New Delhi, 03 February (NNS): The government has increased the quantity of wheat to 5 lakh tonnes during the previous week, due to this, the buyers are not buying the stock at the current level, due to its effect, its prices went down from Rs 3335 to Rs 3050 per quintal. Apart from this, the prices of flour, maida and suji showed downfall. The prices may not showed uptrend as the government has increased its quantity, but the prices may show nominal fluctuations, but it is profitable to sell the stored stock during the coming days.

गेहूं-तेजी समाप्त हुई

नई दिल्ली, 3 फरवरी (एनएनएस) पिछले सप्ताह सरकार द्वारा गेहूं की क्वांटिटी देश में बढ़ाकर 5 लाख में मीट्रिक टन कर दिए जाने से लिवाल पूरी तरह पीछे हट गए। उसके प्रभाव से 3335 से घटकर 3050 रुपए प्रति कुंतल भाव रह गए हैं। आटा मैदा सूजी के भाव भी घट गए हैं। सरकार द्वारा क्वांटिटी बढ़ाए जाने से अब नई फसल तक तेजी समाप्त हो गई है, बीच-बीच में मामूली घट बढ़ रहेगी, लेकिन अभी स्टाक का माल बेचना चाहिए।

Fine rice: possibility of improvement

New Delhi, 03 February (NNS): The supply of basmati paddy remained one fourth in all the producing areas of the country. On the other hand, the market showed strong trend due to the improved sale of the ready stock in the mills. Here, the prices of all varieties of fine rice went up by Rs 150/200 per quintal. The prices may not show uptrend after the improvement in export demand. Therefore, it is profitable to trade at the current level and should have to wait for some time. The import of Indian oils rice seems weak in the international markets, due to this, the enquiry from the exporters have been started improving. The traders are not able to pay their debts of the previous days, due to this, the rice industry gets affected.

बारीक चावल- व्यापार में सुधार शुरू

नई दिल्ली, 3 फरवरी (एनएनएस) देश के सभी उत्पादक राज्यों में बासमती प्रजाति के धान की आपूर्ति एक चौथाई रह गई है। दूसरी ओर राइस मिलों में तैयार माल की बिक्री में थोड़ी सुधार होने से बाजार मजबूत हो गए हैं। यहां मंदे के दलदल के बाद 150/200 रु प्रति क्विंटल का सभी तरह के बारीक चावल में मजबूती आ गई है। भविष्य में निर्यातों की मांग सुधरने पर यह नीचे वाले भाव देखने को नहीं मिलेंगे। अत: वर्तमान भाव में व्यापार करना चाहिए तथा कुछ दिन इंतजार करने की जरूरत है। विदेशों में भारतीय चावल का आयात सबसे सस्ता पड़ रहा है, इसलिए पूछताछ निर्यातकों की आने लगी है। पिछले दिनों भुगतान संकट की हवा फैल गई थी, उसका भी प्रभाव चावल उद्योग पर विपरीत पड़ा था।

Maize: no possibility to decrease

New Delhi, 03 February (NNS):  The prices of maize have been started increasing constantly in the MP and the ethanol companies started purchasing the stock at every price. Here, the arrival pressure of the MP and Rajasthan’s crop seems weak at the current level, due to this reason, maize prices jumped to Rs 2300/2320 per quintal in the markets of Rajasthan and MP. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices because both the ethanol and the starch companies started purchasing the stock at every price. On the other hand, the companies also started purchasing the stock at every price. Therefore, the market may show heavy uptrend. The maize of MP also ruling at Rs 2600/2640 per quintal. The stock of Rajasthan also being traded at Rs 2650/2680 per quintal. Now, the stock is being consume in the ethanol companies.

मक्की-घटने की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 3 फरवरी (एनएनएस) एमपी में मक्की की फसल तेजी से आने लगी है तथा एथेनोल कंपनियां भी हर भाव में माल खरीद रही हैं। इधर एमपी राजस्थान की फसल का प्रेशर वर्तमान में कम हो गया है , जिस कारण स्टॉक के माल भी तेजी लिए टिके हुए हैं, जिस कारण मध्य प्रदेश राजस्थान की मंडियों में मक्की बढ़ कर 2300/2320 रुपए प्रति क्विंटल पर काफी तेज हो गई है। अब इन भावों में घटने की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि एथेनॉल एवं स्टार्च की कंपनियां हर भाव में खरीद कर रहे हैं। दूसरी ओर बड़ी कंपनियां भी स्टॉक के लिए माल पकड़ने लगी है। अत: आगे बाजार काफी तेज हो सकता है। एमपी की मक्की 2600/2640 रुपए हरियाणा पंजाब पहुंच में हो गई है, राजस्थान की मक्की 2650/2680 रुपए बिक रही है। यह माल एथेनॉल कंपनियों में माल खप रहा है।

Millet: trade will be profitable

New Delhi, 03 February (NNS): In Haryana and Punjab reach, the millet of Kharif season dropped down by Rs 40/45 to Rs 2580/2600 per quintal. The production of the crop seems high on seeing the ready crop in Haryana, Western UP, Rajasthan and MP. In this situation, the prices may not show uptrend, but the market may not show downfall on seeing the all-round buying from the stockists along with the food processing companies, due to this, the market may not show downtrend and the trade will be profitable in these prices.

बाजरा- व्यापार लाभदायक रहेगा

नई दिल्ली, 3 फरवरी (एनएनएस) खरीफ सीजन का बाजरा 40-45 रुपए प्रति क्विंटल की घटकर चालू माह में हरियाणा पंजाब पहुंच में नमी के अनुसार 2580/2600 रुपए प्रति कुंतल भाव रह गए हैं। हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजस्थान मध्य प्रदेश में खड़ी फसल को देखकर उत्पादन अधिक लग रहा है तेजी तो नहीं लग रही है, लेकिन डिस्टिलरी प्लान्टों एवं खाद्य प्रसंस्करण वाली कंपनियों के साथ-साथ स्टाकिस्टों की चौतरफा लिवाली को देखते हुए यहां से बाजार मंदा नहीं लग रहा है तथा स्टॉक का व्यापार भरपूर लाभदायक लग रहा है।

Masoor: uptrend after the correction

New Delhi, 03 February (NNS):  The prices of masoor showed soft trend in the current week. Here, in bilti, its prices ascended from Rs 6500 to Rs 6300 per quintal. The masoor of Canada also being quoted at Rs 6000/6035 per quitnal. The import prices have been ruling at the higher level and the arrived stock has also been sold out at the Indian ports. Here, the arrivals of the crop seems weak from the summer season and the per hectare productivity showed downfall, in these circumstances, the prices of masoor may increase by Rs 100 per quintal before the arrivals of the new crop.

मसूर-करेक्शन के बाद फिर बढ़ेगी

नई दिल्ली, 3 फरवरी (एनएनएस) मसूर में चालू सप्ताह से धीरे-धीरे नरमी का रुख बना हुआ है। यहां मसूर बिल्टी में 6500 से बढ़कर 6300 प्रति कुंतल हो गई है। कनाडा की मसूर भी 6000/6035 रुपए प्रति क्विंटल बोलने लगे हैं। वास्तविकता यह है कि आयात वर्तमान में महंगा हो गया है तथा बंदरगाहों पर आए हुए माल काफी बिक चुके हैं। इधर आने वाली फसल गर्मी से कम आएगी तथा प्रति हेक्टेयर बोई हुई फसल की उत्पादकता भी घट सकती है, इन परिस्थितियों में नई फसल से पहले मसूर में 100 रुपए का फिर लाभ मिलने वाला है।

Guar: no decrement

New Delhi, 03 January (NNS):  The prices of guar went down by Rs 50 to Rs 5350/5400 per quintal owing to the constant selling from the stockists and weak demand from the mills. In Ahmadabad mandi, its prices also being quoted at Rs 5300/5350 per quintal. In NCDEX, the guar gum February delivery contract showed nominal fluctuations owing to the constant speculative buying. The prices may not show more downfall during the coming one or two days.

ग्वार : मंदे के आसार कम

नई दिल्ली, 3 फरवरी (एनएनएस) गम मिलों की मांग कमजोर होने तथ स्टाकिस्टों  की बिकवाली  से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 50 रूपये घटकर 5350/5400 रुपए प्रति कुंतल रह गए। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5300/5350 रूपये प्रति   किवंटलबोले गए।  सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा फरवरी डिलीवरी में  मामूली उतार-चढ़ाव बना रह।भविष्य में इसमें  गिरावट की संभावना कम है।