New Delhi, 14 may (NNS):Here, the arrivals of wheat showed heavy downfall due to the competitive buying from the government despite the higher production. Notably, the government has fixed 332 lakh tonnes of the stock to purchase. Now, the government has been purchasing almost 18 percent of the spoiled stock to complete the buying target, due to this reason, the arrivals of the stock seems feeble in the producing markets. As a result, its prices gained by Rs 20/35 to Rs 2450/2480 per quintal during the previous week. Now, the prices may not show more downtrend. The prices may reduce by Rs 25/30 per quintal owing to the higher arrivals of farmers stock, due to this, there is no possibility of more downtrend in the prices during the coming days.

गेहूं -वर्तमान भाव के लाभप्रद

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी गेहूं की सरकारी खरीद प्रतिस्पर्धात्मक चलने से यहां आवक घट गई है। गौरतलब है कि सरकारी खरीद लक्ष्य 332 लाख टन का निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा गत वर्ष की तरह 18 प्रतिशत तक कटे फटे गेहूं की भी खरीद कर रही है। इस वजह से उत्पादक मंडियों में माल कम आ रहा है। फलत: गत सप्ताह 20/25 रुपए बढ़कर 2460/2480 रुपए का व्यापार हो गया। अब ज्यादा मंदा भी नहीं आएगा। किसानी माल की आवक बढ़ने पर 25/30 रुपए घट सकते हैं, इससे ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है।

Fine rice: weak domestic and export demand

New Delhi, 14 may (NNS):The arrivals of paddy have reported to be over in all the producing markets of UP, Haryana, Punjab and Rajasthan, but the prices of fine rice slipped by Rs 200/250 per quintal during the last one month, after this, the buying seems feeble from the exporters during the last two days and the mills are also doing panic selling. On the other hand, the stockists are not purchasing the stock at the current level, due to which, the prices of all varieties of basmati may show heavy downfall. Here, the prices of rice sela 1509 and its steam is being quoted at Rs 6200/6300 and Rs 7500/7700 per quintal respectively. The reality is that the stockists have been constantly selling out their stock in the markets during the last two days  and the prices of the stock which has been going for milling, its prices gained by Rs 200/250 per quintal.

बारीक चावल-घरेलू एवं निर्यातक मांग घटी

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सभी उत्पादक मंडियों में धान की आवक पूरी तरह समाप्त हो गई है, लेकिन पिछले एक माह के अंतराल 200/250 रुपए प्रति क्विंटल की औसतन बारीक बासमती प्रजाति के चावल में गिरावट आने के बाद दो दिन में निर्यातकों की लिवाली और घट गई है तथा राइस मिलों की बिक्री घबराहट पूर्ण आ गई है। दूसरी ओर स्टॉकिस्ट  भी माल लेने से पीछे हट गए हैं, जिससे चालू सप्ताह के अंतराल 100 रुपए प्रति क्विंटल सभी तरह के बासमती प्रजाति के चावल में और गिरावट आ सकती है। यहां 1509 सेला चावल 6200/6300 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है तथा स्टीम चावल 7500/7700 रुपए बोलने लगे हैं। वास्तविकता यह है कि पिछले 2 महीने से लगातार गिरावट के बाद अधिकतर माल स्टॉकिस्टों के कट चुके हैं तथा जो धान मिलिंग में जा रहा है, उसके पड़ते वर्तमान भाव से अभी भी 200/250 रुपए महंगे पड़ रहे हैं।

Maize: uptrend due to the constant buying from the companies

New Delhi, 14 may (NNS):The demand of maize showed uptrend from the rackers. On the other hand, the stockists are constantly buying the stock in the markets of Bohar, due to which, there, the prices gained by Rs 50 to Rs 2150/2200 per quintal as quality wise. The maize which was being sold at Rs 2300/2350 per quintal in Haryana and Punjab reach, now, its prices are  being quoted at Rs 2350/2400 per quintal. However, the uptrend in the prices will not be profitable in the near future, but the traders are constantly purchasing the stock for the storage, due to which, the market will likely to remain high for some days. Around 71/72 lakh tonnes of the stock expected to be produce in Bihar, but the stockists are constantly doing competitive buying due to the lack of the stock in the pipeline, due to which, the market may gain by Rs 40/50 per quintal. The stock is being traded at Rs 2275/2300 per quintal in Haryana and Punjab reach.

मक्की- कंपनियों की खरीद से तेजी

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) मकई में रैक वालों की मांग बढ़ गई है। दूसरी ओर बिहार की मंडियों में मक्की की लिवाली स्टॉकिस्ट करने लगे हैं, जिससे वहां भाव 50 रुपए और बढ़कर 2150/2200 रुपए प्रति क्विंटल नमी एवं रंग के हिसाब से हो गए हैं। हरियाणा पंजाब पहुंच में जो मक्की 2300 2350 रुपए बिक रही थी, उसके भाव 2350/2400 रुपए प्रति क्विंटल आज बोलने लगे हैं। हालांकि सीजन में इतना भाव बढ़ना खतरे का संकेत जरूर दे रहा है, लेकिन अभी गोदाम में रखने के लिए कारोबारी माल खरीद रहे हैं, जिससे कुछ दिन और तेज रहेगा। बिहार में उत्पादन 71-72 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान आ रहा है, लेकिन पुराना माल पाइप लाइन में नहीं होने से स्टॉकिस्टों की प्रतिस्पर्धात्मक दिवाली चल रही है, जिससे बाजार अभी 40/50 रुपए जल्दी और बढ़ जाएगा। वहां की मक्की हरियाणा पंजाब पहुंच में 2275/2300 रुपए बिक रही है।

Millet: may increase by Rs 100 per quintal

New Delhi, 14 may (NNS):New Delhi, 14 May (NNS): The market fell down by Rs 200 per quintal from the upper level due to the selling of the illegal stock at the lower level in the markets during the last two weeks which is being sold at Rs 2400 per quintal in the Mauli Barwala reach, now, its prices reduced to Rs 2200 per quintal. The demand of millet showed  uptrend from the distillery plants because of the higher prices of both the wheat and the maize, due to which, in Mauli Barwala reach, its prices went up by Rs 100 to Rs 2300 per quintal during the last two days. At Lawrence Road, it is being quoted at Rs 2260/2270 per quintal and the prices may gain by Rs 100 per quintal during the coming days.

बाजरा-100 की शीघ्र और तेजी

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) गत दो माह से राशन का हेरा फेरी का बाजरा आकर मंडियों में सस्ता बिकने से ऊपर के भाव से बाजार 200 रुपए लुढ़क कर पानी-पानी हो गया था, जो बाजरा मौली बरवाला पहुंच में 2400 रुपए बिका था, उसके भाव लुढ़क कर 2200 रुपए आ गए थे, जो अब मक्की गेहूं के भाव ऊंचे हो जाने से बाजरे की मांग नीचे वाले भाव में डिस्टलरी प्लांटों की बढ़ गई है, जिससे इसके भाव दो दिन में 100 रु बढ़कर 2300 रु मौली बरवाला पहुंच में हो गए। लॉरेंस रोड पर भी 2260/2270 रुपए बोलने लगे हैं। तथा अभी इसमें 100 रुपए की और तेजी लग रही है।

Masoor: prices may increase intermittently

New Delhi, 14 may (NNS):The masoor of Canada has been unloading constantly at the current level and the exporters are already purchased the stock from there, which is being sell at Rs 6300/6330 per quintal. Here, the prices of the stock gained by Rs 60/70 to Rs 6375/6400 per quintal owing to the lack of stock in the Mungaoli and Ganj basauda line. Apart from this, the mills showed strong trend because the rackers will likely to arrive form Guwahati. Here, the upcountry demand of both dal chanti and malka has been started increasing in the local markets, due to this reason, the trade should not be done at the higher level.

मसूर-रुक-रुक कर तेजी कायम

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) कनाडा की मसूर लगातार वर्तमान भाव पर उतर रही है तथा वहां से पहले ही निर्यातक पड़ते में माल खरीद चुके हैं, जो यहां 6300/6330 रुपए प्रति कुंतल आकर बिक रही है। इस माल के आने से मुंगावली गंज बासौदा लाइन की मसूर का स्टाक कम होने से यहां दो दिनों में 60/70 रुपए बढ़कर 6375/6400 रुपए प्रति कुंतल भाव हो गए हैं तथा दाल मिलों की पकड़ मजबूत बनी हुई है, क्योंकि गुवाहाटी का रैक लगने के समाचार मिल रहे हैं। इधर लोकल में भी दाल छांटी एवं मलका की चालानी मांग निकलने लगी है, जिस कारण थोड़ी और तेजी का व्यापार  करना चाहिए।

Urad: no possibility to decrease

New Delhi, 14 may (NNS):There is still long time left in the arrival of the new stock of urad, before this, there is lack of stock in the pipeline. Presently, the prices showed downfall only due to the weak demand. Today, its import prices showed uptrend by Rs 2/2.5 per kg from Rangoon. The prices also seems high from Rangoon and also a lack of stock in Delhi NCR. Presently, all the mills are running hand to mouth, in these circumstances, the prices of urad SQ and FAQ is being traded at Rs 99.5 and Rs 94.75 per kg respectively. On seeing this, it is expected that the market may not show more uptrend during the near future.

उड़द-मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) उड़द की नई फसल आने में अभी काफी समय बाकी है, उससे पहले पाइप लाइन में ज्यादा माल नहीं है। वर्तमान में जो मंदा चल रहा है, वह केवल ग्राहकी के अभाव के चलते आया हुआ है। आज के तारीख में रंगून से आयात करने पर ढाई-तीन रुपए किलो महंगा पड़ रहा है। चेन्नई से भी कोई विशेष पड़ता नहीं है दिल्ली एनसीआर में किसी के पास स्टॉक नहीं है, सभी दाल मिले हैंड टू माउथ चल रही हैं, इन परिस्थितियों में 99.5 रुपए एसक्यू एवं 94.75 रुपए के एफएक्यू में कोई जोखिम नहीं है, भले ही कुछ दिन बाजार ज्यादा नहीं बढ़ पाए।

Moong: no trade of more uptrend

New Delhi, 14 may (NNS):The new moong has been started unloading from Orissa, West Bengal and MP, whereas, the sale of its dal chilka and dhoya does not seems favourable, due to this, the market showed constant downfall. here, the prices of new moong remained stable at Rs 7700/8500 per quintal as quality wise. The reality is that huge amount of Rajasthan stock has been lying in the storage, whereas, the sale of its dal dhoya and chilka does not seems favourable, after this, the new stock of UP, Bihar and Jharkhand has been started arriving constantly, in these circumstances, the trade should not be done at the higher level.

मूंग-तेजी का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) नयी मूंग गर्मी वाली उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश से लगातार उतर रही है, जबकि दाल छिलका व धोया की बिक्री अनुकूल नहीं होने से एक सप्ताह से बाजार टूटते जा रहे हैं। यहां क्वालिटी अनुसार नई मूंग 7700/8500 रुपए प्रति क्विंटल के निम्न स्तर पर आ गई है। वास्तविकता यह है कि राजस्थान की भी मूंग अभी स्टाक में पड़ी हुई है, जबकि दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है। इसके बाद यूपी बिहार एवं झारखंड की मूंग भी अगले महीने आने लगेगी, इन परिस्थितियों में ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Tur: prices may increase from here

New Delhi, 14 may (NNS):The new crop of tur has been ruling in all the southern and the western states including Maharashtra, Karnataka, Andhra Pradesh and. In Maharashtra, it is being traded at Rs 109/115 per kg as quality wise. Here also, the prices of lemon tur improved by Re 1 to Rs 114.5 per kg due to the lack of stock.  The reality is that the import prices have been ruling at the higher level while importing the stock from Burma. There is also a shortage of stock in Chennai. The crop has already been fail in Chennai , due to this reason, both the stockists and the millers are doing competitive buying after the arrival of the stock at the lower level. It is expected that there will be the shortage of the stock in the markets, due to which, it is profitable to purchase the stock after the correction.

तुवर-यहां से फिर बढ़ेगी

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) तुवर की फसल महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश सभी साउथ एवं पश्चिम के राज्यों में चल रही है। महाराष्ट्र में दागी व नमी के अनुसार 109/115 रुपए प्रति किलो के बीच बिकवाल कम आ रहे हैं। यहां भी लेमन तुवर माल की कमी से एक रुपया सुधर कर 114.5 रुपए प्रति किलो बिक हो गई है। वास्तविकता यह है कि बर्मा से माल मगांने पर कोई आयात पड़ता नहीं है, चेन्नई में भी ज्यादा माल नहीं है। महाराष्ट्र की फसल फेल हो गई  है। यही कारण है कि नीचे के भाव आने के बाद दाल मिलों एवं स्टाकिस्टों की प्रतिस्पर्धात्मक़ लिवाली बनी हुई है, आगे माल की कमी बनी रहेगी, जिससे करेक्शन के भाव में फिर माल पकड़ना चाहिए।

Gram Desi: profitable after some time

New Delhi, 14 may (NNS):The sowing of gram desi reported to be good in Maharashtra, MP, Andhra Pradesh, Karnataka and Rajasthan, due to which, the prices of the new stock have been ruling at the higher level. During the review week, the prices of gram Rajasthan at Lawrence Road fell down by Rs 400 to Rs 6700/6725 per quintal. Now, the prices have been ruling at the higher level from the producing markets. Therefore, the prices may not show more downfall from here. There will be lack of weddings during the last two months, but it will be profitable to trade at the current level during the near future.

देसी चना-आगे चलकर लाभ मिलेगा

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं राजस्थान में इस बार बिजाई अनुकूल नहीं है, जिससे वहां जो नये माल आ रहे हैं, उसके भाव काफी ऊंचे चल रहे हैं। गत सप्ताह दाल मिलों की मांग ठंडी पड़ जाने से 400 रुपए घटकर लारेंस रोड पर राजस्थानी चना 6700/6725 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास हो गया है। अब फिर उत्पादक मंडियों से पड़ते ऊंचे लगने लगे हैं, अत: यहां भी इसमें घटने की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है। हालांकि दो महीने के अंतराल शादियां नहीं हैं, लेकिन आगे चलकर भरपूर लाभदायक लग रहा है।

Rajma chitra: higher import prices

New Delhi, 14 may (NNS):The new disco stock of Bihar has been stored after its arrivals. Now, its prices also ruling at the higher level from there, due to which, no more stock has been arriving from there. The prices have been ruling at the higher level in the international markets, due to this, the prices of rajma chitra China and Brazil also showed uptrend. This year, the loading of the stock seems feeble in Ethiopia and Brazil. In China, the prices of rajma chitra is being quoted at $1450/1470 per tonne, but presently, its prices improved by Rs 2/3 to Rs 124/129 per kg as quality wise. In Mumbai, it is being traded at Rs 121/126 per kg. It is profitable to trade after sometime.

राजमां चित्रा-आयात पड़ता महंगा

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) बिहार का डिस्को माल नया आकर स्टॉक में चला गया है। अब वहां से पड़ता नहीं है, जिससे माल आना बंद हो गया है। विदेशों में ऊंचे भाव होने से यहां चीन ब्राजील इथोपिया के भाव ऊंचे हो गए हैं। इस बार इथोपिया एवं ब्राजील में माल कम होने से वहां से लोडिंग कम हो रही है। चीन में 1450/1470 डॉलर प्रति टन क्वालिटी अनुसार राजमां चित्रा के भाव बोल रहे हैं, लेकिन ग्राहकी की भारी कमी होने से बाजार ब्राज़ील एवं चीन के इस समय दो-तीन रुपए बढ़कर 124/129 रुपए प्रति किलो के बीच क्वालिटी अनुसार चल रहा है। मुंबई में भी 121/126 रुपए तक का व्यापार हो गया। अब थोड़ा ठहरने के बाद ही बाजार बढ़ेगा।

Gram kabuli: possibility of more uptrend

New Delhi, 14 may (NNS):The demand of gram kabuli has been started increasing constantly and the traders started buying the stock at the lower level during the last some days, due to which, here, the stock of Maharashtra gained by Rs 3/4 to Rs 87/90 per kg. It is also true that the stock has not been available illegally. Therefore, the prices may show more uptrend despite the heavy increment in the production, but it is profitable to sell the stock at the higher level.

काबुली चना-अभी और बढ़ने की उम्मीद

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) काबुली चने में इस समय ग्राहकी में वृद्धि बनी हुई है तथा महाराष्ट्र के माल पिछले दिनों के नीचे भाव के कारोबारी लिवाली में आ गए हैं, जिसके चलते यहां गत दो दिन में 3/4 रुपए बढ़कर महाराष्ट्र के माल 87/90 रुपए प्रति किलो के बीच रह गया है। हम मानते हैं कि पीछे से  ज्यादा मंदे में माल नहीं मिल रहा है। अत: उत्पादन में भारी वृद्धि होने के बावजूद थोड़ी और तेजीआ जाएगी, लेकिन बढ़े भाव में एक बार माल बेचना चाहिए।

Moth: may increase gradually

New Delhi, 14 may (NNS):The prices of moth rose by Rs 50/100 to Rs 6650/6750 per quintal after the heavy decrement in the prices. This year, less amount of stock has been stored in the makerts of Medta, Nagaur, Balotara, Bikaner, Nohar, Dausa and Deedwana, but huge amount of stock has already been sell out in the markets, on seeing this, it is profitable to trade at the current level during the coming days.

मोठ-धीरे-धीरे बढ़त संभव

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) मोठ में भारी गिरावट के बाद 50/100 रुपए बढ़कर 6650/6750 रुपए प्रति कुंतल भाव हो गए है। मेड़ता, नागौर, बालोतरा, बीकानेर, नोहर, दौसा, डीडवाना आदि सभी मंडियों में इस बार मोठ का स्टॉक जमा हुआ, लेकिन एक सप्ताह में काफी माल कट चुका है, इसे देखते हुए वर्तमान भाव में मोठ का व्यापार करना चाहिए।

Guar gum: no decrement

New Delhi, 14 May (NNS): The prices of guar gum remained sluggish at Rs 5450/5500 per quintal owing to the weak industrial demand. Guar prices also remained sluggish at Rs 5450/5500 per quintal because of the limited demand. However, in NCDEX, the guar May delivery also showed nominal downfall owing to the weak selling. There is no possibility of more downtrend in the prices during the near future.

ग्वार गम : मंदा नहीं

नई दिल्ली, 14 मई (एनएनएस) औद्योगिक मांग घटने के कारण जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10800/10900 रुपए प्रति क्विंटल सुस्त रहे। ग्वार के भाव भी सीमित मांग से 5450/5500 रूपये प्रति किवंटल पर सुस्त रहे। सटोरियों की लिवाली घटने के कारण एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा मई डिलीवरी में मामूली गिरावट रही। भविष्य में इसमें और अधिक मंदे की संभावना नहीं है।