New Delhi, 28 October (NNS): The government has allotted the tender of wheat from 01 August, but now, it has not been selling the stock of wheat in the markets, due to this reason, its prices of mill quality wheat gained by Rs 25/30 to Rs 3070/3080 per quintal during the previous week. The consumers are getting the stock of wheat, maida and suji at the higher level, whereas, the stock has not been available to the roller flour mills at the sluggish prices, in these circumstances, the inflation will under control after selling the stock of tender at the lower level.

गेहूं-सरकारी नीति से महंगाई बढ़ी

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) सरकार द्वारा गेहूं का टेंडर एक अगस्त से किया जाना था, लेकिन आगे चलकर गेहूं की बिक्री निरस्त कर दी गई है। इस वजह से गत सप्ताह इसके भाव 25/30 रुपए बढ़कर 3070/3080 रुपए प्रति क्विंटल मिल क्वालिटी गेहूं हो गए हैं। उपभोक्ताओं को आटा मैदा सूजी महंगा मिलने लगा है, उधर रोलर फ्लोर मिलों को गेहूं सस्ता नहीं मिल रहा है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए गेहूं की महंगाई टेंडर में सस्ते भाव पर पर्याप्त मात्रा में बिकने के बाद ही काबू में हो जाएगी।

Fine rice: possibility to increase

New Delhi, 28 October (NNS): The arrivals of paddy 1509 reported to be weak from the last two to three days due to the constant rainfall in the markets of Haryana and Punjab. There, paddy prices have been ruling between Rs 2700/2800 per quintal, but the prices of other basmati rice have remained under pressure due to the weak demand from the exporters. The market showed strong trend owing to the feeble demand and higher milling prices of paddy 1509. Here, the prices of rice 1509 steam and sela also being quoted at Rs 6100/6200 and Rs 5400 per quintal. Whereas, the prices of all varieties of basmati along with 1401 and 1718 remained stable at the same level, due to this reason, the prices of all varieties of basmati rice showed uptrend in  the markets.

बारीक चावल-यहां से बढ़त की उम्मीद

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) धान 1509 खरीफ सीजन का हरियाणा पंजाब की मंडियों में लगातार बरसात के चलते तीन दिनों से काफी कम आ रहा है। वहां धान के भाव 2700/2800 रुपए प्रति कुंतल के बीच नमी के हिसाब से चल रहे है, लेकिन निर्यातकों की मांग कमजोर होने से दूसरे बासमती प्रजाति के चावल के बाजार दबे हुए हैं, केवल 1509 धान की मिलिंग पड़ता काफी महंगा हो जाने तथा उसकी मांग निकलने से बाजार मजबूत चल रहे हैं। यहां 1509 चावल स्टीम 6100/6200 रुपए बोलने लगे हैं तथा सेला में 5400 रुपए का व्यापार हो रहा है, अन्य 1401 एवं 1718 सहित सभी बासमती चावल के भाव पूर्वस्तर पर टिके हुए हैं। उसकी वजह से बाजारों में बासमती प्रजाति के सभी चावल भी तेजी आ गई हैं।

Maize: uptrend due to the shortage of the stock

New Delhi, 28 October (NNS): In the markets of Bihar, the prices of maize increased to Rs 2650/2660 per quintal in the godown reach as per the moisture. Its prices rose by Rs 550 per quintal from the lower level during the last 4 days, after this, the prices showed correct trend due to the profit taking selling during the previous week, but it is being traded at the higher level because most of the ethanol companies and the big storage companies started purchasing the stock on seeing the feeble arrivals in UP. Here, the crop of MP and Maharashtra will likely to be delayed, due to this reason, the market may show uptrend. In Haryana and Punjab reach, it is being traded at Rs 2800/2900 per quintal.

मक्की-अभी माल की कमी से तेजी

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) बिहार की मंडियों में मक्की के भाव बढ़कर 2650/2660 रुपए प्रति क्विंटल के बीच गोदाम पहुंच में नमी व क्वालिटी अनुसार चल रहे हैं। नीचे के भाव से 4 माह में 550 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है, उसके बाद पिछले महीने मुनाफा वसूली बिकवाली से करेक्शन आ गया था, लेकिन घटे भाव में फिर दोबारा बाजार बढ़कर व्यापार होने लगा है। इसका मुख्य कारण यह है कि यूपी में मक्की की आवक घटने से अधिकतर इथेनॉल कंपनियां एवं बड़े स्टॉक करने वाली कंपनियां लगातार यूपी से माल खरीदने में जुट गई हैं। इधर एमपी महाराष्ट्र की फसल लेट हो गई है, जिस कारण बाजार अभी और बढ़ जाएगा। हरियाणा पंजाब पहुंच में 2800/2900 रुपए का व्यापार होने लगा है।

Millet: possibility to increase

New Delhi, 28 October (NNS): The government has been purchasing the stock at the minimum support price of Rs 2625 per quintal in Haryana and Rajasthan, due to which, millet is being traded at Rs 2375/2400 per quintal. In Mauli Barwala – Kharad reach, it is being traded at Rs 2640/2650 per quintal from Rajasthan. The government wants to purchase the stock at the current level and the millet of Prayagraj line will likely to arrive after some time and the crop showed downfall there, due to its effect, the prices increased by Rs 75/100 per quintal before the arrivals of the new crop of UP.

बाजरा-अभी और तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) सरकार द्वारा हरियाणा राजस्थान में बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए प्रति कुंतल के भाव में खरीद की जा रही है, जिससे मंडियों में बाजरा  2375/2400 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं। राजस्थान से मौली बरवाला -खरड़ पहुंच में बाजार 2640/2650 रुपए का व्यापार होने लगा है। सरकार अभी और खरीद करने के पक्ष में है तथा प्रयागराज लाइन का बाजरा देर से आएगा तथा वहां फसल में पोल बता रहे हैं, इसके प्रभाव से इसमें यूपी की नयी फसल आने से पहले 75/100  रुपए प्रति कुंतल की और तेजी आ सकती है।

Masoor: no more downfall

New Delhi, 28 October (NNS): The prices of masoor went down by Rs 100/125 per quintal during the previous week because of the feeble local and upcountry demand because the arrivals of masoor dal and malka seem weak via Bengal during the last one week. The exporters are selling the masoor of Canada after the decrement of Rs 100 per quintal from the Mundra port, but no new deals will likely to arrive. Therefore,  it is profitable to trade at the current level. Presently, it is being traded at Rs 6680/6700 per quintal in Bilti as per the dust and it will be profitable from here.

मसूर- मंदे की संभावना नहीं

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) गत सप्ताह मसूर में लोकल एवं चालानी मांग काफी घट जाने से 100/125 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी आ गई है। इसका मुख्य कारण यह है कि मसूर दाल व मलका वाया बंगाल, जो बांग्लादेश जा रही  थी, वह एक सप्ताह से कम जा रही जा रही है। तत्पश्चात मुंदड़ा पोर्ट से नीचे के भाव से 100 रुपए घटाकर कनाडा की मसूर निर्यातक बेचने लगे हैं, लेकिन नए सौदे ज्यादा लगने वाले नहीं हैं। अत: वर्तमान भाव में व्यापार अब करना चाहिए। वर्तमान में 6680/6700 रुपए डस्ट के हिसाब से बिल्टी के व्यापार हो रहा है, इसमें यहां से और लाभ मिलता रहेगा।

Urad: unfavourable sale

New Delhi, 28 October (NNS): The new crop of urad has been started arriving constantly in the markets. On the other hand, the importers started buying the stock at every price from Chennai, due to which, the market showed improved trend, due to this, the prices of urad SQ and FAQ quality remained stable at Rs 96.5 and Rs 87.50 per kg respectively. In Chennai, the market showed downfall as comparatively. The arrivals of the domestic crop seems high from the markets and the difference between the best and the inferior quality stock seems high, despite all this, the sale of its dal chilka and dhoya does not seems feeble, due to this, the market may not show more uptrend, but the market may improve during the near future.

उड़द-दाल की बिक्री अनुकूल नहीं

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) उड़द की नई फसल आने लगी है। दूसरी ओर चेन्नई से आयातक भी हर भाव में लिवाल आ गए हैं, जिससे बाजार दो-तीन दिनों में सुधर कर एसक्यू क्वालिटी के 96.5 एवं एफ ए क्यू क्वालिटी के 87.50 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। चेन्नई में भी बाजार इसी हिसाब से घट गया है। घरेलू फसलों की आवक मंडियों में बढ़ गई है तथा फसल में दागी होने से बढ़िया एवं हल्के माल का अंतर बढ़ गया है, इन सबके बावजूद भी दाल छिलका एवं धोया की बिक्री अनुकूल ना होने से बाजार में अभी तेजी नहीं लग रही है, बल्कि थोड़ा बाजार जरूर सुधर जाएंगे।

Moong: no possibility to decrease

New Delhi, 28 October (NNS): The arrivals of new moong seem delayed in Maharashtra, Rajasthan, Andhra Pradesh and Karnataka. The new moong has also been started arriving from UP, Bihar and Jharkhand, but the sale of its dal chilka and dhoya seems feeble due to the constant rainfall, due to this, the market seems feeble after the uptrend during the previous days. Here, the prices have been ruling at Rs 6200/7700 per quintal as quality wise. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices. The sale of its dal dhoya and chilka reported to be weak, but there is a lack of arrival pressure due to the spots of the crop on seeing the constant rainfall. In these circumstances, the market may show soft trend, but there is no possibility of more downtrend in the prices during the near future.

मूंग- और मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) नयी मूंग महाराष्ट्र राजस्थान आंध्र प्रदेश कर्नाटक की लेट हो गई है, यूपी बिहार झारखंड से आ रही है, लेकिन दाल छिल्का एवं धोया की बिक्री बरसात के चलते कमजोर होने से पिछले दिनों बढ़ने के बाद बाजार फिर सुस्त हो गए हैं। यहां क्वालिटी अनुसार माल के भाव 6200/7700 रुपए प्रति क्विंटल के बीच चल रहे हैं। अब इन भावों में ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। हम मानते हैं की दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है, लेकिन बरसात से सभी फसलें दागी हो जाने से माल का प्रेशर ज्यादा नहीं है, इन परिस्थितियों में बाजार थोड़ा और नरम हो सकता है, लेकिन ज्यादा घटने की गुंजाइश नही है।

Tur: market may remain high

New Delhi, 28 October (NNS): The market showed downfall due to the speculation in tur, whereas, no new crop will likely to arrive during the near future and the tur of Mojambik and Sudan seems feeble. The lemon tur also ruling at Rs 99.5 per kg, but it was being sold at Rs 102.50 per kg during the current week due to the constant buying from the mills and the market will be profitable from here because no new crop will likely to arrive after long time and in Rangoon, the new crop will arrive in Rangoon, in these circumstances, it is profitable to purchase the stock at the current level. The production of tur fell down from 47 lakh metric tonnes to 34 lakh metric tonnes, but the market seems feeble due to the weak sale of its dal.

तुवर-बाजार तेज रहेगा

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) तुवर में सट्टेबाजी के चलते बार-बार बाजार टूट करके नीचे आ जा रहा है, जबकि निकट में कोई फसल आने वाली नहीं है तथा मोजांबिक सुडानी तुवर भी सस्ती नहीं मिल रही है। गत सप्ताह 99.5 रुपए लेमन तुवर की आवाज आ गई थी, लेकिन उसके बाद दाल मिलों की लिवाली से वर्तमान में 105 रुपए प्रति किलो बिक गया अब यहां से बाजार फिर लाभदायक लग रहा है, क्योंकि नई फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है तथा रंगून में भी फरवरी में नई फसल आएगी, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए इस भाव में एक बार माल खरीदना चाहिए। इसका उत्पादन विगत दो वर्षों में 47 से घटकर 34 लाख मीट्रिक टन रह गया है, लेकिन दाल की बिक्री काफी कम रह जाने से बाजार नीचे आ गए हैं।

Gram desi: downfall due to the fear

New Delhi, 28 October (NNS): There is a fear of the stock of Australia during the last one week, whereas, the stock has not been loaded from there. On the other hand, the speculators have been started unloading the stock, due to which; there is all-round swamp of downfall. The stock of gram Rajasthan dropped down from Rs 7400 to Rs 7100 per quintal, after this, the prices increased to Rs 7150 per quintal and the traders should not sell the stock and the market may likely to remain under pressure, but the market may increase by Rs 400/500 per quintal during the near future.

देसी चना-केवल दहशत का मंदा

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) गत सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के माल की दहशत बाजार में फैल गई, जबकि वहां से कोई विशेष माल लोडिंग में नहीं है। दूसरी तरफ सटोरिये अपना माल काटने लगे, जिससे चौतरफा मंदे का एक बार दलदल बन गया। राजस्थानी चना 7400 से लुढ़ककर 7100 रुपए प्रति क्विंटल नीचे में रह गया, बाद में 7300 रुपए बोलने लगे तथा इस भाव में घबराकर माल काटना नहीं चाहिए अभी दहशत में कुछ दिन बाजार दबा जरूर रहेगा, लेकिन आगे चलकर पुणे बाजार 400/500 रुपए बढ़ जाएगा।

Rajma chitra: should sell the stock

New Delhi, 28 October (NNS): The imported stock of rajma chitra has been ruling between Rs 118/122 per kg as per the colour. The selected stock also being sold at Rs 125/130 per kg, but 100/105 percent of the inferior quality stock has also been sold out in the markets. The new Bhutani stock has also been started arriving constantly which was being sold at Rs 70/75 per kg. After this, its prices also ruling at Rs 75/80 per kg as per the quality of the stock. The market showed strong trend due to the increased enquiry of the new stock, but it is profitable to sell the stock at the current level.

राजमां चित्रा-अब बेचते रहिए

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) विदेशी रंगत के हिसाब से राजमां चित्रा 118/122 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है, सिलेक्टेड माल 125/130 रुपए तक बिक रहे हैं, लेकिन अब हल्के माल धीरे-धीरे 100/105 प्रतिशत बिक चुके हैं। नई फसल का भूटानी माल आने लगा है, जो 70/75 रुपए प्रति किलो यहां बिकने के बाद इस समय 75/80 रुपए के बीच रंगत एवं नमी के हिसाब से बिक रहा है। नए बढ़िया माल में थोड़ी पूछपरख आने से बाजार मजबूत हुए हैं, लेकिन अभी पुराने मालों को बेचते रहना चाहिये।

Gram kabuli: selling will be profitable

New Delhi, 28 October (NNS): The prices of gram kabuli of Maharashtra reduced by Rs 17/18 per kg during the previous month due to the weak demand. Here, the unfiltered stock also being sold at Rs 97/100 per kg. The stock of Indian Mexico, Andhra Pradesh and Karnataka also showed downfall in the same ratio. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices because the producing markets have been ruling at the higher level, due to which, the availability of the stock seems feeble due to the lack of demand. Therefore, it is profitable to sell the stock at the current level.

काबुली चना-बिकवाली लाभदायक रहेगी

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) काबुली चने में ग्राहकी कमजोर होने से बाजार में महाराष्ट्र के माल पिछले महीने की तुलना में 17/18 रुपए नीचे आ गया है। यहां बिना छना हुआ माल 97/100 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है। कर्नाटक आंध्र प्रदेश एवं इंडियन मेक्सिको माल भी इसी अनुपात में घटाकर बोल रहे हैं। अब यहां से और मंदे की  गुंजाइश नहीं है, क्योंकि उत्पादक मंडियां तेज चल रही है, जिससे पड़ते के अभाव में माल कम आ रहा है। अत: अब मजूरी का काम करते रहना चाहिए।

Pea: should purchase according at the current level

New Delhi, 28 October (NNS): The import deals of pea seem constant. The stock is being available at Rs 36/38 per kg from the Mumbai port of September and October, due to this reason, there; the sale of the containers seems feeble. Here also, the filtered stock also being sold at Rs 43/44 per kg. Apart from this, the filtered stock also being quoted at Rs 45/46 per kg at the retail counter sale. Now, there is no risk in the trade at the current level.

मटर-वर्तमान भाव में जरूरत हेतु खरीदें

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) मटर के आयात सौदे लगातार हो रहे हैं, आगे सितंबर-अक्टूबर शिपमेंट की मटर मुंबई पोर्ट से 36-38 रुपए प्रति किलो के भाव में मिल रहा है, इस वजह से हाजिर में वहां लगे हुए कंटेनरों की बिक्री काफी ठंडी पड़ गई है। यहां भी बाजार में 43/44 प्रति किलो बिना छनी मटर बिक रही है, छनी हुई मटर 45/46 रुपए के बीच रिटेल काउंटर पर लोग बोलने लगे हैं। अब यहां से रिस्क नहीं लग रहा है।