New Delhi, 17 July (NNS): The prices of sugar mill delivery rose by Rs 50 to Rs 3750/3880 and spot sugar also being quoted at Rs 4050/4175 per quintal respectively owing to the increased demand and selling of the stock at the higher level by the mills of UP and Uttaranchal. However, in Mumbai, sugar prices also being quoted at Rs 3680/3890 per quintal because of the feeble demand. There is no possibility of more decrement in the prices on seeing the demand and supply during the coming days.
चीनी : ज्यादा तेजी नहीं
नई दिल्ली, 17 जुलाई (एनएनएस) ग्राहकी निकलने तथा यूपी व उत्तरांचल की मिलों भाव बढ़ाकर सेल दिए जाने से स्थानीय बाजार में मिल डिलीवरी चीनी के भाव 50 रुपए बढ़कर मिल डिलीवरी 3750/3880 तथा हाजिर में इसके भाव 4050/4175 रुपए प्रति कुंतल हो गये। हालांकि मुंबई में मांग कमजोर होने से चीनी कीमते 3680/3890 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। आपूर्ति व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में अभी इसमें ज्यादा तेजी की संभावना कम है। बाजार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।