New Delhi, 24 December (NNS): In Jalgaon, soybean prices held stable at Rs 4325 per quintal due to the weak sale at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 25 per quintal. The Chicago’s active soya oil contract improved by 06 cents per pound whereas in KLCE, the active palm oil contract reduced by 42 Ringgit per tonne due to the weak buying from the exporters, due to this, the market sentiments may affect. There is no possibility of long uptrend in the spot soybean prices during the coming days.
सोयाबीन : लंबी तेजी नहीं
नई दिल्ली, 2 जनवरी (एनएनएस)। बढ़ी हुई कीमत पर भी सोयाबीन की बिक्री सुस्त ही बनी हुई है। इसके परिणामस्वरूप जलगांव में सोयाबीन 4325 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 25 रुपए की वृद्धि हुई थी। अंतर्राष्टï्रीय बाजार में निवेशकों की हल्की-फुल्की लिवाली से शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में 6 सैंट प्रति पौंड का सुधार होने जबकि केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 42 रिंगिट प्रति टन की मंदी आने की खबर मिली। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी एक-दो दिनों में हाजिर में सोयाबीन में लंबी तेजी की संभावना नहीं है।