New Delhi, 27 October (NNS): The government has not been selling the stock of wheat via OMSS, due to its fear, the stored stock has been started selling out constantly. Now, the prices of Bharat brand flour have not showed heavy uptrend and there is a lack of activeness in the government agencies and the sale does not seems favourable, due to this reason, the prices of wheat may not show downfall and the market may increase from here. Presently, the prices of wheat have been ruling between Rs 2810/2830 per quintal. The inferior quality wheat also being quoted at Rs 2800 per quintal. Therefore it is profitable to trade at the current level, due to this reason, the prices of maida and suji showed heavy downfall after Navratri. In these circumstances, the trade should not be done at the higher level, but presently, the prices also being available at Rs 2810/2830 per quintal and there is no risk in the trade at the current level.

गेहूं-अभी तेजी का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) सरकार द्वारा अभी गेहूं की बिक्री ओएमएसएस के माध्यम से नहीं की जा रही है। भारत ब्रांड आटा के टेंडर हो गए हैं, इसकी दहशत से अब स्टॉक के माल निकलने लगे हैं। गौतलब है कि अभी तक  भारत ब्रांड आटा की प्रक्रिया में तेजी नहीं दिखाई दे रही है, गवर्नमेंट की एजेंसियों में सक्रियता की कमी महसूस की जा रही है, धरातल पर बिक्री दिखाई नहीं दे रही है। इस वजह से गेहूं का मंदा रुक जाएगा तथा यहां से कुछ बाजार बढ़ सकता है। वर्तमान में 2810/2830 रुपए के बीच गेहूं का व्यापार हो रहा है। हल्का गेहूं 2800 रुपए भी बोल रहे हैं, जो निचले भाव है। अत: व्यापार करना चाहिए। यही कारण है किउधर कंपनियों में भी नवरात्रि के बाद मैदा सूजी के भाव काफी नीचे आ गए हैं, इन परिस्थितियों में अभी ज्यादा तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए, लेकिन वर्तमान में जो भाव 2810/2830 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं, इसमें जोखिम भी नहीं है।

Fine rice: no more downfall

New Delhi, 27 October (NNS): During the review week, the prices of paddy gained by Rs 100/150 per quintal due to the strong demand from the mills despite the higher supply of paddy in all the states. The prices of gram on standing motor also jumped by Rs 200/250 per quintal as per the quality and there is no possibility of more downfall in the prices because the ready crop gets affected due to the previous rainfall and the harvesting may stop, in these circumstances, it is profitable to purchase the stock of all varieties of basmati rice at the current prices. The prices of bold rice may not show more downfall because the tender of previous days have been ruling at the higher level.

बारीक चावल-अब मंदे को विराम

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) गत सप्ताह सभी राज्यों में धान की आपूर्ति बढ़ने  के बावजूद नीचे भाव में  राइस मिलों की पकड़ मजबूत होने से इसमें 100/150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई थी। चावल भी क्वालिटी अनुसार 200/250 रुपए तक खड़ी मोटर में बढ़ाकर व्यापार होने की खबर थी, आगे भी अब यहां से मंदे की भी गुंजाइश नहीं है, क्योंकि पिछेती बरसात से धान की तैयार होने वाली फसल को एक बार फिर नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है तथा कटाई भी बाधित हो जाएगी, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव पर सभी तरह के बासमती प्रजाति के चावल की खरीद करनी चाहिए। मोटे चावल में भी मंदा नहीं है, क्योंकि पिछले दिनों के टेंडर ऊंचे हो गए हैं।

Maize: weather seems unfavourable for crop

New Delhi, 27 October (NNS): The prices of maize have remained under pressure but the prices showed heavy downfall from the last one month, after this, the traders of both Bihar and UP are not selling the stock at the lower level and presently, the weather seems favourable. It is expected that the crop of Maharashtra and MP gets affected. In Haryana and Punjab, the maize of Bihar also being selling at Rs 2350/2450 per quintal, whereas, the maize of UP also ruling at Rs 2300/2350 per quintal and the prices have been ruling at the higher level and the prices of inferior quality stock have not been fixed.

मक्की-फसल पर मौसम की मार

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) हम मानते हैं कि गत सप्ताह भी मकई के भाव दबे रहे, लेकिन पिछले एक माह के अंतराल आई भारी गिरावट के बाद अब नीचे भाव में यूपी तथा बिहार के कारोबारी माल बेचने से पीछे हट गए हैं तथा वर्तमान में जो मौसम खराब चल रहा है, इससे मक्की की तैयार महाराष्ट्र एमपी की फसल को फिर से नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। हरियाणा पंजाब पहुंच में मक्की बिहार की 2350/2450 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है, जबकि यूपी की मक्की 2300/2350 रुपए पहुंच में व्यापार हो रहा है तथा अब यह भाव नीचे वाले लग रहे हैं, हल्के मालों के कोई भाव नहीं है।

Millet: crop gets destroyed

New Delhi, 27 October (NNS): The new crop of millet has already been arrived in the bordering areas of Haryana, Rajasthan, UP and MP. Apart from this, the ready crop of Prayagraj and Western UP may get destroyed due to the constant rainfall. There, the market showed downfall due to the higher wind blowing in the yields, in these circumstances, the millet was being sold at Rs 2200/2250 per quintal in Mauli and Barwala reach. It is profitable to purchase the dry stock at the current level. Now, the prices have been ruling at Rs 2000/2050 per quintal and the prices showed heavy downfall.

बाजरा- फसल को नुकसान

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) बाजरे की नई फसल हरियाणा राजस्थान यूपी एमपी के सीमावर्ती फसल क्षेत्र में आ चुकी है तथा प्रयागराज एवं पश्चिम बिहार के उत्पादक क्षेत्रों में खड़ी फसल को लगातार बरसात होने से भारी नुकसान होने का खतरा बढ़ गया है। वहां तेज हवा से खेतों में बाजार गिर भी गया है, इन सारी परिस्थितियों में जो 2200/2250 रुपए प्रति कुंतल मौली बरवाला पहुंच में बाजरा बिक रहा है, यह नीचे वाला है। इसमें सूखा बाजरा खरीदना लाभदायक रहेगा। अब मंडियों में इस समय भाव 2000/2050 रुपए के आसपास चल रहे हैं, जो निचले स्तर के लग रहे हैं।

Masoor: no more downfall

New Delhi, 27 October (NNS): We believe that the deals of masoor from Canada reported to be weak, but it does not seems solid. Most of the importers are not purchasing the stock at the current level because of the shortage of demand. In Bilti, the prices of bold masoor of Mungaoli and Ganj basauda line also being quoted at Rs 6100/6200 per quintal. The stock of Canada also selling at Rs 6100/6120 per quintal, but there is no possibility of more downfall in the prices and the prices may not show heavy uptrend in the near future because huge amount of stock has been started improved at the current level.

मसूर-अब मंदे को विराम

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) हम मानते हैं कि कनाडा से मसूर के ज्यादा सौदे होने की खबरें आ रही है, लेकिन यह अपुष्ट हैं। अधिकतर आयातक ज्यादा माल नहीं खरीद रहे हैं, क्योंकि यहां ग्राहकी का सन्नाटा बना हुआ है। गत सप्ताह भी 70/80 रुपए प्रति क्विंटल घटकर 6640/6650 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिल्टी में मुंगावली गंज बासौदा लाइन की मोटी मसूर बोली गई। कनाडा के माल भी 6100/6120 रुपए के बीच बिक रहे हैं, लेकिन अब इन भावों में घटने की गुंजाइश नहीं है तथा पिछली तेजी भी निकट में नहीं आएगी, क्योंकि आयात का हौवा बहुत जोरों पर है।

Urad: sluggish stock due to chatt Pooja

New Delhi, 27 October (NNS): During the previous week, around three to four racks of Chennai are on the way because passenger trains have been running more frequently due to chatt puja, due to this, there was traffic jam. Now, the ways are clearing gradually. Therefore, the stock of Delhi will likely to unload during the last one to two days, but the trade should not be done at the long uptrend, due to this reason, the market has been decreasing constantly due to the constant selling in the weekend. Here, the prices of urad SQ and FAQ also ruling at Rs 7900 and Rs 7150 per quintal respectively. Now, the trade should not be done as per the needs. However, there is a lack of demand in the domestic crop and it is expected that the sale may decrease in the near future.

उड़द-छठ पूजा के चलते माल रास्ते में

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) गत सप्ताह चेन्नई  चले हुए तीन-चार रैक उड़द के रास्ते में होने की खबर थी, क्योंकि यात्री रेलगाड़िया छठ पूजा के चलते ज्यादा चलाई गई हैं, जिससे ट्रेफिक जाम रहा। अब धीरे-धीरे रास्ते मिलने लगे हैं। अत: दिल्ली माल एक-दो दिन के अंतराल पर उतरने लगेगा, इसलिए अब लंबी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। जिस कारण सप्ताहांत में उड़द में बिकवाली चलने से बाजार टूटकर नीचे आ गया था। यहां उड़द एसक्यू 7900 रुपए एवं एफ ए क्यू 7150 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। अब इन भावों में जरूरत का व्यापार करना चाहिए। हालांकि घरेलू फसलों में कोई दम नहीं है, तथापि आने वाले समय में सेल घट जाएगी।

Moong: loss due to higher rainfall

New Delhi, 27 October (NNS): Both the inferior and superior quality stock of Rajasthan has been started unloading constantly. We believe that the situation gets affected as the weather seems unfavourable at the current level and the situation seems disturbed. The spotted stock has been selling at its own prices, whereas, there is a shortage of best quality stock, due to this, the prices of moong is being traded at Rs 7000/7500 per quintal. The inferior quality stock also ruling at Rs 4300/6000 per quintal and the inferior quality stock also seems spotted and moisture, in these circumstances, the inferior quality stock will not let the prices to go up. The dhoya stock also being available at every rate.

मूंग-ज्यादा घट बढ़ नहीं

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) राजस्थान के हल्की-भारी मूंग लगातार उतर रही है। हम मानते हैं कि वहां भी वर्तमान में मौसम खराब होने से और स्थिति बिगड़ गई है, दागी माल बेभाव में बिक रहा है, जबकि बढ़िया माल की कमी है, जिससे 7000/7500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच व्यापार हो रहा है। नीचे वाले माल 4300/6000 रुपए के बीच बिक रहे हैं तथा इससे नीचे भी माल ज्यादा दागी एवं नमी वाले मिल रहे हैं, इन परिस्थितियों में हल्के माल बढ़िया माल को उठने नहीं देंगे। धोया के मतलब का हर भाव में माल मिल रहा है।

Tur: loss due to the higher rainfall

New Delhi, 27 October (NNS): The sown crop of tur leads to heavy loss from starting due to the higher rainfall and it will not be profitable owing to the unseasonal rainfall, but the upcoming flowers have been shredded, in these circumstances, it is profitable to purchase the stock of lemon tur at the current level and the market may increase from here. It’s prices may rose from Rs 6850 to Rs 7050 per quintal and the market may increase from here during the near future.

तुवर-अधिक बरसात से नुकसान

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) इस बार अधिक बरसात से तुवर की बोई हुई फसल को शुरुआत में ही नुकसान हुआ था तथा वर्तमान के भी बेमौसमी बरसात होने से कोई लाभ मिलने वाला नहीं है, बल्कि उसमें लगने वाले फूल झड़ जाएंगे, इन परिस्थितियों में जो वर्तमान में लेमन तुवर के भाव चल रहे हैं, इसमें खरीद करना चाहिए तथा यहां से बाजार बढ़ जाएगा। पिछले सप्ताह नीचे में 6850 रुपए बिककर वर्तमान में 7050 रुपए हो गई है तथा अभी और बाजार बढ़ सकते हैं।

Gram desi: prices may increase intermittently

New Delhi, 27 October (NNS): The supply of gram desi showed heavy downfall and there is a lack of stored stock in the markets. Here, on seeing the local and upcountry demand of dal and besan, the prices of gram desi rose by Rs 100 to Rs 5950 per quintal and some traders are quoting at Rs 6000 per quintal. In Australia, it is being traded at Rs 6200 per quintal on seeing the constant rainfall.

देसी चना-रुक रुक कर तेजी कायम

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) गत सप्ताह राजस्थान से देसी चने की आपूर्ति काफी घट गई तथा स्टाक में पहले से ही कोई माल नहीं है। इधर दाल व बेसन की लोकल व चिलानी मांग को देखते हुए मिलों की लिवाली बढ़ते ही 100 रुपए बढ़कर 5950 रुपए प्रति कुंतल भाव हो गए तथा कुछ कारोबारी 6000 भी बोलने लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया में बरसात को देखते हुए यह 6200 रुपए इसी महीने बिक जाएगा।

Rajma chitra: uptrend due to the delayed in the arrivals of the crop

New Delhi, 27 October (NNS): There is a shortage of rajma chitra stock and the traders are selling the stock of Satara and Pune line selling at the lower level. The stock of China has already been sold out in the markets, in these circumstances, th old stock of Indian Brazil also being traded at Rs 106/109 per kg and it may improve by Rs 2/4 per kg. The old stock of China may also show heavy increment. The running stock may unload in the second week of November.

राजमां चित्रा-चीन की लेट से तेजी

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) राजमां चित्रा का स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा कारोबारी पिछले दिनों के आए सतारा पुणे लाइन के माल को काफी मंदे भाव में झटक लिए हैं, इंडियन ब्राज़ील भी कोई ज्यादा माल नहीं है। चीन का भी माल सारा निपट गया है, इन परिस्थितियों को देखते हुए जो इंडियन ब्राज़ील पुराना माल 106/109 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है, अभी इसमें दो-चार रुपए किलो की और तेजी आ सकती है। चीन पुराना भी अभी और बढ़ सकता है। वहां से चला हुआ माल नवंबर के दूसरे सप्ताह में उतर सकता है।

Gram kabuli: no possibility of downfall from here

New Delhi, 27 October (NNS):  The production of gram kabuli reported to be normal and the market may not show heavy increment as huge amount of old stock has also been lying and later on, the prices may decrease by Rs 5/6 per kg. The prices showed strong trend during the review week, but the demand seems feeble, but from here, the market may increase during the near future.

काबुली चना-यहां से घटने की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) काबुली चने का उत्पादन सामान्य होने तथा पुराना स्टॉक अधिक बचने से अब तक बाजार ज्यादा नहीं बढ़ पाया तथा ऊपर बिकने के बाद 5/6 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है। पिछले सप्ताह कुछ मजबूत बोले गए, लेकिन अभी ग्राहकी खुलकर नहीं आ रही है, लेकिन यहां से बाजार आगे चलकर तेज लग रहा है।

Pea: unprofitable deals

New Delhi, 27 October (NNS): The consumption of pea seems three times as compared to the other pulses because the prices have been ruling at the lower level and the stock has been available at the reasonable rates at the consuming centres, due to this reason, the market may not show heavy increment, but both the spot and the producing deals have also been quoted after the increment of Rs 100/150 per quintal during the previous week which is being traded at Rs 2950/3000 per quintal at the ports, but it is ruling at Rs 3100 per quintal. Here also, the market showed improved trend and there is no possibility of more downfall in the prices. Therefore, it is profitable to trade at the current level during the near future.

मटर-घाटे का सौदा नहीं

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) मटर की खपत अन्य दालों से लगभग तीन गुनी चल रही है, क्योंकि इसके भाव काफी नीचे हैं तथा कारोबारियों को खपत वाले केंद्रों पर पड़ता लग रहा है। यही कारण है कि बाजार ज्यादा नहीं उठ रहा है, लेकिन पिछले सप्ताह सौ-डेढ़ सौ रुपए प्रति कुंतल हाजिर एवं अगाऊं सौदे भी बढ़ाकर बोल रहे थे, जो व्यापार 2950/3000 रुपए प्रति कुंतल पोर्ट पर हुआ था, उसके भाव 3100 रुपए तक बोलने लगे हैं। यहां भी बाजार सुधर गया है तथा इन भावों में अब घटने की गुंजाइश नहीं है। अत: व्यापार करते रहना चाहिए।

Guar: no more downfall

New Delhi, 27 October (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar slipped by Rs 100 to Rs 4900/4950 per quintal due to the weak demand from the markets of Rajasthan and weak demand from the mills. In Ahmedabad mandi, it’s prices also ruling at Rs 4850/4900 per quintal. In NCDEX, the prices of guar contract November delivery showed uptrend owing to the weak speculative buying. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the stock and demand during the near future.

ग्वार-अधिक मंदा नहीं

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (एनएनएस) राजस्थान की मंडियों में नया ग्वार की आवक का दबाव बढ़ने  तथा गम मिलों की मांग कमजोर होने  से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 100 रूपये घटकर 4900/4950 रुपए प्रति किवंटल रह गए। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 4850/4900 रुपए रूपये प्रति किवंटल बोले गए। सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा नवम्बर डिलीवरी में तेजी का रूख रहा। स्टॉक व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें मंदे की संभावना कम है।