New Delhi, 24 April (NNS): The prices of rice sela 1509 and basmati 1718 gained by Rs 50/100 to Rs 6550/6650 and Rs 7200/7300 per quintal respectively due to the increased buying from the stockists. Similarly, arhar Rangoon also went up by Rs 50/75 to Rs 11450/11500 per quintal. Apart from this, barley prices also rose by Rs 75 to Rs 2125/2150 per quintal. The prices of masoor bold imported and desi bilti ascended by Rs 35/50 to Rs 6325/6350 and Rs 6275/6300 per quintal respectively. The prices of wheat for dadha and chakki mill reach quoted up by Rs 10 to Rs 2440/2445 and Rs 2448/2450 per quintal respectively. In support of this, flour and suji prices improved by Rs 5/20 t o Rs 1340/1350 and Rs 1490/1500 per 50 kg respectively. On the other hand, rajma chitra Brazil reduced by Rs 300 to Rs 12600/13000 per quintal owing to the feeble buying.

अनाज-दाल

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (एनएनएस)। स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से 1509 नंबर चावल सेला तथा बासमती 1718 50-100 रुपए तेज होकर क्रमश: 6550/6650 रुपए और 7200/7300 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। इसी प्रकार, अरहर रंगून 11,450/11,500 रुपए प्रति क्विंटल पर 50-75 रुपए तेज हुई। जौ 2125/2150 रुपए प्रति क्विंटल पर 75 रुपए तेज हो गया। मसूर मोटी विदेशी तथा देशी बिल्टी 35-50 रुपए बढ़ाकर क्रमश: 6325/6350 रुपए और 6275/6300 रुपए प्रति क्विंटल पर बोली गई। गेहूं दड़ा मिल पहुंच तथा चक्की पहुंच क्रमश: 2440/2445 रुपए और 2448/2450 रुपए प्रति क्विंटल पर 10-10 रुपए बढ़ाकर बोला गया। इसके समर्थन में रोलर फ्लोर मिल आटा तथा सूजी 5-20 रुपए तेज होकर क्रमश: 1340/1350 रुपए और 1490/1500 रुपए प्रति 50 किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, लिवाली कमजोर पड़ने से राजमा चित्रा ब्राजील 300 रुपए मंदी होकर क्रमश: 12,600/13,000 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गई।