New Delhi, 26 July (NNS): There were around 35 lakh metric tonnes of the stock reported to be produce, due to this reason, the problem seems high for the consumption. The real reality is that the stock of amojambik, Malawai and Sudan reported to be at the higher level, whereas, it’s Dal also being sold at the lower level, due to this reason, the all-round demand showed uptrend. The prices of soot stock also being stable at Rs 1.5 per kg in the despiratory, due to this reason, the prices of lemon tur also ruling at Rs 112.5 per kg and the prices may increase by Rs 4 per kg.

तुवर-उत्पादन में गिरावट का प्रभाव आगे

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) तुअर का घरेलू उत्पादन घट कर 35 लाख मीट्रिक टन रह जाने से खपत के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। वास्तविकता यह है कि इस बार मोजांबिक मालावी एवं सूडानी तुवर पड़ते में ऊंची बिक रही है, जबकि उसकी दाल लेमन से सस्ती बिकती है। यही कारण है कि लेमन तुवर की मांग चौतरफा बढ़ गई है। चेन्नई से हाजिर माल मंगाने पर 1.5 रुपए का डिस्पेरेटी लग रहा है, इस वजह से 112.5 रुपए प्रति किलो की लेमन तुवर में आगे चलकर 4 रुपए का लाभ मिल जाएगा।

Wheat: no more decrement

New Delhi, 26 July (NNS): The wheat of government stock will likely to sell under the temder in the open markets during the August month, due toto its fear, its prices fell down from Rs 2700 to Rs 2655/2665 per quintal. There is no possibility of more downtrend in the prices because the process of buying till to reach the godowns will take almost 15 days. In Delhi, its prices have been ruling at Rs 220/230 per quintal as compared to the same period of the previous year. On the other hand, there is also a lack of stock in the roller flour mills and the stock has only been lying to the companies, due to this, there is a monopoly of big companies. Unless the government will not receive the wheat stock of sole policy of the government, until, its stock will not likely to available at the lower level. Therefore, the further uptrend and downtrend in the prices will totally depend on the sale policy of the government m. The government has purchased almost 267 lakh metric tonnes of the stock.

गेहूं-अब फिर मंदा रूकेगा

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) सरकारी गेहूं अगस्त माह से खुले बाजार में टेंडर द्वारा बिकने लगेगा, इस दहशत में 2700 रुपए बनने के बाद गेहूं बैक मारकर 2655/2665 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया है। अब यहां से और घटने की गुंजाइश नहीं है, क्योंकि अभी सरकारी गेहूं को बिकने की प्रक्रिया से लेकर गोदाम तक पहुंचने में 15 दिन का समय लगेगा। गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 220/230 रुपए प्रति कुंतल ऊंचे भाव दिल्ली में चल रहे हैं। उधर रोलर फ्लोर मिलों में स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा जो भी स्टॉक है, वह बड़ी कंपनियों के हाथ में है, इसलिए उनकी मोनोपली चल रही है। जब तक सरकार की बिक्री स्कीम का गेहूं रोलर फ्लोर मिलों को नहीं मिल जाएगा, तब तक इससे नीचे गेहूं जाना मुश्किल लग रहा है। अत: आगे की तेजी मंदी सरकार की बिक्री नीति पर निर्भर करेगी। गेहूं की खरीद केंद्रीय पूल हेतु मुश्किल से 267 लाख मीट्रिक टन के आसपास हो पाया है।

Rice: possibility of uptrend after the decrement

New Delhi, 26 July (NNS): The arrival pressure of satha paddy reported to be constant in UP and Uttaranchal, but its ripening does not seems good and the arrivals also seems unfavourable. On the other hand, the yield reported to be weak in the markets. On the other hand, the enquiry showed uptrend from both the domestic traders and the exporters and there is also a lack of rupee in the markets, due to which, its prices gained by Rs 200/250 per quintal during the last some days during the last 5/6 days, now, the market may show more uptrend in the prices. There, rice sela and steam of 1718 and 1509 has also been selling out constantly from the packing manufacturers at the lower level. The exporters also started purchasing the stock, due to this reason, the prices may not show more downfall.

बारीक चावल-मंदे के बाद फिर तेजी संभव

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) यूपी उत्तराखंड की मंडियों में साठी धान प्रेशर बना हुआ है, लेकिन उसकी पकाई बढ़िया नहीं बैठ रही है तथा मंडियों में आवक भी अनुकूल नहीं है। उधर धान में यील्ड कम बैठने की खबर मिल रही है। दूसरी ओर घरेलू एवं निर्यातको की पुराने मालों में पूछ परख आने लगी है, बाजारों में रुपए की भारी तंगी बनी हुई है जिससे पिछले 5-6 दिनों के अंतराल 200/250 रुपए निकल गए हैं, अब यहां से थोड़ा ठहराव के बाद फिर तेजी लग रही है। यहां आज घटे भाव में चावल 1718 एवं 1509 सेला व स्टीम दोनों में पैकिंग वालों की मांग निकलने लगी है। निर्यात सौदे जो हुए हैं उसके लिए भी निर्यातक माल पकड़ने लगे हैं, जिस कारण अब और मंदा नहीं लग रहा है।

Maize: should trade at the current level

New Delhi, 26 July (NNS): Presently, both the production and quantity ofkharif maize reported to be good, on seeing this, both the small and the big companies are purchasing the stock for the storage, due to this reason, maize in Up is being quoted at Rs 2350/2360 and in Bihar, it is also ruling at Rs 2440/2450 per quintal. Presently, huge amount of stock has not been lying in the markets, due to which, the prices may not show more uptrend on seeing the buying from the companies. The prices have been rolling at the higher level in the markets, due to this reason, the storage will be profitable at the current level. This year, the companies are doing competitive buying of ethanol.

मक्की-व्यापार करते रहिए

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) यूपी बिहार में गर्मी वाली मक्की का उत्पादन एवं क्वालिटी दोनों ही बढ़िया आया है, इसे देखकर छोटी बड़ी कंपनियां निरंतर स्टॉक के लिए माल खरीद रही हैं। यही कारण है कि यूपी में मक्की 2350/2360 रुपए तथा बिहार में मक्की 2440/2450 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रही है। स्टाक के माल प्रचुर मात्रा में अभी नहीं हो पाये हैं, जिससे कंपनियों की खरीद को देखते हुए अभी और बढ़त लग रही है। गेहूं के भाव ऊंचे हैं, बाजरे के भाव भी उपर हैं, इसलिए मकई में वर्तमान भाव पर स्टॉक लाभदायक रहेगा। इस बार इथेनॉल बनाने वाली कंपनियां प्रतिस्पर्धात्मक खरीद कर रही हैं।

Millet: possibility to increase from here

New Delhi, 26 July (NNS): The arrivals of sathi paddy has been started increasing from the last 10 days. On the other hand, the traders of Hathras, Mathura, Rs ya and Izlaaj line has been started purchasing the stock, which has been arriving constantly. The arrival of satha paddy showed heavy downfall, due to this reason, the market may show up trend from here. In Maili Barwala reach, its prices remained stable at Rs 2390/2420 per quintal and the new crop will likely to arrive after three months. Before this, the new and old stock have already been sold out in the markets. The prices of millet may show uptrend after the heavy decrement in the prices during the previous days. Therefore, the trade will be profitable during the near future.

बाजरा-यहां से तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) साठी बाजरे की आवक 10 दिनों से घटने लगी है। उधर हाथरस मथुरा राया इजलास खैर लाइन में माल जो आ रहा है, वहां कारोबारी फिर खरीद करने लगे हैं। साठी बाजरे की आवक पूरी तरह घट जाने से बाजार फिर से तेजी की ओर चल पड़ा है। इसके भाव मौली बरवाला पहुंच में 2390/2420 रुपए प्रति कुंतल पर पहुंच गए हैं। नई मुख्य फसल आने में अभी 3 महीने का समय बाकी है, उससे पहले नया पुराना माल लगभग समाप्त हो चुका है। पिछले दिनों की आई गिरावट के बाद वर्तमान भाव के बाजरे में और तेजी लग रही है। अत: फिर बाजरा लाभ दे जाएगा।

Masoor: uptrend after sometime

New Delhi, 26 July (NNS): The stock of Canada has already been unload at the Indian port during the previous week, due to which, the importer are selling the stock after the decrement of Rs 20/30 per quintal. Here also, the masoor which was being quoted at Rs 6700/6710 per quintal in Bilti, now its prices have been ruling at Rs 6640/6650 per quintal. The sale of both dal and malka reported to be on favourable, due to this reason, its prices remained stable at the same level. It is also true that the prices of imported stock has been available at the higher prices, despite all this, the prices remained stable at the same level because of the week consumption of its dal in the summer season.

मसूर- विराम के बाद फिर तेजी

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) पिछले सप्ताह कनाडा से चली हुई मसूर भारतीय बंदरगाहों पर उतर गई हैं, जिससे मुंदड़ा पोर्ट पर 20/30 रुपए घटाकर आयातक माल बेच रहे हैं। यहां भी बिल्टी में जो मसूर हाल ही में 6700/6710 बिक गई थी, उसके भाव 6640/6650 रुपए रह गए हैं तथा दाल व मलका की बिक्री अनुकूल नहीं होने से कुछ दिन अभी ठहराव लग रहा है। मानते हैं कि विदेशी माल भी वर्तमान भाव से पड़ते में नहीं आ रहे हैं, इन सब के बावजूद भी गर्मी में मसूर दाल की खपत कम हो जाने से अभी कुछ दिन ठहराव लग रहा है।

Urad: will be the lack of demand

New Delhi, 26 July (NNS): The import prices of urad reported to be high, but the crop of Maharashtra and Madhya Pradesh will likely to arrive during the near future, in contrary to this, the sale of its chilka and dhoya does not seems favourable, due to this reason, the market fluctuates by Rs 2 per kg during the last some days. Presently, the prices of urad SQ and FAQ remained stable at Rs 96.25 and Rs 91.20 per kg respectively. However, there is a lack of trade in all the mills and no new crop will likely to unload in Chennai. apart from this, the market may show more uptrend for some days due to the weak trade, but there is no possibility of more downtrend in the prices at the current level. No new crop will likely to arrive after some days, due to this reason, the traders will sell the stock at the current level.

उड़द-ग्राहकी का भारी सन्नाटा

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) हालांकि उड़द के आयात पड़ते अभी भी काफी महंगे लग रहे हैं, लेकिन निकट में एमपी महाराष्ट्र की फसल आने वाली है, वहीं दाल छिलका एवं धोया की बिक्री अनुकूल नहीं होने से बाजार पिछले कुछ दिनों से दो रुपए ऊपर नीचे चल रहा है। वर्तमान में उड़द एसक्यू 96.25 रुपए एवं एफएक्यू 91.20 रुपए प्रति किलो चल रहा है। हालांकि किसी भी दाल मिल में स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा चेन्नई में भी ज्यादा माल उतरने वाला नहीं है, तथापि स्टॉक का व्यापार नहीं होने से अभी कुछ दिन तेजी लग रही है, लेकिन वर्तमान भाव से घटने की भी गुंजाइश नहीं है। नई फसल आने में अधिक समय नहीं है, जिस कारण हर भाव में कारोबारी को मजूरी का ही व्यापार करना चाहिए।

Moong:,no uptrend due to the shortage of the stock

New Delhi, 26 July (NNS): The interior quality stock of kharif moong has also been started arriving from UP and arrivals of superior quality stock also seems sluggish. Here, the new stock has started arriving constantly from Bihar, Jharkhand and Madhya Pradesh. Apart from this, the sowing also reported to be high in Rajasthan, Karnataka, Andhra Pradesh, and Maharashtra, due to this reason, moong prices remained stable at Rs 6600/6800 per quintal. The inferior quality old dhoya stock also being sold at the lower level. The production of moong reported to be high, there is no possibility of more upgrade in the prices before the arrival of the new stock, due to this, the trade should be done at the current level. The sale of both.m dal dhoya and chilka reported to be unfavourable and the sale will likely to be weak during the next month, in these circumstances, it is profitable to trade at  the current level.

मूंग-यूपी के माल से तेजी नहीं

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) गर्मी वाली मूंग यूपी से काफी हल्की आ रही है, बढ़िया माल कम आ रहे हैं, जिस कारण बढ़िया मालों की बिक्री घट गई है। इधर बिहार झारखंड मध्य प्रदेश से भी लगातार आ रही है तथा ऊंचे भाव होने से बिजाई भी राजस्थान कर्नाटक आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र में अधिक हुई है। यही कारण है की क्वालिटी अनुसार मूंग भी इस समय 6600/8200 रु प्रति क्विंटल के बीच मिल रही है। हल्के पुराने माल धोया के मतलब वाले और मंदे बिक रहे हैं। मूंग का उत्पादन इतना अधिक है कि राजस्थान के माल आने से पहले लंबी तेजी आने नहीं देगा, इसलिए जरूरत के अनुसार ही व्यापार करना चाहिए। दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है, अगले महीने से बिक्री में और कमी आ जाएगी, इन परिस्थितियों में पहले अपना माल बेचना चाहिए।

Gram desi: possibility to increase from here

New Delhi, 26 July (NNS): The government has reduced the import during the previous days, despite all this, the trade of sport shipments reported to be at the higher level from Australia, due to this reason, the importers are not taking that much interest. Here, there is a shortage of domestic production, due to this reason, it’s production seems sluggish and Rajasthan, Madhya Pradesh, and Maharashtra, due to this reason, there is no decrement in the roots. The market may show heavy down trend because of the profit, taking selling after the heavy increment in the prices during the previous days,  but it is profitable to trade at Rs 7250 per quintal.

देसी चना- फिर तेजी की उम्मीद

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) सरकार द्वारा पिछले दिनों आयात शुल्क कम कर दिए जाने के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया से हाजिर शिपमेंट में चने का व्यापार महंगा हो रहा है। इसी वजह से आयातक ज्यादा रुचि नहीं दिख रहे हैं। इधर घरेलू उत्पादन में भारी कमी होने से राजस्थान मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र की मंडियों में अब घट गई है, इस वजह से जड़ में मंदा नहीं है। पिछले महीने की आई भारी तेजी के बाद मुनाफा वसूली बिकवाली आने से बाजार घट जरूर है, लेकिन वर्तमान भाव 7250 के चने की लिवाली में व्यापार लाभदायक ही रहेगा।

Rajma chitra: good uptrend at the higher level

New Delhi, 26 July (NNS): The demand of rajma chitra reported to be weak. it is also true that there is a lack of both desi and imported stock. Apart from this, the prices have been ruling at the higher level from all the countries, including Brazil and China. Di New likely to arrive after long time, in these circumstances, The demand may increase from the current level. The rajma chitra of China also ruling at Rs 128/132 per kg because of the weak demand, now, it is ruling at Rs 140/142 per kg.

राजमां चित्रा-ग्राहकी निकलने पर अच्छी तेजी

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) राजमां चित्रा के व्यापार में ग्राहकी की भारी कमी बनी हुई है। हम मानते हैं की देसी-विदेशी माल का स्टॉक ज्यादा नहीं है तथा ब्राजील चीन एवं अन्य किसी भी देश से आयात करने पर पड़ता वर्तमान भाव से मंहगा लग रहा है। नयी फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है, इन परिस्थितियों में वर्तमान के भाव, ग्राहकी नहीं रहने से चल हैं, ग्राहकी निकलते ही राजमां चित्रा चाइना का जो 128/132 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, यह 140/142 रुपए बन जाएगा।

Gram kabuli: should trade profit

New Delhi, 26 July (NNS): The production of gram kabuli reported to be high and huge amount of stock has been lying in the markets because of the weak prices in the international markets. The stock of Maharashtra also ruling at Rs 92/96 per kg because of the increased demand after the removal of stock limit. The best quality stock also being quoted at Rs 97 per kg, whereas, the stock of Karnataka also being available at Rs 110/115 per kg. Now, there is no risk in the trade at the current level and huge amount of stock has also been lying in Karnataka. The prices remained stable at the same level to the farmers and in the producing markets, on seeing these circumstances, there is no decrement in the prices m. Presently, the prices may fluctuates by Rs 2/3 per kg.

काबुली चना-मुनाफा लेते रहिए

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) काबली चने का उत्पादन अधिक होने तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नीचे भाव होने से मंडियों में इस बार स्टॉक जमा हो गया है। स्टॉक सीमा हटाने के बाद ग्राहकी निकलने से महाराष्ट्र के माल 92/96 रुपए प्रति किलो के बीच क्वालिटी के अनुसार बिक रहे हैं। बढ़िया माल 97 रुपए भी बोल रहे हैं, जबकि कर्नाटक का 110/115 रुपए के आसपास बिक रहा है। अभी निकट भविष्य में कोई विशेष खपत होने वाली नहीं है तथा कर्नाटक में इस बार माल पूरा पड़ा है, जो किसानों एवं कच्ची मंडियों में रुका है इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए आगे चलकर काबुली चने में फिर गिरावट आ सकती है। फिलहाल कुछ दिनों तक दो-तीन रुपए ऊपर नीचे भाव चलेंगे।

Pea: downtrend in the import prices

New Delhi, 26 July (NNS): The stock of pea has been lying in the bog distributive markets along with the consumption and the producing markets due to the import policy of the government. The imported stock also being sold at the Rs 40/4q per kg. Here, the filtered stock also being sold at Rs 47/48 per kg as per the brand. There is no possibility of more downtrend on seeing the availability of both the desi and the imported stock.end. The reality is that the stock of maltodextrin and whey powder is being sold at the lower level, due to which, the sale of best quality stock does not seem favourable and the inferior quality stock has been fulfilling the demand.

मटर सफेद -आयात नीति से मंदा

नई दिल्ली, 26 जुलाई (एनएनएस) सरकार के उदार आयात नीति के चलते मटर के उपलब्धि उत्पादक व खपत के साथ-साथ बड़ी वितरक मंडियों में प्रचुर मात्रा में जमा हो गया है यूपी की मंडियों में देसी विदेशी माल 40/41 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं। यहां छनी हुई मटर 47/48 रुपए प्रति किलो ब्रांड के हिसाब से पैकिंग में बिक रही है। देसी-विदेशी माल की उपलब्धि को देखते हुए ज्यादा तेजी की गुंजाइश नहीं है।