New Delhi, 11 December (NNS): The prices of sugar  mill delivery eased by Rs 15 to Rs 3650/3850 per quintal because of the increased demand at the sluggish prices and selling of the stock at the higher level by the mills of UP. In spot, its prices have been quoted at Rs 3950/4200 per quintal. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade remained stable at Rs3522/3642 and Rs 3606/3800 per quintal respectively because of the sluggish selling. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the weak production. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the coming days.

चीनी : मंदा नहीं

नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (एनएनएस) यूपी की मिलों द्वारा भाव बढ़ाकर सेल दिए जाने एवं निचले स्तर पर मांग निकलने से चीनी 15 रूपये घटकर मिल डिलीवरी 3650/3860 रूपये तथा हाजिर में इसके भाव 3950/4200 रूपए प्रति क्विंटल रह गए। मुंबई में बिकवाली कमजोर होने से चीनी एस ग्रेड के भाव 3522/3642 रूपये तथा एम ग्रेड के भाव 3606/3800 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। उत्पादन में गिरावट की आंशका को देखते हुए भविष्य मे इसमें और गिरावट की संभावना नहीं है। बाजार ठहर सकता है।