New Delhi, 30 October (NNS): There is a shortage of all-round wheat stock in the roller flour mills due to the weak selling of wheat in the open markets, due to this reason, its prices reached to Rs 3090/3100 per quintal. The prices of flour, maida and suji showed uptrend. It is expected that the market may show uptrend if the government will not sell the stock in the markets and the prices will not come under control. Now, huge amount of stock has been lying in the central pool, but the government has not been selling the stock in the open markets. This year, it is not profitable to sell the stock of wheat in the markets.
गेहूं-महंगाई रुकनी मुश्किल
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) सरकार द्वारा खुले बाजार में गेहूं के बिक्री नहीं किए जाने से चौतरफा रोलर फ्लोर मिलों में शॉर्टेज की स्थिति बन गई है, इस वजह से 3090/3100 रुपए की ऊंचाई पर गेहूं पहुंच गया है। आटा मैदा सूजी के पड़ते काफी महंगे हो गए हैं। सरकार द्वारा गेहूं की बिक्री आगे नहीं की गई तो बाजार और बढ़ जाएगा तथा महंगाई को नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो जाएग। केंद्रिय पूल में सरकार गेहू का स्टाक ज्यादा बता रही है, लेकिन गेहूं खुले बाजार में नहीं बेच रही है, इस बार की गेहूं की बिक्री नीति समझ से बाहर की बात है।
Fine rice: shortage of stock
New Delhi, 30 October (NNS): The arrivals of all varieties of basmati paddy has been started increasing along with 1121, 1407 and 1408 after 1509 in the markets of MP, Haryana, Rajasthan, Punjab and UP. This year, the prices of rice have been ruling at the higher level because the Asian countries are trading in the panic situation due to the war between Iran, Israel and Ukraine. Apart from this, there is already a shortage of currency in the European countries. On the other hand, the export deals reported to be weak as comparatively in the countries, but the possibility of export seems high on seeing the weak prices of Indian rice as compared to the other counties. The government has removed the minimum support prices during the previous days, due to which, the export opportunities reported to be high, in these circumstances, the prices of rice sela 1509 have been ruling at Rs 5500/5600 per quintal at the current level and the rice other varieties will be profitable during the near future.
बारीक चावल – कुछ दिन माल की कमी
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) यूपी हरियाणा पंजाब राजस्थान मध्य प्रदेश की मंडियों में 1509 धान के बाद 1121, 1401 एवं 1408 सहित सभी तरह के बासमती धान की आवक बढ़ने लगी हैं। इस बार चावल के काफी नीचे भाव चल रहे हैं, क्योंकि ईरान इसराइल यूक्रेन रूस की लड़ाई से एशियाई देश काफी दहशत में व्यापार कर रहे हैं तथा यूरोपीय देशों में पहले से ही करेंसी की तंगी चल रही है। उधर दूसरे निर्यातक देशों में निर्यात सौदे अपेक्षाकृत कम हो रहे हैं, लेकिन आगे चलकर भारतीय चावल, दूसरे देशों की तुलना में नीचे होने से निर्यात बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है। सरकार द्वारा पिछले दिन न्यूनतम निर्यात मूल्य को हटा दिए जाने से भी हमारे निर्यात के अवसर बढ़े हैं, इन सारी परिस्थितियों में वर्तमान भाव का 1509 सेला चावल 5500/5600 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रहा है तथा अन्य प्रजाति के भी जो चावल के भाव इस समय चल रहे हैं, उसमें लाभ मिलने की संभावना है।
Maize: consumption of the stock will remain constant
New Delhi, 30 October (NNS): The production of maize seems high in MP, Rajasthan and Maharashtra, but the consumption of ethanol increased by 40/41 percent, due to this, there is a lack of arrival pressure in all the markets. The arrivals showed uptrend in the producing markets of MP, despite all this, the companies are doing competitive buying, due to this reason, the prices remained stable at the same level after the downfall during the last two days. There, its prices have been ruling at Rs 2200/2220 per quintal in loose. In Godown reach, there is no possibility of more downtrend at the current level, due to this, the buying will be profitable during the near future.
मक्की-माल की खपत रहेगी
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) मक्की का उत्पादन एमपी राजस्थान महाराष्ट्र तीनों ही राज्यों में अधिक हुआ है, लेकिन इथेनॉल में अतिरिक्त 40-41 प्रतिशत बढ़ जाने से माल का किसी भी मंडी में प्रेशर नहीं है। एमपी के उत्पादक मंडियों में आवक बढ़ाने के बावजूद कंपनियों की प्रतिस्पर्धात्म$कली वाली चल रही है जिस कारण 2 दिन में गिरावट के बाद आज बाजार ठहर गए हैं। वहां मंडियों में लूज भाव 2200/2220 रुपए प्रति क्विंटल नीचे में रह गए हैं। गोदाम पहुंच में 2250/2275 रुपए नमी के हिसाब से व्यापार हो रहा है। हरियाणा पंजाब पहुंच में 2500/2575 तक का व्यापार हो रहा है। अब वर्तमान भाव में घटने की गुंजाइश नहीं है, इसलिए आगे चलकर लिवाली भरपूर लाभदायक रहेगी।
Millet: increment after the soft trend in the prices
New Delhi, 30 October (NNS): The arrivals of millet crop seems delayed due to the constant rainfall in the prayagraj line, but the arrival pressure of the new stock seems high in Western UP, Rajasthan and Haryana, due to this, the market showed nominal downfall, but the all-round buying seems constant in the distillery plants at the lower level and the ethanol companies are purchasing the stock at the current level, due to which, it is expected that the prices may show uptrend. The buying of the stock seems constant in Haryana and Punjab reach. Here, the arrivals of the crop seems delayed from the Prayagraj line. In Haryana and Punjab reach, the millet of UP and Rajasthan also being traded at Rs 2450/2550 per quintal.
बाजरा-कुछ दिन नरमी के बाद फिर बढ़ेगा
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) प्रयागराज लाइन में वर्तमान में बरसात से बाजरे की फसल थोड़ी लेट हो गई है , लेकिन पश्चिमी यूपी राजस्थान एवं हरियाणा में नए माल का दबाव बढ़ने से बाजार थोड़ा जरूर घट गया था, लेकिन नीचे वाले भाव में डिस्टिलरी प्लांटों की चौतरफा लिवाली चल रही है तथा इथेनॉल कंपनियां भी माल खरीदने लगी है, जिससे इसमें और बढ़ने के आसार बन गए हैं। हरियाणा पंजाब पहुंच में लगातार लिवाली बनी हुई है। इधर प्रयागराज की फसल थोड़ी लेट हो गई है। यूपी राजस्थान का बाजरा हरियाणा पंजाब पहुंच में 2540/2550 रुपए प्रति कुंतल के बीच क्वालिटी अनुसार बिक रहा है।
Masoor: uptrend after the diwali
New Delhi, 30 October (NNS): There is a shortage of old stock of masoor in the Prayagraj line owing to the arrivals of the new crop, due to this, its prices also being sold at Rs 6640/6650 per quintal as per the condition despite the higher production. The masoor of Canada also ruling at Rs 6175/6200 per quintal. On the other hand, there is a lack of stock in the pipeline and its demand will likely to remain high on seeing the sluggish prices of malka and chanti, due to this reason, it is profitable to trade at the lower level. It is expected that the market may increase after the increment in the demand.
मसूर-दिवाली बाद बाजार तेज रहेगा
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) नई फसल आने पर पुरानी मसूर का स्टॉक पाइप लाइन में नहीं होने से उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी इसके भाव 6640/6650 रुपए प्रति कुंतल कंडीशन के अनुसार बिल्टी में नरम हो गये हैं, कनाडा की मसूर 6175/6200 रुपए प्रति कुंतल के आसपास बिक गयी थी। उधर पाइपलाइन में माल कम होने तथा सबसे सस्ती मलका व छांटी के भाव होने से इसमें मांग आगे रहने वाली है, इस वजह से मंदे का व्यापार नहीं करना चाहिए। ग्राहकी निकलते ही बाजार और तेज हो जाएंगे।
Urad: should purchase the stock
New Delhi, 30 October (NNS): The all-round sowing of urad seems constant and the arrival pressure of the stock reported to be high in the producing markets before a week. On the other hand, there is a shortage of demand in the markets of Rajasthan, Maharashtra and MP during the last 10 days, due to which, the prices of bold stock and the small stock also ruling at Rs 96.70 and Rs 88 per kg respectively. In Rangoon, huge amount of urad stock has been sold out in the markets, due to which, the import prices have been ruling at the lower level. Therefore, the trade should not be done at the lower level during the near future.
उड़द-अब खरीदते बेचते रहिए
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) उड़द की बिजाई चौतरफा बहुत बढ़िया हुई है तथा एक सप्ताह पहले से उत्पादक मंडियों में आवक का दबाव बढ़ गया है, वहीं पिछले 10 दिनों से राजस्थान महाराष्ट्र एमपी की मंडियों से ग्राहकी की भारी कमी बनी हुई है जिससे इसके भाव सुस्ती पर मोटे माल के 96.70 एवं छोटे माल के 88 रुपए प्रति किलो हो गये हैं। रंगून में उडद काफी निबट चुका है, जिससे वहां से आयात पड़ते सस्ते नहीं लग रहे हैं। अत: ज्यादा मंदे का व्यापार बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
Moong: huge amount of inferior quality stock
New Delhi, 30 October (NNS): Presently, both the inferior and the superior quality stock has been started unloading constantly which is being sold at Rs 6000/6800 per quintal, whereas, the best quality stock also being sold at Rs 7500/7600 per quintal. The 10/15 percent of the stock also being traded at Rs 7700/7800 per quintal, but the buyers are purchasing less amount of stock. Similarly, the arrivals of both inferior and the superior quality stock seems high. On the other hand, the crop of Maharashtra and Rajasthan has been started arriving constantly and the all-round weather seems unfavourable, in these circumstances, there is no possibility of long uptrend in the prices.
मूंग-हल्के भारी माल अधिक
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) यूपी की मूंग हल्के भारी क्वालिटी की काफी उतर रही है, जो 6000/6800 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है, जबकि बढ़िया माल 7500/7600 रुपए तक मिल वाले खरीद रहे हैं। बाजार में 10-15 प्रतिशत माल 7700/7800 रुपए के भी हैं, लेकिन इसके लिवाल कम हैं। इस तरह हल्के भारी माल ज्यादा आ रहे हैं, दूसरी ओर महाराष्ट्र राजस्थान की फसल आने लगी है तथा चौतरफा मौसम अनुकूल है, इन परिस्थितियों में लंबी तेजी की गुंजाइश नहीं है।
Tur: no risk at the current level
New Delhi, 30 October (NNS): The crop of tur has been arrived before six months, before this, the stock of Burma has been selling out gradually in the markets, due to which, the selling of the stock seems weak at the lower level. Recently, the prices have been quoted up by $5/10 per tonne and there is a shortage of stock in Chennai, Mumbai and Kolkata. Apart from this, no specific stock will likely to unload, in these circumstances, the prices of tur improved by Rs 5 to Rs 104 per kg.
तुवर-वर्तमान में रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) तुवर की फसल आने में अभी 6 महीने का लंबा समय बाकी है, उससे पहले बर्मा में माल धीरे-धीरे निपट गया है, जिससे पिछले दिनों के घटे भाव में बिकवाल नहीं आ रहे हैं। वहां हाल ही में 5-10 डॉलर प्रति टन बढ़ाकर बोलने लगे हैं, चेन्नई मुंबई कोलकाता में भी तुवर का स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा निकट में कोई विशेष माल उतरने वाला भी नहीं है, इन परिस्थितियों में 104 रुपए के तुवर में 5 रुपए का लाभ भविष्य में मिल सकता है।
Gram desi: trade will be profitable
New Delhi, 30 October (NNS): This year, around 80/82 lakh metric tonnes of gram desi reported to be produced, whereas, the consumption is around 125 lakh metric tonnes. The arrivals of gram seems difficult from November and the old stock of Kolkata which was lying at the ports, it has already been consumed. The big companies are not selling the stock at the current level. The stock has not been available at the sluggish level on import deals, in these circumstances, the prices of gram on standing motor also being sold at Rs 7250 per quintal at the Lawrence Road and the trade will be profitable during the near future.
देसी चना-अब व्यापार में फिर लाभ
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) देसी चने का उत्पादन इस पर 80/82 लाख मीट्रिक टन के करीब है, जबकि हमारी खपत 125 लाख मीट्रिक टन के करीब है, ऑस्ट्रेलिया का चना नवंबर से पहले आना मुश्किल लग रहा है, पहले का पुराना माल जो कोलकाता सहित कुछ बंदरगाहों पर लगा था, वह सब निपटकर खप चुका है। कुछ बड़ी कंपनियों के पास माल है, वह बिकवाल नहीं है। हाजिर सौदा करने पर पोर्ट पर ज्यादा सस्ता नहीं पड़ रहा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव का चना जो 7250 रुपए लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में बिक रहा है, इसमें व्यापार लाभदायक रहेगा।
Rajma chitra: should sell the stock
New Delhi, 30 October (NNS): The new stock of Rajma chitra China has been started unloading constantly in India and upcoming deals of December and January also selling constantly at the lower level from Indian Brazil, due to this reason, there is a swamp of downfall. Here, the new stock of spot China also being sold at Rs 110/111 per kg and in Mumbai, it is ruling at Rs 105/106 per kg. Presently, the prices may show heavy downfall. The loading of the stock reduced by Rs 100 per kg on seeing the constant loading.
राजमां चित्रा- अब माल बेचिए
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) राजमां चित्रा चीन का नया माल इंडिया लगातार उतरने लगा है तथा दिसंबर-जनवरी का आगामी सौदे लगातार घटाकर इंडियन ब्राज़ील यहां बिकने लगा है, जिस कारण पूरी तरह मंदे का दलदल बन गया है। यहां हाजिर में चीन का नया माल 110/111 रुपए प्रति किलो बिक रहा है तथा मुंबई में 105/106 रुपए का व्यापार हुआ है। वर्तमान भाव में आगे अभी और मंदा लग रहा है। चीन से लगातार लोडिंग को देखते हुए 100 रुपए के अंदर नया माल बन सकता है।Gram kabuli: uptrend will lead to loss New Delhi, 30 October (NNS): The prices of gram kabuli have been ruling at the higher level in the producing markets, but both the speculators and the traders have been purchasing the stock at every prices but this stock has not been consume at the current level. Presently, the demand seems weak from the last 10 days and the new stock has also been arrived in Canada and Australia. On the other hand, the domestic production of the stock seems high, in these circumstances, the uptrend will lead to painfall. Presently, the unfiltered stock of Maharashtra also ruling at Rs 98/100 per kg.
काबुली चना-पिछली तेजी नुकसानदायक
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) हम मानते हैं कि उत्पादक मंडियों में काबुली चने के ऊंचे भाव चल रहे हैं, लेकिन यह भी नहीं भूलना है कि पिछले महीने जो अफरा तफरी मचा कर काबुली चने हर भाव में कारोबारी व सटोरिये खरीदते चले गए थे, वह माल वास्तविक रूप में नहीं खपा है। वर्तमान में 10 दिनों से ग्राहकी काफी कमजोर चल रही है तथा कनाडा ऑस्ट्रेलिया में नया काबुली चना आ चुका है। दूसरी ओर उत्पादन घरेलू अधिक इस बार हुआ ही था, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए पिछले दिनों की अप्रत्याशित तेजी अभी इस महीने दुखदाई रहेगी। वर्तमान में महाराष्ट्र के बिना छने हुए माल 98/100 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं।
Pea: no more downfall
New Delhi, 30 October (NNS): The prices of pea showed downfall during the last one month, but there is no more new deals. The new stock was started arriving in Canada from September, but there also, the sowing of the crop seems feeble and the stock has not been available at the lower level. Therefore, the stock which was being sold at Rs 37/38 per kg at the ports, due to this, there is no possibility of more downtrend in the prices. Here, the filtered stock also ruling at Rs 43/44 per kg as quality wise and the prices remained stable at the same level.
मटर-अब और मंदा नहीं
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (एनएनएस) मटर में पिछले एक महीने के अंतराल भारी गिरावट आ चुकी है, लेकिन नए सौदे अब और नहीं हो रहे हैं। हम मानते हैं कि सितंबर से नई फसल कनाडा में आ रही है, लेकिन वहां भी बिजाई इस बार कम होने से और घटकर माल नहीं मिल रहे हैं। अत: जो बंदरगाहों पर 37/38 रुपए प्रति किलो मटर बिक रही है, इसमें अब घटने की गुंजाइश नहीं है। यहां छनी हुई मटर 43/44 रुपए क्वालिटी के अनुसार माल की बिक्री ठहर कर करनी चाहिए।