New Delhi, 09 September (NNS): The government had to allot the tender from August 01, but the September has already been over and the stock of wheat has not been available in tender, due to this reason, the prices of wheat mill quality gained by Rs 20 to Rs 2850/2860 per quintal during the last one week. The consumers are getting the stock of flour, maida and suji at the higher level, whereas, the stock of wheat has not been available to the roller flour mills at the sluggish level, in these circumstances, the inflation in the prices of wheat will likely to be control after its availability at the lower level, otherwise, its prices may reach to Rs 3000 per quintal soon.

गेहूं-महंगाई टेंडर पर निर्भर करेगी

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) सरकार द्वारा गेहूं का टेंडर एक अगस्त से किया जाना था, लेकिन देखते-देखते सितंबर का एक सप्ताह बीत गया तथा अभी तक टेंडर में गेहूं नहीं मिल पाया। इस वजह से इसके भाव गत एक सप्ताह में 20 रु और बढ़कर 2850/2860 रु प्रति क्विंटल मिल क्वालिटी गेहूं हो गए हैं। उपभोक्ताओं को आटा मैदा सूजी महंगा मिलने लगा है, उधर रोलर फ्लोर मिलों को गेहूं सस्ता नहीं मिल रहा है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए गेहूं की महंगाई टेंडर में सस्ते भाव पर पर्याप्त मात्रा में बिकने के बाद ही नियंत्रित होगी, अन्यथा 3000 रुपए जल्दी बन जाएगा।

Fine rice: possibility to increase from here

New Delhi, 09 September (NNS): The arrivals of satha paddy reported to be weak in the laylands markets of Uttaranchal and UP. Here, paddy also ruling between Rs 2600/2800 per quintal as per the moisture, but the market of other basmati variety has remained under pressure due to the feeble demand from the exporters. The market of nuri paddy has remained under pressure after the uptrend of Rs 200 per quintal during the last three days owing to the increased demand and higher milling prices. Here, the prices of nuri steam also being quoted at Rs 3800/3900 per quintal and in sela, it is being traded at Rs 3500 per quintal. The prices of all varieties of basmati rice including 1509 and 1718 remained firm at the same level, due to this reason, the prices of all varieties of basmati declined by Rs 200 per quintal during the last 10 days, after this, its prices remained stable at the same level.

बारीक चावल-यहां से बढ़त की उम्मीद

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) साठा धान यूपी उत्तरांचल के तराई की मंडियों में कम आ रहा है। वहां धान के भाव 2600/2800 रुपए प्रति कुंतल के बीच नमी के हिसाब से चल रहे है, लेकिन निर्यातकों की मांग कमजोर होने से दूसरे बासमती प्रजाति के चावल के बाजार दबे हुए हैं, केवल नूरी धान की मिलिंग पड़ता काफी महंगा हो जाने तथा उसकी मांग निकलने से पिछले तीन दिनों में 200 रुपए की बढ़त पर बाजार बंद हुआ। यहां नूरी चावल स्टीम 3800/3900 रुपए बोलने लगे हैं तथा सेला में 3500 रुपए का व्यापार हो रहा है, अन्य 1509 एवं 1718 सहित सभी बासमती चावल के भावपुर स्तर पर टिके हुए हैं। उसकी वजह से बाजारों में 10 दिनों के अंतराल बासमती प्रजाति के सभी चावल में 200 रु प्रति क्विंटल की गिरावट आकर ठहर गई है।

Maize: no more uptrend

New Delhi, 09 September (NNS): The prices of maize gained to Rs 2530/2560 per quintal in the godown reach as per the quality in the markets of Bihar. Its prices went up by Rs 300 per quintal during the last two months. After this, the prices corrected by Rs 10/20 per kg owing to the profit taking selling because most of the ethanol companies and the big storage companies started purchasing the stock from UP due to the higher arrivals of maize in UP, but its demand seems sluggish, due to this reason, the market will likely to remain stable at the same level, but the prices may not show more uptrend, and it is profitable to sell the stock at the current level.

मक्की-अब तेजी का समय नहीं

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) बिहार की मंडियों में मकई के भाव बढ़कर 2530/2560 रुपए प्रति क्विंटल के बीच गोदाम पहुंच में नमी व क्वालिटी अनुसार चल रहे हैं। नीचे के भाव से 2 माह में 300 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है, उसके बाद मुनाफा वसूली देखने वाली से 10/20 रुपए का करेक्शन आ गया है। इसका मुख्य कारण यह है कि यूपी में मक्की की आवक बढ़ने अधिकतर इथेनॉल कंपनियां एवं बड़े स्टॉक करने वाली कंपनियां लगातार यूपी से माल खरीदने में जुट गई थी, उनकी मांग भी थोड़ी सुस्त पड़ गई है।  यही कारण है कि बाजार में अभी ठहराव तो रहेगा, लेकिन अब तेजी का समय समाप्त हो गया है, इन भावों में माल भी बेचना चाहिए।

Millet: no possibility to increase

New Delhi, 09 September (NNS): The kharif crop of millet has already been sold out in the markets of western UP, but the kharif crop will likely to arrive after a month and the prices may gain by Rs 20/30 during the last 5/6 days. Now, its demand showed uptrend due to the sluggish prices of millet. Here, the distillery plants are purchasing the stock constantly. On the other hand, no new bold stock has been available in the poultry industry for the cattle feed. On seeing these circumstances, in Mauli Barwala reach, it is being traded at Rs 2490/2500 per quintal. There is no possibility of long uptrend as per the expectations from Haryana and Rajasthan during the last one month. Now, it is profitable to sell the stock at the current level.

बाजरा-ज्यादा तेजी की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) बाजरे की फसल पश्चिमी यूपी की गर्मी वाली मंडियों में आकर निपट चुकी है। लेकिन खरीफ सीजन की फसल आने में अभी एक महीने का पूरा समय बाकी है तथा पिछले 5-6 दिनों के अंतराल बाजरे में 20/30 रुपए की भारी तेजी आ गई है, अब इन भावों में सबसे सस्ता बाजरा होने के चलते इसकी मांग बढ़ गई है, इधर डिस्टिलरी प्लांट वाले भी खरीद रहे हैं। दूसरी ओर पोल्ट्री उद्योग में इससे सस्ता कोई मोटा अनाज या पशु आहार के लिए भी नहीं है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव में जो मौली बरवाला पहुंच में 2490/2500 रुपए प्रति कुंटल का व्यापार हो रहा है। आगामी एक महीने में बाजरे की फसल हरियाणा राजस्थान में आने के अंदेशे से और लंबी तेजी नहीं लग रही है, अब अपना स्टॉक का माल बेचना लाभदायक रहेगा।

Masoor: no possibility to decrease

New Delhi, 09 September (NNS): The prices of masoor reduced by Rs 20/30 per quintal due to the weak local and the upcountry demand during the last one week, due to this reason, the selling of masoor dal and malka reported to be close in Bangladesh due to the massive riot and overthrow in Bangladesh. The trade of masoor reported to be high for Bangladesh, due to this reason, the market showed downfall, but it is profitable to trade at the current level. Presently, in bilti, it is profitable to trade at Rs 6400/6430 per quintal.

मसूर- और मंदे की संभावना नहीं

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) पिछले एक सप्ताह के अंतराल मसूर में लोकल एवं चालानी मांग काफी घट जाने से 20/30 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ गई है। इसका मुख्य कारण यह है कि बांग्लादेश में तख्ता पलट होने तथा वहां जबरदस्त दंगा फैलने से मसूर दाल व मलका वाया बंगाल, जो बांग्लादेश जाती थी, वह जानी बंद हो गई है। पहले बांग्लादेश के लिए मसूर का बढ़िया व्यापार था, इस वजह से बाजार घट गया है, लेकिन वर्तमान भाव में व्यापार अब करना चाहिए। वर्तमान में 6400/6430 रुपए डस्ट के हिसाब से बिल्टी के व्यापार थोड़ा ठहरकर फिर लाभ मिलेगा।

Urad: weak sale of its dal

New Delhi, 09 September (NNS): The new crop of urad has also been started arriving in Maharashtra and the crop has been ready in MP. During the previous week, the prices of urad SQ also being sold at Rs 94 per kg owing to the feeble demand, but the prices also being quoted at the higher level again owing to the unavailability of the stock. FAQ stock also ruling at R 88 per kg. Presently, the new stock of urad has also been started arriving from Rangoon, there, the prices have been ruling at the higher level. Here, there is a lack of pipeline. The raw material has not been available to the traders and to the mills as per the processing, due to this reason, the market showed downtrend and the prices may not show more downtrend.

उड़द-दाल की बिक्री नहीं

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) उड़द की नई फसल महाराष्ट्र में आने लगी है तथा मध्य प्रदेश में तैयार खड़ी है। उड़द में ग्राहकी कमजोर होने से पिछले सप्ताह डेढ़ रुपए घटकर एसक्यू 94 रुपए नीचे में बिक गई थी, लेकिन उसके बाद माल नहीं मिलने से दोबारा कुछ चसक बोलने लगे हैं। एफएक्यू के भाव भी 88 रुपए रह गए हैं। फिलहाल उड़द रंगून से आ रही है, वहां पड़ते में काफी ऊंचे भाव चल रहे हैं, इधर पाइप लाइन में माल नहीं है। प्रोसेसिंग के अनुरूप भी दाल मिलों व ट्रेडर्स के पास कच्चे माल नहीं है। यही कारण है कि बाजार घटने के बाद ठहर गए हैं तथा आगे अभी और मंदा नहीं है।

Moong: not likely to decrease

New Delhi, 09 September (NNS): The new crop of moong has been started arriving in UP, Bihar and Jharkhand, due to this reason, the prices showed heavy downfall. Here, the prices have been ruling at Rs 6100/8100 per quintal. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices. It is also true that the sale of its dal dhoya and chilka does not seems favourable and there is a fear of government in the markets. In these circumstances, the market showed soft trend, but the market may not show more downtrend in the prices at the current level.

मूंग- अभी घटने की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) मूंग यूपी, बिहार, झारखंड में आ रही है, जिस कारण काफी भाव टूट गए हैं। यहां क्वालिटी अनुसार माल के भाव 6100/8100 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं। अब इन भावों में ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। हम मानते हैं की दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है तथा बाजारों में सरकार के दहशत बनी हुई है, इन परिस्थितियों में बाजार थोड़ा नरम हो सकता है, लेकिन इन भाव में अब ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है।

Tur: should sell the stock

New Delhi, 09 September (NNS): The production of tur reduced from 47 lakh metric tonnes to 34 lakh metric tonnes during the last two year, due to this reason, the prices showed constant uptrend. The prices of lemon tur jumped from Rs 107 to Rs 111 per kg owing to the lack of spot stock, but the speculators are selling the stock from Chennai at the higher level, due to this reason, its prices remained firm at Rs 107.50 per kg. The prices of the stock of Maharashtra and Karnataka have been ruling at the higher level because the mills are purchasing the stock at the lower level, in these circumstances, the prices may not show more downtrend at the current level and the market may show uptrend again after the selling of the stock.  The new crop will likely to arrive after a long time.

तुवर- एक बार खरीदिए

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) तुवर का उत्पादन विगत दो वर्षों में 47 से घटकर 34 लाख मीट्रिक टन रह गया है, जिस कारण लगातार तेजी का रूख बना हुआ है। हाजिर माल की कमी से गत सप्ताह 107 से बढ़कर 111 रुपए प्रति किलो लैमन तुवर बन गई थी, लेकिन बढ़े भाव पर फिर से सटोरिये चेन्नई से बिकवाल आ गए, जिससे इसके भाव 107.50 रुपए रह गए। महाराष्ट्र कर्नाटक के माल कोई पड़ते में नहीं आ रहे हैं, क्योंकि वहीं की दाल मिलें घटे भाव में खरीद रही है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव में घटने की गुंजाइश नहीं है तथा थोड़ा माल कट जाने के बाद पुन: बाजार बढ़ जाएगा। नई फसल आने में अभी लम्बा समय  बाकी है।

Gram desi: profitable at the current level

New Delhi, 09 September (NNS): The arrivals of gram desi reported to be weak in the producing markets due to the heavy shortage of production and the import prices have been ruling at the higher level from the international markets, due to this reason, the government has imposed the stock limit from the previous days to control the inflation in the prices. Therefore, it will not affect the trade because there is a lack of gram desi stock, due to this reason; the market has been increasing constantly. The prices of gram on standing motor slipped from Rs 8025 to Rs 7950 per quintal and the market may increase after the nominal correction in the prices.

देसी चना-वर्तमान में लाभ मिलेगा

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) देसी चने के उत्पादन में भारी कमी होने से उत्पादक मंडियों में आवक टूट गई है तथा विदेशों से भी कोई सस्ता पड़ने का आयात नहीं हो रहा है। यही कारण है कि महंगाई को रोकने के लिए सरकार द्वारा पिछले दिनों स्टॉक सीमा लगा दिया है। अत: इसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि चना स्टॉक में ज्यादा नहीं है, इसी वजह से धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इसके भाव 8025 रु दिल्ली बनने के बाद में 7950 रु खड़ी मोटर में रह गया है तथा मामूली करेक्शन के बाद बाजार फिर बढ़ जाएगा।

Rajma chitra: higher selling of the new stock

New Delhi, 09 September (NNS): The arrival pressure of rajma chitra may increase during the previous week, due to which, the prices decrease by Rs 8/10 per kg as per the quality. Here, the new stock also being traded at Rs 84/90 per kg of Pune and Satara line, due to this reason, the prices reduced by Rs 5/6 per kg. The new crop of China has already been ready in China, but the stock will likely to arrive in October. Before this, the prices may increase after the increased arrival from Pune line, due to this reason, it is profitable to sell the stock at the current level. Now, there is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.

राजमां चित्रा-नये माल की बिकवाली बढ़ी

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) गत सप्ताह राजमां चित्रा के नए माल का दबाव बढ़ गया, जिससे क्वालिटी अनुसार माल में 8/10 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ गई। यहां पुणे सतारा लाइन का नया माल 84/90 रुपए के बीच रह गया इसके प्रभाव से विदेशी मालों में भी 5/6 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। अब चीन में भी फसल तैयार हो चुकी है, लेकिन वह माल अक्टूबर में ही आएगा। उससे पहले पुणे लाइन के दबाव बढ़ने पर अभी और गिरावट आ सकती है, इसलिए स्टॉक के माल को बेचते रहना चाहिए, अब इसमें तेजी की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है।

Gram Kabuli: should sell at the higher level

New Delhi, 09 September (NNS): The filtered stock of Maharashtra reduced by Rs 5/7 to Rs 103/106 per kg during the previous week owing to the increased selling pressure after the heavy uptrend in the prices during the previous days and increased export and the domestic demand. The prices of Indian Mexico and Karnataka decreased by Rs 8/10 per kg. The reality is that the traders are selling the stock at the current level, after this, there is a fear of the government, on seeing this, and there is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.

काबुली चना-बढ़े भाव में बेचिए

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) काबुली चने में घरेलू तथा निर्यात मांग काफी ठंडी पड़ जाने तथा पिछले दिनों की आई भारी तेजी के बाद बिकवाली का प्रेशर बढ़ जाने से इसके भाव गत सप्ताह भी 5/7 रुपए और घटकर महाराष्ट्र के माल 103/106 रुपए प्रति किलो बिना छने हुए रह गए। कर्नाटक, इंडियन मेक्सिको माल में भी 8/10 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ गई। वास्तविकता यह है कि अगस्त के महीने में निर्यात का झांसा देकर कुछ कारोबारियों ने भाव बढ़ाकर अपना माल निकाल दिया, उसके बाद सरकार की दहशत बनी हुई है, इसे देखते हुए अभी कुछ दिन तेजी की गुंजाइश नहीं लग रही है।

Pea: no trade of more downtrend

New Delhi, 09 September (NNS):  The import deals of pea reported to constant. The prices have been ruling at Rs 36/38 per kg from the Mumbai port from the September and the October shipments, due to this reason, there, the spot sale seems sluggish from the containers. Here also, the filtered stock also being sold at Rs 43/44 per kg and the filtered stock also being quoted at Rs 45/46 per kg. Here, the trade of pea showed adverse affect before the imposition of stock limit, but the market may increase at the lower level.

मटर-अब और मंदे का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) मटर के आयात सौदे लगातार हो रहे हैं, आगे सितंबर-अक्टूबर शिपमेंट की मटर मुंबई पोर्ट से 36-38 रुपए प्रति किलो के भाव में मिल रहा है, इस वजह से हाजिर में वहां लगे हुए कंटेनरों की बिक्री काफी ठंडी पड़ गई है। यहां भी बाजार में 43/44 प्रति किलो बिना छनी मटर बिक रही है, छनी हुई मटर 45/46 रुपए के बीच रिटेल काउंटर पर लोग बोलने लगे हैं। इधर स्टॉक सीमा दूसरी दालों पर लग जाने से मटर पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, लेकिन नीचे भाव पर अब बाजार तेज लग रहा है।

Guar: no downtrend

New Delhi, 09 September (NNS): During the review week, the prices of guar gum slipped by Rs 50 to Rs 5300/5350 per quintal in Jodhpur mandi due to the weak demand from the mills. In Ahmadabad mandi, its prices also being quoted at Rs 5250/5300 per quintal. In NCDEX, the guar gum September delivery showed fluctuations because of the affected production on seeing the weak sowing area of guar as compared to the previous year. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the recent decrement.

ग्वार : मंदा नहीं

नई दिल्ली, 9 सितम्बर (एनएनएस) गम मिलों की मांग कमजोर होने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 50 रुपए घटकर 5300/5350 रुपए कुंतल रह गये। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5250/5300 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। ग्वार की बिजाई का रकबा पिछले साल की तुलना में घटने के कारण उत्पादन प्रभावित होने की संभावना के कारण सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा, सितंबर डिलीवरी में मामूली उतार चढ़ाव बना रहा। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए आने वाले समय में इसमें मंदे की संभावना नहीं है।