New Delhi, 30 April (NNS): The production of wheat rose to 1090 lakh metric tonnes to 1120.7 lakh metric tonnes, despite all this, the traders of private sector has also been purchasing the stock constantly due to the lack of old stock in the godowns. On the other hand, the government has been purchasing the stock of MP at the minimum support prices of Rs 2275 per quintal and the bonus prices gained by Rs 125 per kg in Rajasthan. Now, the government has purchased around 151/152 lakh metric tonnes of the stock from the targeted buying of 332 lakh metric tonnes, due to this, the buying will likely to remain constant, in this situation, there is no decrement in the roots.
गेहूं -जड़ में मंदा नहीं
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) यद्यपि गेहूं का उत्पादन इस बार 1090 लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 1120.7 लाख मीट्रिक टन होने का सरकारी अनुमान आ रहा है, इन सबके बावजूद भी पुराना स्टाक गोदामों में नहीं बचने से प्राइवेट सेक्टर के कारोबारी लगातार खरीद कर रहे हैं। दूसरी ओर सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए मध्य प्रदेश व राजस्थान में 125 रुपए बोनस देकर खरीद की जा रही है। अभी तक सरकार द्वारा 151-152 लाख मीट्रिक टन खरीद किया जा चुका है। सरकार का खरीद लक्ष्य 332 लाख मीट्रिक टन का निर्धारित किया गया है, इसलिए अभी आगे खरीद जारी रहेगी, इस स्थिति में जड़ में मंदा नहीं है। Fine rice: possibility to increase again New Delhi, 30 April (NNS):Presently, both the domestic and the export demand of basmati rice has been started increasing during the last some days. Now, the stored stock of the mills have also been selling out constantly at the lower level and the supply of paddy showed downfall in the markets. The traders are selling the stored stock at the lower level. Today, the milling prices reduced by Rs 100/125 per quintal from Cheeka, Safeedon, Karnal, Tarawadi, Kaithal and Ansad line, whereas the prices showed improved trend from the last two weeks. The paddy of higher level which was being stored, it may lead to loss after including freight cost. On the other hand, the stock has also been exported at the higher level from Pakistan. In these circumstances, the rice sela 1509 was being quoted at Rs 6500/6600 per quintal and it is expected that the prices may increase during the near future. Similarly, the prices of all varieties of basmati may show more uptrend during the coming days.
बारीक चावल-फिर तेजी की संभावना
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) पिछले कुछ दिनों से घरेलू एवं निर्यात दोनों ही मांग बासमती प्रजाति के सभी चावल में निकलने लगी है।अब धीरे-धीरे राइस मिलों का स्टॉक मंदे भाव में निकलता जा रहा है तथा मंडियों में धान की आपूर्ति टूट गई है। जो स्टॉक में पड़ा है, उन मालों को और घटाकर कारोबारी बिकवाल नहीं आ रहे हैं। आज की तारीख में चीका सफीदों करनाल तरावड़ी कैथल असंद लाइन में मिलिंग करने पर घर से 100/125 रुपए प्रति कुंटल का अभी भी नुकसान लग रहा है, जबकि दो सप्ताह से भाव सुधरे हुए हैं। मिलों में जो धान सीजन के ऊंचे भाव के स्टाक किए हुए हैं, उसमें ब्याज भाड़ा लगाकर बहुत घाटा है। दूसरी ओर अब पाकिस्तान से भी ऊंचे भाव में निर्यात हो रहा है, इन परिस्थितियों में जो चावल सेला 1509 क्वालिटी का 6500/6600 रु बोल रहे हैं, इसमें फिर बढ़ने के आसार बन गए हैं। इसी तरह गैर बासमती प्रजाति में भी तेजी ही समझना चाहिए। Maize: will likely to remain weakNew Delhi, 30 April (NNS): The sowing of maize reported to be high and the demand from the starch and the poultry industry seems sluggish during the last some days. On the other hand, the new stock of Bihar has been selling at Rs 2300/2305 per quintal, due to which, the trade of maize have already been over. The arrival pressure of maize has been started increasing in the markets of Bihar, despite all this; there is no possibility of more downtrend in the prices. The prices of new stock have been ruling at Rs 1970/1975 per quintal.
मक्की- मंदा जारी रहेगा
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) बिहार में मक्की की बिजाई अधिक हुई है तथा स्टार्च व पोल्ट्री उद्योग की मांग पिछले कुछ दिनों से ठंडी पड़ गई है। दूसरी ओर बिहार की नयी मक्की हरियाणा पंजाब पहुंच में 2300/2305 रुपए प्रति कुंतल बिकने लगी है, जिसके चलते मध्य प्रदेश की मक्की का व्यापार पूरी तरह समाप्त हो गया है। बिहार की मंडियों में अभी आवक का प्रेशर बढ़ने लगा है, इन सब के चलते और निकट में घटने की संभावना प्रबल हो गयी है। बिहार में नयी मकई के भाव 1970/1975 रुपए चल रहे हैं।Millet: no uptrend due to the illegal stockNew Delhi, 30 April (NNS): The stock of millet has been selling out in ration by the government, but the shopkeepers of ration are selling almost 80 percent of stock in both the distributive and the consuming markets by providing less amount of stock to the consumers, due to which, in Mauli Barwala reach, the prices of millet went down by Rs 125/150 to Rs 2300/2325 per quintal which was being sold at Rs 2450/2460 per quintal before one and a half month. Here also, it was ruling at Rs 2250/2260 per quintal. No new crop of millet will likely to arrive in the near future and the major crop have arrived before 7 months.
बाजरा-हेरा फेरी के माल से तेजी में विलंब
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) सरकार द्वारा राशन में बाजरे का भी वितरण किया जा रहा है, लेकिन वह माल राशन के दुकानदार, उपभोक्ताओं को कम बेचकर 80 प्रतिशत माल वितरक व खपत वाली मंडियों में बेचने लगे हैं, जिससे एक पखवाड़े के अंतराल 125/150 रुपए टूटकर बाजरे के भाव मौली बरवाला पहुंच में 2300/2325 रुपए प्रति कुंतल रह गया, जो डेढ़ महीने पहले 2450/2460 रुपए ऊपर में बिका था। यहां भी भाव 2250/2260 रुपए रह गए हैं। गौरतलब है कि अभी निकट भविष्य में कोई बाजरे की फसल आने वाली नहीं है तथा मुख्य फसल आए हुए 7 महीने बीत चुके हैं।Masoor: constant buying from the stockists New Delhi, 30 April (NNS): This year, the production of masoor reported to be high, but the buying seems high from the stockists at the lower level, due to which, the arrival of the stock seems feeble in most of the markets of Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Beenaganj line. Whereas, the traders started hoarding the stock and the traders of UP, Haryana and Delhi has been started storing the stock, due to which, masoor of Bilti also declining from Rs 6260/6270 per quintal. In Bilti, it was being traded at Rs 6320 per quintal during the last 5/7 days, but there is no possibility of more downtrend in the prices, but the prices of the season seems risky. The masoor of Canada also being sold at Rs 6330/6340 per quintal.
मसूर-स्टॉकिस्टों की लिवाली
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) मसूर का इस बार उत्पादन अधिक हुआ है, लेकिन नीचे भाव आते ही स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ गई है, जिसके चलते मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल एवं बीनागंज लाइन में अधिकांश मंडियों में माल कम ला रहे हैं। वहीं कच्ची मंडियां के कारोबारी भी माल रोकने लगे हैं तथा यूपी हरियाणा दिल्ली के कारोबारी भी मसूर के स्टॉक में आ गए हैं जिससे बिल्टी में मसूर यहां 6260/6270 रुपए प्रति कुंतल से नीचे नहीं जा रही है। गत 5-7 दिन पहले बिल्टी में 6320 तक व्यापार हो गया था, लेकिन मंडियों में आवक में कमी से अभी घटने की गुंजाइश नहीं है, लेकिन सीजन के भाव रिस्की लग रहे हैं। कनाडा की मसूर भी 6330/6340 रुपए बिक रही है।
Urad: purchase the stock again New Delhi, 30 April (NNS): There is a shortage of the urad stock in the pipeline, but the sale of both its dal chilka and dhoya does not seems favourable, due to this, its prices fell down by Rs 200/300 per quintal. Notably, it was ruling at Rs 10050 per quintal before two days owing to the lack of the stock, but the prices again reduced to Rs 9925 per quintal because of the sluggish demand from the mills at the higher level, whereas, there is a shortage of stored small stock and no new crop will likely to unload in Chennai. The prices its dal chilka and dhoya seems good as compared to the bold stock, due to which, its prices will likely to remain under pressure at Rs 9420/9425 per quintal and the prices of may not show more downtrend from here, but there is no possibility of more decrement during the near future.
उड़द-फिर माल खरीदिए
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) यद्यपि उड़द पाइप लाइन में ज्यादा नहीं है, लेकिन दाल छिलका एवं धोया की बिक्री अनुकूल नहीं होने से हाजिर भाव दो-तीन दिनों में 200/300 रुपए प्रति कुंतल टूट गया है। गौरतलब है कि उड़द शॉर्टेज में होने से 2 दिन पहले 10050 रुपए प्रति कुंतल बिक गई थी, लेकिन बढ़े भाव में दाल मिलों की पकड़ ढीली पड़ने से पुन: घटकर 9925 रुपए रह गई है, जबकि छोटे माल स्टॉक में नहीं है तथा चेन्नई में भी ज्यादा उतरने वाला नहीं है, उन मालों में छिलका व धोया के पड़ते मोटे माल की अपेक्षा बढ़िया लग रहे हैं, जिससे उसके भाव 9420/9425 पर दबे हुए हैं। अब यहां से और मंदा नहीं लग रही है, लेकिन माल की कमी से मंदा बिल्कुल नहीं लग रहा है।
Moong: downtrend due to the stock of MP New Delhi, 30 April (NNS): The arrival pressure of moong showed uptrend in the producing markets of MP. On the other hand, the traders are doing panic selling. Its prices fell down by Rs 300/400 to Rs 7800/8400 per quintal during the last two to three days, now, the stock has also been unloading in Narela, Raai and Kundali. The mills are purchasing the stock at the reasonable prices. Here, the new crop of MP also being traded at Rs 8500/8600 per quintal. The new moong of UP will likely to arrive during the next month. Therefore, the trade should not be done at the higher level.
मूंग-एमपी के माल से मंदा जारी
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में मूंग का प्रेशर बढ़ गया है। दूसरी ओर जो माल स्टॉक में पड़ा है, उसकी बिक्री घबराहट पूर्ण होने लगी है। पिछले दो-तीन दिनों में नरमी 300/400 टूट कर 7800/8400 रुपए प्रति क्विंटल के बीच अलग-अलग क्वालिटी की यहां रह गई है, वह माल नरेला राई कुंडली में उतर रहा है। दाल मिल वाले पड़ते में खरीद रहे है। नई फसल का माल यहां 8500/8600 रुपए मध्य प्रदेश का बिक रहा है। यूपी की मूंग अगले महीने के अंत में आने लगेगी। अत: अब तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।
Tur: will likely to remain high New Delhi, 30 April (NNS): The mills of tur has also been started purchasing the stock of lemon tur from Indian ports as its stock has also been sold out from Neemach, Ratlam and Mandsaur line along with the downtrend in the crop of Maharashtra, due to its effect, the arrivals of tur showed decrement from here, On the other hand, there is a lack of old stock in the pipeline. Whereas, the stock has not been available at the sluggish rates from Mojambilk and Malawi, on seeing this, the stock of lemon tur was being sold at Rs 114/114.50 per kg and it is expected that the prices may increase by Rs 6/7 per kg during the near future.
तुवर-तेजी कायम रहेगी
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) महाराष्ट्र की फसल में पोल आने तथा चैतुआ तुवर नीमच रतलाम मंदसोर लाइन में निबट जाने से मध्य प्रदेश की दाल मिलें भी लेमन तुवर की लिवाली भारतीय बंदरगाहों से करने लगी हैं, इसके प्रभाव से यहां भी तुवर की आवक घट गई है। उधर पाइपलाइन में पुराना माल बिल्कुल नहीं बचा था। उधर मोजांबिक एवं मालावी भी सस्ती नहीं मिल रही है, इसे देखते हुए जो वर्तमान में 114/114.50 रुपए प्रति किलो लेमन तुवर बिक रही है, इसमें आगे चलकर कम से कम 6/7 रु प्रति किलो की तेजी मिल सकती है।Gram desi: no more downtrend this year New Delhi, 30 April (NNS): The all-round production of gram desi reported to be weak whose arrival pressure seems sluggish in the markets and the sale of government’s stock also reported to be over, due to which, the new stock has also been selling out constantly in the markets. Now, the sale of both besan and its dal reported to be unfavourable and the stockists are in a fear, due to which, there is no possibility of long uptrend in the prices, but there is no risk in the trade at Rs 6500 per quintal. At Lawrence Road, the prices may fell down to Rs 6500 per quintal and it is profitable to purchase the stock in these prices.
देसी चना-इस बार मंदा नहीं रहेगा
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) देसी चने का उत्पादन चौतरफा कम हुआ है जिसका मंडियों में आवक का दबाव नहीं बन पा रहा है तथा सरकारी माल की बिक्री भी इस समय बंद हो गई है, जिससे जो माल आ रहा है, वह बिकता जा रहा है। हम हम मानते हैं कि बाजारों में बेसन एवं दाल की बिक्री अनुकूल नहीं है तथा स्टॉकिस्ट भी डरे हुए हैं, जिससे फिलहाल लंबी तेजी तो नहीं है, लेकिन वर्तमान भाव के चने 6500 रुपए में रिस्क भी नहीं लग रहा है। लॉरेंस रोड पर 6500 का घर टूटना मुश्किल लग रहा है। यदि इस पर माल मिले तो, खरीदना चाहिए।Rajma chitra: no possibility to decrease New Delhi, 30 April (NNS): Now, huge amount of rajma chitra has been selling out constantly from Pune, Satara and Barsi line because the difference between both the domestic and the international stock reported to be high. Here, the varun stock of Brasi line is being sold at Rs 90/94 per kg and the consumption of the stock also seems constant. Now, the stock will likely to sell at the reasonable prices during the coming one month, due to which, no new crop will likely to arrive in the near future, but the stock of Mumbai containers are also being sold at Rs 120/124 per kg and the prices may show heavy uptrend. Here also, there is no risk in the trade at Rs 123/128 per kg and the prices may increase after some time.
राजमां चित्रा-घटने की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) पुणे सतारा बारसी लाइन का राजमां इस समय अधिक बिक रहा है, क्योंकि देसी विदेशी माल का अंतर काफी बढ़ गया है। यहां 90/94 रुपए प्रति किलो के भाव से बारसी लाइन का वरुण माल बिक रहा है, इसी माल की खपत है। अभी आगामी एक महीने तक पड़ते में माल बिकेगा, जिससे चीन में तेजी निकट में आने वाली नहीं है, लेकिन जो माल 120/124 रुपए के आसपास मुंबई कंटेनर के बिक रहे हैं, इसमें दूरगामी परिणाम बहुत तेज रहने वाला है। यहां भी 123/128 रुपए के राजमां में रिस्क नहीं है, लेकिन तेजी आने में थोड़ा टाइम लगेगा।Gram kabuli: possibility of sluggish export New Delhi, 30 April (NNS): This year, the production of gram kabuli reported ot be high in Maharashtra, Karnataka, Andhra Pradesh and MP, due to this reason, the market has been decreasing constantly from the upper level. There is a lack of stock in the markets. Here, the stock of Maharashtra also being sold at Rs 83/87 per kg as quality wise. Some best quality stock also ruling at Rs 88 per kg. Now, both the bold and the small stock of Karnataka and MP also being quoted at the lower level in the same ratio. There is a lack of stock in the markets and the selling pressure also seems same, on seeing this, there is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days. काबुली चना- निर्यात कम की उम्मीदनई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) काबुली चने का उत्पादन इस बार महाराष्ट्र कर्नाटक आंध्र प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में जबरदस्त हुआ है। यही कारण है कि ऊपर के भाव से बाजार लगातार टूटे जा रहा हैं। बाजारों में ग्राहकी की भारी कमी बनी हुई है, यहां महाराष्ट्र के माल 83/87 रुपए प्रति किलो क्वालिटी के अनुसार बिक रहे हैं। कुछ बढ़िया माल 88 रुपए भी बोल रहे हैं, कर्नाटक मध्य प्रदेश के छोटे-मोटे माल भी उसी हिसाब से घटाकर बोल रहे हैं। बाजारों में ग्राहकी काफी कम है तथा बिकवाली का प्रेशर है, इसे देखते हुए अभी तेजी की गुंजाइश नहीं है।Pea: should take the profit constantly New Delhi, 30 April (NNS): The sowing of the crop reported to be weak in the producing markets, but around 15/16 lakh tonnes of the stock also being stored. Now, it is expected that its import will likely to be constant till May end. On seeing this, the prices of pea has been started increasing as compared to the other pulses despite the higher consumption. Most of the traders are also purchasing the stock at Rs 41/42 per kg. Therefore, it is profitable to do profit taking selling. The demand of eastern parts of the country seems good, but the government will not change the import, then the long uptrend may lead to the loss during the near future.
मटर-मुनाफा लेते रहिए
नई दिल्ली, 30 अप्रैल (एनएनएस) मटर का दबाव उत्पादक मंडियों में बिजाई जिस हिसाब से हुई थी, उस हिसाब से अब नहीं है, लेकिन अब तक मटर का आयात 15-16 लाख में टन तक हो चुका है। आगे मई के अंत तक आयात और होने की संभावना है, इसे देखते हुए मटर की खपत बढ़ने के बावजूद भी अन्य दलहनों की अपेक्षा अधिक तेजी नहीं लग रही है। अधिकतर तेजी मंदी के व्यापार करने वाले मटर की खरीद 41/42 रुपए प्रति किलो के भाव में भारी मात्रा में किए हुए हैं। अत: वर्तमान भाव में एक बार मुनाफा मिले, तो माल बेचते रहना चाहिए। हम मानते हैं कि पूर्वी भारत की मांग अच्छी चल रही है, लेकिन यदि सरकार आयात पर कोई परिवर्तन नहीं करती है, तो लम्बी तेजी आने में भी रिस्क हो जाएगा।