New Delhi, 12 February (NNS): The prices of sugar mill delivery and spot sugar remained under pressure at Rs 4075/4190 and Rs 4300/4500 per quintal respectively due to the constant selling from the re-sellers and weak demand at the higher level. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade at RS 3920/3972 and Rs 3962/4080 per quintal respectively because of the weak selling. The spot sugar prices will likely to remain in the limited area during the coming days on seeing the supply and demand.
चीनी : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 12 फरवरी (एनएनएस) ऊंचे भाव पर ग्राहकी कमजोर होने तथा रिटेलरों की बिकवाली आने से चीनी के मिल डिलीवरी के भाव 4075/4190 रूपये तथा हाजिर में इसके भाव 4300/4500 रूपए प्रति क्विंटल पर दबे रहे। मुंबई में बिकवाली कमजोर होने से चीनी एस ग्रेड के भाव 3920/3972 रूपये तथा एम ग्रेड के भाव 3962/4080 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। सप्लाई व मांग को देखते हुए बाज़ार सीमित दायरे में घूमता रह सकता है।