New Delhi, 04 July (NNS): The government has not buying the stock from 30 June and the buying does not reach to the target in the central pool, due to this reason, the prices of wheat remained strong at Rs 2670/2680 per quintal. In Delhi, its prices have been ruling at the higher level at the upper level by Rs 250/260 per quintal as compared to the same period of the previous year. On the other hand, there is a lack of stock in the roller flour mills and the stock has only been lying to the big companies, due to this, there is a monopoly of the big companies in the markets. The prices of wheat have not showed more decrement till the arrival of the sale policy of the government. Therefore, both the uptrend and the downtrend in the prices totally depends on the sale policy of the government. Around 267 lakh metric tonnes of wheat is being purchase in the central pool.

गेहूं- आपूर्ति में भारी कमी

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) सरकारी खरीद 30 जून से बंद हो चुकी है, केंद्रीय पूल में स्टॉक लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पाया है। यही कारण है कि गेहूं के भाव 2670/2680 रुपए प्रति कुंतल पर मजबूत चल रहे हैं। गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 250/260 रुपए प्रति कुंतल ऊंचे भाव दिल्ली में चल रहे हैं। उधर रोलर फ्लोर मिलों में स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा जो भी स्टॉक है, वह बड़ी कंपनियों के हाथ में है, इसलिए उनकी मोनोपली चल रही है। जब तक सरकार की बिक्री स्कीम नयी नहीं आएगी, तब तक इससे नीचे गेहूं जाना मुश्किल लग रहा है। अत: आगे की तेजी-मंदी सरकार की बिक्री नीति पर निर्भर करेगी। गेहूं की खरीद केंद्रीय पूल हेतु मुश्किल से 267 लाख मीट्रिक टन के आसपास हो पाया है।

Fine rice: possibility of uptrend after the decrement in the prices New Delhi, 04 July (NNS):  The arrival pressure of sathi paddy reported to be constant in the markets of UP and Uttrakhand, but its sowing does not seems high and the arrivals does not seems favourable in the markets. On the other hand, the enquiry has been started increasing from both the domestic and the exporters and there is a lack of rupee in the markets, due to which, the prices gained by Rs 200/250 per quintal during the last 5/6 days. Now, the market may show uptrend after the stability in the prices. Here, the demand of packers seems high in both the sela and steam rice of 1718 and 1509 at the lower level. Now, the exporters started purchasing the stock after the export deals, due to this reason, the prices may not show more downtrend during the coming days.

बारीक चावल-मंदे के बाद फिर तेजी संभव

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस)  यूपी उत्तराखंड की मंडियों में साठी धान प्रेशर बना हुआ है, लेकिन उसकी पकाई बढ़िया नहीं बैठ रही है तथा मंडियों में आवक भी अनुकूल नहीं है। उधर धान में यील्ड कम बैठने की खबर मिल रही है। दूसरी ओर घरेलू एवं निर्यातको की पुराने मालों में पूछ परख आने लगी है, बाजारों में रुपए की भारी तंगी बनी हुई है जिससे पिछले 5-6 दिनों के अंतराल 200/250 रुपए निकल गए हैं, अब यहां से थोड़ा ठहराव के बाद फिर तेजी लग रही है। यहां आज घटे भाव में चावल 1718 एवं 1509 सेला व स्टीम दोनों में पैकिंग वालों की मांग निकलने लगी है। निर्यात सौदे जो हुए हैं उसके लिए भी निर्यातक माल पकड़ने लगे हैं, जिस कारण अब और मंदा नहीं लग रहा है।

Maize: should sell the stock constantly New Delhi, 04 July (NNS): Presently, both the production and the quality of kharif stock of maize in UP and Bihar, on seeing this, both the small and the big companies started purchasing the stock, due to this reason, the prices of maize have been ruling at Rs 2250/2260 per quintal and the stock of Bihar also being traded at Rs 2340/2350 per quintal respectively. Presently, the stock has not been started arriving, due to which, the prices may show uptrend on seeing the buying from the companies. The prices have been ruling at the higher level and millet prices also being quoted at the higher level, due to this, the trade of maize will be profitable at the current level. This year, the ethanol manufacturing companies are doing competitive buying constantly.

मक्की-व्यापार करते रहिए

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) यूपी बिहार में गर्मी वाली मक्की का उत्पादन एवं क्वालिटी दोनों ही बढ़िया आया है, इसे देखकर छोटी बड़ी कंपनियां निरंतर स्टॉक के लिए माल खरीद रही हैं। यही कारण है कि यूपी में मक्की 2250/2260 रुपए तथा बिहार में मक्की 2340/2350 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रही है। स्टॉक के माल प्रचुर मात्रा में अभी नहीं हो पाये हैं, जिससे कंपनियों की खरीद को देखते हुए अभी और बढ़त लग रही है। गेहूं के भाव ऊंचे हैं, बाजरे के भाव भी उपर हैं, इसलिए मकई में वर्तमान भाव पर स्टॉक लाभदायक रहेगा। इस बार इथेनॉल बनाने वाली कंपनियां प्रतिस्पर्धात्मक खरीद कर रही हैं।

Millet: possibility to increase from here New Delhi, 04 July (NNS): The arrivals of sathi millet has been started decreasing from the last 10 days. On the other hand, the traders started purchasing the stock of Hathras, Mathura, Raya, Ijlaas and Kair line. The arrivals of sathi millet has been started decreasing, due to this, the market may show uptrend during the near future. In Mauli Barwala reach, its prices have been ruling at Rs 2390/2420 per quintal. The new crop will likely to arrive after three months, before this, both the old and the new stock has already been sold out in the markets. Presently, the market may show uptrend at the current level after the decrement in the prices during the previous days. Therefore, the millet will be profitable at the current level.

बाजरा -यहां से तेजी के उम्मीद

नई दिल्ली, 4 जुलाई (एनएनएस) साठी बाजरे की आवक 10 दिनों से घटने लगी है। उधर हाथरस मथुरा राया इजलास खैर लाइन में माल जो आ रहा है, वहां कारोबारी फिर खरीद करने लगे हैं। साठी बाजरे की आवक पूरी तरह घट जाने से बाजार फिर से तेजी की ओर चल पड़ा है। इसके भाव मौली बरवाला पहुंच में 2390/2420 रुपए प्रति कुंतल पर पहुंच गए हैं। नई मुख्य फसल आने में अभी 3 महीने का समय बाकी है, उससे पहले नया पुराना माल लगभग समाप्त हो चुका है। पिछले दिनों की आई गिरावट के बाद वर्तमान भाव के बाजरे में और तेजी लग रही है। अत: फिर बाजरा लाभ दे जाएगा।