New Delhi, 7 May (NNS): This year, the production of wheat reported to be high as compared to the previous year, but the arrival pressure seems delay due to the week temperature, due to this reason, the buying of wheat reported to be weak in central pool as compared to the previous year. it is expected that the government may reach to the buying target on seeing its production. Presently, the rackers have constantly buying the stock of wheat, due to which, the prices of wheat is being traded between Rs 2380/2400 per quintal in the markets of Madhya Pradesh. The arrival pressure of the stock has been started increasing in Haryana and Punjab during the last 2 to 3 days and it’s arrival also showed up trend in UP, due to which, the market may not show more uptrend, but there is no possibility of more decrement in the prices. In Delhi, wheat is is being sold at Rs 2485/2490 per quintal.
गेहूं -घटने की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) यद्यपि गेहूं का उत्पादन इस बार गत वर्ष की तुलना में अधिक हुआ है, लेकिन मौसम का तापमान कम होने से आवक का दबाव देर से बन रहा है। यही कारण है कि केंद्रीय पूल में भी गेहूं की खरीद गत वर्ष की तुलना में अभी काफी पीछे है। उत्पादन को देखते हुए सरकार खरीद लक्ष्य के नजदीक पहुंच जाएगी। फिलहाल रैक वाले भी गेहूं की खरीद करने लगे हैं, जिससे मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं के भाव 2380/2400 रुपए के बीच रैक पॉइंट पर हो गए हैं। हरियाणा पंजाब में दो-तीन दिनों से आवक का दबाव बढ़ने लगा है, यूपी में भी आवक बढ़ गई है, जिससे बाजार ज्यादा तेज नहीं होगा, लेकिन इस बार मंदे की गुंजाइश नहीं है। दिल्ली में भी गेहूं 2485 2490 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है।
Fine rice: no trade of more uptrend
New Delhi, 7 May (NNS): The arrivals of Basmati paddy 1509 reported to be almost over in Haryana and Punjab. Only the stock has been lying in the storage. On the other hand, the rice mills are not milling the stock because of the higher prices of paddy, but the small mills are constantly selling the stock of paddy at the current level because it’s smelling prices gained by Rs 200/220 per quintal. Now, the stock of paddy has been lying to the rice mills and the big exporters. Whereas, its prices showed heavy uptrend in Pakistan. In contrary to this, the Qatar countries are also buying the stock at the current level, on seeing this, the prices of Basmati sela and steam showed uptrend at the current level. Therefore, there is no need to get panic at the current situation.
बारीक चावल-अब मंदे का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) बासमती प्रजाति के 1509 धान की आवक हरियाणा-पंजाब में लगभग समाप्त हो गई है। जो भी माल है, वह स्टॉक में है। दूसरी ओर धान के ऊंचे भाव होने से राइस मिलें मिलिंग करने से पीछे हट गई है तथा काफी छोटी राइस मिलें पहले ही धान को बेच गई थी, क्योंकि मिलिंग पड़ता 200/220 रुपए प्रति कुंतल महंगा लग रहा था। अब धान बड़ी राइस मिलों में एवं बड़े निर्यातकों के हाथ में है। दूसरी ओर पाकिस्तान में भाव बढ़ गए हैं, उधर कतर के देश एक बार फिर सेला चावल की लिवाली में आ गए हैं, इसे देखते हुए वर्तमान भाव में बासमती प्रजाति के सभी सेला व स्टीम चावल में तेजी लग रही है। अत: घबराने की अब बिल्कुल जरूरत नहीं है।
Maize: uptrend due to the competitive buying
New Delhi, 7 May (NNS): The arrival pressure of maize showed up trend in the markets of Bihar, despite all this, there, its prices went up by Rs 50/60 to Rs 2080/2100 per quintal at the rack points during the current week. In loose, it is being traded at Rs 2040/2050 per quintal in the producing markets. Similarly, its prices also being quoted up in the same proportion and godown reach, whereas, almost 92% of the crop has been ready in the yields, in the circumstances, the current uptrend may lead to heavy loss, but it is profitable to purchase the stock according to the needs. The reality is that the stocks started purchasing the stock of maize on seeing the higher prices of wheat, but the demand of starch mills does not seem favourable, due to which, the market remained stable at the same level after nominal uptrend.
मक्की- प्रतिस्पर्धात्मक खरीद से तेजी
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) बिहार की मंडियों में मक्की की आवक का दबाव बढ़ जाने के बावजूद चालू सप्ताह में 50-60 रुपए बढ़कर वहां रैक प्वाइंट पर मक्की के भाव 2080/2100 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं। उत्पादक मंडियों में 2040/2050 रुपए का लूज में व्यापार हो गया है, गोदाम पहुंच में भी इसी अनुपात में तेज बोलने लगे हैं, जबकि 92 प्रतिशत फसल खेतों में खड़ी है, इन परिस्थितियों में वर्तमान की तेजी नुकसानदायक लग रही है, लेकिन एक बार जरूरत के अनुसार माल खरीदना चाहिए। वास्तविकता यह है कि गेहूं के ऊंचे भाव देखकर स्टॉकिस्ट मक्की की खरीद में आ गए हैं, लेकिन स्टार्च मिलों की मांग अभी अनुकूल नहीं है, जिससे बाजार थोड़ा बढ़कर फिर ठहर सकता है।
Millet: sluggish prices of ration stock
New Delhi, 7 May (NNS): The wheat which is being distributed in the ration has been selling out rapidly in producing, distributive and consuming markets during the last one and a half month, due to this reason, its prices showed heavy downfall. In Haryana and Punjab reach, It is being traded at Rs 2320/2325 per quintal, due to this reason, the selling of the stock seems sluggish from the traders in the markets, and the prices of millet may not show more uptrend till the constant selling of illegal stock in the markets. Have to be strict over the illegal stock.
बाजरा-राशन का माल सस्ता
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) गत डेढ़ महीने से राशन में वितरित किए जाने वाले गेहूं हेरा फेरी के द्वारा उत्पादक, वितरक एवं खपत वाली मंडियों में धड़ल्ले से मंदे भाव में बिकने से इसके भाव काफी नीचे आ गए। हरियाणा पंजाब पहुंच में 2320/2325 रुपए का बाजार धड़ले से बिक रहा है। यही कारण है कि उत्पादक मंडियों में व्यापारियों के माल बिकने बंद हो गए हैं तथा जब तक हेरा फेरी का माल मंडियो में बिकता रहेगा, बाजरे में तेजी नहीं है। सरकार को हेरा फेरी के माल पर सख्ती करनी चाहिए।
Masoor: uptrend will be risky
New Delhi, 7 May (NNS): The prices of imported stock have been due at higher level because of the down trend in the prices of masoor in Canada, due to this reason, its prices gained by Rs 50/60 to Rs 6300/6320 per quintal During the previous week. Now, the demand of the stock of Canada does not seems favourable at the current level. In Bilti, masoor prices strengthened at Rs 6275/6300 per quintal because of the sluggish sale of its Dal and Malka. Toda, the stock of Canada, also being quoted down by Rs 25/30 per quintal in the open market. In Madhya Pradesh, the arrivals get affected due to the elections during the last two days. Therefore, there is no uptrend in the roots. The crop of masoor also reported to be good in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenaganj line.
मसूर-ज्यादा तेजी रिस्की होगा
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) मसूर के भाव कनाडा में घटने से विदेशी माल के पड़ते वर्तमान भाव से थोड़ा महंगे लग रहे हैं, जिस कारण नीचे के भाव से गत सप्ताह 50/60 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 6300/6320 रुपए का व्यापार यहां हो गया था। अब वर्तमान भाव पर कनाडा के माल में ग्राहकी अनुकूल नहीं है तथा दाल व मलका की बिक्री कमजोर होने से मसूर बिल्टी में भी फिर से मजबूत होकर 6275/6300 रुपए प्रति क्विंटल हो गई है। आज खुलते बाजार कनाडा के माल भी 25/30 रुपए नरम बोल रहे हैं। हम मानते हैं कि पिछले 2 दिनों से एमपी में चुनाव से वहां आवक प्रभावित हुई है। अत: जड़ में फिलहाल तेजी ही है। मसूर की फसल मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल बीनागंज लाइन में बहुत बढ़िया थी।
Urad: possibility of more uptrend
New Delhi, 7 May (NNS): During the review week, both the local Lund upcountry demand of urad reported to be sluggish at the upper level after the heavy up trend in the prices, due to this reason, the prices of urad Rangoon FAQ and SQ held sluggish at Rs 9350 and Rs 9850 per quintal respectively. It is expected that the market may show more uptrend from here. The import prices also ruling at higher level from Rangoon. Therefore, it is profitable to trade at the current level. The stock of urad desi has not been available in the markets, but some stock has been lying in UP which is being consumed there, due to this reason, the prices may show nominal uptrend after the increment in the demand from the mills.
उड़द-फिर बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) उड़द में पिछले सप्ताह की आई तेजी के बाद उपर वाले भाव में लोकल एवं चालानी मांग सुस्त पड़ने लगी है, जिस कारण रंगूनी उड़द एफ ए क्यू के भाव 9350 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं तथा एसक्यू के भाव 9850 रुपए पर सुस्त रह गए हैं तथा यहां से अब फिर कुछ बाजार तेज लग रहा है। रंगून से आयात पड़ते महंगे हैं। अत: वर्तमान भाव में व्यापार करते रहना चाहिए। देशी उड़द पहले ही समाप्त हो चुकी है, कुछ माल यूपी में है, जो वहीं खप रहे हैं। जिस कारण यहां से दाल मिलों की मांग निकलने पर थोड़ी और तेजी लग रही है।
Moong: no more uptrend and downtrend
New Delhi, 7 May (NNS): This year, the production of moong reported to be normal and there is all round shortage of best quality stock, due to this reason, there is no possibility of more downtrend in the prices from the current level. Its prices may fluctuates by Rs 200/250 per quintal as per the demand from the mills, but the stored stock will be more profitable. The sale of its Dal showed improvement and its sale may also increase. Here, the stock of Rajasthan also being traded between Rs 8000/8400 per quintal.
मूंग-ज्यादा घट बढ़ नहीं
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) मूंग का उत्पादन सामान्य हुआ है तथा इस बार बढ़िया माल की चौतरफा कमी बनी हुई है, इस वजह से वर्तमान भाव से ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। दाल मिलों की मांग के अनुसार बीच-बीच में 200-250 प्रति क्विंटल भाव ऊपर नीचे होते रहेंगे, लेकिन स्टॉक में लाभ मिलता रहेगा। मूंग दाल की बिक्री काफी सुधर गई है तथा आगे चलकर दाल की बिक्री और बढ़ जाएगी। यहां राजस्थान की मूंग 8000/8400 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है।
Tur: may fluctuates by Rs 2 for some days
New Delhi, 7 May (NNS): The prices of tur remained stable at Rs 112.50 per kg after the decrement during the previous week. The reality is that the stocks are not purchasing the stock at the current level, and the prices remained stable at the same level during the last three days because of the fear of government and sluggish sale of its Dal, the higher level, but there is a lack of stock to the importers because of the higher import prices. Today, here, lemon tur also ruling at Rs 112.50 per kg. It is profitable to sell the stored stock at the current level, but the import prices of lemon tur also ruling at the higher level, due to which, the priced may not show more uptrend during the coming days.
तुवर-कुछ दिन दो रुपए ऊपर नीचे
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) पिछले सप्ताह की आई गिरावट के बाद तुअर के भाव 112.50 रुपए प्रति किलो के आसपास घूम रहे हैं। वास्तविकता यह है कि वर्तमान भाव में स्टॉकिस्ट दूर-दूर तक नहीं है तथा ऊंचे भाव में दाल की बिक्री कमजोर होने तथा सरकार की दहशत से भाव तेजी के बाद तीन दिनों से ठहर गए हैं, लेकिन आयत पड़ता काफी महंगा होने से आयातकों के पास माल नहीं है। आज यहां लेमन तुवर 112.50 प्रति किलो के आसपास बोली गई । वर्तमान भाव में कुछ दिन स्टॉक का माल बेचना चाहिए, लेमन तुवर का आयात पड़ता महंगा है, जिससे मंदा भी नहीं आएगा।
Gram desi: trade will be profitable
New Delhi, 7 May (NNS): The arrivals of gram desi reported to be weak in Rajasthan, MP and Maharashtra, due to this reason, the prices have been ruling at the higher level in Delhi. The arrivals of new stock of gram desi showed downfall in MP and the arrivals pressure of the stock also seems sluggish in Rajasthan. Apart from this, both the mills and the stockist are doing all-round buying, due to this, the stock of Rajasthan also rose by Rs 100 to Rs 6450 per quintal. The prices of its dal also being quoted up in the same proportion. Based on prices also being traded up by Rs 100 per 35 kg. Now, the prices may increase after some days and the trade will be profitable intermittently.
देसी चना-व्यापार लाभदायक
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) देसी चने की आवक राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की मंडियों में काफी कम हो जाने से दिल्ली के पड़ते नहीं लग रहे हैं। मध्य प्रदेश में नए चने की आवक घटने लगी है तथा राजस्थान में भी आवक का दबाव नहीं बन पा रहा है तथा दाल मिलें एवं स्टाकिस्टों की चौतरफा लिवाली चलने से राजस्थानी चना चालू सप्ताह 100 रुपए बढ़कर 6450 रुपए पर पहुंच गया। दाल के भाव भी इसी अनुपात में तेज हो गया। बेसन भी 100 रुपए प्रति 35 किलो बढ़कर बोलने लगे। अब यहां से कुछ दिन ठहराव के बाद फिर तेजी आएगी तथा इस बार रुक रुक कर व्यापार लाभदायक ही रहेगा।
Rajma chitra: heavy shortage of demand
New Delhi, 7 May (NNS): The sale of Rajma chitra reported yo be sluggish. There is a lack of best quality stock in all the markets of Delhi and Mumbai. Apart from this, it’s inferior quality stock has been started unloading constantly. There, the stock of China also slipped from Rs 125 to Rs 124 per kilogram. Here also, the stock which was being sold at Rs 128/137 per kg, now, it is being quoted at Rs 123/125 per kilogram. It’s Varun stock also showed downfall in the same proportion, after this, its prices held stable at Rs 90/93 per kg and the prices will likely to remain luggage during the coming 2 to 3 days, but it is expected that the market may show uptrend during the coming days.
राजमां चित्रा-ग्राहकी की भारी कमी
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) राजमां चित्रा के बिक्री काफी कमजोर चल रही है। मुंबई दिल्ली किसी भी मंडी में बढ़िया माल नहीं है हल्के माल उतर रहे हैं जो वहां चाइना का 125 से घटकर 124 रुपए प्रति किलो भाव रह गया है। यहां भी जो माल 128/137 रुपए बिका था, उसके भाव 123/125 रुपए बोलने लगे हैं। वरुण माल में भी इसी अनुपात में गिरावट के बाद 90/93 रुपए प्रति किलो भाव रह गए हैं तथा अभी दो-तीन रुपए और सुस्त रह सकते हैं, लेकिन आगे चलकर फिर बाजार बढ़ जाएगा।
Gram Kabuli: no long uptrend
New Delhi, 7 May (NNS): The new stock of gram Kabuli has been started arriving from Gujarat, Maharashtra, Andhra Pradesh, and Karnataka. Presently, its prices gained to Rs 84/88 per kg in Maharashtra. There will be lack of wedding season during the coming two and a half months, whereas, the market will likely to remain under pressure due to the constant selling of the stored stock and increased arrivals. Apart from this, the all-round crop reported to be good. This year, the old stock have already been sold out in the markets, due to which, its prices showed up from the lower level, but there is less possibility of export because of the down trend in the international markets. Therefore, the trade should not be done at the higher level.
काबुली चना-लम्बी तेजी नहीं
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) काबुली चना गुजरात महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश कर्नाटक सभी तरफ से आने लगा है। महाराष्ट्र के भाव इस समय बढ़कर 84/88 रुपए प्रति किलो यहां रह गए हैं। शादियां आगे तो ढाई महीने तक नहीं रहेंगी वहीं काबुली चना आवक बढ़ने तथा स्टॉक के माल निकलने बाजार दबा हुआ है। चारों तरफ फसल अधिक आई है। हालांकि इस बार नहीं फसल आने पर पुराने माल बिल्कुल नहीं बचा था, जिससे नीचे के भाव की तुलना में काफी बढ़ गए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार नीचे होने से निर्यात की संभावना ज्यादा नहीं है। अत: आगे तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।
Pea: trade will be profitable
New Delhi, 7 May (NNS): The pea which has been selling at the lower level in the markets of Madhya Pradesh and UP and no new stock will likely to arrive at more sluggish level from any country. The stock of import deals have been started unloading constantly at the ports, but it’s arrivals seems weak because of the unable weather conditions in Madhya Pradesh and eastern UP along with the down trend in the arrival pressure of the seasonal vegetables. Here, the import prices of pea have been ruling at Rs 45/46 per kg and the quality of the crop also reported to be superior, but it’s yield, seems week, in these circumstances, the stock which is being sold at Rs 48/49 per kg in wholesale, now, it is expected that the trade will be profitable during the near .
मटर-व्यापार में दूरगामी परिणाम बढ़िया
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) मध्य प्रदेश एवं यूपी की मंडियों में जो मटर बिक रही है, उससे मंदे में किसी देश से निकट में माल आने वाला नहीं है। जो आयात सौदे हो रहे हैं, वो माल धीरे-धीरे बंदरगाहों पर उतरने लगे हैं, लेकिन सीजनल सब्जियों का दबाव घटने तथा पूर्वी यूपी एवं मध्य प्रदेश में मौसम खराब होने से इसकी क्षेत्रिय आवक गई है। इधर मटर का आयात 45/46 रुपए प्रति किलो के पड़ते से नीचे नहीं लग रहा है तथा आई हुई फसल भी बढ़िया थी, लेकिन यील्ड कम बैठ रहा है, इन परिस्थितियों में जो 48/49 रुपए प्रति किलो यहां थोक में बिक रही है, इसमें व्यापार आगे चलकर लाभदायक लग रहा है।
Guar gum: no decrement
New Delhi, 7 May (NNS): In Jodhpur mandi, guar gum prices slipped by Rs 100 to Rs 10800/10900 per quintal due to the soft trend in the contract market and sluggish industrial demand. Guar prices also remained sluggish at Rs 5450/5500 per quintal because of the limited demand. In NCDEX, the guar gum May delivery showed nominal downtrend because of the sluggish buying from the speculators. There is no possibility of more downtrend in the prices during the coming days.
ग्वार गम : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) औद्योगिक मांग घटने एवं वायदे में नरमी कारणñ जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रूपये घटकर 10800/10900 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। ग्वार के भाव भी सीमित मांग से 5450/5500 रूपये प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। सटोरियों की लिवाली घटने के कारण एनसीडीईएक्स में ग्वार गम वायदा मई डिलीवरी में मामूली गिरावट रही। भविष्य में इसमें और अधिक मंदे की संभावना नहीं है।