New Delhi, 20 February (NNS): There is a shortage of red chilli demand from the last some days due to the sluggish news from the producing markets, due to which, the price has remained under pressure at Rs 130/140 per kg due to the constant selling. The prices of red chilli have been ruling at the lower level in the markets of Guntur because around 1/1.25 lakh bags of red chilli reported to arrive on daily basis. This year, the arrivals of the stock seems feeble because the green chilli of farmers have already been sold out at the higher level. The prices of red Chilli have been ruling at lower level in Guntur line as compared to the previous year, due to which, it’s arrivals seems high in these circumstances, the stock of dandidaar teza is being traded at Rs 130 per kilogram and there is no risk in the trade at the current level. Apart from this, fulcut teza also ruling at Rs 160/170 per kilogram, in this situation, it is expected that the trade will be profitable in the near future.
लाल मिर्च- निकट में तेजी नहीं
नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) उत्पादक मंदे के मंदे समाचार से कुछ दिनों से ग्राहकी की भारी कमी बनी हुई है, जिसके चलते लाल मिर्च में बिकवाली से सुस्ती पर पाला 130/140 रुपए प्रति किलो पर दबी हुई है। गुंटुर की मंडियों में भी लाल मिर्च के भाव काफी इस समय नीचे आ गए हैं, क्योंकि वहां इस समय एक-सवा लाख बोरी दैनिक लालमिर्च की आवक हो रही है। बरेली लाइन में माल इस बार कम आया है, क्योंकि वहां पर किसानों का ऊंचे भाव में हरी मिर्च बिक गई थी। गत वर्ष की अपेक्षा गुंटूर लाइन में भाव नीचे चल रहे हैं, जिससे माल ज्यादा आ रहा है, इन परिस्थितियों में वर्तमान जो डंडीदार तेजा 130 रुपए प्रति किलो बिक रही है, इसमें कोई जोखिम नहीं है तथा फुल कट तेजा भी 160/170 रुपए बिक रही है। इसमें आगे चलकर लाभ मिलने की संभावना है।
Cloves: may increase after sometime
New Delhi, 20 February (NNS): In Madagascar, it prices have been ruling at $20/25 due to this, here, cloves declined by Rs 10 to Rs 830 kg. Similarly, its inferior quality stock remained stable at the same level, whereas its prices have been quoted at higher level in Colombo and the New crop has been started arriving in Komran, but the crop showed downfall, in these circumstances, the market will likely to remain high at the current level during the near future.
लौंग-ठहर कर फिर बढ़ेगी
नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) लौंग के भाव मेडागास्कर 20-25 डॉलर प्रति टन बढ़ जाने से यहां भी इसके भाव एक सप्ताह के अंतराल 830 रुपए प्रति किलो पर तेजी लिए 10 रुपए दबे हुए हैं, नीचे वाली क्वालिटी में भी इसी तरह स्थिरता बनी हुई है, जबकि कोलंबो में भाव बढ़ाकर बोलने लगे हैं तथा कोमरान में फसल आ रही है, किंतु फसल में पोल थी, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव की लौंग में बाजार तेज लग रहा है।
Small cardamom: may show up trend
New Delhi, 20 February (NNS): The arrivals of small cardamom has been started increasing at the auction centres and the selling from the stockists have been increasing constantly at the upper level, on seeing this, the market has been deteriorating continuously from the current level. The prices of small cardamom 6MM reduced by Rs 100 to Rs 2900/2925 per kilogram, but in Delhi, its prices strengthened by Rs 25 per quintal. Apart from this, its 8MM prices have been quoted at Rs 3600 per quintal. On the same line, its prices may decrease by ₹Rs 50 during the near future, but it is profitable to purchase the stock at the lower level.
छोटी इलायची-अभी फिर बढ़ेगी
नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) नीलामी केंद्रों पर छोटी इलायची की आवक बढ़ने तथा उपर वाले भावों में स्टॉकिस्टों की बिकवाली से बाजार लगातार घटता जा रहा है। सटोरियों तथा स्टाकिस्टों की मुनाफा वसूली बिकवाली चलने से 100 रुपए और घटकर 6 एम एम के भाव 2900/2925 रुपए प्रति किलो रह गई थी, लेकिन दिल्ली में 25 रुपए मजबूत बोली गई। तथा 8 एम एम के भाव 3600 रुपए बोलने लगे। इस लाइन पर आगे चलकर 50 की गिरावट लग रही है, लेकिन घटे भाव में माल खरीना चाहिए।
Black pepper: prices may increase intermittently.
New Delhi, 20 February (NNS): The arrivals of Black pepper showed down fall in the markets of South India, due to which, its prices have been ruling at the higher level in UP. Apart from this, the export of black pepper seems sluggish to the other countries and the prices of Indian black pepper showed downfall, in this situation, it is expected that the export of the stock may increase in the future. As a result, the stock of Cochin, have been ruling at the higher level in all the markets of UP. Here, it’s demand reported to be sluggish at the lower level from the last some days, due to this reason, market has remained under pressure. On the other hand, the market showed strong trend in Cochin. In the recent times, the inferior quality stock of black pepper is being available at Rs 730 per kilogram after its arrival from Cochin, whereas, here, it is ruling at Rs 705/720 per kilogram. Apart from this, the best quality stock of black pepper is being traded at the higher level by Rs 750 per kg.
काली मिर्च- रुक-रुक कर तेजी कायम
नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) दक्षिण भारत की मंडियों में काली मिर्च की आवक घट गई है, जिसके चलते उत्तर भारत के पड़ता नहीं लग रहे हैं। इसके अलावा वहां से दूसरे देशों में जाने वाली काली मिर्च कम जा रही है तथा भारतीय काली मिर्च काफी नीचे आ गई है, जिससे यहां से निर्यात के अवसर भविष्य में दिखाई देने लगे हैं। फलत: कोचीन से उत्तर भारत की किसी भी मंडी के लिए पड़ता नहीं लग रहा है। यहां नीचे वाले भाव में ग्राहकी पिछले कुछ दिनों से कमजोर है, जिस कारण बाजार थोड़ा दबा है। वहीं कोचीन में थोड़ा बाजार मजबूत बोलने लगे हैं। आज की तारीख में हल्की क्वालिटी की काली मिर्च,कोचीन से यहां आकर 730 रुपए पड़ रही है, जबकि यहां भाव 705/720 रुपए चल रहे हैं। बढ़िया क्वालिटी का माल 750 रुपए से कम में नहीं मिल रहा है।
Dry ginger: no possibility of more downfall
New Delhi, 20 February (NNS): The arrivals of dry ginger showed heavy uptrend in Sagar line because the stored stock has been selling out constantly in the markets. Apart from this, the all-round selling of outside stockists also seems sluggish. Now, the average quality stock of Sagar line also being traded at Rs 230/240 per kg and the prices may show downfall because the arrivals ginger reported to be high in the southern parts of the country along with West Bengal. Therefore, it is profitable to sell the stock at the current level during the coming days.
सौंठ-अभी और मंदा संभव
नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) सागर लाइन में सौंठ की आवक काफी बढ़ गई है, क्योंकि स्टॉक के माल अब काटने लगे हैं। इसके अलावा बाहरी ट्रेड के स्टॉकिस्टों की भी चौतरफा बिकवाली से बाजार कुछ सुस्त बोल रहे हैं। इस समय सागर लाइन की सौंठ एवरेज क्वालिटी 230/240 रुपए प्रति किलो बिक रही है तथा आगे चलकर इसमें धीरे-धीरे और मंदे के ही आसार बने हुए हैं, क्योंकि अदरक की फसल दक्षिण भारत के साथ-साथ असम, पश्चिम बंगाल में भी पहले की अपेक्षा अधिक आ रही है। अत: वर्तमान भाव में माल बेचना चाहिए।
Pistachio: higher import prices
New Delhi, 20 February (NNS): There is a shortage of pistachio stock in both the distributive markets and at the ports. on the other hand, the prices of imported stock seems sluggish because of the tension between Israel, Ukraine and Russia. Whereas, the import prices of Peshawar and Hairaat have been ruling at the higher level, due to this reason, the market showed uptrend during the previous days. However, huge amount of stock has been lying in the markets and here, the prices of pistachio Iran and Peshawar remained at Rs 1300 and Rs 2450/2550 per quintal respectively. Therefore wedding season will likely to remain till July. Therefore, there is a shortage of stock illegally and the consumption will likely to remain stable, due to this, there is no risk in the trade at the current level and the market may show uptrend during the coming days.
पिस्ता- आयात पड़ता महंगा
नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) बंदरगाह एवं वितरक मंडियों में पिस्ता का स्टॉक काफी कम बचा है। वहीं इजराइल यूक्रेन रूस ईरान में तनाव के चलते आयात कम होने की संभावना बन गई है। दूसरी ओर पेशावरी व हैराती के ऊंचे पड़ते के आयात हो रहे हैं। यही कारण है कि बाजार पिछले दिनों बढ़ गए थे। हालांकि पहले के स्टाक मंडियों में प्रचुर मात्रा में पड़ा हुआ है तथा यहां पिस्ता ईरानी 1300 रुपए एवं पेशावरी 2450/2550 रुपए पर तेजी लिए टिका हुआ है। अभी शादियां लगातार जुलाई तक होने वाली है। अत: खपत रहने एवं पीछे से माल कम आने से माल की शॉर्टेज बनने से व्यापार में रिस्क नहीं है तथा आगे और बाजार बढ़ जाएगा।
Cumin: possibility to increase
New Delhi, 20 February (NNS): There is a Swamp of downfall in the prices of cumin due to the constant selling from the speculators and the stockists. During the review week. The prices of average quality stock eased by Rs 4/5 to Rs 225/285 per kg, but the market may show improvement on seeing the prices from the producing markets, due to this reason. The spot market remained close at the lower level. Now, the prices showed downfall because the stock is being traded at the sluggish level as the huge amount of stock has been lying in Rajasthan.
जीरा-थोड़ी बढ़त की उम्मीद
नई दिल्ली, 20 फरवरी (एनएनएस) जीरे में सटोरियों तथा स्टाकिस्टों की बिकवाली से गत सप्ताह में मंदे दलदल बन गया है। उक्त वध में चार-पांच रुपए किलो की गिरावट पर एवरेज 225/226 रुपए प्रति किलो रह गए हैं। ऊपर वाले माल 270/285 रुपए रह गए हैं, लेकिन आगे चलकर उत्पादक मंडियों से पड़ते को देखकर बाजार थोड़ा सुधर सकता है। यही कारण है कि हाजिर में भी मंदे लिए बाजार बंद हुए हैं। अभी मंदे का रूख बना हुआ है, क्योंकि राजस्थान में स्टॉक अधिक होने यहां माल सस्ते बिक रहे हैं।