New Delhi, 06 June (NNS): The market of wheat showed uptrend due to the weak supply in the private sector. The prices gained by Rs 30/35 per kg during the previous, now, the prices have been ruling at the higher level in the markets of MP, whereas, the sale of suji and its products showed downtrend, due to this, the prices remained stable at the same level despite the constant buying from the stockists. The wheat is being sold at Rs 2410/2420 per quintal in the Chindwada, Linga, Baitool and Ganj line and the dry best wheat also being quoted at Rs 2430 per quintal, in these circumstances, the stock should be store at the higher level, but the prices may not show more downtrend. Therefore, there is no decrement in the roots but it is profitable to do profit taking selling.
गेहूं -अभी ज्यादा तेजी नहीं
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) प्राइवेट सेक्टर में गेहूं की आपूर्ति घट जाने से बाजार तेज हो गया है। बीते सप्ताह ऊपर के भाव से 30/35 रुपए की तेजी आ गई, अब इन भावों में मध्य प्रदेश की मंडियों से पड़ते नहीं लगने लगेंगे, जबकि सूजी के अलावा अन्य उत्पाद की बिक्री घट गई है, इसलिए स्टॉकिस्टों की लिवाली के बावजूद ठहराव लग रहा है। छिंदवाड़ा लिंगा बैतूल गंज लाइन में गेहूं 2410/2420 रुपए बिक रहा है तथा बढ़िया सूखा गेहूं 2430 रुपए भी बोल रहे हैं, इन परिस्थितियों में और बढ़ाकर स्टॉक का समय तो नहीं है, लेकिन मंदा भी ज्यादा नहीं आएगा। अत: मुनाफा वसूली बिकवाली करते रहनी चाहिये लेकिन जड़ में मंदा भी नहीं है।
Rice: higher price in the international markets
New Delhi, 06 June (NNS): The prices of all varieties of basmati rice sela showed downtrend in the international markets during the last fortnight. However, the sea way seems normal, but the Iran is the biggest importer country of Indian rice sela, due to this, the market may show uptrend due to the constant arrivals of the stock seems smooth, but there is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the prices and the availability of paddy in the domestic markets. Presently, the rice sela 1509 also ruling at Rs 6650/6700 per quintal and there is no risk in the trade at the current level.
चावल-अंतर्राष्ट्रीय बाजारों भाव बढ़े
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) गत एक पखवाड़े के अंतराल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बासमती प्रजाति के सभी तरह के सेला चावल की मांग ठंडी पड़ गई थी। हालांकि अब समुद्री मार्ग में धीरे-धीरे शांति होने लगी है, लेकिन ईरान भारतीय सेला चावल का सबसे बड़ा आयातक है, इसलिए सुचारू रूप से आवागमन होने पर ही बाजार बढ़ सकता है, लेकिन घरेलू मंडियों में धान की उपलब्धि एवं भाव को देखते हुए मंदे की गुंजाइश अब बिल्कुल नहीं है। वर्तमान भाव पर चावल का व्यापार करना चाहिए। फिलहाल जो चावल वर्तमान में 1509 सेला 6650/6700 रुपए बोल रहे हैं, इस भाव रिस्क बिल्कुल नहीं लग रहा है।
Maize: market will likely to remain sluggish
New Delhi, 06 June (NNS): The arrival pressure of maize showed uptrend in the Begusarai, Khagadiya, Baba, Darbhanga, Manasi, Semapur and Shivhar line because the prices gained by Rs 140/150 per quintal due to the constant competitive buying from the rackers and the stockists during the previous month. Now, the arrival pressure of the farmer’s stock showed uptrend at the higher level. Whereas, the competitive buying reported to be sluggish and today, there is a lack of stock in the Khagadiya and the Begusarai line. The traders are not interested to purchase the stock at the higher level from Darbhanga and the Gulab bagh. Therefore, the market showed may show downtrend temporarily. The prices have not showed uptrend in the Haryana and Punjab rather than the producing markets, which is being traded at Rs 2480 per quintal, today, the stock is being purchased at Rs 2525 per quintal.
मक्की- अभी बाजार सुस्त रहेगा
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) बिहार के बेगूसराय, खगड़िया, बाबा दरभंगा, मानसी, सेमापुर, शिवहर लाइन में मक्की का दबाव बढ़ गया है, क्योंकि पिछले महीने स्टॉकिस्टों एवं रैक वालों की प्रतिस्पर्धात्मक खरीद चलने से 140/150 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई थी। अब बढ़े भाव में किसनी माल का दबाव और ज्यादा हो गया है। वहीं रैक वालों की जो प्रतिस्पर्धात्मक़ लिवाली चल रही थी, वह थोड़ी ठंडी पड़ गई है तथा स्टॉकिस्ट भी आज खगड़िया बेगूसराय लाइन में चुप रहे। दरभंगा गुलाब बाग मंडी में भी बड़े कारोबारी ऊंचे भाव में माल लेने में इंटरेस्टेड कम देखे गए। अत: थोड़ा बाजार टेंपरेरी दब सकता है। उत्पादक मंडियों की अपेक्षा हरियाणा पंजाब पहुंच में भाव ज्यादा नहीं बढ़े हैं, जो पिछले तक 2480 रुपए में व्यापार हुआ था, आज लिवाल 2525 रुपए में थे।
Millet: shortage of stock in the markets
New Delhi, 06 June (NNS): There is a lack of millet stock in the markets, whereas, the arrivals of illegal stock seems weak in the producing and the distributive markets from the ration shops. The demand from the distillery plants have also been started increased again at the lower level, due to which, the prices rose by Rs 100 per quintal. The arrivals of ration stock of millet also reported to be weak, due to which, the market may show uptrend in spot. No new crop will not likely to arrive in the near future and the stock has not been available in the producing markets.
बाजरा-मंडियों में स्टाक की कमी
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) बाजरे का स्टॉक मंडियों में नहीं है, दूसरी और राशन की दुकानों से हेरा फेरी के बाजरा उत्पादक व वितरक मंडियों में मंदे भाव के आने कम हो गए हैं । नीचे वाले भाव में एक बार फिर डिस्टिलरी प्लांटों की मांग निकलने लगी है, जिससे पिछले सप्ताह 100 रुपए प्रति कुंतल की तेजी आकर वर्तमान में बाजार मजबूती के लिए टिके हुए हैं। राशन वाला बाजरा भी मंडियों में काम आ रहा है, जिससे बाजरा हाजिर में अभी और बढ़ सकता है। नई फसल कोई निकट में आने वाली नहीं है, तथा उत्पादक मंडियों में स्टॉक समाप्त हो चुका है।
Masoor: prices may increase intermittently
New Delhi, 06 June (NNS): The arrivals of masoor have been started decreasing in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenaganj line. The reality is that the farmers are also storing the stock this year due to the higher prices as compared to the previous year and in Bilti, the mills have purchased huge amount of stock after the decrement in the prices during the starting of the season, due to which, there is a lack of stock to the farmers. Now, the stock has only been lying to the big stockists and the mills, due to this, the market may show downtrend. Masoor prices showed uptrend in the international markets, due to this, the prices seems high as quality wise. Therefore, the market will likely to remain high. On the other hand, the stockists have already done the all-round buying, due to which, in bilti, its prices have been ruling at Rs 6670/6675 per quintal.
मसूर-रूक रूककर तेजी कायम
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) मसूर की आवक मुंगावली गंज, बासौदा, सागर, भोपाल, बीनागंज में अब घटने लगी है। वास्तविकता यह है कि गत वर्ष मसूर के ऊंचे भाव होने से इस बार किसान भी माल रोककर चल रहे थे तथा सीजन के शुरुआत में ही बाजार गिरने पर दाल मिलों ने बिल्टी में मसूर काफी मात्रा में खरीद लिया था, जिससे किसानों के पास अब ज्यादा माल नहीं है, जो भी माल है वह बड़े स्टॉकिस्टों एवं दाल मिलों के पास है, इसलिए बाजार में गिरावट की संभावना नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मसूर के ऊंचे भाव हो गए हैं, जिससे क्वालिटी अनुसार उन मालों में भी तेजी आ चुकी है। अत: अभी बाजार तेज ही रहने वाला है। दूसरी ओर स्टॉकिस्ट भी चौतरफा लिवाली में पहले ही आ गए थे, जिसके चलते 6670/6675 रुपए बिल्टी में हो गयी है।
Urad: possibility of increment in the trade
New Delhi, 06 June (NNS): The upcoming deals of urad reported to be at the higher level, due to which, there is a lack of stock in the pipeline due to the weak spot trade. The sale of its dal chilka and dhoya reported to be unfavourable, due to this, the mills are purchasing the stock according to the needs during the last 3 months. Recently, urad prices showed uptrend in Burma and the availability of the small stock seems weak. Presently, huge amount of stock have already been sold out in the Chennai and the stock has not been available in the Haryana and Punjab along with Delhi. Apart from this, the stock of MP has been sold out in the markets, in these circumstances, the prices of urad SQ and FAQ have been ruling at Rs 10170 and Rs 9500 per quintal and it is profitable to trade at the current level. On the other hand, no new domestic crop will likely to arrive in the near future.
उड़द-व्यापार में बढ़त संभव
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) उड़द के आगामी सौदे उंचे हो रहे हैं, जिससे हाजिर में व्यापार कम होने से पाइप लाइन में माल बहुत कम है। दाल छिलका एवं धोया की बिक्री अनुकूल नहीं होने से दाल मिलें पिछले 3 महीने से जरूरत के अनुसार ही खरीद कर रही है। बर्मा में हाल ही में उड़द के भाव बढ़ गए हैं तथा छोटे माल की उपलब्धि अब घट गई है। चेन्नई में पहले ही माल निपट चुका था तथा दिल्ली सहित हरियाणा पंजाब में स्टॉक नहीं है। मध्य प्रदेश का माल भी निपट चुका है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव जो एसक्यू का 10170 रुपए एवं एफएक्यू का 9500 रुपए चल रहे हैं, इसमें व्यापार करना चाहिए। वहीं घरेलू फसल कोई निकट में आने वाली नहीं है।
Moong: prices showed heavy downfall
New Delhi, 06 June (NNS): The arrivals of moong showed uptrend from UP, Bihar, Jharkhand, Orissa and west Bengal. There, the stock has been started arriving from the last one and a half month. On the other hand, the sale of its dal chilka and dhoya does not seems favourable, due to this, its prices remained stable at Rs 7700/8250 per quintal. Now, the dhoya stock of Rajsthan also being sold at Rs 7400/7700 per quintal here. The arrival pressure of the stock from Rajasthan will likely to remain high in the above states because the farmers are selling the stock rapidly on seeing the higher prices, in these circumstances, there is no possibility of long uptrend in the prices, but the prices showed downfall from the current level, due to this, it is profitable to trade at the current level.
मूंग-निचले स्तर पर आ चुके हैं
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल से मूंग की आवक बढ़ गई है। वहां का माल दिल्ली डेढ़ महीने से उतरने लगा है, दूसरी ओर दाल छिलका एवं धोया की बिक्री अनुकूल नहीं होने से क्वालिटी के अनुसार माल के भाव 7700/8250 रुपए प्रति क्विंटल के निम्न स्तर पर आ चुके हैं। अभी राजस्थान के धोया के मतलब वाले माल भी यहां आकर 7400/7700 के बीच बिक रहे हैं। उक्त सभी राज्यों से नई मूंग का दबाव दो महीने तक पूरा बना रहेगा, क्योंकि किसान ऊंचे भाव देखकर तेजी से मंडियों में माल ला रहे हैं, इन परिस्थितियों में लंबी तेजी की धरणा तो नहीं है, लेकिन वर्तमान भाव नीचले स्तर पर आ चुके हैं, इसलिए कारोबार करना चाहिए।
Tur: possibility to increase again
New Delhi, 06 June (NNS): Presently, both the inferior and the superior quality stock of tur has been started unloading in the reasonable prices and the mills are purchasing the stock as quality wise, due to this, here, the inferior quality stock of Budlada line also being traded between Rs 118/125 per kg, whereas, the best quality stock also ruling at Rs 126 per kg. There is a lack of rupee in the markets, due to this reason, the trade of tur reduced to Rs 118 per kg. Now, the prices may jump by Rs 5 per kg.
तुवर-फिर बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) तुवर में महाराष्ट्र के हल्के-भारी माल पड़ते में उतरने लगे हैं तथा मिलें क्वालिटी अनुसार माल की खरीद कर रही है, जिससे यहां हल्की क्वालिटी की बुढलाडा लाइन की तुवर 118/125 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रही है, जबकि बढ़िया तूवर 126 रुपए बोल रहे हैं। बाजारों में रुपए की तंगी की वजह से लेमन तुवर का व्यापार भी घटकर 118 रुपए रह गया है। अब इन भाव में 5 रुपए का उछाल लग रहा है।
Gram desi: prices may increase after the correction
New Delhi, 06 June (NNS): The production of gram desi reported to be weak, despite all this, the prices of gram desi remained stable at Rs 7000/7050 per quintal due to the profit taking selling during the last some days. The prices ascended by Rs 750 during the last 10/12 days, due to this, it is being traded at Rs 7550 per quintal in the standing motor, due to this, the prices showed temporary correction due to the prorfit taking selling from the last some days. Now, it is expected that the market may reach to Rs 8000 per quintal owing to the lack of weak stock in the producing markets at the lower level. Presently, the sale of its dal and besan is being traded at the current level.
देसी चना-करेक्शन के बाद फिर बढ़ेगा
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) देसी चने का उत्पादन कम होने के बावजूद पिछले कुछ दिनों से मुनाफा वसूली बिकवाली के चलते 7000/7050 रुपए प्रति कुंतल लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में भाव रह गए हैं। गत 10-12 दिन पहले 750 रुपए की तेजी पर यहां व्यापार 7550 रुपए खड़ी मोटर में हो गया था, जिसमें कुछ दिनों से मुनाफा वसूली बिकवाली से टेंपरेरी करेक्शन आ गया है। अब घटे भाव में उत्पादक मंडियों में माल नहीं मिलने से आने वाले समय में 8000 रुपए बन सकता है। दाल व बेसन की खरीद भी वर्तमान भाव में करते रहना चाहिए।
Rajma chitra; uptrend after some time
New Delhi, 06 June (NNS): The import prices of rajma chitra have been ruling at the higher level, despite all this, the desi inferior and superior stock is being sell at the lower level. On the other hand, there is a lack of rupee in the markets after the March closing. The stockists are purchasing less amount of stock, due to which, the desi stock also being sold at Rs 85/92 per kg as quality wise, which is being traded at the current level. The stock of China and Brazil also ruling at Rs 126/132 per kg, but the trade seems weak. Therefore, the market will not likely to remain high during the coming days.
राजमां चित्रा-ठहराव के बाद तेजी
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) राजमां चित्रा का आयत पड़ता महंगा होने के बावजूद भी देसी हल्के भारी माल मंदे भाव में बिक रहे हैं। वही मार्च क्लोजिंग के बाद मंडियों में रुपए की तंगी बनी हुई है। स्टॉकिस्ट खरीद कम कर रहे हैं, जिससे जो देसी माल क्वालिटी के अनुसार 85/92 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं, उसी का व्यापार हो रहा है। चीन एवं ब्राजील के भाव 126/132 रुपए बोल रहे हैं, लेकिन व्यापार कम हो रहा है। अत: अभी कुछ दिन तेजी नहीं लग रही है।
Gram kabuli: no trade of more uptrend
New Delhi, 06 June (NNS): The inferior and the superior quality stock of gram kabuli also been started arriving from the bordering areas of Maharashtra and Gujarat, which is being traded at Rs 85/89 per kg. The reality is that the stock has also been started arriving from Gujarat as per the sizes. Therefore, there is no possibility of long uptrend, but the market will not likely to decrease from the current level. The selling of the stock seems weak from MP because the prices have been ruling at the higher level. The stock of Karnataka also ruling at the lower level, whereas, the buying seems unfavourable, in these circumstances, the trade should be done according to the needs as per the uptrend and the downtrend rather than the storage for some days.
काबुली चना-तेजी का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) काबुली चने में हल्के भारी माल गुजरात-महाराष्ट्र के सीमावर्ती मंडियों से आ रहे हैं, जो 85/89 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है कि इस बार अलग-अलग साइज के गुजरात के माल क्वांटिटी में आ रहे हैं। अत: लम्बी तेजी तो नहीं आएगी, लेकिन वर्तमान भाव से ज्यादा घटने की भी गुंजाइश नहीं है। मध्य प्रदेश के माल कम बिक रहे हैं, क्योंकि ऊंचे पड़ते के आ रहे हैं। कर्नाटक के माल भी नीचे आ गए हैं, जबकि लिवाली अनुकूल नहीं है, इन परिस्थितियों में अभी कुछ दिन स्टॉक की बजाय तेजी मंदी में जरूर के अनुसार ही व्यापार करना चाहिए।
Pea: will likely to remain high
New Delhi, 06 June (NNS): The trade of pea reported to be high during the last 10/12 days from the international markets, due to this reason, the prices of all the pulses have been ruling at the higher level in the domestic markets, due to which, the all-round sale seems high. However, the sowing of the crop seems high, but the per hectare productivity showed uptrend in UP due to the unfavourable weather conditions in February. Therefore, it was being traded at Rs 46/48 per kg, now, there is no risk in the trade. Here, the filtered stock of pea also being sold at Rs 54/55 per kg.
मटर-मुंह मीठा होगा
नई दिल्ली, 6 जून (एनएनएस) मटर का व्यापार विदेशों से पिछले 10-12 दिनों के अंतराल काफी अधिक हुआ है, इसका मुख्य कारण यह है कि घरेलू मंडियों में सभी दालें काफी महंगी हो गई है, जिससे मटर दाल की बिक्री चौतरफा बढ़ गई है। हालांकि मटर की बिजाई अधिक हुई थी, लेकिन फरवरी में मौसम गड़बड़ होने से प्रति हेक्टेयर उत्पादकता यूपी में कम हो गई है। अत: जो व्यापार क्वालिटी के अनुसार 46/48 रुपए प्रति किलो का वहां हो रहा है, इसमें कोई जोखिम नहीं है। यहां भी छनी हुई मटर 54/55 रुपए के बीच बिक रही है।