New Delhi, 28 October (NNS): In the local markets, the prices of sugar mill delivery remained stable at Rs 3800/3970 per quintal due to the constant selling from the mills of UP and weak festival demand. Similarly, in spot, its prices also ruling at Rs 4100/4250 per quintal. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade also being quoted at Rs 3712/3782 and Rs 3722/3952 per quintal respectively because of the weak offtake. There is no possibility of more decrement in the prices during the near future.
चीनी : ज्यादा मंदा नहीं
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (एनएनएस) त्योहारी मांग कमजोर होने तथा यूपी की मिलों की बिकवाली आने से स्थानीय बाजार में चीनी मिल डिलीवरी 3800/3970 तथा हाजिर में इसके भाव 4100/4250 रूपए प्रति क्विंटल रह गए। मुंबई में उठाव कमजोर होने से चीनी एस ग्रेड के भाव 3712/3782 रूपये तथा एम ग्रेड के भाव 3722/3952 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। भविष्य मे इसमें अधिक मंदे की संभावना कम है।