New Delhi, 22 July (NNS): The prices of soybean rose by Rs 50 to Rs 4750 per quintal due to the limited buying from the plants even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down in the same ratio. There Chicago’s projection was in minus by 41 points due to the increased buying from the investors and in KLCE, the active palm oil contract also reported to be increase by 29 Ringgit per tonne, due to this, the market sentiments may affect. There is no possibility of long uptrend in the spot soybean prices during the near future.
सोयाबीन : लंबी तेजी नहीं
नई दिल्ली, 22 जुलाई (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में सोयाबीन में लंबी तेजी की उम्मीद नहीं है। घटी कीमत पर प्लांटों की हल्की-फुल्की लिवाली से जलगांव में गत सप्ताह सोयाबीन 50 रुपए बढ़कर 4750 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। हाल ही में इसमें इतनी ही मंदी आई थी। निवेशकों की लिवाली बढ़ने से शिकागो का प्रोजेक्शन 41 प्वाईंट प्लस में होने और केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 29 रिंगिट प्रति टन की तेजी आने की खबर मिली। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी हफ्ते में हाजिर में सोयाबीन में लंबी तेजी की आस नहीं है।