New Delhi, 07 May (NNS): In the local markets, the prices of sugar mill delivery reduced by Rs 10/25 to Rs 4010/4135 per quintal owing to the constant selling from the re-sellers and lack of demand support. Similarly, its spot prices also slipped in the same ratio to Rs 4325/4425 per quintal. In Mumbai, its prices held firm at Rs 3946/4082 per quintal because of the weak selling. There is no possibility of more downfall in the prices during the near future.
चीनी :मंदा नहीं
नई दिल्ली, 7 मई (एनएनएस) ग्राहकी का समर्थन न मिलने एवं रिसेलरो की बिकवाली आने से स्थानीय बाजार मे चीनी के भाव 10/25 रुपए घटकर मिल डिलीवरी 4010/4135 रुपए तथा हाजिर 4325/4425 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। मुंबई में बिकवाली घटने चीनी के भाव 10 रूपये घटकर 3946/4082 रुपए प्रति कुंतल रह गये। खपत को देखते हुए चीनी की कीमतों में भविष्य में मंदे की संभावना नहीं है। बाजार और बढ़ सकता है।