New Delhi, 10 July (NNS): The government has been constantly taking appropriate actions to control the inflation in the prices, but the prices may not show more downtrend on seeing the shrawani demand and weak production. Notably, the production of sugar reported to be weak in all the producing markets including Maharashtra, Andhra Pradesh and Karnataka as compared to the same period of the previous year and the consumption of ethanol also reported to be high, despite all this, the government will not let the prices to go up by Rs 40/50 per quintal. Presently, it is profitable to trade at the current level, but the stock should be sell the stock at less profit.
चीनी : व्यापार करते रहिए
नई दिल्ली, 10 जुलाई (एनएनएस) हम मानते हैं कि चीनी की तेजी को सरकार रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन चीनी का उत्पादन कम होने तथा आगे श्रावणी मांग को देखते हुए इसमें मंदा नहीं लग रहा है। गौरतलब है कि इस बार महाराष्ट्र, यूपी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक सभी उत्पादक राज्यों में गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में चीनी का उत्पादन कम हुआ है तथा एथेनॉल में भी अतिरिक्त खपत बढ़ी है, इन सबके बावजूद भी सरकार 40/50 से अधिक तेजी निकट भविष्य में तेजी नहीं आने देगी। वर्तमान भाव में माल खरीदना चाहिए, लेकिन कम लाभ में बेचते रहना भी चाहिए।