New Delhi, 08 January (NNS): The prices of sugar mill delivery fell down by Rs 25/50 to Rs 3825/4020 per quintal because of the weak demand at the higher level. In spot, its prices also went up in the same ratio to Rs 4150/4350 per quintal. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade remained stable at Rs 3560/3692 and Rs 3640/3852 per quintal respectively because of the weak selling. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the festival demand. Apart from this, the market may likely to remain firm at the same level during the near future.

चीनी : मंदा नहीं

नई दिल्ली, 8 जनवरी (एनएनएस) ऊंचे भाव पर मांग  कमजोर होने से चीनी 25/50 रूपये घटकर मिल डिलीवरी  3825/4020 रूपये तथा हाजिर में इसके भाव 4150/4350 रूपए  प्रति क्विंटल  रह गए।मुंबई में बिकवाली कमजोर होने से चीनी एस ग्रेड के भाव 3560/3692 रूपये तथा एम ग्रेड के भाव 3640/3852 रूपये प्रति क्विंटल पर टिके रहे। त्योहारी मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें और गिरावट की संभावना नहीं है। बाज़ार और बढ़ सकता है।