New Delhi, 27 January (NNS): This year, the production of urad increased from 36 lakh tonnes to 41 lakh tonnes. Now, the quality of upcoming crop of urad has been reported to be good and the domestic sowing will likely to be good, in this situation, there is a lack of demand as comparatively, in these circumstances, the trade should not be done at the higher level. The sale of its dal chilka and dhoya reported to be sluggish during the last 5/6 days, but yesterday, the prices of urad reduced by Rs 50 which stood bold stock at Rs 8400 and small stock at Rs 7700 per quintal respectively. The arrivals of the stock seems feeble in Saharanpur, Gangoh and Chandausi line from the last two and a half months. On the other hand, the further deals have been done at the lower level from Chennai, due to this reason, there is no possibility of more uptrend in the prices. Therefore, it is not profitable to sell the stock at the current level.
उड़द-लंबी तेजी का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) उडद का उत्पादन इस बार 36 लाख टन से बढ़कर 41 लाख टन होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अब आने वाली रंगून में भी फसल बहुत बढ़िया है तथा घरेलू बिजाई अधिक होने वाली है, उसे हिसाब से बाजार में मांग नहीं है, इन परिस्थितियों में अभी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। पिछले 5-6 दिनों से दाल छिलका एवं धोया की बिक्री पूरी तरह ठंडी पड़ जाने के बावजूद थोड़ा सुधार है, लेकिन कल भी 50 रुपए गिरकर मोटे माल के 8400 एवं छोटे माल के 7700 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। गत ढाई माह से सहारनपुर गंगोह चंदौसी लाइन की उड़द धीरे-धीरे मंडियों में कम आ रही है। उधर चेन्नई से आगे के सौदे घटाकर मिलने लगे हैं, जिस कारण फिलहाल तेजी की धारणा समाप्त हो गई है। अत: अब घबराकर माल नहीं काटना चाहिए।
Wheat: possibility to increase from here
New Delhi, 27 January (NNS): The government has been started selling the stock of wheat in the open markets from the second fortnight of November, but in Delhi, the prices showed intermittent uptrend as the tender stock of wheat has not been available as per the quantity. However. Its quantity increased from 5500 tonnes to 6500 tonnes, due to which, the tender showed heavy uptrend during the previous weak and traders were focused on the tender of the previous day, due to this reason, wheat prices remained at Rs 3275/3280 per quintal. The new drop is likely to arrive after two and a half months. In the circumstances, the prices of wheat may show more uptrend during the coming days.
गेहूं- यहां से फिर तेजी संभव
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) सरकार द्वारा खुले बाजार में गेहूं की बिक्री नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े से ही चालू कर दी गई है, लेकिन दिल्ली में गेहूं टेंडर में बेचे जाने वाले की क्वांटिटी खपत के अनुरूप नहीं होने से रुक रुक कर जबरदस्त तेजी का रुख बना हुआ है। हालांकि 5500 टन से बढ़ाकर 6500 टन कर दिया गया है, जिससे बावजूद भी एक बार फिर गत सप्ताह का टेंडर काफी ऊंचा गया तथा कल के टेंडर पर कारोबारियों का ध्यान लगा हुआ है, जिस कारण गेहूं के भाव 3275/3280 रुपए प्रति कुंतल खुले बाजार में हो गए हैं। नई फसल आने में कम से कम ढाई महीने का समय बाकी है, इन परिस्थितियों में जनवरी का महीना गेहूं में तेजी वाला ही लग रहा है।
Fine rice: rice industry is in loss
New Delhi, 27 January (NNS): There is a swamp of downfall in fine rice due to the sluggish domestic and the export demand. The prices of rice sela 1509 fell down by Rs 100 to Rs 5250/5300 per quintal despite the weak supply of paddy. Paddy prices have not showed uptrend as expectedly, on seeing this, there is no need to get pan c in the prices of rice 1509, 1718 and 1401. Presently, there is no possibility of more uptrend in the spot fine rice prices during the coming days.
बारीक चावल-राइस इंडस्टरीज घाटे में
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) घरेलू एवं निर्यात दोनों ही मांग पूरी तरह ठंडी पड़ जाने से मंदे का दलदल बन गया है। धान की आपूर्ति घटने के बावजूद 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट पर 1509 सेला चावल 5250/5300 रुपए प्रति कुंतल रह गया है। धान में उतनी गिरावट नहीं आई है यही कारण है कि मिलिंग पड़ता महंगा है, इसे देखते हुए जो भाव 1509 एवं 1718 तथा 1401 के चल रहे हैं, इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान भाव में अगले महीने बढ़ने की संभावना नजर आने लगी है।
Maize m: should trade constantly
New Delhi, 27 January (NNS): Presently, both the ethanol and starch mills are doing all-round buying, despite the government has been selling the stock at Rs 2250 per quintal, due to this, maize prices slipped by Rs 100/125 per kg due to the weak demand. In Ukraine, maize ascended from $235/237 to $245/247 per tonne, due to this, the import prices have been ruling at the higher level. During the current week, the loading from the rackers also seems sluggish from the rack points of MP, due to which, the market has remained under pressure. Therefore, it is profitable to purchase the stock at the lower level. It is expected that the market may increase by Rs 100/150 per kg. In Haryana and Punjab reach, maize is being traded at Rs 2750 per quintal from MP, but now, it is ruling at Rs 2650 per quintal. It is expected that the market may show uptrend due to increased demand in these prices. The prices may show uptrend in seeing the consumption and production.
मक्की- व्यापार करते रहिए
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) मक्की में एथेनॉल एवं स्टार्च मिलों की चौतरफा लिवाली आने के बावजूद 2250 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में सरकार द्वारा इथेनॉल कंपनियों को बिकवाली किए जाने से मक्की की मांग घटने से 10 दिनों में बाजार 100/125 रुपए प्रति कुंतल तक घट गए हैं। यूक्रेन में मकई के भाव 235/237 डॉलर प्रति टन से बढ़कर कर 245/247 डॉलर प्रति टन हो जाने से यहां आयत पड़ता महंगा लग रहा है। चालू सप्ताह में फिर रैक वालों की लोडिंग भी मध्य प्रदेश के रैक पॉइंटों ठंडी पड़ गई है, जिससे बाजार दब गया है। अत: घटे भाव में माल की खरीद करनी चाहिए। बाजार आगे चलकर कम से कम 100/150 रुपए उछल जाएगा। मक्की एमपी से हरियाणा पंजाब पहुंच में 2750 रुपए बिकी थी, उसके भाव 2650 रुपए प्रति कुंतल रह गये, अब इन भावों में मांग निकलने से बाजार पुन: तेज हो गए हैं। खपत एवं उत्पादन को देखते हुए भविष्य में तेजी ही लग रही है।
Millet: trade will be profitable
New Delhi, 27 January (NNS): This year, there were around 180/182 lakh metric tonnes of millet reported to be produce which was around 159 lakh metric tonnes during the previous day. In Harayna and Punjab reach, the millet which was being sold at Rs 2560 per quintal, now, it is ruling at Rs 2600 per quintal. On the other hand, it’s come increased by 16 percent, due to which, the prices showed constant uptrend.
बाजरा- व्यापार में लाभ रहेगा
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) बाजरे का उत्पादन इस बार 180/182 लाख मीट्रिक टन के करीब होने का अनुमान है, यह उत्पादन गत वर्ष 150 लाख मीट्रिक टन हुआ था। पिछले सप्ताह जो बाजरा हरियाणा यूपी का 2650 रुपए प्रति कुंतल मौली बरवाला पहुंच बिका था, उसके भाव ऊपर 2600 रुपए बन गए हैं। दूसरी ओर अतिरिक्त खपत 16 प्रतिशत बढ़ गई है। जिस कारण लगातार तेजी बनी रहेगी।
Masoor: downfall due to the arrivals of the new stock soon
New Delhi, 27 January (NNS): The demand of masoor dal reported to be sluggish because the new stock will likely to arrive after 10/15 days in Mungaoli, Ganj Basauda, Sagar, Bhopal and Beenaganj line, due to its effect, in Bilti, the masoor which was being quoted at Rs 6800 per quintal, but now, it is ruling at Rs 6600 per quintal. On the other hand, no new rack of malka and dal will likely to arrive in the near future. In these circumstances, the new crop will likely to arrive during the next month, in this situation, the prices may not show more downfall,m. Therefore, it is profitable to sell the stock at every price. Its sowing seems good in all the states including UP, MP, Rajasthan and Bihar.
मसूर-नये माल शीघ्र आने से मंदा
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) मसूर में दाल मिलों की मांग ठंडी पड़ गई है, क्योंकि मुंगावली गंज बासौदा नहीं सागर भोपाल एवं बीनागंज लाइन में नई मसूर 10-15 दिन बाद आने लगेगी। इसके प्रभाव से बिल्टी में भी जो मसूर 6800 बिकी थी, उसके भाव 6600 रह गए हैं। निकट में कोई मलका व दाल का रैक लगने वाला नहीं है। दूसरी ओर अगले महीने नई फसल आ जाएगी, इन परिस्थितियों में अब ज्यादा तेजी की गुंजाइश नहीं है। अत: हर बढ़े भावों में एक बार माल बेचते रहना चाहिए। इसकी बिजाई यूपी एमपी राजस्थान बिहार सहित सभी राज्यों में बढ़िया हुई है।
Moong: no more uptrend
New Delhi, 27 January (NNS): The all-round arrival pressure of moong reported to be good in the markets of Rajasthan, due to this, the prices slipped by Rs 100/150 per quintal during the last one week because of the local and upcountry demand from the last some days. Now, the prices have been ruling at higher level from the mills. In contrary to this, the sale of its dal chilka and Dhoya reported to be sluggish, in these circumstances, there is no possibility of more downfall in the prices, after this, the market may show uptrend due to the increased demand. The moong of Rajasthan also being sold at Rs 7600/8100 per quintal as per the quality. Therefore, there is no risk in the trade at the current level.
मूंग- अभी तेजी नहीं
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) मूंग का दबाव चौतरफा राजस्थान की मंडियों में बना हुआ है, जिससे कुछ दिनों से लोकल एवं चालानी मांग ठंडी पड़ जाने से एक सप्ताह में 100/150 रुपए प्रति कुंतल की गिरावट आ गई है। अब यहां वर्तमान भाव में दाल मिलों के पड़ते नहीं लग रहे हैं वहीं दाल छिलका एवं धोया की बिक्री पूरी तरह ठंडी पड़ गई है, इन परिस्थितियों में अभी कुछ दिन गिरावट रहने की संभावना है, उसके बाद ही ग्राहकी निकलने पर बाजार बढ़ पाएगा। राजस्थान की एवरेज क्वालिटी की मूंग 7600/8100 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रही है। अत: इसमें व्यापार में जोखिम नहीं है।
Tur: downfall for some days
New Delhi, 27 January (NNS): The all-round selling from both the stockists and the speculators reported to be constant in tur, due to which, there is a swamp of downfall in the prices and thousands of traders have faced a lot of problems. Here, the new crop of Karnataka and Maharashtra has been started arriving constantly which is being sell at the lower level. Here, the stock of Karnataka also being sold at Rs 7800 per quintal, but now, it’s inferior quality stock also ruling at Rs 7600/7700 per quintal, due to which, the stock of lemon Tur also being quoted at Rs 7300 per quintal. Now, there is no possibility of more downtrend in the prices. Its dal declined by Rs 4/5 per kg, but it is profitable to store after some time.
तुवर-अभी कुछ दिन मंदा रहेगा
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) तुवर का उत्पादन महाराष्ट्र कर्नाटक में इस बार बहुत बढ़िया है तथा कर्नाटक के माल का दबाव चौतरफा बनने लगा है, जिससे बाजार लुढ़क कर पानी-पानी हो गए हैं। गुलबर्गा काली कोठी लाइन में इसके भाव 72/74 रुपए प्रति किलो रह गए हैं, उसके प्रभाव से यहां भी लुढ़क कर 76/77 रुपए रह गया है। एक माह के अंतराल इसमें 20/30 रुपए की गिरावट आ चुकी है। लेमन तुवर का कोई दूर दूर तक लिवाल नहीं है। अत: आगे 2/3 रुपए प्रति किलो की और गिरावट लग रही है।
Gram desi: not likely to decrease
New Delhi, 27 January (NNS): There is a shortage of gram desi stock in the pipeline. The prices of gram Rajasthan slipped from Rs 6400 to Rs 6100 per quintal due to the higher prices of Australian stock and constant speculation by the speculators, after this, it is being quoted at Rs 6200 per quintal, but there is no possibility of downfall in the prices. Notably, it is expected that around 70 Lakh metric tonnes of gram expected to be produce, whereas the consumption as around 120 lakh metric tonnes. Presently, the prices may not show heavy downfall due to the weak selling of the imported stock. Therefore, it is profitable to trade at the current level.
देसी चना- मंदा रुकने के आसार
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) वास्तविकता यह है कि पाइपलाइन में देशी चना ज्यादा नहीं है, केवल सटोरियों की सट्टेबाजी एवं ऑस्ट्रेलिया के माल की हवाबाजी में राजस्थानी चना 6400 से घटकर 6100 रुपए नीचे में बिकने के बाद अब 6200 बोल रहे हैं, लेकिन चालू महीने भी इससे नीचे जाने की संभावना नहीं है। गौरतलब है कि देसी चने का सकल उत्पादन 70 लाख मीट्रिक टन के करीब होने का अनुमान है, जबकि हमारी घरेलू खपत 120 लाख टन की है। फिलहाल केवल विदेशी माल की घटाकर बिकवाली होने से मंदा चल रहा है। अत: अभी मजूरी का व्यापार करना चाहिए।
Rajma Chitra: no trade of uptrend
New Delhi, 27 January (NNS): The traders are buying the stock of Indian Brazil rajma Chitra at the lower level, due to this reason, the market jumped to Rs 97/98 per kg. Bumper amount of crop reported to arrive in all the producing areas of Maharashtra including Barsi line. However, the prices of rajma chitra have been ruling at $1220/1225 per tonne and there is no possibility of more downfall in the prices. On the other hand, the production of rajma chitra China, Ethiopia m, Brazil along with other countries reported to be high, in these circumstances, there is no possibility of more uptrend in the spot rajma chitra prices during the coming days.
राजमां चित्रा-अब मंदे का व्यापार नहीं
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) वर्तमान में इंडियन ब्राज़ील राजमां की लिवाली कारोबारियों द्वारा काफी मंदे भाव में किया जा रहा है, जिस कारण बाजार बढ़कर 97/98 रुपए प्रति किलो के बीच कच्चे माल के हो गए हैं । बारसी सहित महाराष्ट्र के सभी उत्पादक क्षेत्रों में फसल बंपर आई है। अत: लंबे समय तक तेजी की ही गुंजाइश है। हालांकि राजमां चित्रा के भाव 1200/1225 डॉलर प्रति टन चीन में चलने से इसमें भी वर्तमान भाव पर ज्यादा घटने वाली बात नहीं है। उधर चीन इथोपिया ब्राज़ील सहित सभी देशों में राजमां चित्रा का उत्पादन अधिक होने की खबरें आ रही है। इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए देसी माल के बाजार इस बार तेज रहने वाले हैं।
Gram kabuli: no possibility to decrease
New Delhi, 27 January (NNS): The all-round selling of gram kabuli reported to be constant from the stockists because the new crop has been started arriving in Karnataka and Andhra Pradesh. Apart from this, the raw stock of Maharashtra also being sold at Rs 80/81 per kg. Apart from this, the stock of Karnataka also being quoted at Rs 82/83 per kg, but the buying seems weak in these prices. The upcoming crop reported to be good and also a shortage of old stock in the markets, in these circumstances, the market may not show uptrend during the coming days.
काबुली चना-और घटने की संभावना
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) काबुली चने में स्टॉकिस्टों की चौतरफा बिकवाली बनी हुई है, क्योंकि कर्नाटक आंध्र प्रदेश में काबुली चने की नई फसल शुरू हो गई है तथा यहां किसी भी भाव में लिवाली नहीं है। यहां महाराष्ट्र का काबुली चना कच्चा माल 80/81 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहा है। कर्नाटक का माल 82/83 रुपए भी बोल रहा है, लेकिन इन भाव में दूर-दूर तक लिवाली नहीं है। आने वाली फसल भी बहुत बढ़िया है तथा पुराना स्टॉक ज्यादा बचा गया है, इन परिस्थितियों को देखते हुए बाजार अभी और घटने की संभावना है।
Pea: will likely to remain stable
New Delhi, 27 January (NNS): No new containers will likely to be arrive during the current week, but the buying of the stored stock seems constant, due to this, there, the prices eased by Rs 1/2 to Rs 31/32 per kg. Here also, the filtered stock also being quoted at Rs 38 per kg, but it’s sowing reported to be high during the last two months, but there is scheme for drying the finger and the pea is being available at the reasonable prives amongst the vegetables. Therefore, it is profitable to store the stock rather than selling at the current level.
मटर-कुछ दिन ठहराव रहेगा
नई दिल्ली, 27 जनवरी (एनएनएस) चालू माह के अंतराल कोई नये कंटेनर लगने की खबर नहीं थी, लेकिन स्टाक में पड़े मालों की बिकवाली चलने से वहां दो दिन में बाजार एक-डेढ़ रुपए की नरमी पर 31/32 रुपए प्रति किलो भाव रह गए। यहां भी छने हुए 38 रुपए रह गए। गत दो माह पहले बिजाई हो चुकी है, लेकिन किसानों द्वारा फली को सुखाने की योजना नहीं है, क्योंकि सब्जियों में मटर के पड़ते लग रहे हैं। अत: अब बेचने की बजाय माल रोकना लाभदायक रहेगा।