New Delhi, 28 January (NNS) The market showed strong trend because of the expectations of implement of 10 percent tariff from the import of China rather than other countries after the Donald trump will handle the president’s seat. Mm, due to this reason, the Chicago’s active soya oil contract and the active palm oil contract in KLCE showed nominal uptrend. Here, in Jalgaon, the soybean prices rose by Rs 25 to Rs 4425 per quintal. Recently, the prices have gone up by Rs 50 per quintal. The market sentiments may affect owing to the shortage of palm oil production. The spot soybean prices will likely to remain strong during the coming one or two days.
सोयाबीन : मजबूती जारी रहेगी
नई दिल्ली, 28 जनवरी (एनएनएस)। राष्टï्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता संभाले जाने के बाद अन्य देशों के अलावा चीन से आयात पर भी 10 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की चर्चाओं से अनुमानों का बाजार गर्म है। इसकी वजह से निवेश्काों की लिवाली बढ़ने से शिकागो के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा तथा केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में हाल ही में थोड़ी तेजी आई है। इधर, जलगांव में भी सोयाबीन 25 रुपए बढ़कर 4425 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया। हाल ही में इसमें 50 रुपए की तेजी आई थी। पाम तेल के उत्पादन में कमी आने के समाचारों से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन मजबूत ही बना रहने का अनुमान है।
Castor oil: less possibility to decrease
New Delhi, 28 January (NNS) The prices of castor oil have been quoted at Rs 13600/13700 per quintal due to the weak selling and strong trend in the prices of Rajasthan and Gujarat. Recently, the prices have declined by Rs 200 per quintal. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the coming days.
अरंडी तेल : गिरावट की उम्मीद कम
नई दिल्ली, 28 जनवरी (एनएनएस) राजस्थान व गुजरात में अरंडी की कीमतों में मजबूती का रुख होने तथा बिकवाली कमजोर होने एवं पेंट निर्माताओं की मांग से अरंडी तेल के भाव 13600/13700 रुपए प्रति क्विंटल बोले गये। हाल ही में ऊपर वाले भाव से अरंडी तेल की कीमतों में 200 रुपए की गिरावट आ गयी है। आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें मंदे की संभावना कम है बाजार सीमित दायरे में घूमता रहेगा।
Mustard: likely to remain stable
New Delhi, 28 January (NNS) The prices of mustard went down by Rs 50 to Rs 6050/6100 per quintal due to the weak demand from the mills and constant selling from the stockists. In Najafgarh mandi, its prices also being quoted at Rs 5800/5900 per quintal in loose. The prices have been quoted at Rs 5700/5800 per quintal in the markets of Rajasthan owing to the lack of demand. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the recent downfall. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the near future.
सरसों : ठहराव की उम्मीद
नई दिल्ली, 28 जनवरी (एनएनएस) स्टॉकिस्टों की बिकवाली आने तथा तेल मिलों की मांग कमजोर होने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 50 रुपए घटकर 6050/6100 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 5800/5900 रुपए पर दबे रहे। मांग के अभाव में राजस्थान की मंडियों में लूज में इसके भाव 5700/5800 रुपए प्रति क्विंटल बोले गये। हाल ही में आई गिरावट के कारण आने वाले दिनों में इसमें और मंदे की संभावना नहीं है बाजार वर्तमान के आस पास रूका रह सकता है।
Cotton seed cake: likely to remain stable
New Delhi, 28 January (NNS) The prices of cotton seed cake have been quoted at Rs 30000/3250 per quintal due to the constant buying from the cattle feed manufacturers and sluggish selling from the markets of Haryana and Punjab. In Bhatinda Mandi, its prices held table at Rs 3300/3350 per quintal to the sluggish supply. There is no possibility of more downfall in the prices on seeing the supply and strong trend in the prices of cottonseed. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the coming days.
बिनौला खल : रूका रहेगा
नई दिल्ली, 28 जनवरी (एनएनएस) हरियाणा, पंजाब की बिकवाली कमजोर होने एवं पशु आहार वालों की लिवाली से बिनौला खल के भाव 3000/3250 रुपए प्रति क्विंटल बोले गये। आपूर्ति कमजोर होने से भटिंडा मंडी में इसके भाव 3300/3350 रुपए प्रति क्विंटल पर टिके रहे। बिनौले में मजबूती का रुख होने तथा आपूर्ति को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की संभावना कम है बाजार वर्तमान भाव के आसपास रूका रह सकता है।