New Delhi, 20 January (NNS): The government has increased the sale tender of wheat in Delhi from Rs 5500 to Rs 6500 per tonne under the open market sale scheme and its quantity went up from one lakh tonne to 1.5 lakh tonnes, due to this, the prices of wheat for mill quality reduced by Rs 125 to Rs 3200 per quintal, but here, its prices gained to Rs 3325/3330 per quintal during the weekend because of the constant competitive buying at the lower level. If the government will not increase the quantity of the stock, then the prices may ascend to Rs 3500 per quintal and the new crop will likely to arrive after a long time.

गेहूं- क्वांटिटी बढ़ने से मंदा

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) सरकार द्वारा ओपन मार्केट सेल स्कीम के अंतर्गत गेहूं की बिक्री का टेंडर में गत सप्ताह दिल्ली में 5500 से बढ़कर 6500 टन तथा पूरे देश में एक से बढ़ाकर डेढ़ लाख टन कर दिया जाने से टेंपरेरी 125 रुपए टूटकर मिल क्वालिटी गेहूं नीचे में 3200 रुपए बिक गया था, लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन नीचे वाले भाव में फिर प्रतिस्पर्धात्मक खरीद चलने से 3325/3330 रुपए हो गया। अभी भी क्वांटिटी, खपत के अनुरूप नहीं मिल रही है, इसलिए बाजार दोबारा थोड़ा ठहर कर 3500 रुपए को पार कर जाएगा। नई फसल आने में अभी समय लगेगा।

Fine rice: no possibility to decrease

New Delhi, 20 January (NNS): Presently, both the domestic and the export demand of rice reported to be unfavourable, due to this, the market showed constant downfall, but this year, the production cost of paddy seems high at the current level as per the rice mills and the packing manufacturer, due to this reason, the rice sela 1401 which descended from Rs 6900 to Rs 5600/5750 per quintal and it is expected that the trade will be profitable in these price, due to this reason, the rice sela 1509 was not being available at Rs 5300/5400 per quintal despite the shortage of demand. The supply of paddy 1121 seems feeble this year, whereas, the supply of paddy 1718 seems feeble. Therefore, the prices may show uptrend during the near future.

बारीक चावल- और मंदे की गुंजाइश नहीं

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) हम मानते हैं कि चावल में घरेलू एवं निर्यात दोनों ही मांग अनुकूल नहीं होने से बाजार धीरे-धीरे सुस्त हो गया है, लेकिन राइस मिलों एवं पैकिंग निर्माताओं का कहना है कि वर्तमान के धान से इस बार उत्पादन लागत महंगी हो गई है, जिस कारण 1401 चावल सेला, जो 6900 रुपए खुलकर 5600/5750 रुपए प्रति कुंतल नीचे में रह गया है, यह बिल्कुल फ्री का भाव है, आगे चलकर इसमें भरपूर लाभ की संभावना है। यही कारण है कि 1509 चावल ग्राहकी कमजोर होने के बावजूद भी 5300/5400 रुपए से कम में नहीं मिल रहा है। धान 1121 की आपूर्ति इस बार ज्यादा नहीं है, उधर अब 1718 धान की भी आपूर्ति ज्यादा नहीं है। अत: भविष्य में तेजी लग रही है।

Maize: will remain high

New Delhi, 20 January (NNS): The production of maize reported to be high, despite this, the consuming industries are doing competitive buying from the markets of MP, Rajasthan and Maharashtra, due to which, the prices may increase by Rs 100/115 per quintal. The best quality maize of Rajasthan is being traded at Rs 2700 per quintal in Haryana and Punjab reach. Apart from this, the average quality stock of MP also being traded between Rs 2580/2630 per quintal.  The prices showed heavy uptrend in the short spam of time, due to this, the prices remained stable at the same level, but the market will likely to remain high.

मक्की- तेजी कायम रहेगी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) मक्की का उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी पिछले दो महीने से मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र की मंडियों से खपत वाले उद्योगों की प्रतिस्पर्धात्मक लिवाली चल रही है, जिससे इसमें नीचे के भाव से 100/115 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है। राजस्थान की बढ़िया मक्की 2700 रुपए हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक रही है तथा एवरेज माल भी नमी वाले 2580/2630 रुपए प्रति कुंतल के बीच एमपी वाले बिक रहे हैं। इसमें बहुत कम समय में ज्यादा तेजी आ चुकी है, इसलिए अब यहां ठहराव लग रहा है, लेकिन दूरगामी परिणाम तेजी वाला ही रहेगा।

Millet: uptrend, but should take profit

New Delhi, 20 January (NNS): The prices of millet showed heavy uptrend from the lower level and the buying from the distiller plants showed constant, due to this reason, the millet of UP is being traded at Rs 2560/2660 per quintal in Haryana and Punjab reach. Now, it is profitable to trade at the current level because the prices may show sluggishness after the long uptrend in the prices. However, no new crop will likely to arrive after a long time and the new stock of millet has been ruling in the markets during the last two and a half to three months. Therefore, the arrivals reported to be weak as compared to before, due to which, the market will likely to remain high, despite all this, it is profitable to trade at the current level.

बाजरा- तेजी किंतु, मुनाफा लेते रहिए

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) बाजरा भी नीचे वाले भाव से काफी तेज हो गया है तथा डिस्टलरी प्लांटों की लगातार लिवाली चल रही है। यही कारण है कि राजस्थान में यूपी का बाजार 2650/2660 रुपए प्रति कुंतल मौली बरवाला पहुंच में बिक रहा है। अब इन भाव में एक बार मुनाफा ले जाना चाहिए, क्योंकि बहुत कम समय में आई लंबी तेजी के बाद कुछ दिन सुस्त हो सकता है। हालांकि नई फसल कोई निकट में आनेवाली नहीं है तथा बाजरा पिछले ढाई-तीन महीने से नया चल रहा है। अत: मंडियों में आवक भी पहले की अपेक्षा कुछ कम हो गई है, जिससे दूरगामी परिणाम तेज रहेगा। इन सब के बावजूद एक बार मुनाफा ले जाना चाहिए।

Masoor: selling will be profitable

New Delhi, 20 January (NNS): The sowing of masoor reported to be good in Mungaoli, Ganj Basauda, Saagar, Bhopal and Nimboha, Pratapgarh, Kota, Bundi, Jhalawaad of Rajasthan along with Gonda, Behraich, Gorukhpur, Kaudiraam of UP  and MUjaffarpur, Chanpatiya, Patna, Bakhtiyaarpur of Bihar, but the growth of masoor seems feeble due to the all-round higher temperature. Similarly, it is expected that the productivity of upcoming crop may show downfall. Here, the market of Canada reported to be high as compared to before, due to which, in Delhi reach, it is being available at Rs 6220/6250 per quintal and there is no possibility to decrease. In contrary to this, masoor prices went up by Rs 150 to Rs 6800 per quintal and it is profitable to trade at the higher level because the all-round weather in MP seems clear and the new crop will likely to arrive after one and a half month.

मसूर- बिकवाली लाभदायक रहेगी

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) मसूर की बिजाई मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल एवं राजस्थान के प्रतापगढ़ निंबाहेड़ा कोटा बूंदी झालावाड़ के साथ-साथ यूपी के गोंडा बहराइच गोरखपुर कौड़ीराम एवं बिहार के मुजफ्फरपुर चनपतिया पटना बख्तियारपुर लाइन में बहुत बढ़िया हुई है, लेकिन चारों तरफ इस बार मौसम का तापमान ज्यादा होने से मसूर का ग्रोथ कम प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं। इस तरह आने वाली फसल में उत्पादकता घटने की संभावना वर्तमान स्थिति को देखकर बनने लगी है। इधर कनाडा में भी पहले की अपेक्षा बाजार मजबूत बोल रहे हैं, जिससे 6220/6250 रुपए प्रति कुंतल के बीच मुंदड़ा से दिल्ली पहुंच में जो मसूर मिल रही है, इसमें घटने की गुंजाइश नहीं है। उधर बिल्टी में मसूर पिछले सप्ताह 150 रुपए बढ़कर 6800 बिक गई, अब बढ़े भाव में माल बेचना चाहिए, क्योंकि मौसम एमपी में भी साफ हो गया है तथा फसल एक महीने में आ जाएगी।

Urad: no downfall despite the speculation

New Delhi, 20 January (NNS): The trade of urad reported to be speculated and huge amount of urad has been started arriving from Saharanpur, due to this, the demand of urad Rangoon showed downfall. The urad of Saharanpur and Chandausi line is being traded at Rs 7200/7300 per quintal. Apart from this, some inferior quality stock also reported to be sold at Rs 7150 per quintal. On the other hand, the shipment of January and February is being available at the sluggish prices from Rangoon, due to this reason, here, the market of bold and the small stock also ruling at Rs 82 and Rs 77.5 per kg respectively. Now, the mills are purchasing the stock at the current level. The consumption of urad may increase during the Mahakumbh, due to this reason, the market showed strong trend. There is a shortage of stock in the markets, due to this, it is profitable to trade at the current level. The stock of chandausi line is being consume in the local markets. On the other hand, urad reported to be consume in Lucknow and Kanpur line. The stock of Bijnaur line has been selling out at the reasonable prices, due to this reason, the prices may not show heavy downfall.  The trade of urad gets affected as the parties have not pay their payments during the previous days, in these circumstances, the trade should not be done at the lower level.

उड़द- सट्टेबाजी के बावजूद मंदा रूकेगा

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) उड़द में सट्टेबाजी का व्यापार चल रहा है, सहारनपुर की उड़द प्रचूर मात्रा में आने से रंगूनी उड़द की कदर घट गई थी। सहारनपुर चंदौसी लाइन के भाव 7200/7350 रुपए के बीच बिक रहे हैं तथा कुछ हल्के माल 7150 रुपए भी बिकने की खबर है। दूसरी ओर रंगून के भी सौदे जनवरी-फरवरी शिपमेंट के काफी सस्ते मिलने लगे हैं। यही कारण है कि यहां बाजार घटकर मोटे माल के 81.25 एवं छोटे माल के 76.5 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। इन भावों में दिल मिलें खरीद करने लगी है, महाकुंभ में एक बार उड़द दाल की खपत बढ़ेगी, इस वजह से थोड़ी मजबूती लग रही है। बाजारों में माल की कमी होने यहां से थोड़ा खरीद करना लाभदायक रहेगा। चंदौसी लाइन की लोकल में खपने लगी है। उधर लखनऊ कानपुर लाइन में खप रही है। बिजनौर लाइन में भी वहां का माल पड़ते में जा रहा है, जिस कारण अब मंदा रुकना चाहिए। पिछले दिनों पार्टियों द्वारा भुगतान से हाथ खड़ा कर दिए जाने से व्यापार पर व्यापक प्रभाव पड़ा है, इन परिस्थितियों में और मंदे का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Moong: should trade at the current level

New Delhi, 20 January (NNS): This year, the production of moong reported to be high in Rajasthan, due to this reason, the arrival pressure remains constant in all the producing markets including Shekhawati, Medta, Bikaner, Dausa, Deedwana and Nagaur. On the other hand, the all-demand has been started increasing due to the higher production. The prices have been ruling between Rs 6500 to Rs 8100 per quintal as per the quality. There is a lot of difference in the markets, but the inferior quality stock has already been sold out, due to this reason, the market may show heavy uptrend constantly. Here, the arrivals of moong have been over from UP, MP, Bihar and Jharkhand, due to which, it will affect the market. Therefore, it is profitable to trade at the current level during the near future.

मूंग- अब व्यापार करिए

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) राजस्थान में इस बार मूंग का उत्पादन अधिक हुआ है। इस कारण शेखावटी मेड़ता बीकानेर दौसा डीडवाना नागौर सभी उत्पादक मंडियों में आवक का दबाव बना हुआ है। दूसरी ओर उत्पादन अधिक होने से चौतरफा दाल की मांग निकलने लगी है। मंडियों में 6500 से लेकर 8100 रु के बीच अलग-अलग क्वालिटी के अनुसार माल बिक रहे हैं। इतना ज्यादा डिफरेंस बाजार है लेकिन हल्के माल काफी निपट गए हैं, जिस कारण बाजार धीरे-धीरे तेज ही रहने वाला है। इधर यूपी एमपी बिहार झारखंड की मूंग की आवक समाप्त हो गई है, जिससे उसका भी प्रभाव पड़ेगा। अत: वर्तमान भाव में व्यापार करते रहना चाहिए।

Tur: downfall due to the stock of Karnataka

New Delhi, 20 January (NNS):  The shipments of January and February tur have been ruling at Rs 70 per kg which may increase to Rs 72 per kg. On the other hand, the new tur of Karnataka is being available at Rs 76/78 per kg. The new stock of tur has been started arriving from Maharashtra, due to this reason; the sale of lemon tur has already been over in spot. During the review week, the prices of lemon tur slipped to Rs 72 per kg, but there is no possibility of more downtrend in the prices because the demand from the mills showed strong trend and the stock has not been available at the sluggish prices.

तुवर-कर्नाटक के माल से मंदा

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) गत सप्ताह जनवरी-फरवरी शिपमेंट की तुवर 70 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे है, जो 71.25 रुपए मुश्किल से आकर पड़ेगी। दूसरी ओर कर्नाटक की नई तुवर 75/77 रुपए प्रति किलो यहां बिकने लगी है महाराष्ट्र की नई तुवर भी आने लगी है, इस वजह से लेमन तुवर की बिक्री यहां हाजिर में बिल्कुल समाप्त हो गई थी, कोई पूछने वाला नहीं है। उक्त अवधि के अंतराल लेमन तुवर भी लुढ़क कर 71.25 रुपए प्रति किलो नीचे में बन गई थी, लेकिन अब इन भावों में और घटने की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि दाल मिलों की पकड़ मजबूत होने लगी है तथा इससे सस्ता माल और नहीं मिल पाएगा।

Gram desi: no more downfall

New Delhi, 20 January (NNS): The stock of black gram desi has been started unloading from Australia, but there is a lack of spot stock, due to this reason, the market may not show heavy downfall. The market gets disturbed as the firm of Delhi has not been clearing their debts, but there is a lack of gram stock to the mills in spot and there is no possibility of more downtrend in the prices during the near future. Therefore, the market may increase by Rs 200 per quintal and it is profitable to sell the stock at the current level.

देसी चना- अब और मंदा भी नहीं

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) हालांकि काला चना ऑस्ट्रेलिया का जनवरी-फरवरी में उतरने लगेगा, लेकिन हाजिर माल की कमी से कुछ दिन ज्यादा मंदा भी नहीं लग रहा है। हम मानते हैं कि दिल्ली के नया बाजार की एक फर्म में भुगतान का भारी संकट आने से बाजार थोड़ा डिस्टर्ब हो गया है, लेकिन हाजिर में दाल मिलों के पास चने का स्टॉक ज्यादा नहीं होने से निकट में ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। अत: 200 रुपए जब भी बाजार बढ़े, तो एक बार माल बेचकर निकल जाना चाहिए।

Rajma chitra: bumper crop of Barsi line

New Delhi, 20 January (NNS): The sowing of rajma chitra reported to be high in the Barsi line. The crop of Pune, Satara, Waai and Khatav line has also been started increasing in September and October and the crop also seems good. The stock also being ruling at Rs 75/820 per kg as per the quality. The best quality without pricked stock also being quoted at Rs 82 per kg and pricked stock also ruling at Rs 100/115 per kg as per the quality. The trade of rajma chitra depends on China and there, it is being traded at $1250 per tonne, but here, the desi pricked stock of China also ruling at Rs 102/103 per kg. In Mumbai, it is being available at Rs 97/98 per kg and the prices may not show more downfall in the prices during the coming days.

राजमां चित्रा-बारसी लाइन की बंपर

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) राजमां चित्रा की फसल बारसी लाइन में जबरदस्त बताई जा रही है, पुणे सतारा वाई खटाव लाइन की सितंबर अक्टूबर में फसल आई थी, वह भी बहुत बढ़िया है। यह माल क्वालिटी अनुसार 75 से 80 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। बढ़िया माल 82 रुपए तक भी बिना चुगा बोल रहे हैं तथा चुगा हुआ माल रंगत व चुगाव के हिसाब से 100 से 115 रुपए किलो के बीच बिक रहे हैं। मुख्य राजमां चित्रा का व्यापार चीन पर निर्भर करेगा, वहां भाव 1250 डॉलर प्रति टन के आसपास चल रहे हैं, लेकिन यहां देसी माल के चलते चीन के भाव 102/103 रुपए बिना चुगा माल के चल रहे हैं, मुंबई में 97/98 रुपए का हाजिर में व्यापार हो रहा है तथा यहां से निकट में और मंदा लग रहा है।

Gram kabuli: market has remained under pressure

New Delhi, 20 January (NNS): The stored stock of gram kabuli has been selling out constantly in the markets during the last some days, due to which, the market has remained under pressure. The gram kabuli of Maharashtra and Karnataka have been ruling at Rs 81/82 per kg, due to this reason, the prices of other stock showed downfall. The new crop of will likely to arrive during the next fortnight and the weather also seems favourable. In this situation, it is profitable to trade as per the needs at the current level.

काबुली चना- अभी बाजार दबा रहेगा

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) काबुली चने में कुछ दिनों से स्टॉक के माल तेजी से निकल रहे हैं, जिसके चलते बाजार दबे हुए हैं। महाराष्ट्र एवं कर्नाटक का काबुली चना 81/82 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है। इस वजह से अन्य मालों में गिरावट आ गई है। नयी फसल अगले एक पखवाड़े में आ जाएगी तथा मौसम भी अनुकूल चल रहा है। इस स्थिति में वर्तमान भाव के काबुली चने में जरूरत का व्यापार करना चाहिए।

Moth: possibility to increase

New Delhi, 20 January (NNS): The production of moth reported to be high in Badmer, Bikaner, Balotara, Dausa, Deedwana and Nagaur line and there is no doubt in it, but the prices of moth have been ruling at the higher level in Delhi from the producing markets as it is being traded at Rs 46.5 per kg during the season, due to this reason, the prices jumped reduced from Rs 5500 to Rs 5200 per quintal  during the last 20 days and also a lack of old stock in the markets and no new crop will likely to arrive in the near future. Therefore, it is profitable to trade at the current level but after some time.

मोठ- बढ़ने के आसार

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) मोठ का उत्पादन बाड़मेर बीकानेर बालोतरा दौसा डीडवाना नागौर लाइन में अधिक जरूर हुआ है, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन सीजन में बाजार 46.5 रुपए प्रति किलो थोक में आ जाने के बाद उत्पादक मंडियों से दिल्ली के पड़ते समाप्त हो गए थे। यही कारण है कि पिछले 20 दिनों में इसके भाव छलांग लगाकर यहां 5500 रुपए बनने के बाद गत सप्ताह 5200 रह गया तथा पुराने माल का स्टॉक नहीं है तथा दूसरी कोई मोठ की फसल आने वाली नहीं है। अत: आगे चलकर वर्तमान भाव की मोठ भरपूर लाभ दे जाएगी, किंतु समय लगेगा।

Guar: less possibility to decrease

New Delhi, 20 January (NNS):  The prices of guar jumped by Rs 150 to Rs 550/5550 per quintal during the review week because of the feeble selling from the stockists and increased demand from the mills. In Ahmadabad mandi, its prices also ruling at Rs 5450/5500 per quintal. In NCDEX, the guar gum January delivery contract showed uptrend owing to the constant speculative buying. The prices may not show more downfall during the coming one or two days.

ग्वार : मंदे के आसार कम

नई दिल्ली, 20 जनवरी (एनएनएस) गम मिलों की मांग निकलने तथ स्टाकिस्टों की बिकवाली घटने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 150 रूपये बढ़कर 5500/5550 रुपए प्रति कुंतल हो गए। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5450/5500 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। सटोरिया लिवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा जनवरी डिलीवरी में तेजी रही।भविष्य में इसमें  गिरावट की संभावना कम है।