New Delhi, 12 August (NNS): It is true that the government has been purchasing less amount of wheat stock, but the government has already made the sale policy as per the previous year as there was a scheme to sell the stock of wheat from 01 August, but today, it is 12 August, the stock of tender has not been arrived yet, due to this reason, the prices of wheat rose from Rs 2720 to Rs 2790 per quintal and the further uptrend will depends on the tender of the government. The market may show uptrend if the government will not sell the stock in the tender, otherwise, then it will return back.

गेहूं-सरकारी टेंडर पर निर्भर

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) हम मानते हैं कि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद कम जरूर की गयी है, लेकिन सरकार गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिक्री नीति बना चुकी है। गत एक अगस्त से टेंडर में गेहूं बेचने की योजना थी, लेकिन आज 12 अगस्त हो गया, अभी तक टेंडर आए नहीं है, इसीलिए बाजार एक सप्ताह के अंतराल 2720 रुपए से बढ़कर 2790 रुपए प्रति कुंतल पर पहुंच गए हैं तथा अब यहां से और तेजी सरकार के टेंडर पर निर्भर करेगी। यदि सरकार टेंडर में गेहूं नहीं बेचती है, तो बाजार और तेज हो जाएगा, अन्यथा यहां से वापस लौट जाएगा।

Fine rice: will be the shortage of the stock

New Delhi, 12 August (NNS):  The supply of satha paddy reduced to half in the markets of UP and Uttaranchal. On the other hand, there is a shortage of old stock in the markets and the new crop will likely to arrive after one and a half month, due to this reason, it is profitable to trade at the current level. Here, rice sela 1509 is being traded at Rs 6000/6100 per quintal and there is no possibility of more downtrend from here. Similarly, the prices of other varieties of basmati along with 1718 also showed uptrend in the same ratio. Apart from this, the prices of bold rice may show uptrend constantly because the government has already made the sale policy.

बारीक चावल-अभी माल की कमी रहेगी

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) यूपी उत्तरांचल की मंडियों में साठी धान की आपूर्ति घटकर आधी रह गई है। दूसरी ओर पुराना धान मंडियों में नहीं है तथा नई फसल आने में अभी पूरा डेढ़ महीने का समय बाकी है। यही कारण है कि वर्तमान भाव के चावल में व्यापार करते रहना चाहिए। यहां 1509 सेला चावल 6000/6100 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रहा है तथा आगे घटने की गुंजाइश नहीं है। इसी अनुपात में 1718 सहित अन्य बासमती प्रजाति के चावल में यहां से तेजी कायम रहेगी। मोटे चावल में फिलहाल तेजी नहीं है, क्योंकि सरकार फिर से गेहूं बेचने की योजना बना चुकी है।

Maize: constant consumption of the stock

New Delhi, 12 August (NNS): The production of kharif maize reported to be high in both UP and Bihar, but there is lack of arrival pressure in all the markets as the consumption of ethanol increased by 36/37 percent. The arrivals seems weak in the producing markets of Bihar. The stock has also started arriving in UP, but huge amount of both inferior and superior quality stock reported to  be arrive, due to which, the stockists are purchasing less amount of stock during the last two days. Both the inferior and the superior quality stock has been selling out in the racks because the stock has already been sold out at Rs 2360/2370 per quintal from the rack points and presently, it is being traded at Rs 2380/2390 per quintal from the rack points. In these circumstances, maize is being traded at Rs 2500/2550 per quintal in Haryana and Punjab reach, now, there is no possibility of more decrement in the prices. The maize of Bihar also ruling at Rs 2600/2700 per quintal and the uptrend in the prices seems temporary. Therefore, it is profitable to trade at the current level.

मक्की-माल की खपत रहेगी

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) मक्की का उत्पादन यूपी बिहार दोनों ही राज्यों में गर्मी वाला अधिक हुआ है, लेकिन इथेनॉल में अतिरिक्त 36-37 प्रतिशत बढ़ जाने से माल का किसी भी मंडी में प्रेशर नहीं है। बिहार के उत्पादक मंडियों में आवक लगभग काफी कम हो चुकी है, यूपी में आवक हो रही है, लेकिन हल्के भारी माल ज्यादा आ रहे हैं, जिससे स्टॉकिस्ट भी ऊंचे भाव में दो दिन से माल कम खरीद रहे हैं, रैक वालों में हल्के भारी माल जा रहे हैं, क्योंकि रैक प्वाइंट से 2360/2370 रुपए में काफी माल बिके हुए हैं तथा वर्तमान में 2380/2390 रुपए में रैक पॉइंट पर खरीद रहे हैं, इन परिस्थितियों में 2500/2550 रुपए यूपी की मक्की हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक रही है, इसमें अब मंदे की गुंजाइश नहीं है। बिहार की मक्की भी 2600/2700 रुपए बिक रही है, यह भी ऊपर वाले भाव कुछ दिनों के लिए लग रहे हैं। अत: एक बार मुनाफा कमाना चाहिए।

Millet: new crop will arrive soon

New Delhi, 12 August (NNS): The new crop of millet will likely to arrive after one and a half month, before this, there is a lack of spot stock and the market showed heavy downfall due to the weak buying from the distillery plants and from the cattle feed manufactures. In Haryana and Punjab reach, it is being traded at Rs 2300/2350 per quintal as quality wise. Apart from this, there is a lack of satha millet in the markets, in these circumstances; there is no possibility of more decrement in the prices during the coming days.

बाजरा-नई फसल में समय कम

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) बाजरे की फसल आने में अभी डेढ़ महीने का समय बाकी है, उससे पहले हाजिर मांग की कमी होने तथा पोल्ट्री-कैटल एवं डिस्टिलरी प्लांटों की खरीद घट जाने से बाजार काफी घट चुके हैं। यूपी राजस्थान का बाजरा हरियाणा पंजाब पहुंच में 2300/2350 रुपए प्रति कुंतल के बीच क्वालिटी अनुसार बिक रहा है, साठी बाजरा अब स्टाक में समाप्त हो चुका है, इन परिस्थितियों में और घटने की गुंजाइश नहीं लग रही है।

Masoor: fluctuates by Rs 100 per quintal

New Delhi, 12 August (NNS): In Bilti, the prices of masoor rose to Rs 6700/6750 per quintal owing to the shortage of the old stock in the pipeline after the arrivals of the new stock despite the higher production. The masoor of Canada also being traded at Rs 6325/6350 per quintal, but there, the new trade have already been closed because of the overthrow situation in Bangladesh during the previous  days and the exporters are not taking the stock at the current level. The demand also seems weak from Bangladesh, due to this reason, in Bilit, the prices of desi masoor and the stock of Canada remained firm at Rs 6500 and Rs 6050 per quintal respectively. Now, the prices may not show more downfall and the market may increase after the increment in the prices.

मसूर-100 ऊपर नीचे चलेगी

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) नई फसल आने पर पुरानी मसूर का स्टॉक पाइप लाइन में नहीं होने से उत्पादन अधिक होने के बावजूद भी इसके भाव 6700/6750 रुपए प्रति कुंतल कंडीशन के अनुसार बिल्टी में तेज हो गये थे, कनाडा की मसूर 6325/6350 रुपए प्रति कुंतल के आसपास बिक गयी थी, लेकिन बांग्लादेश में पिछले दिनों तखता पलट होने से वहां के व्यापार नए बंद हो गए हैं तथा जो लोडिंग होनी थी, वह भी निर्यातक माल लेने से पीछे हट गए। बंगाल की भी मांग कम हो गई है। जिस कारण बाजार बिल्टी में देसी मसूर के 6500 तथा कनाडा की 6050 रुपए प्रति क्विंटल रह गई है। अब यहां से फिर मंदे को विराम लग रहा है तथा ग्राहकी निकलते ही बाजार तेज हो जाएंगे।

Urad: should sell and purchase constantly

New Delhi, 12 August (NNS): The all-round sowing of urad reported to be good and the crop has also been ready in the yields during the last one week, but there, the crop seems hazard due to the unfavourable weather conditions in Maharashtra during the last 10 days. Presently, the prices of bold and the small stock also ruling at Rs 95.25 and Rs 90 per kg respectively. The crop of urad has also been sold out in Rangoon, due to which, the import also reported to be weak from here and there is a shortage of the stock, despite all this, the sale of both dal chilk and  dhoya does not seems favourable and the mills are not purchasing the stock as per  their consumption. On the other hand, the new crop will likely to arrive after a month, but the trade should not be done at the lower level during the coming days.

उड़द-अब खरीदते बेचते रहिए

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) उड़द की बिजाई चौतरफा बहुत बढ़िया हुई है तथा एक सप्ताह पहले तक खेतों में तैयार फसल बढ़िया आने की खबर मिल रही थी, लेकिन पिछले 10 दिनों से महाराष्ट्र में मौसम खराब होने से वहां की फसल पर खतरा मंडराने लगा है। वर्तमान में उड़द के भाव मोटे माल के 95.25 एवं छोटे माल के 90 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। रंगून में उडद काफी निबट चुका है, जिससे वहां से आयात पड़ते सस्ते नहीं लग रहे हैं तथा यहां भी स्टॉक नहीं है, इन सब के बावजूद भी दाल छिलका एवं धोया के बिक्री अनुकूल नहीं है तथा दाल मिलें खपत के अनुरूप ही माल खरीद रही हैं। दूसरी ओर नई फसल एक महीने बाद आ जाएगी, लेकिन अब ज्यादा मंदे का व्यापार बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

Moong: huge amount of inferior and superior stock

New Delhi, 12 August (NNS): Presently, huge amount of both inferior and superior has been started unloading, which is being traded at Rs 6500/7000 per quintal, whereas, the best quality stock also ruling at Rs 7500/8000 per quintal. Almost 10/15 percent of the stock has been available at Rs 8200/8300 per quintal in the markets, but its buyers reported to be less. Similarly, huge amount of inferior and superior quality stock has been started arriving constantly. On the other hand, the all-round weather seems favourable and the crop of Maharashtra and Rajasthan will likely to arrive after September, in these circumstances, there is no possibility of long uptrend in the prices during the near future.

मूंग-हल्के भारी माल अधिक

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) यूपी की मूंग हल्के भारी क्वालिटी की काफी उतर रही है, जो 6500/7000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है, जबकि बढ़िया माल 7500/8000 रुपए तक मिल वाले खरीद रहे हैं। बाजार में 10-15 प्रतिशत माल 8200/8300 रुपए के भी हैं, लेकिन इसके लिवाल कम हैं। इस तरह हल्के भारी माल ज्यादा आ रहे हैं, दूसरी ओर महाराष्ट्र राजस्थान की फसल सितंबर से आने लगेगी तथा चौतरफा मौसम अनुकूल है, इन परिस्थितियों में लंबी तेजी की गुंजाइश नहीं है।

Tur: no risk at the current level

New Delhi, 12 August (NNS): The new crop of tur will likely to arrive after 6 months, before this, the stock has already been over from Burma, before this, the sellers are not selling at the stock at the lower level. There, the prices also being quote up by $30 per tonne. There is a lack of tur stock in Chennai, Mumbai and Kolkata and no new crop will likely to unload in the near future. In these circumstances, the tur of Rs 108 per kg may increase by Rs 8 per kg during the near future.

तुवर-वर्तमान में रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) तुवर की फसल आने में अभी 6 महीने का लंबा समय बाकी है, उससे पहले बर्मा में माल धीरे-धीरे निपट गया है, जिससे पिछले दिनों के घटे भाव में बिकवाल नहीं आ रहे हैं। वहां हाल ही में 30 डॉलर प्रति टन बढ़ाकर बोलने लगे हैं, चेन्नई मुंबई कोलकाता में भी तुवर का स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा निकट में कोई विशेष माल उतरने वाला भी नहीं है, इन परिस्थितियों में 108 रुपए के तुवर में 5 रुपए का लाभ आने वाले समय में प्रतीक्षा करने पर मिल जाएगा।

Gram desi: trade will be profitable

New Delhi, 12 August (NNS): This year, around 80/82 lakh metric tonnes of the gram desi reported to arrive, whereas, the consumption is around 125 lakh metric tonnes. The ship of gram has been arrived  at Kolkata port from Australia during the previous days, but the stock has already been sold out in the mills and the  stock has been lying in the big companies but they are not selling their stock at the current level. It is being traded at Rs 7850 per quintal at the port while doing spot deals, on seeing these circumstances, at Lawrence Road, the gram desi on standing motor which was being sold at Rs 7650 per quintal, the trade will be profitable in it.

देसी चना- व्यापार में लाभ संभव

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) देसी चने का उत्पादन इस पर 80/82 लाख मीट्रिक टन के करीब है, जबकि हमारी खपत 125 लाख मीट्रिक टन के करीब है, ऑस्ट्रेलिया से कोलकाता बंदरगाह पर चने का जहाज पिछले दिनों लगा था, लेकिन वह सब दाल मिलों में चला गया तथा कुछ बड़ी कंपनियों का माल था, वह बिकवाल नहीं है। हाजिर सौदा करने पर 7850 रुपए पोर्ट पर पड़ रहा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के चना जो 7650 रुपए लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में बिक रहा है, इसमें व्यापार लाभदायक रहेगा।

Rajma chitra: should sell the stock

New Delhi, 12 August (NNS): The new crop of rajma chitra will likely to arrive after one and a half moth and the previous deals have been started unloading at the ports. On the other hand, the sale does not seems favourable, in these circumstances, the prices may not show more uptrend. It is also true that both the inferior and superior quality stock also being traded at Rs 112/115 per kg, but there is a shortage of inferior quality stock, in this situation, it is profitable to sell the stock at Rs 130/133 per kg.

राजमां चित्रा- अब माल बेचिए

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) राजमां चित्रा की नई फसल आने में डेढ़ महीने से कम का समय बाकी है तथा पहले के हुए सौदे बंदरगाहों पर उतर रहे हैं। दूसरी ओर बिक्री अनुकूल नहीं है, इन परिस्थितियों में अब तेजी दिमाग से निकाल देनी चाहिए। हम मानते हैं कि हलके भारी माल भी 112/115 रुपए प्रति किलो के आसपास बिक रहे हैं, लेकिन अब ज्यादा नीचे वाला माल नहीं है, इन परिस्थितियों में 130/133 रुपए का राजमां चित्रा बेचकर चलना चाहिए।

Gram kabuli: uptrend due to the export demand

New Delhi, 12 August (NNS): This year, the prices of gram kabuli went up by Rs 75/80 per tonne during the last fortnight in the international markets, due to which, the demand has also been started increasing. The traders have sold out their stock in the fear of stock limit during the previous days, but now, they are constant buying the stock and the traders are selling less amount of stock from Karnataka, Andhra Pradesh and Maharashtra, on seeing this, the market may show more uptrend, but it is profitable to sell the stock at the current level. Here, the unfiltered stock of Maharashtra also being traded at Rs 105/106 per kg and the inferior quality stock also ruling at Rs 103/103 per kg.

काबुली चना-निर्यात मांग से तेजी

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इस बार काबुली चने के भाव पिछले एक पखवाड़े में 75-80 प्रति टन बढ़ गए हैं, जिसके चलते यहां भी मांग निकल गई है। पिछले दिनों जो कारोबारी स्टॉक सीमा की दहशत में अपना माल काट चुके थे, वह स्टॉक सीमा हटने के बाद लगातार लिवाली में आ गए हैं तथा कर्नाटक आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र के कारोबारी माल की बिकवाली कम कर रहे हैं, इसे देखते हुए बाजार अभी और बढ़ सकता है, लेकिन वर्तमान भाव में अपना माल बेचते रहना चाहिए। महाराष्ट्र के माल बिना छना हुआ यहां 105/106 रुपए बिक रहा है, नीचे वाला माल 102/103 रुपए बोल रहे हैं।

Pea: no more decrement

New Delhi, 12 August (NNS): The prices of pea showed heavy downfall during the last one month, but now, the traders are not doing the new deals. It is true that the new crop will likely to arrive in Ukraine and Canada during the month of September and October, but there, the sowing reported to be weak this year. Therefore, the stock  is being traded at Rs 38/40 per kg at the ports, now, there is no possibility of downtrend. Here, the filtered stock also ruling at Rs 45/47 per kg as quality wise, otherwise, it is not profitable to purchase the stock at the current level.

मटर-अब और नहीं घटेगी

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस)  मटर में पिछले एक महीने के अंतराल भारी गिरावट आ चुकी है, लेकिन नए सौदे अब और नहीं हो रहे हैं। हम मानते हैं कि सितंबर अक्टूबर में नई फसल यूक्रेन कनाडा में आ जाएगी, लेकिन वहां भी बिजाई इस बार कम बताई जा रही है। अत: जो बंदरगाहों पर 38/40 रुपए प्रति किलो मटर बिक रही है, इसमें अब घटने की गुंजाइश नहीं है। यहां छनी हुई मटर 45/47 रुपए क्वालिटी के अनुसार माल की बिक्री ठहर कर करनी चाहिए, बल्कि माल नहीं होने पर खरीदना चाहिए।

Guar: no more decrement

New Delhi, 12 August (NNS): During the review week, the prices of guar gum slipped by Rs 50 to Rs 5350/5400 per quintal in Jodhpur mandi due to the weak demand from the mills. In Ahmadabad mandi, its prices also being quoted at Rs 5300/5350 per quintal. In NCDEX, the guar gum August and September delivery showed heavy downfall because of the weak sowing areas as compared to the previous year. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the recent decrement. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the coming days.

ग्वार : ज्यादा मंदा नहीं

नई दिल्ली, 12 अगस्त (एनएनएस) गम मिलों की मांग घटने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव ऊपरी स्तर से 50 रूपए घटकर 5350/5400 रुपए कुंतल रह गए। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5300/5350 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। ग्वार की बिजाई का रकबा पिछले साल की तुलना में घटने के बावजूद तथा सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा अगस्त, सितंबर डिलीवरी में मंदा जारी रहा। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए आने वाले समय में इसमें मंदे की संभावना नहीं है। बाजार ठहर सकता है।