New Delhi, 3 October (NNS): The government has cancelled the sale of wheat in open market during the month of October, now, the government will not sell the stock. Only, the stock of wheat will sell in PDS till 31 March 2025, due to this reason, the traders are not selling their stored stock. On the other hand, in mill reach, it is being traded at Rs 3030 per quintal and the prices may increase during the coming days. The reality is that there is a shortage of the stock to the small traders of producing markets. Now, the stock has been lying only to the big companies, due to this, there is a shortage of the stock in the markets during the near future.
गेहूं-माल की कमी रहेगी
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) सरकार द्वारा खुले बाजार में आगामी अक्टूबर माह से बिक्री होने वाली घोषणा को निरस्त कर दिया है यानी अब अक्टूबर माह से खुले बाजार में बिक्री सरकार नहीं करेगी, केवल पीडीएस में ही गेहूं की बिक्री 31 मार्च 2025 तक की जाएगी, इस वजह से स्टॉकिस्ट माल बेचने से पीछे हट गए। वहीं रोलर फ्लोर मिलों की मांग आते ही 3030 रुपए प्रति कुंतल मिल पहुंच में व्यापार हो गया तथा अभी आगे और तेजी के आसार बन गए हैं। वास्तविकता यह है की कच्ची मंडियों में छोटे कारोबारियों के पास माल नहीं है तथा जो माल है भी, वह बड़ी कंपनियों के पास है, इसलिए आगे बाजार में गेहूं की शॉर्टेज बन सकती है।
Fine rice: weak arrivals of paddy
New Delhi, 3 October (NNS): The traders are not selling the stock at the lower level due to the feeble arrival of paddy 1509 in Haryana and Punjab reach, due to which, the prices again increased by Rs 100/150 per quintal. Due to its effect, here also, the prices of rice sela 1509 and its steam went up by Rs 150/200 per quintal. Presently, the enquiry also started increasing from the exporters at the lower level and the local traders are also started purchasing the stock, due to which, there is no possibility of more downtrend in the prices. The government has removed the minimum support price of $950 per tonne during the previous days and it showed favourable effect over export, in these circumstances, the prices of all varieties of basmati showed downfall during the near future.
बारीक चावल- धान की आवक घटी
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) हरियाणा पंजाब में खरीफ सीजन का 1509 धान की आवक घटने से कारोबारी अब घटाकर बिकवाल नहीं आ रहे हैं, जिससे बाजार वहां फिर से 100/150 रुपए प्रति कुंतल और बढ़ गए हैं। इसके प्रभाव से यहां भी 1509 चावल सेला व स्टीम में 150/200 रुपए की तेजी आ गई है। वर्तमान वाले भाव में निर्यातकों की पूछ परख आने लगी है तथा लोकल कारोबारी भी माल पकड़ने लगे हैं, जिससे ज्यादा मंदे की गुंजाइश नहीं है। सरकार द्वारा पिछले दिनों न्यूनतम निर्यात मूल्य 950 डॉलर प्रति टन को हटा दिया था, इसका प्रभाव निर्यात पर अनुकूल पड़ने लगा है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव के सभी तरह के बासमती चावल में और मंदा नहीं आएगा।
Maize: should sell the stock constantly
New Delhi, 3 October (NNS): The production of maize showed uptrend in the bordering areas of UP, Punjab and Bihar. The all-round buying seems constant at the current level due to the unavailability of the old stock at the godowns. On the other hand, the ethanol manufacturing companies are doing competitive buying from the producing markets at every price, due to which, the market showed recored uptrend. In Haryana and Punjab reach, the maize of Bihar also being sold at Rs 2750/2800 per quintal. The best quality maize of UP also improved by Rs 50 to Rs 2650/26650 per quintal. Apart from this, the average quality stock also reported to be sold at Rs 2600/2620 per quintal. Now, it is profitable to sell the stock at the current level because the crop of MP will likely to be ready soon. On the other hand, the demand from the consuming industries seems constant because of the decrement in the import duty.
मक्की-अब माल बेचते रहिए
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) यद्यपि मक्की का उत्पादन बिहार यूपी एवं पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में बहुत ही बढ़िया हुआ है तथा पुरानी मक्की का स्टॉक गोदामों में नहीं बचने से वर्तमान भाव में चौतरफा स्टॉकिस्टों की लिवाली बनी हुई है। उधर एथेनॉल बनाने वाली कंपनियां हर भाव में उत्पादक मंडियों से प्रतिस्पर्धात्मक खरीद कर रही है, जिससे बाजार यहां से रिकॉर्ड तेज हो चुका है। बिहार की मक्की 2750/2800 रुपए हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक रही है, यूपी की मक्की बढ़िया 50 रुपए बढ़कर 2650/2660 रुपए तथा एवरेज क्वालिटी की 2600/2620 रुपए बिकने की खबर है। अभी इन भावों में एक बार माल बेचकर निकल जाना चाहिए, क्योंकि मध्य प्रदेश की फसल तैयार होने वाली है। उधर आयात ड्यूटी और कम करने की खपत वाले उद्योगों की मांग चल रही है।
Millet: strong demand from the stockists
New Delhi, 3 October (NNS): The new crop of millet has been ruling in Haryana, Rajasthan and UP, but there is a lack of old stock in the pipeline, due to this, the stockists started purchasing the stock constantly. On the other hand, the all-round demand seems high from the consuming industries, due to this reason, in Haryana and Punjab reach, it is being quoted at Rs 2550/2575 per quintal. Presently, both the distillery plants and the ethanol companies are also purchasing the stock constantly. In contrary to this, chokar prices also improved by Rs 2 per kg, due to its effect, its consumption showed uptrend in the cattle feed, in these circumstances, the prices of millet may show more uptrend at the current level.
बाजरा-स्टाकिस्टों की पकड़ मजबूत
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) बाजरे की नई फसल हरियाणा राजस्थान एवं यूपी में चल रही है, लेकिन पुराना माल पाइपलाइन में नहीं होने से स्टॉकिस्ट लिवाली में आ गए हैं। दूसरे ओर खपत वाले उद्योगों की मांग चौतरफा बढ़ गई है। यही कारण है कि हरियाणा पंजाब पहुंच में फिर से 2550/2575 रुपए प्रति कुंतल भाव हो गए हैं। डिस्टलरी प्लांट एवं एथेनॉल कंपनियां भी खरीद कर रही है। दूसरी ओर चोकर के भाव हाल ही में दो रुपए किलो बढ़ गए हैं, इसका प्रभाव भी कैटल फीड में खपत के रूप में बढ़ गया है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के बाजरे में अभी और तेजी लग रही है।
Masoor: good uptrend in the near future
New Delhi, 3 October (NNS): No new crop of masoor will likely to arrive in the near future. Its crop has already been arrived before 7 months. The reality is that the domestic production showed uptrend. Apart from this, the export of malka and chanti seems sluggish due to the overthrow of government in Bangladesh during the last one month, but now, the rackers started purchasing the stock at the higher level, due to this reason, in Bilti, masoor prices also being quoted at Rs 6550/6575 per quintal, due to this reason, the prices of small masoor showed uptrend. The small masoor of Gonda and Behraich line which was being arrived, now it is also started selling out for the eastern parts of the country. The arrivals of the Kota and Bundi line also seems feeble, in these circumstances, the market showed heavy uptrend during the near future.
मसूर-भविष्य में अच्छी तेजी
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) मसूर की निकट में कोई फसल आने वाली नहीं है। फसल आए हुए सात महीने हो चुके हैं। वास्तविकता यह है कि उत्पादन घरेलू अधिक जरूर हुआ है, उसके अलावा पिछले एक महीने से बांग्लादेश में तख्ता पलट होने से मल्का एवं छांटी दाल का निर्यात ठप पड़ गया था, जो अब तेजी से रैक वाले माल खरीदने लगे हैं, जिस कारण बिल्टी में मोटी मसूर 6550/6575 रुपए से कम में बेचू नहीं आ रहे हैं। इस वजह से छोटी मसूर में तेजी का रुख बन गया है। गोंडा बहराइच लाइन की जो छोटी मसूर आई थी, वह फिर से पूर्वी भारत के लिए जाने लगी है, कोटा बूंदी लाइन के माल भी कम आ रहे हैं, इन परिस्थितियों में बाजार काफी तेज हो जाएगा।
Urad: no trade of long uptrend
New Delhi, 3 October (NNS): The crop of urad has been ruling in Maharashtra, MP and Rajasthan. The ready crop gets affected in some areas due to the constant rainfall in Gujarat, Maharashtra and MP before a fortnight, but it will not let the best quality stock to go up owing to the arrivals of the spotted stock, due to this reason, in Chennai, the market of SQ quality reduced to Rs 9350 per quintal and FAQ quality stock also ruling at Rs 8600 per quintal, now, there is no possibility of more downtrend in the prices because there is a lack of arrival pressure of imported stock in spot, due to this, the market may show improved trend at the current level.
उड़द-लंबी तेजी का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) उड़द की फसल महाराष्ट्र मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में चल रही है। एक पखवाड़े पहले तक महाराष्ट्र मध्य प्रदेश एवं गुजरात में लगातार बरसात होने से खड़ी फसल को कुछ क्षेत्रों में नुकसान हुआ था, लेकिन दागी माल ज्यादा आने से बढ़िया माल को अब उठना नहीं देगा, जिस कारण चेन्नई में सटोरियों की बिकवाली से बाजार यहां घटकर 9350 रुपए प्रति कुंतल एस क्यू क्वालिटी का रह गया है तथा एफएक्यू क्वालिटी के भाव 8600 रुपए रह गए हैं, अब इन भावों में घटने की गुंजाइश नहीं लग रही है, क्योंकि हाजिर में अभी प्रेशर विदेशी माल का नहीं है , इसलिए वर्तमान भाव में एक बार बाजार थोड़ा सुधरना चाहिए।
Moong: no more downfall
New Delhi, 3 October (NNS): The moong of UP, Bihar, Jharkhand and MP has been started arriving and the prices of average quality stock also increased by Rs 150/200 to Rs 7500/8100 per quintal as quality wise. Here, the stock of Ranchi line of Jharkhand also being quoted at Rs 8100/8400 per quintal, but the stock seems selected. The inferior quality stock also being traded at Rs 6600/8000 per quintal and now, there is no possibility of more downtrend in the prices, but the trade should not be done at the higher level on seeing the new crop. The dhoya stock of old moong of Rajasthan also being sold at Rs 7500/8100 per quintal.
मूंग-ज्यादा मंदा नहीं रहेगा
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) यूपी बिहार झारखंड मध्य प्रदेश की मूंग आ रही है तथा पिछले दिनों की हुई बरसात से 150/200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त पर क्वालिटी अनुसार एवरेज माल 7500/8100 रुपए प्रति क्विंटल के बीच व्यापार हो रहा है। झारखंड के रांची लाइन के मूंग यहां ऊपर में 8100/8400 रुपए तक भी बोलने लगे हैं, लेकिन वह माल सिलेक्टेड आ रहा है। नीचे वाले माल 6600/8000 रुपए के बीच में व्यापार हो रहा है, जो अब घटने की गुंजाइश नहीं है, लेकिन नई फसल को देखकर तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिये। पुरानी मूंग राजस्थान की धोया के मतलब की 7500/8100 रुपए के बीच बिक रही है।
Tur: possibility to decrease
New Delhi, 3 October (NNS): The sale of tur dal reported to be sluggish, due to this, the prices showed constant downfall. The prices of lemon tur reduced by Rs 2 to Rs 98 per kg during the last three days. The new crop will likely to arrive after a long time. In Chennai, the prices have been ruling at the higher level and no new steamer will likely to arrive in the near future, but this downfall is due to the sluggish prices of the new deals from the African countries, but there is a lack of stock in the markets. Some stock will likely to arrive Kolkata soon, whereas, the steamers have not been arrived in Chennai. Therefore, the prices of lemon tur jumped after reaching it at Rs 97 per kg. Around 33/34 lakh metric tonnes of tur reported to be produce, whereas, the consumption is almost 70/72 lakh metric tonnes.
तुवर-मंदा रुकने के आसार
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) तुवर दाल की बिक्री पूरी तरह ठप पड़ गई है, जिसके चलते इसमें लगातार मंदे का दौर बना हुआ था। पिछले तीन दिन में 2 रुपए घटकर 98 रुपए प्रति किलो लेमन तुवर रह गई है। नई फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है, चेन्नई में यहां के पड़ते से भाव ऊंचे हो गए हैं तथा निकट में वहां कोई स्टीमर और लगने वाला नहीं है, लेकिन यह मंदा, अफ्रीकन देशों के नए सौदे सस्ते होने से आया हुआ है, लेकिन वह माल मंडियों में ज्यादा नहीं आ रहा है, उसका केवल दहशत बना हुआ है। कुछ माल कोलकाता लगने वाला है, जबकि चेन्नई में और स्टीमर नहीं आ रहे हैं। अत: लेमन दिल्ली 97 रुपए बनने के बाद फिर से छलांग लगा जाएगी। तुवर की दोनों सीजन की तुवर का उत्पादन 33-34 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ है, जबकि हमारी खपत तुवर दाल की 70-72 लाख मीट्रिक टन की है।
Gram desi: should sell at the current level
New Delhi, 3 October (NNS): The prices of gram remained stable at Rs 7800 per quintal after the uptrend in the prices during the previous days, but during the evening, its prices also being quoted up by Rs 20/25 per quintal because of the unavailability of the stock. However, the new deals have been available at the lower level and the stock will likely to arrive during the mid of November. Therefore, the prices may increase by Rs 8500 per quintal.
देसी चना-वर्तमान में माल खरीदिए
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) पिछले दोनों की आई तेजी के बाद बाजार 7800 रुपए प्रति क्विंटल पर आकर ठहर गया है, लेकिन शाम को नीचे वाले भाव में माल नहीं मिलने से 20/25 रुपए बढ़ाकर बोलने लगे हैं। हालांकि नये सौदे नीचे पड़ते के मिल रहे हैं, तथापि वह माल नवंबर के मध्य तक आएगा। अत: ग्राहकी निकलते ही चना 8500 रुपए बन जाएगा।
Rajma chitra: downfall due to the inferior and medium stock
New Delhi, 3 October (NNS): The sowing of rajma chitra seems good due to the constant rainfall in Maharashtra. The desi stock has also been started unloading constant, due to this, the Bhutani stock of Pune and Satara line also being sold at Rs 75/80 per kg. However, the imported stock will not likely to arrive before October and the trade of September and October shipments also ruling at Rs 100/108 per kg. In these circumstances, the prices may show more downtrend. Now, the old stock also being quoted at Rs 110/120 per kg in Mumbai and the inferior quality stock also ruling at Rs 105/112 per kg.
राजमां चित्रा-हल्के एवं मीडियम माल में मंदा
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) महाराष्ट्र में बरसात होने से राजमां चित्रा की बिजाई अच्छी हुई है। देसी माल लगातार उतरने लगे हैं क्वालिटी अनुसार पुणे सतारा लाइन का राजमां चित्रा यहां 75/80 रुपए प्रति किलो भूटानी बिक रहा है। हालांकि विदेशी कोई भी माल अक्टूबर से पहले आने वाला नहीं है, तथापि चौतरफा फसल बढ़िया होने से सितंबर-अक्टूबर शिपमेंट के व्यापार 100/108 रुपए प्रति किलो के बीच होने लगे हैं। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए राजमां चित्रा का भविष्य और मंदे का लग रहा है। अब पुराने स्टॉक के माल क्वालिटी खोलकर 110/120 रुपए प्रति किलो मुंबई में बोलने लगे हैं तथा हल्के माल 105/112 के वहां रह गए हैं।
Gram kabuli: should take profit
New Delhi, 3 October (NNS): Presently, most of the traders of gram kabuli have stored the stock on seeing the uptrend during the previous year, apart from this, both the small and the big stockists have been lying the stock on seeing the uptrend during the month of August. On the other hand, the export demand seems sluggish and both the local and upcountry demand seems weak, due to this, the selling pressure reported to be high, due to this reason, the prices may decrease by Rs 10/12 per kg during the last 10 days and it is profitable to sell the stock at the current level because the domestic consumption seems weak during the coming days.
काबुली चना-मुनाफा लेते रहना चाहिए
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) गत वर्ष की तेजी को देखकर अधिकतर कारोबारी काबुली चने का स्टॉक कच्ची मंडियों में कर लिये थे, इसके अलावा अगस्त माह में आई तेजी से भी अधिकतर माल छोटे-बड़े स्टॉकिस्टों के गले में आकर अटक गए हैं। दूसरी ओर निर्यात मांग ठप पड़ गई है तथा लोकल एवं दिसावरी घरेलू खपत भी कम हो जाने से अब बिकवाली का प्रेशर बढ़ गया है। यही कारण है कि 10-12 रुपए प्रति किलो की 10 दिनों में गिरावट आ गई है तथा अभी भी मुनाफा लेते रहना चाहिए, क्योंकि आगे कुछ दिनों तक घरेलू खपत और कम रहने वाली है।
Moth: no more downfall
New Delhi, 3 October (NNS): Today, the arrivals of moth seems weak in Bikaner, Badmer, Balotara and Medta line. On the other hand, the buying seems high from the producing markets from the namkeen manufacturing companies at the lower level, due to which, the prices remained stable at Rs 5550/5600 per quintal. It is being sold at Rs 5100/5300 per quintal and the prices may not show more downfall due to the constant buying. The quality of the arrived crop seems good, but the prices may not show more downfall because of the increment in the difference between moong and moth.
मोठ-अब ज्यादा नहीं घटेगी
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (एनएनएस) मोठ की आवक बीकानेर बाड़मेर बालोतरा एवं मेड़ता लाइन में आज कमजोर रही। दूसरी ओर नीचे वाले भाव में भुजिया नमकीन बनाने वाली कंपनियों की वहां के उत्पादक मंडियों से लिवाली बढ़ गई है, जिसके चलते 5550/5600 रुपए प्रति क्विंटल पर यहां भाव ठहर गए हैं। उत्पादक मंडियों में 5100/5300 रुपए के बीच मोठ बिक रही थी, उसमें भी खरीद चलने से मंदे को विराम लग गया है। हम मानते हैं कि आई हुई फसल बढ़िया है, लेकिन मूंग मोठ का अंतर काफी बढ़ जाने से और मंदी नहीं लग रही है।