New Delhi, 20 June (NNS): The government has purchased the stock of Minimum support price rose by Rs 117 which stood A-grade at Rs 2300 and M-grade at Rs 2320 per quintal respectively. Presently, both the domestic  and the export demand seems sluggish during the last two days, due to this reason, there is a swamp of downtrend in the prices during the coming days. Now, the enquiry has also been started increasing again at the lower level, due to this reason, the market has also started increasing constantly. The reality is that the milling prices of rice sela 1509 also remained stable at Rs 6750 per quintal, whereas, the mills are selling the stock at Rs 6500/6550 per quintal. Its prices have been ruling at Rs 6600 per quintal, in these circumstances, the market may show more uptrend  and it is profitable to purchase the stock at the current level. On the other hand, the arrivals of the stock seems weak in the free distribution rice and the PDS in the basmati rice, due to this reason, the market may show uptrend in the prices during the coming days.

चावल-धीरे-धीरे तेजी कायम

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) सरकार द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 117 रुपए बढ़ाकर ए ग्रेड का 2300 रुपए एवं आम ग्रेड का 2320 रुपए कर दिया गया है। गत दो महीने के अंतराल घरेलू एवं निर्यात दोनों ही मांग पूरी तरह से ठंडी पड़ जाने से चावल में एक बार मंदे का दलदल बन गया था। अब नीचे वाले भाव में एक बार फिर निर्यातकों की पूछ परख आने लगी है, जिससे बाजार बढ़ने लगे हैं। वास्तविकता यह है कि वर्तमान भाव के धान को खरीद करके मीलिंग करने पर 1509 सेला 6750 रुपए राइस मिलों में पड़ रहा है, जबकि मिलों को 6500/6550 रुपए में बेचना पड़ रहा है। बाजार में भी इसके भाव 6600 रुपए से ऊपर नहीं है, इन परिस्थितियों में अब और तेज लग रहा है तथा वर्तमान भाव पर एक बार माल खरीदना चाहिए। उधर गैर बासमती चावल में पीडीएस एवं मुफ्त वितरण वाले चावल मंडियों में कम आ रहे हैं, जिससे उसमें भी तेजी लग रही है।

Wheat: should take profit after the uptrend in the prices

New Delhi, 20 June (NNS): The arrivals of wheat reported to be high in the markets of MP, but the buying of the stock seems constant in both the governmental and the non-governmental organisations, due to which, there, the prices have been increasing constantly. There were around 266 lakh metric tonnes of wheat has already been purchased. The government agencies have purchased the stock in the markets of Rajasthan. Here, the government agencies are not purchasing the stock in Haryana and Punjab, but the buying reported to be high in the private sector because the all-round old stock of wheat has already been over. Here also, wheat prices remained stable at Rs 2660/2670 per quintal in the godown reach. Now, it is profitable to sell the sock at the current level.

गेहूं -तेजी आएगी किंतु मुनाफा कमाएं

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ गई, लेकिन सरकारी एवं गैर सरकारी खरीद लगातार चल रही है, जिससे वहां भाव धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे हैं। गेहूं की खरीद अब तक 266 लाख मीट्रिक टन हो चुकी है। राजस्थान की मंडियों में भी सरकारी एजेंसियां गेहूं की खरीद कर रही है। इधर हरियाणा पंजाब में सरकारी एजेंसियां खरीद बंद कर चुकी हैं, लेकिन प्राइवेट सेक्टर में खरीद बढ़ गई है, क्योंकि चौतरफा पुराना गेहूं का स्टॉक समाप्त हो गया था। यहां भी गेहूं के भाव गोदाम पहुंच में 2660/2670 रुपए प्रति क्विंटल हो गए हैं। अब इन भावों में एक बार माल बेचना चाहिए।

Maize: minimum support price may increase by Rs 135 per kg

New Delhi, 20 June (NNS): The government has increased the minimum support price by Rs 135 to Rs 2225 per quintal. The arrival pressure showed uptrend in the markets of Bihar during the previous week, but the competitive buying seems constant from the rackers, due to this, the prices of the stock remained stable at Rs 2150/2200 per quintal in the markets of Bihar at the rack points. Now, the prices may not show more downtrend in these prices because the new crop of UP has also been started arriving, due to this, the demand from the consuming upcountry markets seems weak. The prices showed downfall from the last one week. Therefore, it is profitable to sell the stock at the lower level.

मक्की- न्यूनतम समर्थन मूल्य 135 रुपए बढ़ा

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस)  सरकार द्वारा मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 135 रुपए बढ़ाकर 2225 रुपए कर दिया गया है। बिहार की मंडियों में मक्की की आवक का दबाव पिछले एक माह से बढ़ गया है, लेकिन रैक वालों की प्रतिस्पर्धात्मक खरीद चलने से बाजार बिहार की मंडियों में 2150/2200 रु प्रति क्विंटल क्वालिटी अनुसार रेक पॉइंटों पर हो गए हैं, अब इन भावों में एक बार मंदे को विराम लग रहा है, क्योंकि यूपी में भी नई मक्की आ रही है, जिससे बिहार में गोदाम के अलावा खपत वाली दिसावरी मंडियों की डिमांड नहीं है, पिछले एक सप्ताह से इसमें मंदा आ गया है। अत: इन परिस्थितियों में घटे भाव में एक बार माल खरीदना चाहिए।

Millet: minimum support price increased by Rs 125

New Delhi, 20 June (NNS): The minimum support price of millet gained by Rs 125 to Rs 2625 per quintal on seeing the production of the farmers. The crop of millet has also been started arriving in Hathras, Khurja and Atrauli line, but the consumption showed uptrend at the current level. On the other hand, the stockists started buying the stock at the lower level because  the old stock has already been sold out. The new crop will likle to arrive after a long time, before this, the government has increased the prices by minimum support price, in these circumstances; there is no possibility of more downtrend in the prices. The old stock has already been sold out in the Bharatpur line. Here, the stock has not been available in the Aita and Mainpuri line, whereas,  the distillery plants have been constantly purchasing the stock from the distillery plants. On the other hand, the new crop will not likely to arrive for the long time. Therefore, it is profitable to trade at the current level.

बाजरा-न्यूनतम समर्थन मूल्य 125 रुपए बढ़ा

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) किसानों की उपज की अच्छी कीमत मिलने हेतु 125 रुपए बढ़ाकर बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 रुपए कर दिया गया है। बाजरे की फसल हाथरस खुर्जा अतरौली लाइन में आ रही है, लेकिन वर्तमान भाव में खाद्यान्न में खपत बढ़ गई है। दूसरी ओर घटे भाव में स्टॉकिस्ट भी लिवाल हैं, क्योंकि पुराना माल लगभग निपट चुका है। नई खरीफ की फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है, उससे पहले सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर घोषित किया गया है, इन परिस्थितियों में वर्तमान भाव के बाजरे में अब घटने की गुंजाइश नहीं है। पुराना स्टॉक भरतपुर लाइन में समाप्त हो गया है, इधर एटा मैनपुरी लाइन में भी माल नहीं बचा है, जबकि डिस्टलरी प्लांट वाले भी लगातार खरीद कर रहे हैं। वहीं खरीफ की फसल आने में अभी लंबा समय बाकी है, अत: व्यापार करना चाहिए।

Masoor: no risk in the trade

New Delhi, 20 June (NNS): The prices of masoor gained by $20/25 per tonne during the current week in Canada, due to which, the unloading stock have also been started increasing constantly at the Mundra port. In MP, the prices of desi masoor also being traded at Rs 6650/6660 per quintal in Bilti in the markets due to the constant buying from the stockists. Here, the stock of Canada also being quoted at Rs 6450/6460 per quintal. Almost 55/56 percent of the stock has already been sold out in the producing markets. On the other hand, the stock has also been started in the producing markets in the Mungaoli and the Beenaganj line. The stock of Canada also being quoted at the higher level during the coming days, here, the demand seems unfavourable from the mills, due to this reason, the prices reported to be sluggish after the uptrend in the prices. There is no risk in the trade at the current level during the near future.

मसूर-व्यापार में रिस्क नहीं

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) कनाडा में मसूर के भाव चालू सप्ताह के अंतराल 20-25 डॉलर प्रति टन बढ़ गए हैं, जिससे मुंदड़ा पोर्ट पर अब उतरने वाले माल के पड़ते से थोड़ा ऊंचा बोलने लगे हैं। एमपी में स्टाकिस्टों की लिवाली से वहां की मंडियों में दिल्ली के लिए बिल्टी में 6650/6660 रुपए प्रति कुंतल देसी मसूर का व्यापार हो गया है। कनाडा के माल के भाव भी यहां 6450/6460 रुपए बोलने लगे हैं। कच्ची मंडियों में मसूर का स्टॉक 55-56 प्रतिशत निबट गया गया है तथा उधर मुंगावली बीनागंज लाइन में किसानों की मसूर वितरक मंडियों में जा चुकी है। पिछले दिनों कनाडा में भाव बढ़ाकर बोलने लगे थे, यहां दाल मिलों की पकड़ अनुकूल नहीं है, जिस कारण तेजी के बाद सुस्ती आ गई है। भविष्य में वर्तमान भाव पर व्यापार में कोई रिस्क नहीं है।

Urad: minimum support prices increased by Rs 450

New Delhi, 20 June (NNS): The government has increased the minimum support price by Rs 450 to Rs 7400 per quintal due to the higher production. In Burma, the spot shipments also being quoted at the higher level. Urad FAQ also being quoted at Rs 9320/9325 per quintal and the buying seems constant at the current level. SQ prices also seem weak at Rs 10150 per quintal owing to the feeble selling. Now, there is a lack of stock in Delhi, Chennai, Kolkata and Mumbai, due to which, the prices may show uptrend in the prices. Presently, it is profitable to purchase the stock at the current level. Now, no new crop will likely to arrive in the near future and there is a lack of stock in the mills and the consumption of its dal dhoya reported to be constant, in these circumstances,  the market may show uptrend during the coming days.

उड़द-न्यूनतम समर्थन मूल्य 450 रुपए बढ़ा

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) उड़द के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य 450 रुपए बढ़ाकर 7400 कर दिया गया है। बर्मा में भी भाव बढ़ाकर हाजिर शिपमेंट के बोलने लगे हैं। उड़द एफ ए क्यू के भाव 9320/9325 रुपए प्रति कुंतल  पर लिवाली अच्छी बनी हुई हैं। एसक्यू के भाव भी 10150 रुपए प्रति क्विंटल पर शाम को बिकवाल कमजोर थे। अभी दिल्ली चेन्नई कोलकाता एवं मुंबई में माल नहीं है, जिससे आगे और बढ़त लग रही है। वर्तमान भाव पर उड़द में एक बार खरीद करनी चाहिए। वर्तमान में उड़द की कोई फसल आने वाली नहीं है तथा दाल मिलों में स्टाक नहीं है तथा आगे और दाल धोया की खपत रहने वाली है, इन परिस्थितियों में आगे चलकर बाजार पुन: बढ़ जाएगा।

Moong: minimum support prices may increase to Rs 8682 per quintal

New Delhi, 20 June (NNS): The government has increased the minimum support price by Rs 124 to Rs 8682 per quintal. Now, the upcountry demand of dal dhoya and chilka showed downtrend during the last 4/5 days. On the other hand, the arrival pressure of new moong showed uptrend from UP, MP, Bihar and Jharkhand which is being sold at Rs 8000/8300 per quintal in the 3/5 kg conditioned. Here, the stored stock has also been started selling out constantly due to the strictness of the government. On the other hand, the demand of both dal dhoya and chilka seems constant, due to this, the mills are selling the stock at the lower level. As a result, the market showed downfall. Now, the mills are purchasing the stock according to the consumption at the current level. Now, the prices fell down by Rs 200 per quintal.

मूंग- एमएसपी 8682 रुपए हुआ

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) सरकार द्वारा मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 124 रुपए बढ़ाकर 8682 किया गया। मूंग में 4-5 दिनों के अंतराल दाल धोया एवं छिलका की चालानी मांग घट गई है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश यूपी बिहार झारखंड से नई मूंग की आवक का दबाव बढ़ गया है, जो यहां 8000/8300 रुपए प्रति क्विंटल 3-5 किलो कंडीशन में बिकने लगी है। इधर सरकार की सख्ती होने से स्टाक के माल भी तेजी से निकलने लगे हैं। वहीं दाल धोया व छिलका की मांग पूरी तरह ठंडी पड़ जाने से दाल मिलें घटाकर बेचू आने लगी है। फलत: बाजार काफी नीचे आ गए हैं। अब इन भाव में दाल मिलें खपत के अनुरूप ही माल खरीद रही है। अत: वर्तमान भाव पर अभी 200 रुपए की फिर गिरावट लग रही है।

Tur: minimum support price increase by Rs 550 per quintal

New Delhi, 20 June (NNS): The government has increased the minimum support price by Rs 550 to Rs 7550 per quintal on seeing the downfall in the production, due to which, the sowing of the crop showed uptrend and the farmers are also get incentive. The prices of Maharashtra also seems weak during the last 15/16 days. Here, the stock of tur also being consume in the MP, UP and Jharkhand and the farmers have also stored the stock according to the needs. The prices have been ruling at  the higher level from Gulburga and Kali Kothi line because the prices showed heavy uptrend. However, the prices reduced by $10/15 per tonne in Burma during the current week, but the market may not show more downfall due to the lack of stock in Kolkata, Delhi, Chennai and Delhi. The lemon tur which was being sold at Rs 118.50/118.75 per kg, and the market may increase on seeing the higher level and there is no risk in the trade at the current level. The trade will be profitable during the coming days.

तुवर-न्यूनतम समर्थन मूल्य 550 रुपए बढ़ा

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) देश में तुवर के घटते उत्पादन को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 550 रुपए बढ़कर 7550 रुपए प्रति कुंतल कर दिया गया है, जिससे किसानों को प्रोत्साहन मिले तथा तुवर की बिजाई में वृद्धि हो सके।महाराष्ट्र की तुवर पड़ते के अभाव में पिछले 15-16 दिनों से आवक बहुत कम रह गयी है। इधर एमपी यूपी झारखंड में तुवर दाल मिलों में खप चुकी है, किसान भी जरूरत के अनुसार माल रोक चुके हैं। गुलबर्गा काली कोठी लाइन से पड़ते नहीं हैं, क्योंकि वहीं भाव ऊंचे चल रहे है। हालांकि पिछले एक सप्ताह में बर्मा में भी 10-15 डॉलर प्रति टन घटाकर बिकवाल आ रहे हैं लेकिन दिल्ली चेन्नई मुंबई एवं कोलकाता में माल कम होने से हाजिर बाजार ज्यादा नहीं घट रहा है। जो लेमन तुवर 118.50/118.75 रुपए प्रति किलो बिक रही है, इसमें पीछे से पड़ते को देखकर बाजार तेज लग रहा है तथा व्यापार में कोई जोखिम नहीं है। आगे चलकर निश्चित रूप से लाभ मिलने वाला है।

Gram desi: weak arrivals in the markets

New Delhi, 20 June (NNS): There were around 16/17 trucks of gram desi reported to be arrive from the markets of Rajasthan which is 58/59 percent of the stock seems weak as compared to the previous year. The sale of gram and its dal seems unfavourable from the last two days and t the arrivals have also been started increasing gradually in the producing markets, due to which, the prices of gram desi remained stable at Rs 7100/7125 per quintal because of the profit taking selling. During the review week, the market remained stable at Rs 350/400 per quintal during the last fortnight due to the lack of demand support. On the other hand, the production of the crop seems weak from Maharashtra, Karnataka and Andhra Pradesh, due to which,  the prices may increase by Rs 300/400 per quintal.

देसी चना-मंडियों में आवक की कमी

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) राजस्थान की मंडियों से देसी चने की आवक औसतन 16-17 ट्रक दैनिक हो रही है, जो गत वर्ष की तुलना में 58-59 प्रतिशत कम है। चना एवं इसकी दाल की बिक्री 2 दिन से अनुकूल नहीं है तथा उत्पादक मंडियों में चालू सप्ताह के अंतराल धीरे-धीरे चने की आवक बढ़ने लगी है, जिससे देसी चना  मुनाफा वसूली बिकवाली से 7100/7125 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है। दाल में भी में ग्राहकी का समर्थन 15 दिनों से मिलने से उक्त अवधि में बाजार 350/400 रुपए निकल गया है। उधर महाराष्ट्र कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश में भी देसी चने की फसल काफी कम हुई है, जिससे देसी चने में यहां से फिर 300/400 रुपए की बढ़त बन सकती है।

Rajma chitra: downtrend due to the weak demand

New Delhi, 20 June (NNS): The import prices of rajma chitra have been ruling at the higher level in China and Brazil, but in Mumbai, its prices remained stable at Rs 112/124 per kg due to the weak demand at the higher level during the last three days. The stock of Brazil also being sold at  Rs 120/129 per kg. The reality is that the new and the old stock of ganna quality has been selling at the lower level and the new stock of Maharashtra has been started arriving constantly, due to which, the quality of the crop seems good, due to this reason,  the trade should not be done at the higher level during the near future.

राजमां चित्रा-केवल ग्राहकी का मंदा

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) चीन एवं ब्राजील में राजमां चित्रा के आयात पड़ते महंगे जरूर हो गए हैं, लेकिन ऊंचे भाव में राजमां चित्रा की पकड़ नहीं होने से मुंबई में 112/124 रुपए प्रति किलो पर पिछले 3 दिनों से ठहराव बना हुआ है। ब्राजील के माल भी क्वालिटी के अनुसार 120/129 रुपए के बीच वहां बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है कि गन्ना नया पुराना माल मंदा बिक रहा है तथा महाराष्ट्र से नया माल भी आने लगा है, जिसकी क्वालिटी बहुत बढ़िया आई है। यही कारण है कि राजमां चित्रा में अभी तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए।

Gram kabuli: should sell and purchase constantly

New Delhi, 20 June (NNS): The traders are selling the stock of gram kabuli at the lower level due to the increased arrivals from Maharashtra and Gujarat. Here, the stock of Maharashtra also ruling at Rs 85/902 per kg as quality wise. The reality is that around 30/31 lakh metric tonnes of gram kabuli reported to be produce. Now, it is profitable to sell the stock at the current level because   the prices have been ruling at the lower level in the international markets, due to which, the possibility of export seems weak. In Mexico market, it is being traded at Rs 103/105 per kg.

काबुली चना-खरीदते बेचते रहिए

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) गुजरात-महाराष्ट्र से आवक बढ़ने से काबुली चने की बिक्री घटाकर कारोबारी करने लगे हैं। यहां क्वालिटी अनुसार महाराष्ट्र के माल 85/90 रुपए प्रति शकिलो के बीच बिक रहे हैं। वास्तविकता यह है की काबुली चने का उत्पादन इस बार 30-31 लाख मीट्रिक टन हुआ है। अब वर्तमान भाव में माल भी बेचते रहना चाहिए, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में काबुली चने के नीचे भाव चल रहे हैं, जिससे आगे चलकर निर्यात की संभावना और कम है। मैक्सिको बाजार में 103/105 रुपए प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं।

Pea: trade will be profitable

New Delhi, 20 June (NNS):  This year, the production of pea reported to be good in MP, Chhattisgarh, UP, Bihar and Jharkhand. Apart from this, t the government has imported huge amount of stock and the deals of the stock seems constant, due to which, the market may not show long uptrend, but there is no possibility of more downtrend in the prices. Presently, the white pea which was being sold at Rs 4200/4400 per quintal and the filtered stock also ruling at Rs 4700/4900 per quintal and there is no possibility of more decrement in the prices. Here also, the pea which was being sold at Rs 5200/5500 per quintal and the trade should be done according to the needs.

मटर-व्यापार में मजूरी मिलती रहेगी

नई दिल्ली, 20 जून (एनएनएस) यद्यपि मटर का उत्पादन इस बार मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ यूपी बिहार झारखंड सभी राज्यों में बढ़िया हुआ है। इसके अलावा सरकार द्वारा भी भारी मात्रा में आयात किया गया है तथा और भी सौदे हो रहे हैं, जिससे लंबी तेजी की धारणा तो समाप्त हो गई है लेकिन वर्तमान भाव पर अब घटने की गुंजाइश नहीं है। वर्तमान में जो मटर सफेद मंडियों में 4200/4400 रुपए एवं छने हुए माल 4700/4900 रुपए प्रति कुंतल बिक रहे हैं, उसमें घटने की गुंजाइश नहीं है। यहां भी जो मटर 5200/5500 रुपए बिक रही है, इन भावों में जरूरत का व्यापार करना चाहिए।