New Delhi, 01 May (NNS): The prices of sugar mill delivery remained stable at Rs 3875/3970 per quintal due to the increased demand and selling of the stock at the higher level by the mills of UP. Similarly, in spot, its prices held stable at Rs 4150/4300 per quintal. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade remained stable at Rs 3672/3742 and Rs 3746/3852 per quintal respectively because of the weak demand. There is no possibility of more uptrend in the prices during the near future.
चीनी : ज्यादा तेजी नहीं
नई दिल्ली, 1 मई (एनएनएस) यूपी की मिलो द्वारा ऊंचे भाव पर सेल दिए जाने एवं ग्राहकी निकलने के कारण चीनी मिल डिलीवरी 3875/3970 रूपये तथा हाजिर में इसके भाव 4150/4300 रूपये प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे। मुंबई में भी मांग घटने चीनी के भाव एस ग्रेड के भाव 3672/3742 रूपये तथा एम ग्रेड के भाव 3746/3852 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। वर्तमान हालात को देखते हुए भविष्य में इसमें ज्यादा तेजी की संभावना नहीं है।