New Delhi, 31 December (NNS): The tender of wheat showed uptrend during the last Wednesday, but both the local and the upcountry demand of flour, maida and suji reported to be feeble, due to this reason, wheat prices remained stable at Rs 3120/3130 per quintal and the sale tender will be allotted on the next Wednesday. The inflation will not under control till the government will not increase the weekly tender for the increment in the quantity. Now, the new stock of wheat will likely to arrive after three months, in these circumstances, it is profitable to purchase the stock of wheat at the current level.
गेहूं-फिर बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) हालांकि गेहूं का टेंडर बीते बुधवार को ऊंचा गया था, लेकिन आटा मैदा सूजी की लोकल एवं चालानी मांग कमजोर होने से मजबूती के बाद गेहूं 3120/3130 रुपए प्रति कुंतल को टिका हुआ है अगले बुधवार को फिर बिक्री का टेंडर होने वाला है। जब तक सरकार साप्ताहिक टेंडर बिक्री हेतु क्वांटिटी में वृद्धि नहीं करेगी, तब तक महंगाई नियंत्रित होना मुश्किल लग रहा है। अभी नया गेहूं आने में साढ़े तीन महीने का समय बाकी है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव में एक बार गेहूं की खरीद करना चाहिए।
Fine rice: patient in downtrend
New Delhi, 31 December (NNS): The arrivals of paddy reported to be good in the producing markets. the arrival pressure of sharbati paddy seems high in the markets, due to which, fine rice prices have been ruling at Rs 2050/2100 in the markets of UP. Similarly, it is being available at Rs 2025/2075 per quintal in the markets of Haryana. The prices of rice sela have been ruling at Rs 5200/5300 per quintal due t to the weak domestic and the export demand in all varieties of basmati. On the other hand, paddy 1401 also trading at Rs 2550/2600 per quintal and its rice also available at Rs 5700/5800 per quintal in the markets. Apart from this, rice sela 1718 also being sold at Rs 5450/5550 per quintal. Now, the prices may not show more uptrend on seeing the feeble demand, but the trade will be profitable during the near future.
बारीक चावल- मंदे में धीरज रखिए
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) उत्पादक मंडियों में धान की आवक जबरदस्त हो रही है। शरबती धान का दबाव भी मंडियों में बढ़ गया है, जिससे यूपी की मंडियों में 2050/2100 रुपए तथा हरियाणा की मंडियों में 2025/2075 रुपए प्रति कुंतल के भाव में व्यापार हो रहा है। सभी क्वालिटी के बासमती चावल में घरेलू एवं निर्यात मांग कमजोर होने से 1509 सेला के भाव 5200/5300 रुपए प्रति कुंतल चल रहे हैं। उधर 1401 धान के भाव भी 2550/2600 रुपए रह गए हैं तथा इसका चावल 5700/5800 रुपए एवं 1718 चावल सेला 5450/5550 रुपए के बीच बिक रहा है। अभी ग्राहकी कमजोर को देखते हुए तेजी नहीं लग रही है, लेकिन दूरगामी परिणाम इस बार लाभदायक रहेगा।
Maize: wait for some time
New Delhi, 31 December (NNS): The production of kharif maize reported to be high in all the states including MP, Maharashtra and Rajasthan. The extra consumption of ethanol companies increased by 30 percent during the previous days, but the prices of kinki showed downfall at the current level, due to this reason, the consumption has been started dividing. The amount of ethanol in rice kinki seems high. Therefore, the prices of maize remained stable at the same level for some time. The new crop will likely to arrive after some time, due to this, the trade should not be done in the panic situation, after this, the trade will be profitable. The prices of maize have been ruling at Rs 2325/2350 per quintal as per the moisture, due to this reason, there is no possibility of more downtrend in the prices during the coming days.
मक्की- कुछ दिन प्रतीक्षा की जरूरत
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) एमपी महाराष्ट्र राजस्थान तीनों ही प्रमुख राज्यों में खरीफ सीजन की मक्की का उत्पादन अधिक हुआ है। एथेनॉल कंपनियों की 30 प्रतिशत अतिरिक्त खपत बढ़ पिछले दिनों बढ़ गई थी, लेकिन वर्तमान में किनकी के भाव काफी नीचे आ जाने से खपत अब बंटने लगी है। चर्चा है कि चावल किनकी में इथेनॉल की प्रतिशतता ज्यादा बैठ रही है। अत: कुछ दिन मक्की में ठहराव लग रहा है। नई फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है, इसलिए घबराकर माल नहीं काटना चाहिए। आगे चलकर फिर मक्की लाभदायक रहेगी। हरियाणा पंजाब पहुंच में 2650/2680 रुपए बिकने लगा है, जिसमें 13-14 प्रतिशत नमी वाला माल बताते हैं। उत्पादक मंडियों में नमी के हिसाब से 2325/2350 रुपए मक्की के भाव चल रहे हैं। इस वजह से अब मंदे की भी गुंजाइश नहीं है।
Millet: consumption seems high
New Delhi, 31 December (NNS): The production of millet seems high, despite this , the demand of the stock seems high from the stockists due to the constant buying from the ethanol companies. This year, the millet of UP and Rajasthan has been consume around 35/37 percent in the foodgrains, due to this reason, the competitive buying of the poultry and the distillery plants have been started and in Mauli Barwala reach, it is being traded at Rs 2620/2650 per quintal. The new stock has also been started arriving in UP, Haryana and Rajasthan, but the been constantly buying from Haryana and Punjab. Now, the distillery planters also started purchasing the stock, due to which, there is no possibility of more downtrend in the prices and the trade will be profitable during the near future.
बाजरा-अतिरिक्त खपत बढ़ी
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) बाजरे का उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी मक्की और गेहूं इथेनॉल कंपनियों की लिवाली से बाजरे में स्टॉकिस्टों की पकड़ बढ़ गई है। इस बार यूपी राजस्थान का बाजरा 35-37 प्रतिशत शुरू में ही खाद्यान्नों में हो गया, जिस कारण पोल्ट्री व डिस्टलरी प्लांटों की भी प्रतिस्पर्धात्मक खरीद शुरू हो गई है तथा मौलीबरवाला पहुंच में 2620/2650 रुपए बिक गया है। यूपी हरियाणा राजस्थान का माल आ रहा है, लेकिन लगातार हरियाणा पंजाब की खरीद चल रही है, डिस्टिलरी प्लांट वाले भी खरीद रहे हैं, जिससे और घटने की गुंजाइश इस बार नहीं है तथा आगे व्यापार भरपूर लाभदायक रहेगा।
Masoor: more uptrend
New Delhi, 31 December (NNS): The production of masoor reported to be high, despite this, the old stock has not been lying in Mungaoli, Ganj Basauda and Saagar line. Presently, its prices also being quoted at Rs 6675/6700 per quintal. The masoor of Canada has not been available at the sluggish prices because there, recently, the prices have gone up by $10/15 per tonne, in these circumstances; there is no risk in the trade at the current level.
मसूर-थोड़ी और तेजी
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) मसूर का उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी पुराना स्टॉक मुंगावली गंज बासौदा सागर लाइन का मंडियों में नहीं बचा था। फिलहाल ठहराव के बाद इसके भाव 6675/6700 रु बोल रहे हैं। कनाडा की मसूर, सस्ते पड़ते की नहीं मिल रही है , क्योंकि वहां हाल ही में 10-15 डॉलर प्रति टन की और तेजी आ गई है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव की मसूर में जोखिम नहीं है।
Urad: possibility of again improvement
New Delhi, 31 December (NNS): The crop of urad has been sown in around 5.5 lakh hectares in all the producing states including MP and Maharashtra, whereas, the sowing was around 3.5 lakh hectares during the previous year, despite all this, the arrival pressure of the stock seems high from Saharanpur, Gangoh and Behjoi line of Western UP. The productivity of MP and Maharashtra’s stock may decrease due to the constant rainfall in September, due to which, the gross production dropped down from 45 lakh metric tonnes to 40 lakh metric tonnes. Here, there is a shortage of urad stock in all the markets including Chennai, Mumbai, Kolkata and Delhi. Apart from this, the new stock has been started milling at the current level, due to which, the prices may not decrease by Rs 90.25 per kg and the small stock has been available at Rs 82.25 per kg respectively.
उड़द-फिर सुधार संभव
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) उड़द की बिजाई मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित सभी उत्पादक राज्यों में साढ़े पांच लाख हैक्टेयर भूमि में हुई थी, जबकि गत वर्ष यह बिजाई साढ़े तीन लाख हेक्टेयर के आसपास ही हुई थी। इन सब के अलावा पश्चिमी यूपी के सहारनपुर गंगोह बहजोई लाइन के माल जोरों पर आ रहे हैं। महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश के माल सितंबर में बरसात की मार से उत्पादकता घटने का अनुमान है, जिससे सकल उत्पादन 45 से घटकर 40 लाख मीट्रिक टन के आसपास रह जाने की संभावना है। इधर वर्तमान में चेन्नई मुंबई कोलकाता दिल्ली किसी भी मंडी में उड़द का स्टॉक नहीं है, जो माल आ रहा है, वह मिलिंग में जा रहा है, जिससे 90.25 रुपए प्रति किलो से घटने की भी अभी गुंजाइश नहीं है, छोटा माल 82.25 रुपए बोल रहे हैं।
Moong: should purchase from here
New Delhi, 31 December (NNS): The government has been purchasing the stock of moong at the minimum support price in Maharashtra and Rajasthan, due to which, there, the market showed strong trend. The crop of moong has been started arriving in Rajasthan from the last month and there, the sowing increased by 1.5 percent, in these circumstances, the all-round production of the stock seems high, due to this reason, the market showed downfall, but there is no possibility of more downtrend in the prices from here. Now, the demand of the mills showed strong trend at the current level and the sale of dhoya chilka has also been started improving, but there is no possibility of long uptrend in the prices. The moong which was being quoted at Rs 6700/7400 per quintal and the prices may not show more downfall, but the prices may increase by Rs 200/300 per quintal due to the increased sale of its dal.
मूंग-यहां से खरीद करिए
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) महाराष्ट्र राजस्थान में सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर काफी हो चुकी है, जिससे वहां की मंडियां मजबूत हो गई हैं। पिछले महीने से राजस्थान की फसल आ रही है तथा वहां भी बिजाई डेढ़ गुनी हुई थी, इन परिस्थितियों में चौतरफा उत्पादन अधिक हुआ है, इस वजह से बाजार लुढ़क कर पानी पानी हो गए हैं, लेकिन अब यहां से और घटने की गुंजाइश नहीं है, इन भावों में दाल मिलों की पकड़ मजबूत हो गई है तथा धोया छिलका की बिक्री सुधरने लगी है, लेकिन लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। जो मूंग 6700/7400 रु प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है, इसमें मंदा भी नहीं आएगा, बल्कि दाल की बिक्री अच्छी निकलने पर 200/300 रु और बढ़ सकते हैं।
Tur: possibility to remain strong
New Delhi, 31 December (NNS): The new crop of tur has been started arriving in Maharashtra and Karnataka, due to this reason almost 90 percent of the desi stock has already been sold out in the markets. On the other hand, the traders are doing the selling of the spot shipments at the lower level in Burma and the prices of September and October shipments have been quoted down by $50/60 per tonne, in these circumstances, today, tur prices have been ruling at Rs 81 per kg and it is expected that the prices may decrease by Rs 3/4 per kg.
तुवर-कुछ और मजबूती संभव
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) तुवर की नई फसल महाराष्ट्र कर्नाटक में आने लगी है,जिस कारण देसी माल 90 प्रतिशत बिक चुका है। उधर बर्मा में मंदे भाव की तुवर हाजिर शिपमेंट की बिकवाली आ रही है तथा सितंबर-अक्टूबर शिपमेंट के भाव 50-60 डॉलर प्रति टन घटाकर बोल रहे हैं, इन परिस्थितियों में जो तुवर आज 81 रुपए बिक रही है तथा आगे अभी 3/4 रुपए किलो की और गिरावट लग रही है।
Gram desi: possibility to increase
New Delhi, 31 December (NNS): There were around 80 lakh metric tonnes of gram desi reported to be produce, whereas, the consumption was around 123 lakh metric tonnes. Presently, the import deals from Australia have been done at the lower level in January and February delivery, due to which, the market showed heavy downfall due to the fear in the markets. There is a shortage of the stock at the Lawrence Road, despite this, the buyers are not buying the stock, due to which, the stock of gram Rajasthan also ruling at Rs 6700/6710 per quintal, but the market may increase by Rs 200/300 per quintal on seeing the consumption and the delivery of the February stock seems unstable, in this situation, the market may show again uptrend during the near future.
देसी चना -फिर बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) देसी चने का उत्पादन हमारा 80 लाख मीट्रिक टन का व्यापारियों के मुताबिक हुआ है, जबकि खपत 123 लाख मीट्रिक टन की है। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया से आयात सौदे जनवरी फरवरी डिलीवरी में भारी मंदे भाव में देने लगे हैं, जिससे बाजारों में दहशत के चलते लुढ़क कर पानी पानी हो गया है। लॉरेंस रोड पर माल की कमी के बावजूद भी कोई लिवाल नहीं है, जिससे 6700/6710 रुपए प्रति कुंतल राजस्थानी चना बोलने लगे हैं, लेकिन आगे खपत को देखते हुए एक बार फिर 200/300 रुपए बाजार बढ़ सकते हैं तथा जनवरी फरवरी में जितने सौदे हुए हैं, उतनी डिलीवरी दे पाने में असमर्थता आएगी, इन स्थिति में बाजार दोबारा आगे चलकर बढ़ सकता है।
Rajma chitra: no trade of more uptrend
New Delhi, 31 December (NNS): This year, the sowing of rajma chitra reported to be bumper in Pune, Satara, Waai, Khatav, Mayini and Baduch line, due to this reason, the market fell down by Rs 70/80 per kg, but the demand of the traders showed improved trend at the lower level and the prices m ay not show more downfall. The shipments from October to November have been started decreasing and the production may not show more downfall. Therefore, the stored stock should be done at the current level.
राजमां चित्रा- तेजी का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) राजमां चित्रा की बिजाई इस बार पुणे सतारा वाई खटाव माइनी बड़ूच लाइन में अधिक होने से उत्पादन भी बंपर हुआ है, इस वजह से लगातार बाजार टूटकर 70/80 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं, लेकिन नीचे वाले भाव में व्यापारियों की सुधर गई है जिससे मंदा रूक गया है। अभी अक्टूबर से नवंबर शिपमेंट तक का राजमां चित्रा चीन का घटने लगा है तथा उत्पादन को देखकर और मंदी लग रही है। अत: थोड़ा रुक कर स्टॉक का व्यापार करना चाहिए।
Gram kabuli: no uptrend in the near future
New Delhi, 31 December (NNS): The prices of gram kabuli fell down by Rs 8/10 per kg during the current month and the market has remained stable at the same level due to the heavy downfall during the last two days. The gram kabuli of Maharashtra was being sold at Rs 112 per kg before one and a half month, now, its prices fell down to Rs 83/84 per kg and the prices show downfall in the same ratio. It is profitable to sell the stock at the current level on seeing the stock in the producing areas. The stock of Karnataka also being sold at Rs 88 per kg. Apart from this, the prices of gram kabuli showed downfall in the international markets. Therefore, it is profitable to sell the stock at the current level.
काबुली चना- निकट में तेजी नहीं
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) काबुली चने में चालू माह के अंतराल 8/10 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है तथा अब दो दिन से काफी घटने के बाद बाजार ठहर गया है। जो काबुली चना महाराष्ट्र का डेढ़ माह पहले 112 रुपए बिका था, उसके भाव 83/84 रुपए रह गए हैं तथा इसी अनुपात में अन्य मालों में भी गिरावट आ गई है। उत्पादक मंडियों में माल को देखते हुए वर्तमान भाव में एक बार माल बेचते रहना चाहिए। कर्नाटक का 88 रुपए बिक रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में काबुली चने के काफी नीचे भाव चल रहे हैं। अत: एक बार माल बेचना चाहिए।
Pea: no more uptrend
New Delhi, 31 December (NNS): The import deals have been quoted at Rs 31.5/32 per kg from the various countries, whereas, its consumption increased by 30 percent due to the heavy uptrend in the pulses. The consumption increased by 70 percent in the five states of Eastern India. Therefore, there is no possibility of more downtrend in the prices at the current level and the trade should be done in the panic situation. Here, pea was being sold at Rs 34/35 per kg and the filtered stock also reported to be sold at Rs 37/38 per kg respectively.
मटर-तेजी का समय नहीं
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) हम मानते हैं कि मटर के आयात सौदे विभिन्न देशों से 31.5/32 रुपए प्रति किलो के बीच होने लगे हैं, जबकि इसकी खपत अन्य दलहनों में आई भारी तेजी के चलते 30 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ गई है, पूर्वी भारत के पांच राज्यों में 70 प्रतिशत अधिक मटर खप रही है। अत: अब वर्तमान भाव में ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है, जो व्यापार हो रहा है, इसमें घबराकर माल नहीं बेचना चाहिए। यहां मटर 34/35 रुपए प्रति किलो बिक रही है तथा छनी हुई मटर 37/38 रुपए तक बिकने की खबर है।
Guar gum: less possibility to decrease
New Delhi, 31 December (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gum remained stable at Rs 10400/10500 per quintal due to the feeble selling and increased demand from the gum powder manufacturers. Guar prices also being quoted at Rs 5200/5250 per quintal owing to the sluggish selling. In the markets of Haryana, its prices also being available at Rs 4850/4900 per quintal in loose. However, in NCDEX, the prices of guar gum January delivery showed uptrend because of the weak speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand during the near future.
ग्वार गम : घटने के आसार कम
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (एनएनएस) गम पाउडर निर्माताओं की मांग निकलने तथा बिकवाली कमजोर होने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 10400/10500 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। बिकवाली कमजोर होने से ग्वार के भाव भी 5200/5250 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। हरियाणा की मंडियों में ग्वार के भाव 4850/4900 रूपये प्रति क्विंटल लूज में बोले गए। सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स ग्वार गम जनवरी डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें और अधिक गिरावट की संभावना नहीं है।