New Delhi, 04 September (NNS): The prices of sugar mill delivery remained sluggish at Rs 3790/3850 per quintal due to the feeble demand. Similarly, in spot, its prices also ruling at Rs 4100/4200 per quintal. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade also being quoted at Rs 3726/3802 and Rs 3836/3960 per quintal respectively because of the lack of offtake. The government has been allotted less quota for the month of September and there is no possibility of more decrement in the prices. Apart from this, the market may likely to move in the limited area during the near future.
चीनी : ज्यादा घट-बढ़ नहीं
नई दिल्ली, 4 सितम्बर (एनएनएस) ग्राहकी कमजोर होने से स्थानीय बाजार में चीनी मिल डिलीवरी 3790/3850 तथा हाजिर में इसके भाव 4100/4200 रूपए प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। मुंबई में उठाव कमजोर होने से चीनी एस ग्रेड के भाव 3726/3802 रूपये तथा एम ग्रेड के भाव 3836/3960 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। हालांकि कि सरकार द्वारा सितंबर माह के लिए खुली बिक्री हेतु चीनी का कोटा कम आबंटित किया गया है, जिसको देखते हुए भविष्य में इसमें मंदे की संभावना कम है। बाजार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।