New Delhi, 13 November (NNS): In the local markets, the prices of sugar mill delivery remained stable at Rs 3830/3980 per quintal due to the constant selling from the stockists and selling of the stock at the lower level by the mills of UP and Uttaranchal along with the starting of the new season. Similarly, in spot, its prices also descended in the same ratio to Rs 4100/4300 per quintal. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade also being quoted at Rs 3640/3772 and Rs 3730/3882 per quintal respectively because of the weak offtake. There is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.
चीनी : अधिक मंदा नहीं
नई दिल्ली, 13 नवम्बर (एनएनएस) नया सीजन शुरू होने तथा उत्तरांचल व यूपी की मिलों द्वारा भाव घटाकर सेल दिए जाने से स्टाकिस्टों की बिकवाली आने से स्थानीय बाजार में 30/50 रुपए घटकर चीनी मिल डिलीवरी 3830/3980 तथा हाजिर में इसके भाव 4100/4300 रूपए प्रति क्विंटल रह गए। मुंबई में उठाव कमजोर होने से चीनी एस ग्रेड के भाव 3640/3772 रूपये तथा एम ग्रेड के भाव 3730/3882 रूपये प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। भविष्य मे इसमें और अधिक की संभावना नहीं है।