New Delhi, 09 October (NNS): In the local markets, the prices of sugar mill delivery remained stable at Rs 3930/4080 per quintal due to the constant selling from the stockists and lack of demand support at the higher level. Similarly, in spot, its prices also ruling at Rs 4250/4400 per quintal. In Mumbai, the prices of sugar S-grade and M-grade also being quoted at Rs 3742/3826 and Rs 3802/3950 per quintal respectively because of the weak offtake. There is no possibility of more decrement in the prices. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the coming days.

चीनी : सीमित घट बढ़

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (एनएनएस) ऊंचे भाव पर ग्राहकी का समर्थन न मिलने  तथा स्टाकिस्टों की बिकवाली आने से स्थानीय बाजार में चीनी मिल डिलीवरी 3930/4080 तथा हाजिर में इसके भाव 4250/4400 रूपए  प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। मुंबई में उठाव कमजोर होने से चीनी एस ग्रेड के भाव 3742/3826 रूपये तथा एम ग्रेड के भाव 3802/3950 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए भविष्य मे इसमें मंदे की संभावना कम है। बाजार ठहर सकता है।