारण जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10400/10500 रूपये प्रति कुंतल पर टिके रहे। उठाव होने से ग्वार के भाव भी 5300/5350 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। हाल ही में ऊपर वाले भाव से ग्वार के कीमतों में भारी गिरावट आ चुकी है। वर्तमान हालात को देखते हुए भविष्य में इसमें अधिक मंदे की संभावना नहीं है।