New Delhi, 16 May (NNS) The arrivals of wheat showed heavy downtrend in Chindwada and Multai line of MP because the stockists are directly purchasing the stock from the producing markets, whereas, both the government and the big companies are doing competitive buying. Here also, the prices of its premium quality also rose to Rs2470/2475 per quintal in mill reach and there is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the all-round buying from the stockists. Around 290 lakh metric tonnes of the stock reported to be purchase by the government and the target is of 332 lakh metric tonnes, due to this, the market will likely to remain high during the coming days.

गेहूं -एमपी में आवक फिर घटी

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) मध्य प्रदेश के छिन्दवाड़ा मुलताई लाइन में गेहूं का दबाव घट गया है, क्योंकि कच्ची मंडियों तक स्टॉकिस्ट खरीद के लिए पहुंच गए हैं, दूसरी ओर सरकारी व बड़ी कंपनियों की खरीद प्रतिस्पर्धात्मक चल रही है, जिससे वहां भाव बढ़कर 2375/2400 रुपए प्रति क्विंटल गोदाम पहुंच हो गए हैं। यहां भी भाव बढ़कर 2470/2475 रुपए प्रति कुंतल के बीच मिल पहुंच में क्वालिटी के अनुसार बिक गया है तथा चौतरफा मांग को देखते हुए इसमें घटने की गुंजाइश नहीं है। सरकार द्वारा गेहूं की खरीद अब तक 290 लाख मीट्रिक टन को पार कर लिया गया है तथा खरीद लक्ष्य 332 लाख मीट्रिक टन का है, इसलिए बाजार अभी तेज ही रहेगा।

Fine rice: fear of satha paddy

New Delhi, 16 May (NNS) The domestic and the export demand of all the varieties of basmati does not seems favourable, due to which, its the trade will likely to remain sluggish, due to this reason, in UP, the new stock of satha paddy will likely to arrive during the coming fortnight. The rice mills are not purchasing the stock at the lower level due to its fear and the mills are not selling the old stock at the sluggish level, due to this reason, the prices of rice sela 1509 is being traded at Rs 6100/6200 per quintal from the rice mills and in local markets, it is being traded at Rs 6300/6400 per quintal. The prices of taaz basmati rice also ruling between Rs 4300/4400 per quintal. Similarly, the prices of rice 1718 and 1401 also showed downfall in the same ratio and the market will likely to remain sluggish during the near future.

बारीक चावल-साठा धान की दहशत बनी

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) पिछले कुछ दिनों से घरेलू एवं निर्यात दोनों ही मांग बासमती प्रजाति के सभी चावल में अनुकूल नहीं है, जिससे व्यापार की स्थिति एक बार फिर ठंडी बन गई है। इसका मुख्य कारण यह है कि यूपी में साठा धान आगामी 15 दिनों में आने वाला है, उसकी दहशत से राइस मिलें माल खरीदने से पीछे हट गई है तथा पुराने स्टॉक की बिकवाली घटाकर करने लगी है। यही कारण है कि 1509 सेला चावल, राइस मिल से ट्रक लोड में 6100/6200 रुपए तथा स्थानीय बाजार में 6300/6400 रुपए बिकने लगा है। ताज बासमती चावल के भाव 4300/4400 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रह गए हैं। इसी अनुपात में 1718 एवं 1401 में भी गिरावट आई है तथा कुछ दिन अभी सुस्ती की ही धारणा बनी हुई है

Maize: increased demand from the rackers

New Delhi, 16 May (NNS) The arrivals of maize showed uptrend in Khagadiya, Begusarai, Gulab bagh, Darbhanga and Manasi line of Bohar, but there, the market showed strong trend due to the increased demand from the rackers, there, its prices gained by Rs 50 to Ts 2145/2150 per quintal according to the moisture. Now, here, the buying seems high from the rackers because the prices showed downtrend. The stock of Bohar is being traded at Rs 2400/2425 per quintal in Haryana and Punjab reach, now, the traders should not be done at the higher level because the starch mills are constantly buying the stock at Rs 2390 per quintal. In UP, the new crop has also been started increasing constantly, on seeing this, its prices reduced to Rs 2100 per quintal in the markets of Bihar. Therefore, it is profitable to sell the stock at the higher level.

मक्की- रैक वालों की मांग बढ़ी

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) बिहार के खगड़िया, बेगूसराय, गुलाब बाग, दरभंगा, मानसी लाइन में मक्की की आवक बढ़ गई है, लेकिन रैक वालों की मांग बढ़ने से बाजार वहां मजबूत बोलने लगे हैं। वहां इसके भाव 50 रुपए बढ़ाकर 2145/2150 रुपए प्रति क्विंटल नमी के हिसाब से भाव बोलने लगे हैं। अब वहां रैक वालों की लिवाली बढ़ गई है, क्योंकि भाव नीचे आ गये हैं। बिहार का माल हरियाणा पंजाब पहुंच में 2400/2425 रुपए प्रति कुंतल बिक रहा है, अब इन भावों में ज्यादा व्यापार निकलने लगा है, क्योंकि कारोबारी 2390 रुपए पहुंच में स्टार्च मिलें भी लगातार लिवाली कर रही है। यूपी में फसल आ गई है उसे देखकर बिहार की मंडियों में चालू माह के अंतराल फिर 2100 रुपए से नीचे जाने की धारणा व्यक्त की जा रही है। अत: बढ़े भाव में एक बार माल बेचकर मुनाफा ले जाना चाहिए।

Millet: uptrend due to the upcountry demand

New Delhi, 16 May (NNS) The all round demand from distillery plants has been started increasing at the higher level after the heavy decrement in the prices during the previous month. On the other hand, there is a lack of stock in all the markets of Haryana, Rajasthan and UP. Apart from this, the prices of millet rose by Rs 100 to Rs 2300 per quintal in Mauli Barwala reach during the last week because of the increased demand from the consuming industries after the decrement in the prices and it is expected that the prices may increase by Rs 100 per quintal because no new crop of millet will going to arrive in the near future.

बाजरा-चालानी मांग से तेजी

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) पिछले एक माह से बाजरे में आई भारी गिरावट के बाद नीचे वाले भावों में डिस्टलरी प्लांटों के चौतरफा मांग बढ़ गई है। दूसरी ओर यूपी राजस्थान हरियाणा के किसी भी मंडियों में बाजरे का स्टॉक नहीं है तथा सबसे नीचे भाव आने के बाद खपत वाले उद्योगों की मांग निकलने से पिछले सप्ताह 100 बढ़कर मौली बरवाला पहुंच में बाजरा 2300 रुपए बिक गया तथा इसमें 100 रुपए प्रति कुंतल की और तेजी के आसार बन गए हैं, क्योंकि बाजरे की निकट में कोई फसल आने वाली नहीं है।

Masoor: demand showed uptrend in the eastern parts of the country

New Delhi, 16 May (NNS) In Bilti, the prices of masoor rose to Rs 6500 per quintal due to the weak selling from mumgaoli, Ganj basauda, Saagar, bhopal and Beenaganj line . The prices were ruling at Rs 6200 per quintal at lower level. It is also true that the stock of Canada has been ruling at the lower level than the desi stock and there is a monopoly of the importers. There, the companies are selling the stock according to their needs. The availability of the stock reported to be high, due to which, it is possible to trade at the higher level.

मसूर-पूर्वी राज्यों की मांग बढ़ी

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) मसूर में मुंगावली गंज बासौदा सागर भोपाल एवं बीनागंज लाइन से बिकवाली का दबाव घट जाने से बिल्टी में मसूर 6500 रुपए प्रति क्विंटल के उच्चस्तर पर जा चुकी है। यह नीचे में पिछले महीने 6200 देख आई है। हम मानते हैं कि कनाडा की मसूर, देसी से इस समय नीचे बिकने लगी है, उसमें केवल आयातकों की मनोपली चल रही है, क्योंकि बड़ी कंपनियां वहां भी मोनोपोली से माल खरीदती हैं तथा यहां भी अपने अनुसार बेच रही है। माल की उपलब्धि चौतरफा अधिक है, जिससे बढ़े भाव में मुनाफा भी लेते रहना चाहिए।    ‌

Urad: shortage of stock in the markets

New Delhi, 16 May (NNS) The sale of urad dal chilka and dhoya does not seems favourable and  lack of stock in the pipeline and the market showed strong trend at the higher level. The prices of urad gained by Rs 25/30 per kg because of the sluggish demand. In spot, urad SQ also ruling at Rs 10000 per  quintal, but in Chennai, it is being quoted up by Rs 50’per quintal due to the increased demand in these prices. Its FAQ prices also being quoted at the higher level. The prices may show more uptrend owing to the lack of stock. There is a lack of stock in all the markets of the country.

उड़द-मंडियों में माल की कमी

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) उड़द दाल छिलका एवं धोया की बिक्री अनुकूल नहीं है तथापि पाइप लाइन में हाजिर माल की कमी एवं नीचे भाव आने से बाजार मजबूत बोल रहे हैं। उड़द में शाम को ग्राहकी कमजोर होने से 25/30 रुपए सुर्ख बोलने लगे थे। हाजिर में भी उड़द एसक्यू 10000 रुपए हो गई थी, लेकिन इन भावों में ग्राहकी निकलने से फिर से चेन्नई में भी 50 रुपए बढ़ाकर बोलने लगे हैं। एफ ए क्यू में भी नीचे के भाव से बाजार तेज हो गए हैं। आगे भी माल की कमी से तेजी यही धारणा दिखाई दे रही है। देश की किसी भी मंडी में माल नहीं है।

Moong: will likely to remain weak

New Delhi, 16 May (NNS) The best quality stock of moong held strong at Rs 8400/8500 per quintal due to the higher demand from the mills at the lower level after the decrement in the prices during the previous days. The prices fell down by Rs 1000 per quintal during the last 20 days because of the constant unloading of the stock from MP and west Bengal. Apart from this, there is no possibility of more down trend in the prices on seeing the quality and arrivals in the temples, due to this, It is not profitable to purchase the stock the  current prices. The sale of dal dhoya and chilka does seems weak and the stock capacity also seems weak owing to the lack of rupee in the mills. Therefore, there is no possibility of long uptrend during the coming days. The sowing  of the crop reported to be good in Madhya Pradesh and its new stock has been started arriving in Hoshangabad and Khargaon  line, in this situation, there is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.

मूंग-अभी कुछ दिन मंदा

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) मूंग में पिछले दिनों की आई गिरावट के बाद नीचे भाव में दाल मिलों की पकड़ मजबूत हो जाने से बढ़िया माल 8400/8500 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत हो हैं। मध्य प्रदेश युवा एवं पश्चिम बंगाल की मूंग लगातार उतरने से पिछले 20 दिनों में 1000 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है तथा अभी मंदिरों में आवक एवं क्वालिटी को देखते हुए फिर घटने के आसार दिखाई दे रहे हैं, इसलिए वर्तमान भाव पर ज्यादा माल लेकर नहीं चलना चाहिए। दाल धोया एवं छिलका की बिक्री बहुत ही कम है तथा दाल मिलों में रुपए की तंगी से ज्यादा स्टॉक की क्षमता नहीं है अत: निकट में लम्बी तेजी नहीं आएगी। एमपी में मूंग की बिजाई बहुत बढ़िया हुई थी,  नई मूंग होशंगाबाद खरगोन लाइन की आ रही है, इस स्थिति में अभी लंबी तेजी की धारणा नहीं है।

Tur: should take profit at the current level

New Delhi, 16 May (NNS) The supply of tur reported to be weak in Akola, Jalgaon and Jalana line of MP, due to this reason, the demand of lemon tur has been started increasing. The inferior quality stock of Maharashtra is being traded between Rs 110/121 per kg as quality wise. Lemon tur also rose from Rs 112 to Rs 116 per kg during the last three days. Today, the sale of its dal reported to be weak. There is lack of stock in the pipeline, due to this, the market may show again uptrend, but it is profitable to sell the stock at the higher level.  Whereas, the new stock of tur has been selling in the Shivpuri, Katni and Neemach line. Therefore, the market may show uptrend intermittently at the current level.

तुवर-लाभ लेते रहना चाहिए

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) महाराष्ट्र के अकोला जलगांव जालना लाइन में तुवर की आपूर्ति बढ़िया माल की कम हो रही है, जिस कारण लेमन तुवर की कदर बढ़ने लगी है। महाराष्ट्र से हल्के भारी माल आ रहे हैं, जो 110/121 रुपए प्रति किलो के बीच दागी व डस्ट के हिसाब से बिक रहे हैं। लेमन तुवर भी पिछले 3 दिनों में 112 से बढ़कर 116 रुपए प्रति किलो हो गई है। आज दाल की बिक्री कमजोर होने से सुस्त हो गई है। आगे पाइप लाइन में माल कम होने से बाजार फिर बढ़ सकता है, लेकिन बढ़े भाव में अपना माल बेचते रहना चाहिए। वहीं नयी तुवर भी शिवपुरी कटनी नीमच लाइन में आकर दाल मिलों में जा चुकी है। अत: वर्तमान भाव की तुवर रुक रुक कर और बढ़ सकती है।

Gram desi: market will likely to remain high

New Delhi, 16 May (NNS) The government has reduced the import duty from 40 percent to zero percent to control the inflation in the prices, but the gram desi which was being sold at $710 per tonne in Australia, now, it is being quoted at $865 per tonne, due to this reason, its import prices were at Rs 7050/7100 per quintal while importing the stock from Delhi, due to this reason, gram desi which was  being sold at Rs 6650 per quintal, now, it is ruling at Rs 6750 per quintal and the stock has not been available at the higher level in these prices.

देसी चना-बाजार तेज रहेगा

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस)  देसी चने की महंगाई को रोकने के लिए सरकार द्वारा आयात शुल्क 40 से घटाकर जीरो प्रतिशत कर दिया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जो देसी चना 710 डॉलर प्रति टन बोल रहे थे, उसके भाव 865 डॉलर प्रति टन हो गए, जिस कारण वहां से आयात करने पर 7050/7100 रुपए प्रति क्विंटल दिल्ली आकर चना पड़ेगा। यही कारण है की देसी चना जो कल 6650 बिका था, उसके भाव 6750 रुपए हो गए तथा इन भावों में भी प्रचुर मात्रा में माल नहीं मिल पा रहा है।

Rajma chitra: prices may increase after sometime

New Delhi, 16 May (NNS) Presently, huge amount of containers have been lying to the traders after the heavy uptrend in the prices during the previous days, due to this reason, the prices may increase after some time. Here, huge amount of ganna stock has been selling out in the markets. The stock of Barsi line has been available to the packing manufacturers at the higher level during the previous days and the difference between both the desi and the imported stock seems high, due to those reason, the market may show uptrend after some time. There is a lack of stock in the pipeline, due to this, it is being sell constantly, therefore, the stock of rajma chitra China of Rs 124/130’per kg will likely to arrive after some time and the prices may show heavy uptrend during the coming days.

राजमां चित्रा-अभी ठहरकर तेजी आएगी

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) राजमां चित्रा में पिछले दिनों की आई तेजी के बाद कुछ कंटेनर कारोबारियों के गले में फंसे हुए हैं, इसलिए अभी तेजी आने में थोड़ा विलंब लगेगा। इधर गन्ना माल ज्यादा बिक रहा है। पिछले दिनों के बारसी लाइन के माल में पैकिंग निर्माता को ज्यादा पड़ते लग रहे हैं तथा देशी-विदेशी माल का अंतर काफी बढ़ जाने से अभी कुछ दिन ठहर कर तेजी आएगी। ज्यादा माल पूना लाइन के ही सस्ता होने से बिक रहे हैं, अत: 124/130 रुपए के राजमां चित्रा चीन के माल में थोड़ा विलम्ब होगा, लेकिन राजमां चित्रा की जड़ में इस बार भी मंदा नहीं है तथा आने वाले समय में बहुत ऊंचा बिकेगा।

Gram kabuli: no trade of long uptrend

New Delhi, 16 May (NNS) The arrivals of gram kabuli showed uptrend in MP and Gujarat. The arrivals gets affected during the review week due to the unfavourable weather conditions in MP, but the arrival pressure of the stock seems high in the markets due to the all-round higher production. Whereas, the traders are purchasing the stock at the higher level. In Delhi reach, the stock of Maharashtra is being sell at Rs 8400/8800 per quintal as quality wise. This year, huge amount of bold stock has also been store in Indore and Bhopal line. The selling of the stock of Maharashtra also seems weak, in these circumstances, the trade should be done at the higher level during the coming days.

काबुली चना-लंबी तेजी का व्यापार नहीं

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) काबुली चने की आवक मध्य प्रदेश गुजरात की मंडियों में जोरों पर चल रही है। मध्य प्रदेश में पिछले सप्ताह मौसम खराब होने से आवक प्रभावित हुई थी, लेकिन उत्पादन चौतरफा अधिक होने से मंडियों में माल का प्रेशर है। वहीं कारोबारी हर भाव में बढ़ाकर माल खरीद रहे हैं। महाराष्ट्र के माल क्वालिटी अनुसार दिल्ली पहुंच में 8400/8800 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है। इंदौर-भोपाल लाइन का मोटा माल भी इस बार स्टॉक में जमा हो गया है, आंध्र प्रदेश कर्नाटक के माल भी कम बिक रहे हैं, इन परिस्थितियों में इस बार तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Pea: no risk in the trade

New Delhi, 16 May (NNS) The arrivals of pea desi seems sluggish in the markets because it was being sown in MP and UP, but the seeds reported to be weak as comparatively, due to this reason, there is lack of arrival pressure in the markets. The  imported stock has been started unloading  at the lower level, but most of the stock has been selling out in the markets. The stock has been available at the sluggish level in the international markets and the freight cost have also been ruling at the higher level, in these circumstances, the trade of pea will be profitable at the current level during the coming days.

मटर-व्यापार में रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 16 मई (एनएनएस) देसी माल की आवक मंडियों में ज्यादा नहीं बढ़ पा रही है, क्योंकि बिजाई तो अधिक एमपी यूपी में जरूर हुई थी, लेकिन फली में दाने उस हिसाब से नहीं निकले थे, इस वजह से मंडियों में माल का प्रेशर कम है। हम मानते हैं कि विदेशी माल काफी सस्ते भाव में उतरे थे, वह अधिकतर माल बिक चुका है। आगे विदेशों से और सस्ता माल नहीं मिल रहा है तथा शिपमेंट के भाड़े महंगे हो गए हैं, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव की मटर में आगे चलकर लाभ मिलेगा।