New Delhi, 03 March (NNS):  The government has been selling the stock of wheat weekly under the open market scheme. The tender prices have been decreasing constantly from the last of the previous month. The government should have to control the inflation in the prices. The government has increased the weekly tender from 1.5 lakh tonnes to 5 lakh tonnes during the previous days, due to this, huge amount of stock has been available in the roller flour mills and the flour chakkis, due to this reason, the market showed heavy downfall. wheat for mill reach was being available at Rs 3250 per quintal, after this, it is ruling at Rs 3050 per quintal, then, its prices remained at Rs 3150 per quintal and there is no possibility of more downtrend in the prices during the coming days.

गेहूं-अब माल की कमी नहीं

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) ओपन मार्केट सेल स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा गेहूं की बिक्री साप्ताहिक किया जा रहा है। पिछले माह के अंत से टेंडर सस्ता जा रहा है। सरकार महंगाई रोकने के लिए ध्यान रखने लगी है। पिछले दिनों देश में डेढ़ लाख टन से बढ़ाकर 5 लाख टन साप्ताहिक टेंडर कर दिए जाने से रोलर फ्लोर मिलों एवं आटा चक्कियों में प्रचुर मात्रा में गेहूं मिलने लगा है, इस वजह से बाजार काफी नीचे आ गए हैं। गत सप्ताह 3250 रुपए बिकने के बाद वर्तमान में 3050 मिल पहुंच में गेहूं नीचे में बिकने के बाद 3150 रुपए हो गया तथा अब तेजी की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है।

Fine rice: no risk in the trade

New Delhi, 03 March (NNS): The sale of all varieties of basmati rice showed downfall in all the markets of the country. Notably, the domestic market does not seems favourable from the last 6 months and the market showed nominal uptrend owing to the increased demand from the exporters. The arrival pressure of the stock reported to be high. On the other hand, the exporters started purchasing the stock on seeing the demand in the Qatar countries and the business fair will going to start in Dubai in which, the rice exporters started will go there for trade, in these circumstances, the trade should not be done at the lower level and it is expected that the market may show uptrend during the near future.

बारीक चावल-व्यापार में जोखिम नहीं

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) देश की मंडियों में सभी तरह के बासमती प्रजाति के चावल की बिक्री पूरी तरह कमजोर पड़ गई है। गौरतलब है कि डॉमेस्टिक मार्केट पिछले 6 महीने से अनुकूल नहीं है, तदंतर वर्तमान में निर्यातकों की मांग चलने से बाजार कुछ ठीक हुआ है। एक तरफ माल का दबाव घट बढ़ गया है। वहीं दूसरी ओर कतर के देशों में मांग देखते हुए निर्यातक माल पकड़ने लगे हैं तथा दुबई में बिजनेस मेला लगने जा रहा है, उसमें चावल के निर्यातक काफी व्यापार के लिए जाने वाले हैं, इन परिस्थितियों में इस मंदे में व्यापार करना चाहिए तथा यहां से दूरगामी  परिणाम तेजी का लग रहा है।

Maize: no possibility to decrease

New Delhi, 03 March (NNS): The traders of maize have been selling the stock of maize at the lower level during the previous days in the markets of Maharashtra and Rajasthan. On the other hand, the sellers are not selling the stock at the lower level due to the increased enquiry from the rackers in the markets of MP. There, it is being traded at Rs 2220/2250 per quintal and in godown reach, it is ruling at Rs 2300/2325 per quintal. In Haryana and Punjab reach, it is ruling at Rs 2480/2500 per quintal. Therefore, the market may show uptrend due to the increased demand from the rackers.

मक्की- मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) महाराष्ट्र एवं राजस्थान की मंडियों में पिछले दिनों के घटे भाव में बेचू कम आ रहे हैं। उधर मध्य प्रदेश की मंडियों में रैक वालों की पूछपरख से बिकवाल भी घटाकर नहीं हैं। वहां मंडियों में 2220/2250 रुपए प्रति क्विंटल के बीच व्यापार हो रहा है तथा गोदाम पहुंच में 2300/2325 रुपए तक नमी के हिसाब से व्यापार हो गया है। हरियाणा पंजाब पहुंच में भी जो 2480/2500 रुपए का व्यापार हुआ था। अत: यहां से रैक वालों की मांग निकलते ही बाजार बढ़ जाएगा।

Millet: uptrend after the

New Delhi, 03 March (NNS): Presently, almost 80 percent of the millet stock has been lying in the markets and the actual consumption was around 22 percent. Now, 18/20 percent of the stock has also been lying to the farmers and the stock has been needed for the domestic consumption. Here, the demand of the good quality crop of Rajasthan seems constant from the flour and the khichdi manufacturers, due to this reason, the buying of millet seems constant after the downfall in the prices during the previous week. In Mauli Barwala reach, it was being traded at Rs 2450/2480 per quintal and today, its prices have been quoted at the higher level. Here, the traders are quoting the prices at the lower level from godown, in these circumstances, the trade of millet will be profitable during the coming days.

बाजरा- ठहराव के बाद तेजी

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) बाजरे का स्टॉक 80 प्रतिशत मंडियों में हो चुका है तथा उसमें से 22 प्रतिशत वास्तविक खपत में जा चुका है। अब किसानों के पास मुश्किल से 18-20 प्रतिशत माल पड़ा है, उसी में घरेलू खपत के लिए माल चाहिए। इधर आटा एव खिचड़ी निर्माताओं की राजस्थान से बढ़िया बाजरे की मांग चल रही है। यही कारण है कि पिछले सप्ताह की आई गिरावट के बाद बाजरे में फिर से लिवाली आ गई है। मौली बरवाला पहुंच में जो बाजरा 2450/2480 रुपए बिका था, उसके भाव आज और घटाकर नहीं बोल रहे हैं। यहां भी गोदाम से उठू थोड़ा सुस्त बोल रहे हैं, इन परिस्थितियों में बाजरे का व्यापार आगे चलकर भरपूर लाभदायक रहने वाला है।

Masoor: uptrend due to the downfall in the crop

New Delhi, 03 March (NNS): The arrivals of masoor have been started increasing in the producing markets. The demand of the stock in North India has been remained as per the milling and there also, the stored stock has also been started increasing from there, due to which, the prices of millet have been quoted at the lower level in Mungaoli and Ganj Basauda line. Here, the stored stock of Saagar and Bhopal line has also been started increasing constantly. This year, there is a shortage of the stock in the Beenganj line. Apart from this, the new crop showed heavy downfall, due to this reason, here, in Bilti, the prices have been quoted at Rs 6375/6400 per quintal. The masoor of Canada also being available at Rs 6180/6200 per quintal. The demand of malka and its dal has also been started improving from the eastern parts of the country, in these circumstances, the market may likely to remain high during the near future.

मसूर-फसल में पोल से तेजी

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) मसूर की आवक कच्ची मंडियों में आने लगी है। उत्तर भारत में दाल मिलों की मांग केवल मिलिंग के हिसाब से रह गई है तथा वहां भी स्टॉक के माल अब ज्यादा निकलने लगे है, जिससे मुंगावली गंज बासौदा लाइन में भाव घटाकर बोलने लगे हैं, इधर सागर भोपाल लाइन में भी दबे स्टॉक निकलने लगे हैं। हम मानते हैं कि बीनागंज लाइन में भी इस बार ज्यादा माल नहीं है। इसके अलावा नई फसल पोल है। यही कारण है कि यहां बिल्टी में भाव 6375/6400 रुपए प्रति कुंतल पर तेज बोलने लगे हैं। कनाडा की मसूर भी 6180/6200 रुपए में मिल रही है। मलका व दाल की पूर्वी भारत की मांग सुधरने लगी है, इन परिस्थितियों में बाजार अभी और तेज लग रहा है।

Urad: no downfall from here

New Delhi, 03 March (NNS): The prices of urad showed illegitimate downfall during the last one week. On the other hand, the traders of Jammu have been started purchasing the stock from the Saharanpur and Gangoh line and the stock of Gorukhpur has also been started selling out constantly. Here, the stock of Maharashtra has been consume in the markets of South India. The stock is being consume in the Gwalior and Katni line of MP, in these circumstances,  the prices of urad Rangoon, bold and small stock have been ruling at Rs 75 and Rs 82.7 per kg respectively and there is no possibility of more downtrend in the prices. Otherwise, the market may increase by Rs 2/3 per kg owing to the increased sale of its dal.

उड़द-यहां से मंदा नहीं

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) उड़द में पिछले एक माह के अंतराल नाजायज मंदा आ चुका है। दूसरी ओर सहारनपुर गंगोह लाइन की भी उड़द अब वहां जम्मू वाले खरीदने लगे हैं, गोरखपुर लाइन में भी माल जा रहा है। इधर महाराष्ट्र के माल दक्षिण भारत की मंडियों में काफी खर्च चुके हैं। मध्य प्रदेश की उड़द ग्वालियर कटनी लाइन में ही खप रही है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए रंगूनी उड़द, जो 75 रुपए मोटे माल एवं छोटे 82.7 रुपए बिक रहे हैं, इसमें घटने की गुंजाइश नहीं है, बल्कि दाल की बिक्री निकलने पर 2/3 रुपये बढ़ सकता है।

Moong: no more downfall

New Delhi, 03 March (NNS): This year, the production of moong reported to be at the record level in Rajasthan, due to this, there is no possibility of long uptrend, but presently, the market remained stable at Rs 7300/7800 per quintal. The arrivals of the stock seems high in the producing markets and also a lack of stock in the markets, due to which, it is profitable to purchase the stock at the current level. There also, the local dal mills have been purchasing the stock at the current level. The sale of its dal will likely to be weak for some days, but the trade will be profitable at the current level during the coming days.

मूंग-अब और नहीं घटेगी

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) इस बार राजस्थान में मूंग का रिकॉर्ड उत्पादन होने से पूरे वर्ष लंबी तेजी तो नहीं है, लेकिन वर्तमान भाव 7300/7800 रुपए पर बाजार ठहर जाएंगे। उत्पादक मंडियों में जबरदस्त माल की आवक बनी हुई है तथा स्टॉक भी ज्यादा है, जिससे वर्तमान भाव पर खरीदना चाहिए। वहां की लोकल दाल मिलें भी वर्तमान भाव पर खरीद करने लगी हैं। आगे दाल की बिक्री कुछ दिन अभी कम रहने वाली है, लेकिन वर्तमान भाव में स्टॉक करके प्रतीक्षा करने पर आगे चलकर लाभ मिल सकता है।

Tur: no possibility to increase

New Delhi, 03 March (NNS): This year, the production of tur reported to be high in Maharashtra and Karnataka, but the arrival pressure of the stock seems weak from Karnataka owing to the constant buying from the mills, due to which, the market jumped to Rs 77/79 per kg. Its prices remained at Rs 72/73 per kg in the Gulburga and Kali Kothi line and the prics may not decrease by Rs 28/30 per kg. The sale of lemon tur declined from Rs 74 to Rs 75 per kg. Therefore, the market may show uptrend during the near future.

तुवर-और तेजी की संभावना

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) तुवर का उत्पादन महाराष्ट्र कर्नाटक में इस बार बहुत बढ़िया है, लेकिन दाल मिलों के लिवाली से कर्नाटक के माल का दबाव घटने लगा है, जिससे बाजार उछल कर 77/79 रुपए यहां हो गए है गुलबर्गा काली कोठी लाइन में इसके भाव 72/73 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। सीजन से अब तक इसमें 28/30 रुपए की गिरावट उसके बाद कर सप्ताह एक रुपए सुधर गए हैं। लेमन तुवर 74 रुपए बिककर 75 रुपए हो गई है। अत: आगे 5 रुपए प्रति किलो की और तेज लग रही है।

Gram desi: lack of arrival pressure in MP and Maharashtra

New Delhi, 03 March (NNS): The production of gram desi reported to be weak in all the markets including Rajasthan, MP, Karnataka, Andhra Pradesh and Maharashtra, due to this, the arrival pressure of the stock showed downfall. On the other hand, there is a lack of old stock in the markets. The inflation has under control due to the constant arrival of the stock from Australia during the previous days, but the prices of Australia have been ruling at the higher level and the market may increase by Rs 300 per quintal because of the weak domestic production. Here, the prices of gram Rajasthan reduced by Rs 100 to Rs 5950 per quintal, but the market may increase from here due to the weak availability of the stock and the market may show uptrend after the correction in the prices during the coming days.

देसी चना-एमपी-महाराष्ट्र में प्रेशर नहीं

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) देसी चने का उत्पादन राजस्थान मध्य प्रदेश कर्नाटक आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र सभी उत्पादक राज्यों में कम होने से माल का प्रेशर नहीं है। दूसरी ओर पुराना माल बहुत कम मंडियों में नहीं बचा है। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के चने लगातार लगने से महंगाई नियंत्रित जरूर हुई, लेकिन आगे ऑस्ट्रेलिया के चने के पड़ते भी ऊंचे हो गए हैं तथा घरेलू उत्पादन कम की स्थिति में बाजार 300 रुपए इसी महीने और बढ़ सकता है। गत सप्ताह 100 रुपए घटकर राजस्थानी चना यहां नीचे में 5950 रुपये रह गया, लेकिन माल नहीं मिलने से फिर यहां से तेज लग रहा है, आगे करेक्शन आता रहेगा और बाजार बढ़ता रहेगा।

Rajma chitra: constant buying in Barsi line

New Delhi, 03 March (NNS): The stock of Pune, Satara, Waai, Khatav, Mayini and Koregaon has been ruling in the markets from the last five months, after this, the ganna stock of Barsi line  also been started arriving in the markets. Now, the prices gained by Rs 18/20 per kg due to the competitive buying from the last 20/22 days at the lower level. Here, the Indian Brazil stock of Barsi line also being traded at Rs 96/97 per kg and the ganna Bhutani stock also ruling at Rs 75/76 per kg. The all-round buying of desi stock seems constant, due to which, the market may show uptrend during the near future.

राजमां चित्रा-बारसी लाइन के माल में लिवाली

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) पुणे सतारा वाई खटाव माइनी एवं कोरेगांव का राजमां चित्रा पांच महीने पहले से चल रहा है, उसके बाद बारसी लाइन का गन्ना माल आने लगा है। अब घटे भाव में पिछले 20-22 दिनों से प्रतिस्पर्धात्मक खरीद चलने से इसमें 18/20 रुपए प्रति किलो की उल्लेखनीय तेजी आ गई है। यहां बारसी लाइन का माल इंडियन ब्राज़ील 96/97 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तथा भूटानी गन्ना माल 75/76 रुपए तक बोलने लगे हैं। देसी माल में अभी भी चौतरफा लिवाली चल रही है, जिससे बाजार आगे और बढ़ जाएगा।

Gram kabuli: should trade as per the needs

New Delhi, 03 March (NNS): The new crop of gram kabuli has been started arriving in MP, Maharashtra and Karnataka and the all-round crop seems good and the old stock has been lying to the traders, due to which, the market remained stable at the lower level and here, the stock of Maharashtra and unfiltered stock of Maharashtra also ruling at Rs 70/72 and Rs 74/75 per kg respectively. The stock of Mexico also ruling at the lower level as compared to before. The arrival pressure has also been started increasing in the markets of Karnataka. Now, the demand will likely to remain weak from the consumers from the last one month as there will be no weddings due to the kharmas, in these circumstances, no new crop will not likely to arrive during the near future, but the market may not show more downfall during the coming days.

काबुली चना- जरूरत का व्यापार करिए

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) काबुली चने की नई फसल एमपी महाराष्ट्र कर्नाटक में आने लगी है, फसल चारों तरफ बहुत बढ़िया है तथा पुराने माल कारोबारियों के गले में फंसे हुए हैं, जिससे बाजार मंदे लिए टिका हुआ है यहां महाराष्ट्र के माल 70/72 रुपए प्रति किलो तथा कर्नाटक का बिना छना हुआ 74/75 रुपए बिक रहा है। मेक्सिको माल भी पहले की अपेक्षा काफी नीचे आ गए हैं। नये माल का दबाव कर्नाटक की मंडियों में बढ़ने लगा है, अभी एक महीने तक उपभोक्ताओं की मांग कुछ कम रहेगी, क्योंकि शादियां खरमास के चलते बंद हो जाएंगी, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए अभी तेजी निकट में आने वाली नहीं है, लेकिन यहां से अब मंदा भी नहीं जाएगा।

Pea: market may show uptrend

New Delhi, 03 March (NNS): The import prices of pea have already been close during the last one month, due to which, the market increased by Rs 2 to Rs 40/41 per kg at the Indian Ports. The pea which was being sold at Rs 44/45 per kg, after this, the prices gained to Rs 46/47 per kg. The prices of filtered stock also ruling at the higher level as per the quality. Huge amount of stock has been lying to the markets, but the prices may show uptrend in the near future due to the increment in the domestic crop by 10 percent. The import reported to be high from the last two years, due to this reason, the market showed heavy downfall as the huge amount of stock has been lying to the Indian ports. This year, the farmers are not sowing the crop of pea and now, they are sowing vegetables in the same crop, due to this reason, the upcoming crop reported to be weak. The stock of Canada has been ruling at the higher level, in these circumstances, the market may increase by Rs 3/4 per kg and the market may likely to remain high during the coming days.

मटर- रुक-रुक कर तेज होगा

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) गत सप्ताह शुल्क मुक्त आयात बंद हो गया, जिससे भारतीय बंदरगाहों पर बाजार 2 रुपए बढ़ाकर 40/41 रुपए प्रति किलो बोलने लगे। बाजार में भी जो मटर 44/45 रुपए प्रति किलो बिक रही थी, उसके बाद 46/47 रुपए हो गए। छनी हुई मटर रेपुटेशन के हिसाब से अलग-अलग क्वालिटी की ऊंची बोली गई। हम मानते हैं कि मटर का स्टाक मंडियों में प्रचुर मात्रा में पड़ा हुआ है, लेकिन घरेलू फसल केवल 10 प्रतिशत रह जाने से भविष्य में अच्छी तेजी लग रही है।पिछले दो वर्षो से आयात जबरदस्त रहा है, इस वजह से भारतीय बंदरगाहों पर माल का स्टॉक डंप हो जाने से बाजार टूट कर पिछले दिनों पानी-पानी हो गए थे। इस बार किसान भी मटर की बिजाई से पीछे हट गए हैं तथा अपनी बोई हुई फसल को सब्जी में बेचकर गेहूं की बिजाई उस खेत में कर दिए हैं, इस वजह से आने वाली फसल काफी कम आने वाली है। कनाडा के पड़ते भी अब ऊंचे लगने लगे हैं, इन परिस्थितियों में बाजार तीन-चार रुपए प्रति किलो बढ़ गया है तथा आगे भी रुक-रुक कर तेजी कायम रहने की संभावना है।

Guar: less possibility to decrease

New Delhi, 03 March (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar have been quoted at Rs 5300/5350 per quintal due to the increased demand from the mills and uptrend in the contract prices. In Ahmadabad mandi, guar prices also ruling at Rs 5250/5300 per quintal. In NCDEX, the prices of guar contract March delivery showed uptrend owing to the constant speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices during the coming days.

ग्वार : गिरावट की उम्मीद कम

नई दिल्ली, 3 मार्च (एनएनएस) वायदे में तेजी का रुख होने तथा गम मिलों की मांग निकलने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 5300/5350 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5250/5300 रूपये प्रति   किवंटलबोले गए। सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा मार्च डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। भविष्य में इसमें गिरावट की संभावना नहीं है।