New Delhi, 17 January (NNS): The government has been selling the stock of wheat in tender which has been allotted during the last Wednesday to control the inflation in the prices. Its prices went down by Rs 100 to Rs 3200/3205 per quintal as the government has increased the quantity for sale. If the government will not increase the stock in tender, then the prices may increase by Rs 100 per quintal. The sellers are not selling the stock at the lower level, due to which, the market may show uptrend. Now, the arrival pressure of the stock may increase due to the unfavourable quantity.
गेहूं-क्वांटिटी बढ़ाना जरूरी
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) सरकार द्वारा गेहूं की महंगाई को नियंत्रित करने के लिए गत बुधवार भी टेंडर में गेहूं की गई थी तथा पहले की अपेक्षा क्वांटिटी बिक्री हेतु कुछ बढ़ जाने से उसके भाव 25/30 रुपए घटकर 3300/3305 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। सरकार द्वारा गेहूं की क्वांटिटी टेंडर में और बढ़ाई नहीं गई तो इसके भाव दोबारा 100 रुपए बढ़ सकते हैं। इन घटे भावों में भी ज्यादा बिकवाली नहीं थी, जिससे अभी एक बार फिर बढ़ सकता है। अभी क्वांटिटी अनुकूल नहीं होने से बाजार में गेहूं का प्रेशर नहीं है।
Rice: should purchase rather than selling at the current level
New Delhi, 17 January (NNS): The arrivals of the kharif paddy does not showed uptrend as expectedly, due to this reason, the prices of fine rice may show uptrend because of the higher milling prices from the mills. The government has removed the minimum support price from basmati rice before two months. Therefore, the export gets support as compared to before. In the markets of Haryana, the prices of paddy 1509 gained to Rs 2800/2880 per quintal. Whereas, it is being quoted at Rs 2900/2960 per quintal in the markets of Punjab. The arrivals of paddy showed downfall in the markets of Najafgarh, Narela and Raai. The prices have been ruling at the higher level in the international markets, due to this, the market may show uptrend. Now, the trade of stored stock will be profitable at the current level for the rice mills and the traders of rice.
चावल-वर्तमान में बेचने की बजाय खरीदिए
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) खरीफ सीजन धान की आवक जिस हिसाब से बढ़नी चाहिए, उस हिसाब से नहीं हो रही है। जिस कारण से राइस मिलों को मिलिंग पड़ता काफी महंगा हो जाने से बारीक चावल के भाव आगे चलकर बढ़ सकते हैं। गत दो माह पहले बासमती प्रजाति के चावल पर मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस हटा दी गई थी। अत: पहले की अपेक्षा निर्यात में समर्थन मिल रहा है। हरियाणा के मंडियों मे 1509 धान दो दिनों में बढ़ कर 2800/2880 रुपए रह गया है, पंजाब की मंडियों में धान 2900/2960 रुपए के बीच चल रहे हैं। नरेला राई नजफगढ़ मंडी में भी धान की आवक घट गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ऊंचे भाव चावल के होने से अभी बाजार और बढ़ सकता है। अब राइस मिलों एवं चावल के कारोबारियों के लिए वर्तमान भाव के स्टॉक लाभदायक रहेगा।
Maize: trade will be profitable
New Delhi, 17 January (NNS): The government has increased the minimum support price to Rs 2225 per quintal. The arrivals of the stock reported to be highin the markets of MP, Rajasthan and Maharashtra. On the other hand, the buying of the stock seems constant from the rackers, due to this, the prices went up by Rs 100 to Rs 2400/2420 per quintal as per the quality during the previous weekend in the markets of MP. Now, the prices may show more uptrend because the stockists, starch mills, ethanol companies and the poultry farmers started purchasing the stock at the current level. In Haryana and Punjab reach, maize is being traded at Rs 2660/2750 per quintal in Multai and Chindwada line. Therefore, the trade will be profitable during the near future.
मक्की-व्यापार लाभदायक रहेगा
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) सरकार द्वारा मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2225 रुपए कर दिया गया है। एमपी राजस्थान महाराष्ट्र की मंडियों में मक्की की आवक पिछले एक माह से जोरों पर चल रही है। वहीं रैक वालों की खरीद चलने से एमपी की मंडियों में पिछले सप्ताह के अंत में 100 रुपए बढ़कर 2400/2420 रुपए प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार रैक पॉइंटों पर हो गए हैं, अब इन भावों में एक बार और तेजी लग रही है, क्योंकि स्टॉकिस्ट स्टार्च मिलें एथेनोल कंपनियां एवं पोल्ट्री फार्मर आदि खपत वाले उद्योग खरीद करने में जुट गए हैं। मुलताई छिंदवाड़ा लाइन में मक्की 2660/2750 रुपए हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक रही है। अत: वर्तमान भाव में आगे लाभ लग रहा है।
Millet: no risk in buying the stock
New Delhi, 17 January (NNS): The new crop of millet has been started arriving from Haryana, Rajasthan and UP, but its arrival went down by 40 percent during the last one week. On the other hand, in Haryana and Punjab reach, its prices gained by Rs 15/20 to Rs 2620/2650 per quintal because of all-round buying from the ethanol and the distillery companies. The millet which was being sold at Rs 2350 per quintal, but now, it is ruling at Rs 2400 per quintal and the moistures stock also being quoted at Rs 2360 per quintal. Presently, there is no possibility of more downtrend in the prices. The government has increased the minimum support price by Rs 25 to Rs 2625 per quintal before two and a half months before.
बाजरा -खरीद में रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) बाजरा हरियाणा राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में आ रहा है, लेकिन आवक एक सप्ताह के अंतराल 40 प्रतिशत घट गई है। दूसरी ओर एथेनॉल एवं डिस्टिलरी कंपनियों की चौतरफा लिवाली चलने से 15/20 रुपए और बढ़कर हरियाणा पंजाब पहुंच में 2620/2650 रुपए प्रति कुंतल भाव हो गए। मंडियों में वहीं जो बाजरा एक सप्ताह पहले 2350 रुपए बिका था, उसके भाव 2400 रुपए हो गए हैं तथा थोड़ा नमी वाला माल 2360 पर भी बोलने लगे हैं। वर्तमान भाव में अब घटने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है। सरकार द्वारा ढाई तीन माह पहले ही 125 रुपए बढ़ाकर बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रु कर दिया गया है।
Masoor: all-round shortage of stock
New Delhi, 17 January (NNS): The old stock of masoor has already been over in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenaganj line. Presently, the stock has been lying to some traders but they are not selling their stock due to the delay in the arrivals of the stock, due to this reason, the prices gained by Rs 100 to Rs 6775/6800 per quintal before three days in Bilti. The new crop of masoor will likely to arrive after a long time, but there is a shortage of the stock in the pipeline, due to this, the prices may not show more uptrend from the last one and a half week. The traders were taking the interest towards the tender during the previous days, but the appropriate amount of stock has not been available at the current level.
मसूर-स्टॉक की चौतरफा कमी
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल एवं बीनागंज लाइन में पुरानी मसूर लगभग निपट गई है। कुछ घरों में थोड़ा माल पड़ा है, वह भी फसल लेट होने से बेचू कम आ रहे हैं, जिस कारण दोबारा 3 दिन पहले 100 रुपए बढ़कर बिल्टी में मसूर 6775/6800 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई है। हम मानते हैं कि मसूर की नई फसल आने में ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन पुराने माल पाइप लाइन में नहीं होने से अभी एक-डेढ़ सप्ताह घटने की गुंजाइश नहीं है। पाइपलाइन में माल नहीं है। पिछले दिनों कारोबारियों का रुझान टेंडर था, लेकिन माल पर्याप्त नहीं मिला था।
Urad: will remain stable
New Delhi, 17 January (NNS): The government has increased the minimum support price of urad by Rs 450 to Rs 7400 per quintal for the kharif season, but the prices remained stable at the previous level during the last fortnight. On the other hand, the arrivals of the stock seems weak in Maharashtra and MP. Presently, the prices of urad SQ has not been decreasing today in Chennai owing to the increased demand at the lower level, but there is no possibility of more downtrend in the prices. Here, the prices of urad SQ and FAQ remained firm at Rs 83.5 and Rs 79 per kg respectively. The arrivals of the new stock seems weak here, due to which, the prices of FAQ remained stable at the same level. The demand of urad will likely to be good at the current level during the next week.
उड़द- अब ठहराव संभव
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) खरीफ सीजन हेतु सरकार द्वारा उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 450 रुपए बढ़ाकर 7400 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है, लेकिन इसके भाव पिछले एक पखवाड़े में लगातार घटकर अब ऐटपार आ गए हैं। दूसरी ओर महाराष्ट्र एवं एमपी लाइन में उड़द कम आ रही है।फिलहाल घटे भाव में ग्राहकी निकलने से चेन्नई में उड़द एसक्यू के भाव गिरने से आज रुक गये हैं, लेकिन लंबी तेजी की भी गुंजाइश नहीं है। गत एक सप्ताह के अंतराल यहां एसक्यू 83.5 रुपए प्रति किलो रह गए हैं तथा एफएक्यू 79 रुपए तक व्यापार हुआ है। नयी फसल का माल यहां अब कम आ रहा है, जिससे एफ ए क्यू में ठहराव बना हुआ है। दाल मिलों की पकड़ नए सप्ताह में इन भावों की उड़द में निकलने से रुक जाएगा।
Moong: should take profit
New Delhi, 17 January (NNS): The government has increased the minimum support price of moong by Rs 124 to Rs 8682 per quintal. The traders have been buying the stock at the current level in the markets of MP. On the other hand, almost 93 percent of the stock of UP has already been sold out. The best quality stock also being sold at Rs 8350 per quintal. Therefore, the trade of moong should be done at the current level and it is profitable to trade at the current level.
मूंग-मुनाफा भी लेते रहिए
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) सरकार द्वारा मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 124 रुपए बढ़ाकर 8682 किया गया था। मध्य प्रदेश की कुछ मंडियों में खरीद होने की खबर मिल रही है। उधर यूपी के माल 93 प्रतिशत निपट चुके हैं हैं, यह बाजार में राजस्थानी माल की कदर बढ़ने लगी है। यहां राजस्थानी मूंग के भाव 7800/8100 रुपए के बीच चल रहे हैं। बढ़िया माल 8350 रुपए तक बिक रहे हैं। अत: वर्तमान भाव पर मूंग जरूरत का व्यापार करना चाहिए तथा मुनाफा लेते रहना चाहिए।
Tur: possibility to increase
New Delhi, 17 January (NNS): The government has ascended the MSP by Rs 550 to Rs 7550 per quintal to get the appropriate amount for their production. The sowing of tur seems good due to the good rainfall in Maharashtra, Karnataka and MP. The arrival pressure of the Karnataka’s stock has been started increasing, due to which, the market showed heavy downfall. Here, the stock of Maharashtra is being traded at Rs 76/78 per kg, due to this, the buying of lemon tur seems weak. Its prices also being quoted down to Rs 74 per kg. Its demand does not seems unfavourable as compared to the stock of Karnataka. On the other hand, the sale of urad dal showed improved trend in the current week and the prices may not show more downfall in the near future because of the all-round unfavourable weather conditions. Presently, it is profitable to trade at the current level. The prices of its dal may show uptrend from here. The deals of forward also being sold at the higher level which has been sold out at the current level, on seeing this, the prices may gain by Rs 4 per kg during the coming days.
तुवर- अब सुधरने की उम्मीद
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) किसानों को उनकी उपज का उचित लागत दिलवाने हेतु सरकार द्वारा तुवर का न्यूनतम समर्थन मूल्य पूर्व में 550 रुपए बढ़ाकर 7550 रुपए प्रति कुंतल कर दिया गया था। महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश में समय से बरसात हो जाने से तुवर की बिजाई अच्छी हुई है। कर्नाटक की फसल का दबाव मंडियों में बनने लगा है, जिससे बाजार टूट कर पानी पानी हो गया है। यहां महाराष्ट्र के माल 76/78 रुपए प्रति किलो बिकने से लेमन तुवर में कोई दूर-दूर तक लिवाली नहीं है। इसके भाव लुढ़ककर 74 रुपए बोल रहे हैं। कर्नाटक के माल के आगे इसकी मांग अनुकूल नहीं है। उधर दाल की बिक्री चालू सप्ताह में कुछ सुधर गई है तथा मौसम चारों तरफ खराब होने से तुवर में निकट में और मंदा नहीं लग रहा है तथा वर्तमान भाव पर व्यापार करना चाहिए। यहां से दाल भी कुछ बढ़ सकती है। फॉरवर्ड में सौदे काफी मंदे बिके थे, जो काफी निपट चुके हैं, इसे देखते हुए इसमें 4 रुपए प्रति किलो अगले कुछ दिनों में सुधरने के आसार बन गए हैं।
Gram desi: no need to get panic
New Delhi, 17 January (NNS): There was around 8000/9000 trucks of gram desi reported to arrive in the markets of Rajasthan which is almost 12/13 percent less than the same period of the previous year. The traders have done huge amount of deals from Australia, but the speculators have done the settlement on seeing the downfall, due to this reason, the prices of gram Rajasthan on standing motor have been ruling at Rs 6500 per quintal, after the uptrend of Rs 50 per quintal. The gram of Australia also been quoted at the strong level, in these circumstances, the prices may show uptrend during the coming days.
देसी चना – ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) राजस्थान की मंडियों से देसी चने की आवक औसतन 8-9 ट्रक दैनिक रह गई है, जो गत सप्ताह की तुलना में 12-13 प्रतिशत कम है। ऑस्ट्रेलिया के सौदे ज्यादा हुए थे, लेकिन यहां मंदा देखकर काफी सटोरियों ने वहां सेटलमेंट कर दिया है, ऐसी बाजारों में चर्चा है। यही कारण है कि 6500 प्रति क्विंटल लॉरेंस रोड पर राजस्थानी चना बिकने के बाद 50 रुपए तेज बोलने लगे है। ऑस्ट्रेलिया का चना भी मजबूत बोलने लगे हैं, इन परिस्थितियों में आगे कुछ बाजार और बढ़त पर लग रहा है।
Rajma chitra: possibility to decrease
New Delhi, 17 January (NNS): The Indian importers have reduced the trade of China to the nominal level because the stock of Indian Brazil reported to be good as per the colour and the quantity. Apart from this, it is being traded at the lower level from the prices of China, due to this reason, the prices of Indian Brazil improved by Rs 14/15 per kg during the last 10 days. Presently, the prices corrected by Rs 2/3 to Rs 92/93 per kg. The market showed soft trend again in these prices, after this, the market showed uptrend and this year, the trade of Indian Brazil China seems good. Here, the ganna Bhutani stock of barsi line also rose from Rs 60 to Rs 63/64 per kg and the trade will be profitable. This year, the trade of China seems difficult.
राजमां चित्रा- थोड़ा घटने की उम्मीद
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) अभी तक चीन का व्यापार भारतीय आयातकों ने नाम मात्र का ही किया है, क्योंकि इंडियन ब्राज़ील कलर एवं क्वालिटी दोनों में बढ़िया दिखाई दे रहा है तथा चीन के भाव से काफी नीचे व्यापार हो रहा है। इस वजह से पिछले 10 दिनों में 14/15 रुपए प्रति किलो की इंडियन ब्राज़ील माल में तेजी आ गई थी। वर्तमान में दो-तीन रुपए का करेक्शन पर 92/93 का व्यापार हो रहा है, इन भाव में एक बार थोड़ा बाजार और नरम लग रहा है, उसके बाद फिर तेजी आ जाएगी तथा इस बार इंडियन ब्राज़ील राजमां चित्रा का ही व्यापार चलने वाला है। इधर बारसी लाइन का गन्ना भूटानी माल भी 60 रु बिकने के बाद 63/64 रु कच्चा माल हो गया है तथा इसमें भी व्यापार भरपूर लाभदायक रहेगा। इस बार चीन का व्यापार चलना मुश्किल है।
Gram kabuli: should sell the stock constantly
New Delhi, 17 January (NNS): The traders are selling the stock of gram kabuli at the lower level. Here, the stock of Maharashtra also being sold at Rs 81/82 per kg as per the quality. The reality is that around 30 lakh metric tonnes of gram kabuli reported to be produce. Now, it is profitable to sell the stock at the higher level. The prices of gram kabuli seems sluggish from the last three months in the international markets. The unfiltered stock of Karnataka also being sold at Rs 82/83 per kg.
काबुली चना-धीरे-धीरे बेचते रहिए
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) काबुली चने की बिक्री घटाकर कारोबारी करने लगे हैं। यहां क्वालिटी अनुसार महाराष्ट्र के माल 81/82 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है की काबुली चने का उत्पादन इस बार 30 लाख मीट्रिक टन हुआ है। अब वर्तमान के बढ़े भाव में माल भी बेचते रहना चाहिये। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काबुली चने के भाव तीन महीने से मंदे चल रहे हैं। कर्नाटक के माल बिना छने हुए बाजार में 82/83 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं।
Pea: no possibility to decrease
New Delhi, 17 January (NNS): The government has increased the time limit of duty free import of pea till 28 February 2025, due to this reason, the market seems sluggish, otherwise, the market seems high on seeing the heavy shortage of the domestic production, despite all this, there is no risk in the trade at the current level and this year, its trade will likely to be good. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices. Presently, the prices of white pea and filtered stock also being sold at Rs 3300/3350 and Rs 3800/3850 per quintal respectively.
मटर-घटने की बिल्कुल गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) पिछले महीने सरकार द्वारा मटर का शुल्क मुक्त आयात 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया था, जिस कारण बाजार सुस्त चल रहा है, अन्यथा घरेलू उत्पादन में भारी कमी को देखते हुए अब तक बाजार उछल जाता। इन सबके बावजूद भी वर्तमान भाव की मटर में कोई रिस्क नहीं है तथा इस बार आगे चलकर इसका व्यापार बढ़िया रहने वाला है। अब इसमें घटने की गुंजाइश नहीं है। वर्तमान में मटर सफेद मंडियों में 3300/3350 रुपए एवं छने हुए माल 3800/3850 रुपए प्रति कुंतल बिक रहे हैं।
Guar gum: no downfall
New Delhi, 17 January (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gum went up by Rs 100 to Rs 10650/10750 per quintal owing to the weak selling even after the feeble prices and increased demand from the gum powder manufacturers. Guar prices also being quoted at Rs 5450/5500 per quintal owing to the sluggish selling. In the markets of Hisar, its prices also ruling at Rs 5000/5100 per quintal in loose. However, in NCDEX, the prices of guar gum January delivery showed uptrend because of the weak speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand during the coming one or two days.
ग्वार गम : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 17 जनवरी (एनएनएस) गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने तथा घटे भाव पर बिकवाली घटने होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रूपये बढ़कर 10650/10750 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। बिकवाली कमजोर होने ग्वार के भाव भी 5450/5500 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। हिसार में ग्वार के भाव 5000/5100 रूपये प्रति क्विंटल लूज में बोले गए। हालांकि सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स ग्वार गम जनवरी डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है।