New Delhi, 06 May (NNS): This year, wheat has been sown in around 324 lakh hectares of area which is 14 lack hectares higher than the previous year. The weather seems favourable for wheat, due to which, around 1120.7 lakh hectares of stock expected to be produce. The arrival pressure of wheat showed uptrend in all the producing areas including Haryana, Punjab and Rajasthan, but the prices of wheat gained by Rs 60/65 per quintal during the previous week because of the competitive buying from the both the governmental and non-governmental organisations. Now, the roller flour mills are not purchasing the stock at the higher level, due to which, the market may reduce, but there will no downtrend from the roots.

गेहूं -अभी तेजी का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) गेहूं के बिजाई इस बार 324 लाख हेक्टेयर में हुई है, योगगत वर्ष की अपेक्षा 14 लाख हेक्टेयर अधिक हुई थी। मौसम भी गेहूं के लिए अनुकूल है, जिससे आने वाला उत्पादन सरकारी अनुमान से 1120.7 लाख मीट्रिक टन होने का लगाया जा रहा है। यूपी हरियाणा पंजाब राजस्थान सहित सभी उत्पादक राज्यों में गेहूं का दबाव बढ़ गया है, लेकिन सरकारी व गैर सरकारी दोनों ही खरीद प्रतिस्पर्धात्मक चलने से पिछले सप्ताह गेहूं के भाव 60/65 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए थे। अब बढ़े भाव में एक बार रोलर फ्लोर मिलों की खरीद करने से पीछे हट गई है, जिससे बाजार यहां थोड़ा चुप हो सकता है, लेकिन जड़ में मंदा नहीं है।

Rice: no possibility of more decrement

New Delhi, 06 May (NNS): The supply of all varieties of basmati showed downtrend in the producing markets, despite all this, there is a lack of demand in the domestic markets after the March closing. Now, the exporters are purchasing the stock at the lower level after the heavy decrement in the prices during the previous days, due to which, the prices of rice sela 1509 gained by Rs 100 to Rs 6700/6750 per quintal. Apart from this, rice sela 1718 and 1401 held strengthened by Rs 100/150 per quintal, but there is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.

चावल-ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) यद्यपि उत्पादक मंडियों में सभी तरह के बासमती प्रजाति के धान की आपूर्ति घट गई है, इन सब के बावजूद भी मार्च क्लोजिंग के बाद इस समय डॉमेस्टिक मार्केट में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है। पिछले दिनों की आई गिरावट के बाद निर्यातक नीचे वाले भाव में माल खरीद रहे हैं, जिससे बाजार 100 रुपए बढ़ कर 1509 सेला चावल के 6700/6750 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। इसके अलावा चावल 1718 एवं 1401 में भी 100/150 रुपए की मजबूती आ गई है, लेकिन वर्तमान भाव में अब और बढ़ने की उम्मीद है।

Maize: should purchase at the current level

New Delhi, 06 May (NNS):  The arrival pressure of maize showed uptrend in the markets of Bihar during the previous week, but the market rose by Rs 50 to Rs 2000/2050 per quintal due to the competitive buying from the rackers. In godown reach, maize is being sold at Rs 2050/2060 per quintal and in Haryana and Punjab reach, its prices have been ruling at Rs 2300/2320 per quintal. The crop of maize has been reported to be good, due to this reason, there is no possibility of long uptrend in the prices, but it is profitable to purchase the stock at the current level.

मक्की- वर्तमान भाव में खरीदिए

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) मक्की में गत सप्ताह के अन्तराल बिहार की मंडियों में मक्की की आवक का दबाव बढ़ गया है, लेकिन प्रतिस्पर्धात्मक रैक वालों की खरीद चलने से बाजार 50 रुपए बढ़ कर 2000/2050 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं। गोदाम पहुंच में मक्की 2050/206 रुपए वहां बिक रही है तथा हरियाणा पंजाब पहुंच में 2300/2320 रुपए का व्यापार होने लगा है। मक्की की आई हुई फसल बहुत बढ़िया है, जिस कारण अभी लंबी तेजी तो नहीं आएगी, लेकिन वर्तमान भाव में माल खरीदने रहना चाहिए।

Millet: lack of trade

New Delhi, 06 May (NNS): Presently, the arrival pressure of millet reported to be high which is being distribute in ration because its illegal stock has been selling at the lower level in the markets, but there is no possibility of more decrement in the prices. The prices held stable at Rs 2300 per quintal during the previous week. Here, the traders are quoting its prices at Rs 2260 per quintal. The arrivals of millet showed downfall in Aita, Mainpuri, Urai, Raat, Charra along with Bharatpur, Rewari and Mahendragarh line. Only the ratio  stock has been selling at every prices. Now, the prices have been ruling at the higher level in the producing markets. Therefore, the prices may not show more downtrend from here.

बाजरा-व्यापार में कमी

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) राशन में वितरित होने वाले बाजरा हेरा फेरी में आकर मंडियों में सस्ते भाव में बिकने से बाजार इसका दबा जरूर है, लेकिन वर्तमान भाव में अब घटने की गुंजाइश नहीं है। गत सप्ताह के अंतराल 2300 रुपए पर टिका हुआ है। यहां गोदाम से उठू भाव भी 2260 रुपए बोलने लगे हैं। बाजरे की आवक एटा मैनपुरी उरई राठ छर्रा के साथ-साथ भरतपुर रेवाड़ी महेंद्रगढ़ लाइन में टूट गई है। केवल राशन वाले माल से औने-पौने भाव रह गए हैं। अभी उत्पादक मंडियों से पड़ते नहीं है। अत: और बाजार यहां से नहीं घटेगा।

Masoor: selling will be profitable

New Delhi, 06 May (NNS): The new crop of masorr has been started arriving constantly. This year, the sowing of the crop reported to be good in Mugaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenaganj line. There is a lack of stock in the pipeline, due to this, the new stock has been selling out constantly. Here, the stock of Canada also being unload at the reasonable prices. In Delhi reach, its prices reduced by Rs 50 to Rs 6250/6260 per quintal because of the sluggish sale of unloaded stock at the Mundra port. In Bilti, desi masoor also being sold at Rs 6200/6220 per quintal.  The farmers have stored the stock in the producing areas. On the other hand, huge amount of stock has also been store in the producing markets, in these circumstances; it is profitable to sell the stock at the current level.

मसूर-बिकवाली लाभदायक रहेगी

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) मसूर की फसल दो महीने से आ रही है। इस बार मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल बीनागंज लाइन में मसूर की बिजाई अच्छी हुई है। पुराना माल पाइप लाइन में नहीं होने से जो माल आता जा रहा है, वह बिकता जा रहा है। इधर कनाडा के माल भी लगातार पड़ते में उतर रहे हैं। दिल्ली पहुंच में मुंदड़ा पोर्ट पर उतरे हुए माल के बिक्री घट जाने से 50 रुपए घटाकर 6250/6260 रुपए में बेचू आ रहे हैं। देसी मसूर भी बिल्टी में 6200/6220 रुपए में बेचू आ रहे हैं, उत्पादक क्षेत्रों में किसान माल रोक लिए हैं। दूसरी ओर कच्ची मंडियों में भी स्टॉक हो रहा है, इन परिस्थितियों में पहले अपना माल बेचना चाहिए।

Urad: shortage of spot stock

New Delhi, 06 May (NNS): Here, the traders are trading the stock of urad at the lower level due to the sluggish selling from the importers of Chennai, due to which, the mills of North India started buying the stock at the current level, due to this reason, the prices of urad SQ slipped by Rs 100 to Rs 9450 per quintal. In Chennai, its prices held stable at Rs 9000 per quintal. Therefore, it is expected that the market may show uptrend from here. The prices of urad FAQ held firm at Rs 9400 per quintal. The market may again rose  by Rs 100 per quintal owing to the unfavourable sale of its dal, but the trade should not be done at the higher level. No new crop of urad will likely to arrive in the near future, but the government has been strict, on seeing this, it is profitable to  take the profit at the current level.

उड़द-अभी हाजिर माल की कमी

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) चेन्नई से आयातकों की बिकवाली कमजोर पड़ने से यहां कारोबारी घटाकर उड़द का व्यापार करने नहीं कर रहे हैं, जिससे उत्तर भारत की दाल मिलें भी लिवाली करने लगी हैं। यही कारण है कि दो दिनों से एसक्यू उड़द 9450 रुपए पर 100 रुपए घट गयी है। चेन्नई में 9000 रुपए का भाव है। अत:  यहां से बाजार फिर  तेज लग रहा है। उड़द एफ ए क्यू के भाव 9400 रु रह गए हैं। दाल की बिक्री अनुकूल  होने से बाजार 100 रु फिर  बढ़ सकते हैं, लेकिन ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। हम मानते हैं कि उत्तर भारत में उड़द की निकट में कोई नई फसल आने वाली नहीं है, लेकिन सरकार की निगाहें बाजार पर टिकी हुई है, इसे ध्यान में रखकर मुनाफा लेते रहना चाहिए।

Moong: no uptrend from the crop

New Delhi, 06 May (NNS): The moong of MP has been started arriving constantly from the last week. Apart from this, the new crop of moong also arriving continuously from Orissa and Bengal. It is also been arrive at the reasonable prices, due to which, its prices reduced by Rs 700/800 per quintal as quality wise. Here, it is being traded at Rs 7500/8300 per quintal in above three states and its stock also started arriving from the markets of Rajasthan. It is profitable to purchase the stock at the current level because the arrival pressure of the crop seems high in the Hoshangabad and Khargaon line. After this, the farmers of UP have been sowing huge amount of stock on seeing its higher prices.

मूंग-नई फसल से तेजी नहीं

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) गत सप्ताह से मूंग एमपी की फसल आने लगी है। इसके अलावा उड़ीसा एवं बंगाल की भी नई फसल आ रही है। वह भी पड़ते में यहां आने लगी है, जिससे एक सप्ताह के अंतराल 700/800 रुपए प्रति क्विंटल की क्वालिटी अनुसार में गिरावट आ गई है। यहां उक्त तीनों राज्यों के भाव 7500/8300 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रही है तथा राजस्थान की मूंग मंडियों में आ रही है, वर्तमान भाव पर जरूरत के अनुसार मूंग की खरीद करनी चाहिए, क्योंकि होशंगाबाद खरगोन लाइन में मूंग की फसल दबाव बढ़ गया है। उसके बाद मूंग के ऊंचे भाव देखकर यूपी में भी किसान बिजाई अधिक की है।

Tur: should take the profit constantly

New Delhi, 06 May (NNS): The crop of tur gets affected in the Budlada line of Maharashtra, due to this reason, there, the crop fell down by 50 percent. Apart from this, the markets of Jharkhand and Bihar have been ruling at the higher level due to the sluggish arrival of the stock in Utari, Palamu, Daltenganj Nagar and Utrari line. On the other hand, the stock of Neemach line also been available for milling to the mills during the coming 6 months whose availability seems unfavourable due to the delay in the crop. On the other hand, the import prices have been ruling at the higher level because of its higher prices, due to this reason, the prices of lemon tur, its prices have been ruling at Rs 113 per kg and there is no possibility of more downtrend in the prices during the near future.

तुवर-मुनाफा लेते रहिए

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) महाराष्ट्र के बुढलाडा लाइन में तुवर की फसल को नुकसान हुआ है, जिस कारण वहां  फसल 50 प्रतिशत कम आई है। इसके अलावा पलामू डालटनगंज नगर उटारी लाइन में भी फसल कम आने से झारखंड एवं बिहार की मंडियां तेज चल रही हैं। दूसरी ओर कटनी लाइन की दाल मिलों को 6 महीने तक मिलिंग के लिए नीमच लाइन का माल मिलता था, जो इस बार वहां भी फसल कम होने से उपलब्धि अनुकूल नहीं है। वहीं दूसरी ओर रंगून में ऊंचे भाव होने से आयात महंगा हो गया है, जिस कारण 113 रुपए प्रति किलो ऊपर में लेमन तुवर बिक गई तथा इसमें और घटने की गुंजाइश नहीं है।

Gram desi: no more uptrend

New Delhi, 06 May (NNS): The crop of gram desi reported to be unfavourable and there is a lack of stock in the pipeline, due to this reason, the stock of gram desi has not been available to the mills. On the other hand, the all-round stockists are buying the stock constantly on seeing the lack of production, due to this reason, the prices may gained by Rs 100 to Rs 6400/6425 per quintal. Presently, there is no possibility of more downtrend in the prices.

देसी चना-अभी तेजी कायम रहेगी

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) देसी चने की फसल आई हुई फसल अनुकूल नहीं है एवं पाइप लाइन में माल भी नहीं है, जिस कारण दाल मिलों को देसी चना नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर उत्पादन में कमी को देखते हुए चौतरफा स्टॉकिस्ट लिवाली करने लगे हैं, जिस कारण इसके भाव आज भी 100 रुपए बढ़कर 6400/6425 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं। वर्तमान भाव में अभी भी घटने की गुंजाइश नहीं है।

Rajma chitra: lack of stock

New Delhi, 06 May (NNS): The crop of rajma chitra reported to be good in Maharashtra, but the disco stock of Bihar also been over and the stock of imported have not been available at the lower level, due to which, the stock of China and Brazil improved by Rs 4/5 to Rs 122/125 per kg during the previous week due to the increased demand from the prickers at the lower level. Now, the prices may show uptrend at the lower level because the inferior quality unloaded stock have already been sold out in Mumbai. Presently, the Bhutan stock of Barsi line also being sold at Rs 92/95 per kg. Therefore, the price may show uptrend intermittently.

राजमां चित्रा-माल की कमी रहेगी

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) महाराष्ट्र में आई हुई राजमां चित्रा की फसल बढ़िया थी, लेकिन बिहार का डिस्को आकर निपट गया है तथा विदेश से मंदे पड़ते का मिल नहीं मिल रहा है, जिससे नीचे वाले भाव में चुगाई वालों की मांग जोर पकड़ने से गत सप्ताह के अंतराल 4/5 रुपए की  लिए चीन एवं ब्राजील के भाव 122/125 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। अब फिर घटे भाव में तेज लग रहा है क्योंकि मुंबई में उतरे हुए हल्के माल थे, वह लगभग निपट चुके हैं। वर्तमान में 93/97 रुपए बिककर बारसी लाइन का भूटान माल 92/95 रुपए बिक रहे हैं। अत: अभी रूक रूककर तेजी आएगी।

Gram kabuli: selling will be profitable

New Delhi, 06 May (NNS): The stock of gram kabuli also being sold at the lower level from the upper level due to the higher production, now, its prices held stable at Rs 82/82 per kg. Apart from this, the best quality stock also being quoted at Rs 86/88 per kg and now, the prices may improve by Rs 2/4 per kg, but it is profitable to sell the stock at the higher level.  The trade will not be profitable on seeing the previous uptrend because the production reported to be high and its prices have been ruling at the lower level in the international markets, due to this, the trade should not be done at the higher level.

काबुली चना-बिक्री लाभदायक

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) काबुली चने का उत्पादन अधिक होने से उपर के भाव से काफी नीचे बिक गया है, अब वर्तमान में  महाराष्ट्र का काबली चना 80/82 रुपए हो गया। बढ़िया माल 86/88 रुपए भी बोलने लगे हैं तथा अभी 2/4 रुपए प्रति किलो की और तेजी लग रही है, लेकिन हर बढ़े भाव में माल बेचते रहना चाहिए। पिछली तेजी को देखकर व्यापार करने में नुकसान लग जाएगा, क्योंकि उत्पादन जबरदस्त हुआ है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी काबुली चने के भाव नीचे चल रहे हैं, जिस तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Pea: no more decrement

New Delhi, 06 May (NNS): The government has increased the import time till 30 April during the previous month, but both the companies and the stockists are doing all-round buying at the lower level, due to which, its prices gained by Rs 100/150 per quintal in the producing markets. Here also, the buyers are buying the stock at Rs 4800/4900 per quintal in wholesale because the prices rose by Rs 100 per quintal in the Lalitpur and Jhansi line. Therefore, the trade should be done at the current level during the near future.

मटर-व्यापार लाभप्रद होगा

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) पिछले महीने मटर का आयात समय को बढ़ाकर सरकार द्वारा 30 अप्रैल तक कर दिया गया है, लेकिन नीचे वाले भाव में दाल बनाने वाली कंपनीयों एवं स्टाकिस्टों की चौतरफा लिवाली आ गई है, जिसके चलते 100/150 रुपए प्रति कुंतल उत्पादक मंडियों में भाव बढ़ गए हैं। वर्तमान में यहां भी 4800/4900 रुपए प्रति कुंतल थोक में लिवाल आ गए हैं, क्योंकि आज की तारीख में ललितपुर झांसी लाइन से मटर मंगाने पर 100 रुपए महंगी पड़ रही है। अत: वर्तमान भाव पर मटर का व्यापार करना चाहिये।

Guar: less possibility to increase

New Delhi, 06 May (NNS): In Jodhpur mandi, the prices guar rose by Rs 100 to Rs 5450/5500 per quintal owing to the weak selling even after the lower level and increased demand from the mills. In Hisar mandi, guar prices held stable at Rs 5000/5100 per quintal because of the sluggish selling from the stockists. In NCDEX, the Guar gum May delivery showed nominal fluctuations owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more decrement in the prices and the market may show more uptrend during the near future.

ग्वार : तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली, 6 मई (एनएनएस) गम मिलों की मांग  निकलने तथा निचले स्तर पर बिकवाली घटने से  गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 100 रूपये बढ़कर 5450/5500 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से हिसार मंडी में ग्वार के भाव 5000/5100 रूपये पर प्रति क्विंटल पर टिके रहे। सटोरिया बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार मई डिलीवरी में मामूली उतार चढ़ाव बना रहा। भविष्य में गिरावट की उम्मीद कम है। बाजार बढ़ सकता है।