New Delhi, 09 December (NNS): The prices of wheat showed uptrend during the last one month, on seeing this, the government has started selling tender stock of wheat in the open markets during the end of this month, due to which, the wheat which was being sold at Rs 3180 per quintal during the starting of the month, but its prices slipped from Rs 3240 to Rs 3030/3040 per quintal after the allotment of the tender. The demand of wheat has been started increasing continuously from the roller flour mills after the downfall of Rs 100 per quintal during the last 4/5 days because the small traders have sold their huge amount of stock during the review period and there is also a lack of stock in the markets.

गेहूं-यहां से फिर तेजी संभव

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एनएनएस) गत एक माह के अंतराल गेहूं में तेजी का रुख बना रहा, इसे देखकर सरकार द्वारा खुले बाजार में गेहूं की बिक्री महीने के अंत में टेंडर द्वारा शुरू कर दी गई, जिसके चलते जो गेहूं 3180 रुपए प्रति कुंतल महीने के शुरू में बिका था, उसके भाव एक दिन 3240 रुपए बनने के बाद खुले बाजार में बिक्री हेतु टेंडर होते ही लुढ़क कर 3030/3040 रुपए प्रति कुंतल रह गया। पिछले 4-5 दिनों के अंतराल आई 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट के बाद गेहूं धीरे-धीरे  रोलर फ्लोर मिलों की मांग मंडियों से बढ़ने लगी है। इसका मुख्य कारण यह है कि छोटे कारोबारियों के माल उक्त अवधि के अंतराल काफी कट चुके हैं तथा अब ज्यादा माल मंडियों में नहीं है। बीते सप्ताह का टेंडर भी महंगा गया है तथा क्षमता के अनुरूप गेहूं टेंडर में नहीं बिका है। आज मिल क्वालिटी गेहूं 3030 रुपए प्रति क्विंटल पर ठहर गया है। अत: बाजार इसमें फिर तेज लग रहा है।

Fine rice: profitable at the current prices

New Delhi, 09 December (NNS): The prices of all varieties of basmati showed downfall after the arrival pressure in the market during the last one week. There is a swamp of downfall in rice 1401 because of its higher production and its stock has been unloaded constantly in all the markets including Amritsar, Jandiyala, Gur Tarantaaran, Karnal, etc, due to which, the prices of its sela stock dropped down from Rs 6800 to Rs 6200/6250 per quintal, due to its effect, the prices of all varieties of basmati paddy and rice also showed downtrend. The export seems feeble at the Indian ports because the prices seem unstable in the gulf countries.

बारीक चावल-वर्तमान में खरीद लाभदायक रहेगा

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एनएनएस) पिछले एक माह के अंतराल बासमती प्रजाति के सभी तरह के धान का दबाव मंडियों में बढ़ जाने से मंदे का रूख  बना रहा। चावल 1401 में पूरी तरह मंदे का दलदल बन गया, क्योंकि उसका उत्पादन अधिक हुआ है तथा एक साथ अमृतसर जंडियाला गुरु तरनतारन करनाल आदि सभी मंडियों में उतरता गया, जिसके चलते उसके भाव 6800 से लुढ़ककर 6200/6250 रुपए प्रति कुंतल सेला माल के रह गए। इसका प्रभाव अन्य प्रजाति के बासमती धान व चावल पर भी मंदे के रूप में पड़ा। निर्यात भी भारतीय बंदरगाहों से कम हुआ, क्योंकि खाड़ी के देशों में अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। इधर पिछले एक महीने से डॉमेस्टिक मार्केट में ग्राहकी बासमती प्रजाति के चावल में अनुकूल नहीं है, लेकिन धान की आपूर्ति इस बार पहले की अपेक्षा चालू माह में कम होने लगी है। सीजन के शुरुआत में ऊंचे भाव होने से माल तेजी से निकलता चला गया है तथा अभी भी बाजार में भाव ऊंचे हैं, जिससे मिलिंग पड़ता महंगा है, उधर मंडियों में आवक पहले की अपेक्षा घट गई है, इसे देखते हुए जो भाव 1509 एवं 1718 तथा 1401 के चल रहे हैं, इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान भाव में आगे भरपूर लाभ मिलेगा।

Maize: should trade at the current level

New Delhi, 09 December (NNS): The prices of maize went up by Rs 100 per quintal due to the all-round buying from the ethanol and the starch mills during the previous week, but after this, in Ukraine, its prices fell down from $270 to $258/260 per tonne, due to this, here also, the exporters are not purchasing the stock at the current level. On the other hand, the loading from the rackers seems weak from the rack points from MP, due to which, the market has remained under pressure from the current level. In Haryana and Punjab reach, the maize which was being sold at Rs 2625 per quintal, now, its prices have been ruling at Rs 2770 per quintal, after this, it is ruling at Rs 2675 per quintal. Similarly, here also, its prices jumped from Rs 2575 to Rs 2675 per quintal, after this, its prices have been available at Rs 2600 per quintal.

मक्की -व्यापार करते रहिए

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एनएनएस) गत महीने मकई में एथेनॉल एवं स्टार्च मिलों की चौतरफा लिवाली चलने से बाजार 100 रुपए प्रति कुंतल तक बढ़ गए थे, लेकिन बाद में यूक्रेन में मकई के भाव 270 डॉलर प्रति टन से घटकर 258/260 डॉलर प्रति टन रह जाने से यहां भी निर्यातक माल लेने से पीछे हट गए। दूसरी ओर रैक वालों की लोडिंग भी मध्य प्रदेश के रैक पॉइंटों से घट गई, जिससे बाजार वर्तमान में भाव दब गए हैं। जो मक्की एमपी से हरियाणा पंजाब पहुंच में 2625 रुपए बिकी थी, उसके भाव 2770 रुपए प्रति कुंतल होने के बाद वर्तमान में 2675 रुपए रह गए हैं। इसी तरह यहां भी उथल-पुथल के बाद 2575 से बढ़कर 2675 बनने के बाद 2600 रुपए रह गई है तथा यहां से अब और गिरावट नहीं लग रही है। वर्तमान भाव में मध्य प्रदेश की मंडियों से फिर स्टॉकिस्ट मक्की की लिवाली में आ गए हैं। दूसरी ओर अगले 6 महीने से पहले कोई माल आने वाला नहीं है। खपत एवं उत्पादन को देखते हुए भविष्य में तेजी ही लग रही है।

Millet: profitable at the current level

New Delhi, 09 December (NNS): This year, there were around 180/182 lakh metric tonnes of millet reported to be produce which was around 150 lakh metric tonnes during the same period of the previous year. The consumption of millet increased by 55 percent despite the higher production, due to this, the prices went up by Rs 400 per quintal as compared to the same period of the previous year. In Mauli Barwala reach, the millet of UP and Haryana is being traded at Rs 2600 per quintal during the last one month, after this, its prices have been ruling at Rs 2700 per quintal.

बाजरा – व्यापार में लाभ की उम्मीद

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एनएनएस) बाजरे का उत्पादन इस बार 180/182 लाख मीट्रिक टन के करीब होने का अनुमान है, यह उत्पादन गत वर्ष 150 लाख मीट्रिक टन हुआ था। उत्पादन अधिक होने के बावजूद बाजरे की अतिरिक्त खपत 55 प्रतिशत बढ़ जाने से इसमें गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 400 रुपए प्रति कुंतल की तेजी आ चुकी है। गत एक महीने के अंतराल भी जो बाजरा हरियाणा यूपी का 2600 रुपए प्रति कुंतल मौली बरवाला पहुंच बिका था, उसके भाव ऊपर 2700 रुपए बन गए थे। गत 10 दिनों में बढ़े हुए भावों पर मुनाफा वसूली बिकवाली आने एवं किनकी के पड़ते लगने से बाजरे की मांग घट गई है, जिससे इसके भाव 2660 रुपए प्रति कुंतल रह गए हैं। यहां भी उसी क्रम में उथल-पुथल के बाद 2630/2640 रुपए प्रति कुंतल गोदाम से उठू बोल रहे हैं। दूसरी ओर अतिरिक्त खपत 16 प्रतिशत बढ़ गई है। जिस कारण लगातार तेजी बनी हुई है।  इधर यूपी राजस्थान की मंडियों में बाजार 50/75 रुपए घटकर 2400/2420 रुपए बिकने लगा है तथा आगे बाजार स्टॉक के माल कुछ कटने के बाद बढ़ जाएगा।

Masoor: shortage of stock in the markets

New Delhi, 09 December (NNS): The market of masoor showed uptrend gradually due to the lack of stock in the pipeline despite the higher production during the season. In Delhi reach, its price rose by Rs 50/60 to Rs 6140/6150 per quintal from the Mundra port due to the increment in its prices by $25/30 per tonne in the international markets, due to its effect, in Bilti, its prices which was being sold at Rs 6550 per quintal, but now, it is ruling at Rs 6650 per quintal. Presently, the stock of its malka and dal has been started loading for Guwahati and Bengal from Delhi, due to this reason, the market will likely to remain high during the next month.

मसूर- मंडियों में माल की कमी

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एनएनएस) मसूर का उत्पादन बीते सीजन में अधिक होने के बावजूद भी पुराना स्टॉक पाइपलाइन में नहीं होने से धीरे-धीरे लगातार तेजी का रुख बना रहा। पिछले एक महीने में नीचे वाले भाव में दाल मिलों की लिवाली चलने तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 25-30 डॉलर प्रति टन भाव बढ़ जाने से मुंदड़ा पोर्ट पर 50-60 रुपए प्रति कुंतल बढ़कर 6140/6150 रुपए दिल्ली पहुंच में बोलने लगे। इसके प्रभाव से बिल्टी में भी जो मसूर 6550 बिकी थी, उसके भाव 6650 हो गए हैं। तथा दिल्ली से गुवाहाटी व बंगाल के लिए दो रैक मलका व दाल के अंतराल लोड होने की खबर थी। वह हमारे पड़ोसी देशों में निर्यात के सौदे बताए जा रहे हैं, इस वजह से अगले महीने भी बाजार तेज रहने वाला है। सागर भोपाल गंज बासौदा मुंगावली लाइन में मसूर का स्टॉक अब ज्यादा नहीं बचा है तथा उक्त मंडियों में आवक दो-ढाई महीने पहले ही किसानों के माल की समाप्त हो गई थी। अब सीजन ऑफ हो चुका है, मसूर की बिजाई अनुकूल नहीं है तथा इस बार कनाडा एवं ऑस्ट्रेलिया में भी मसूर का स्टॉक ज्यादा नहीं है। कनाडा में अब ऊंचे पड़ते के माल ही मिल रहे हैं, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव के देसी विदेशी माल में लाभ मिलने वाला है।

Urad: no possibility to increase

New Delhi, 09 December (NNS):  This year, the production of urad went down from 44 lakh metric tonnes to 36 lakh metric tonnes, due to this, the prices showed constant uptrend during the whole year. The stock of UP has been started selling out rapidly in the markets during the last one month, due to which, the stock of Rangoon dropped down from Rs 9560 to Rs 6300 per quintal. The urad of shivpuri line is being consumed there and the traders of southern parts have been started purchasing the stock at the current level from Latur and Udgir line.  On the other hand, the arrivals of the stock seems feeble in the markets from Saharanpur and Gangoh line, due to this reason, its prices improved by Rs 100 to Rs 9400 per quintal.

उड़द-मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एनएनएस) उडद का उत्पादन इस बार 44 लाख मीट्रिक टन से घटकर 36 लाख मीट्रिक टन रह जाने से पूरे वर्ष तेजी का रुख बना रहा गत। एक महीने के अंतराल यूपी की उड़द भारी मात्रा में सस्ते भाव पर आकर बिकने लगी, जिससे रंगूनी माल के भाव भी 9560 से लुढ़क कर 6300 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गए। शिवपुरी लाइन के उड़द वही खप रही है, लातूर उदगीर लाइन के माल साउथ वाले पकड़ने लगे हैं। दूसरी ओर सहारनपुर गंगोह लाइन की उड़द धीरे-धीरे मंडियों में अब कम आ रही है। जिस कारण 100 सुधर कर एसक्यू 9400 रुपए प्रति कुंतल हो गई है। दूसरी ओर बर्मा में भी कोई विशेष माल नहीं है। चेन्नई में जो माल पहले उतरा था, वह काफी कट चुका है। यही कारण है कि अब और घटने की गुंजाइश नहीं लग रही है। छोटे माल भी 84 रुपए के आसपास बोल रहे हैं, उधर कोई नई फसल आने वाली नहीं है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए आगे चलकर उड़द का व्यापार लाभदायक ही रहेगा। अत: वर्तमान भाव में माल खरीदना चाहिए।

Moong: no more downfall

New Delhi, 09 December (NNS): The all-round arrival pressure of moong seems high in the markets of Rajasthan during the last one week, due to this, here, its prices reduced by Rs 200/300 to Rs 5000/7000 per quintal as per the quality. The arrival pressure of the farmer’s stock seems high in Nagaur, Dausa and Deedwana line, due to which,  the market showed downfall during the review period because of the higher selling pressure  in  all the markets of North India including Delhi. The farmers have sown huge amount of stock on seeing its higher prices during the higher prices during the previous year and the unloading of the stock seems constant owing to the unfavourable weather conditions. The production of moong went up from 38 lakh metric tonnes of the stock to 47 lakh metric tones. Th arrivals of the stock seems constant in Rajasthan, but the prices may not show heavy downfall owing to the strong demand from the all-round mills at the sluggish prices.

मूंग-अब मंदे को विराम संभव

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एनएनएस) पिछले एक माह के अंतराल मूंग का दबाव चौतरफा राजस्थान की मंडियों में बढ़ जाने से वहां 200/300 रुपए गिरकर क्वालिटी अनुसार मूंग के भाव 5000/7000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रह गए। नागौर दौसा डीडवाना लाइन में किसनी माल का दबाव एक बार फिर बढ़ गया है, जिससे दिल्ली सहित उत्तर भारत की मंडियों में भी बिकवाली का प्रेशर बढ़ जाने से उक्त अवधि के अंतराल बाजार घटता जा रहा है। मूंग के गत वर्ष ऊंचे भाव होने से किसानों द्वारा बिजाई अधिक किया गया था तथा फसल भी मौसम अनुकूल होने से अधिक उतरी है। जो उत्पादन 38 लाख मैट्रिक टन हुआ था, वह इस बार 47 लाख में ट्रैक्टर होने का अनुमान आ रहा है। मूंग की आवक राजस्थान में बराबर हो रही है, लेकिन नीचे वाले भाव में चौतरफा दाल मिलों की पकड़ एक सप्ताह से मजबूत होने से मंदा रुक गया है। इधर मध्य प्रदेश बिहार यूपी की पुरानी मूंग के पड़ते समाप्त हो गए हैं, क्योंकि मंडियों में ही माल नहीं आ रहा है तथा जो माल पहले स्टॉक में था, वह काफी दाल मिलों में मिलिंग हो चुका है, इन परिस्थितियों में जो राजस्थान की एवरेज क्वालिटी की मूंग 6700/7300 रु प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है। अत: इसमें कोई व्यापार में जोखिम नहीं है।

Tur: downfall due to the speculation

New Delhi, 09 December (NNS): The all-round selling of tur seems constant from the stockists and the speculators during the last one month, due to which, there is a swamp of downfall in the prices and millions of traders are facing a lot of loss. The speculators have sold the stock of January Rs 81/82 per kg from Chennai during the starting of the month, but its prices fell down to 74/75 per kg, due to this, most  of the traders have sold their stock at the current level. In contrary to this, only one steam reported to arrive from Burma during the review period, due to this reason, the market went up to Rs 78 per kg owing to the increased demand from the mills at the sluggish prices. Here also, the stock which was being sold at Rs 104 per kg during the starting of the previous month, but now, its prices gained from Rs 96 to Rs 100 per kg.

तुवर-केवल सट्टेबाजी से मंदा

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (एनएनएस) गत एक माह के अंतराल तुवर में स्टॉकिस्टों एवं सटोरियों की चौतरफा बिकवाली बनी रही, जिससे बाजार पूरी तरह मंदे के दलदल में आकर फंस गया तथा सैकड़ो कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है। सटोरिए महीने के शुरुआत में 81-82 रुपए प्रति किलो जनवरी का माल चेन्नई से बेच दिए थे, उसके भाव घटकर 74/75 रुपए तक नीचे में लाकर खड़ा कर दिए, जिसमें अधिकतर कारोबारियों के माल कट गए। जबकि बर्मा से केवल एक स्टीमर उक्त अवधि के अंतराल लगा। यही कारण है कि घटे हुए भाव पर दाल मिलों की मांग निकलने से पुन: भाव बढ़ाकर वहां 78 रुपए बोलने लगे हैं। यहां भी जो गत महीने के शुरुआत में लेमन क्वालिटी की 104 रुपए बिकी थी, यह नीचे में 96 रुपए बनने के बाद माल नहीं मिलने से 100 रुपए प्रति किलो हो गई। तुवर की नई फसल पिछले महीने से ही आ रही है तथापि अभी पाइप लाइन में माल की कमी से पिछले 10 दिनों के अंतराल जो बाजार टूट कर 96 रुपए प्रति किलो रह गए थे, तत्पश्चात शाम को ही नीचे वाले भाव में दाल मिलों की लिवाली से 3 रुपए बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो भाव हो गए। अब यहां से दोबारा बाजार बढ़ सकता है, लेकिन अगले महीने मंदा रहेगा।