New Delhi, 31 March (NNS): The prices of soybean showed uptrend in the markets of Rajasthan, Madhya Pradesh, and Maharashtra, due to this reason, soya refined prices remained stable at Rs 13450 per quintal because of the sluggish selling during the previous week. In Kandla, soya refined prices held strong at Rs 12500 per quintal because of the constant selling from the importers. In Maharashtra, soya refined prices have been quoted at Rs 12900/13100 per quintal. There is no possibility of more uptrend in the prices on seeing the supply, on demand.
सोयाबीन तेल : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान की मंडियों में सोया बीन कीमतों में तेजी का रुख होने के कारण बिकवाली कमजोर होने गत् सप्ताह के दौरान सोया रिफाइंड के भाव 13450 रुपए प्रति कुंतल पर टिके रहे। आयातकों की बिकवाली से कांदला में सोया रिफाइंड के भाव 12500 रूपये प्रति क्विंटल पर मजबूत रहे महाराष्ट्र में सोया रिफाइंड के भाव 12900/13100 रूपये बोले गए। आपूर्ति व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें ज्यादा तेजी की संभावना नहीं है।
CPO: less possibility to decrease
New Delhi, 31 March (NNS): In the international markets, CPO prices rose from $1180 to $1205 per tonne. Here also, in Kandla, its prices jumped by Rs 200 to Rs 10250 per quintal owing to the weak demand from the vegetable ghee manufacturers. The trade of CPO contract showed downfall on the ocassion of EKD. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the supply and demand.
सीपीओ : घटने के आसार कम
नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) विदेशों में सीपीओ के भाव 1180 से बढकर 1205 डालर प्रति टन हो जाने एवं वनस्पति घी निर्माताओं की मांग से कांदला में गत सप्ताह के दौरान सीपीओ के भाव 200 रूपये बढ़कर 10250 रूपए प्रति कुंतल हो गए। ईद के उपलक्ष्य में केएलसी में सीपीओ वायदा कारोबार बंद रहा। आपूर्ति एवं मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में गिरावट की संभावना कम है।
Mustard: no more downfall
New Delhi, 31 March (NNS): The prices of mustard gained by Rs 150 to Rs 6050/6100 per quintal due to the increased demand from the mills. In the markets of Rajasthan and UP, mustard prices showed strong trend. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the season. Apart from this, the market may likely to remain stable at the same level during the coming days.
सरसों : ज्यादा मंदा नहीं
नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) तेल का मिलों की मांग निकलने से लारेंस रोड पर गत सप्ताह के दौरान सरसों के भाव 150 रुपए बढ़कर 6050/6100 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। राजस्थान व उत्तर प्रदेश की मंडियों में बिकवाली कमजोर होने से सरसों की कीमतों में मजबूती का रुख रहा। सीजन को देखते हुए आने वाले समय में इसमे ज्यादा तेजी मंदी की संभावना नहीं है। बाजार सीमित दायरे में घुमता रह सकता है।
Mustard oil: limited fluctuations
New Delhi, 31 March (NNS): During the review week, the prices of mustard oil rose by Rs 400 to Rs 13000 per quintal due to the increased demand. In Dadri, its prices have been quoted at Rs 12550 per quintal. In Dadri, the prices of mustard oil kabhi Ghani also being quoted at Rs 13100 per quintal because of the feeble selling. There is no possibility of more fluctuations in the prices on seeing the supply and demand. Apart from this, the market may likely to move in the limited area during the coming days.
सरसों तेल : सीमित घट-बढ़
नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) ग्राहकी निकलने से गत सप्ताह के दौरान तेल के भाव 400 रूपये बढकर 13000 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। दादरी में इसके भाव 12550 रूपये प्रति क्विंटल बोलें गए। जयपुर मंडी में बिकवाली घटने सरसों तेल कच्ची घानी के भाव 13100 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। आपूर्ति हो मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें ज्यादा घट-बढ़ की संभावना कम है। बाजार सीमित दायरे में रह सकता है।
Cottonseed oil: less possibility to decrease
New Delhi, 31 March (NNS): In Haryana, cottonseed oil prices rose by Rs 250 to Rs 12750 per quintal due to the weak demand from the refiners and the vegetable ghee manufacturers. During the review period, cottonseed prices held strong at Ts 3700/3900 per quintal because of the feeble supply. The prices of imported oils showed strong trend and there is no possibility of more downfall in the prices on seeing the supply and demand. Apart from this, the market may likely to remain strong during the near future.
बिनौला तेल : गिरावट की उम्मीद कम
नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) रिफाइंड एवं वनस्पति घी निर्माताओ की मांग घटने से हरियाणा बिनौला तेल के भाव 250 रूपये बढकर 12750 रूपये प्रति क्विंटल हो गये। हालांकि उक्त अवधि के दौरान सप्लाई घटने से पंजाब की मंडियों में बिनोला के भाव 3700/3900 रूपये प्रति कुंतल पर मजबूत रहे। आयातित तेलों में मजबूती का रुख होने एवं सप्लाई तथा मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें मंदे की संभावना कम है। बाज़ार मजबूत रह सकता है।
Soybean: market may remain high
New Delhi, 31. March (NNS): The prices of soybean showed downfall in the markets of Rajasthan, Maharashtra, Madhya Pradesh, because of the selling in the solvent plants at the lower level. In plant reach, the soybean which was being sold at Rs 4200/4400 per quintal in plant reach of Darius, Shivpuri, Shujalpur and Neemach line because the government has stopped the selling from NADED during the previous days. The prices of its oil also showed uptrend. Here, the stock has been available at the lower level in the evening from the producing markets.
सोयाबीन-बाजार आगे तेज रहेगा
नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) सोयाबीन में उपर वाले भाव में सोल्वेंट प्लांटों की लिवाली कमजोर पड़ने से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं राजस्थान की मंडियों में आज मंदे का रुख बना हुआ है। जो सोयाबीन दतिया शिवपुरी सुजालपुर नीमच लाइन में प्लांट पहुंच में 4200/4400 रुपए प्रति कुंतल के बीच बिक रहा है, क्योंकि सरकार द्वारा पिछले दिनों नेफेड की बिकवाली पर रोक लगा दी गई। तेल में भी तेजी चल रही है, इधर नीचे वाले भाव में उत्पादक मंडियों में शाम को माल कम मिल रहा था।