New Delhi, 24 June (NNS): Here, the prices of red chilli 334 no. held firm at Rs 20500 per quintal owing to the sluggish buying even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 1000 per quintal. There were around 55000/60000 bags of red chilli reported to arrive in Guntur and the prices held stable at the same level of the previous day. The market sentiments may affect because of the weak quality as comparatively. There is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.

लालमिर्च : तेजी की संभावना नहीं

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में लालमिर्च तेज होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। घटी कीमत पर भी लिवाली सुस्त ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां 334 नंबर लालमिर्च 20,500 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही टिकी रही। हाल ही में इसमें एक हजार रुपए की गिरावट आई थी। गुंटूर में लालमिर्च की करीब 55-60 हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। क्वालिटी सामान्य से हल्की होने के कारण बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले सप्ताह में हाजिर में लालमिर्च में तेजी की संभावना नजर नहीं आ रही है।

Turmeric: not likely to increase

New Delhi, 24 June (NNS): Here, the prices of turmeric erode gatha asitis declined by Rs 900 to Rs 16800 per quintal owing to the weak buying from the stockists even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 1000 per quintal. There were around 1800 bags of turmeric reported to arrive in Erode and the prices held stable at the level of the previous day. The active contract prices softened by Rs 14 or 0.08 percent to Rs 17360 per quintal because of the sluggish speculative buying. There is no possibility of more uptrend in the prices during the coming days.

हल्दी : अभी बढ़ने की आस नहीं

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में भी हल्दी में तेजी की उम्मीद नहीं है। घटी कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली और कमजोर पड़ने से गत सप्ताह 900 रुपए और मंदी होकर 16,800 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वस्तर पर ही टिकी रही। हाल ही में इसमें एक हजार रुपए की गिरावट आई थी। ईरोड में हल्दी की करीब 1800 बोरियों की आवक होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। सटोरियों की लिवाली सुस्त पड़ने से सक्रिय वायदा 14 रुपए या 0.08 प्रतिशत नरम होकर 17,360 रुपए रह गया। आगामी हफ्ते में हाजिर में हल्दी बढ़ने की आस नजर नहीं आ रही है।

Poppy seeds: likely to remain sluggish

New Delhi, 24 June (NNS): The prices of poppy seeds Turkey remained stable at Rs 1200 per kg due to the sluggish buying from the stockists at the higher level. Recently, the prices have gone up by Rs 50 per kg. The market sentiments may affect because of the sluggish availability and arrivals. The spot poppy seeds prices will likely to remain sluggish during the coming one or two days.

पोस्तदाना : सुस्ती बनी रहेगी

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में पोस्तदाना सुस्त ही बना रह सकता है। बढ़ी हुई कीमत पर स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां पोस्तदाना तुर्की 1200 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही जमा रहा। हाल ही में इसमें 50 रुपए की तेजी आई थी। आवक तथा उपलब्धता सामान्य से सुस्त बनी होने के कारण बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले एक-दो दिनों में हाजिर में पोस्तदाना सुस्त ही बना रहने की आशंका नजर आ रही है।

Coriander: no possibility to increase

New Delhi, 24 June (NNS): The prices of coriander badami held stable at Rs 8700 per quintal owing to the sluggish buying from the stockists even after the feeble prices. Recently, the prices have gone down by Rs 100 per quintal. There were around 3000 bags of turmeric reported to arrive in Ramganj mandi and the prices held stable at the same level of the previous day. The active contract prices descended by Rs 80 or 1.7 percent to Rs 7404 per quintal because of the feeble speculative buying. The spot coriander prices will likely to remain high during the coming days.

धनिया : बढ़ने की उम्मीद नहीं

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में धनिए में तेजी की संभावना नहीं दिख रही है। घटी कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां धनिया बादामी 8700 रुपए प्रति क्विंटल के पूर्वबंद स्तर पर ही अपरिवर्तित बना रहा। हाल ही में इसमें 100 रुपए की मंदी आई थी। रामगंज मंड़ी में धनिए की करीब तीन हजार बोरियों की आवक होने तथा कीमत बीते दिन के स्तर पर ही बनी होने की रिपोर्ट मिली। सटोरियों की लिवाली कमजोर पड़ने से सक्रिय वायदा 80 रुपए या 1107 प्रतिशत मंदा होकर 7404 रुपए पर आ गया। आने वाले सप्ताह में हाजिर में धनिया बढ़ने के आसार नहीं हैं।

Black pepper: will likely to remain strong

New Delhi, 24 June (NNS): The prices of black pepper markara held stable at Rs 735 per kg owing to the sluggish buying from the stockists even after the higher prices. Recently, the prices have gone up by Rs 45/50 per kg. Presently, both the arrivals and the prices held stable at he same level during the previous day. The market sentiments may affect because of the higher prices in Vietnam. The spot black pepper prices will likely to remain high during the coming days.

कालीमिर्च : मजबूती बनी रहेगी

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में कालीमिर्च मजबूत ही बनी रह सकती है। बढ़ी हुई कीमत पर भी स्टॉकिस्टों की लिवाली सुस्त ही बनी होने से गत सप्ताह यहां कालीमिर्च मरकरा 735 रुपए प्रति किलोग्राम के पूर्वस्तर पर ही स्थिर बनी रही। हाल ही में इसमें 45-50 रुपए की तेजी आई थी। कोच्चि में आवक तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की सूचना मिली। वियतनाम में कीमत ऊंची होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी हफ्ते में हाजिर में कालीमिर्च में मजबूती जारी रह सकती है।

Cumin: no fear of downtrend

New Delhi, 24 June (NNS): Here, cumin prices ascended by Rs 1300 to Rs 32500 per quintal due to the strong buying from the stockists. Before this, the prices have gone down by Rs 500 per quintal. There were around 11000/12000 bags of cumin reported to arrive in Unjha and the prices gained by Rs 50 per 20 kg. The active contract jumped by Rs 800 or 2.79 percent to Rs 29610 per quintal owing to the strong speculative buying. There is no fear of downtrend in the spot cumin prices will during the coming one or two days.

जीरा : घटने का डर नहीं

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस)। आगामी पांच-सात दिनों में जीरा घटने का डर नहीं दिख रहा है। स्टॉकिस्टों की लिवाली मजबूत ही बनी होने से बीते सप्ताह यहां जीरा सामान्य 1300 रुपए तेज होकर 32,500 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचा। इससे ूपर्व इसमें 500 रुपए की मंदी आई थी। ऊंझा में भी जीरे की करीब 12-13 हजार बोरियों की आवक होने तथा 50-50 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की तेजी आने की खबर मिली। सटोरियों की मजबूत लिवाली से सक्रिय वायदा 800 रुपए या 2.78 प्रतिशत उछलकर 29,610 रुपए पर जा पहुंचा। चीन द्वारा तुलनात्मक रूप से ऊंची कीमत बोले जाने के कारण बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले सप्ताह में हाजिर में जीरा घटने का डर नहीं दिख रहा है।

Big cardamom: no downtrend

New Delhi, 24 June (NNS): Here, the prices of big cardamom jhundiwali rose by Rs 30 to Rs 1505 per kg due to the strong buying from the stockists even after the feeble prices. Before this, the prices have gone down by Rs 10/15 per kg. Its average auction price went up to Rs 1250/1613 per kg in the last auction which held on 13 June. There is no fear of downtrend in the spot big cardamom prices during the near future.

बड़ी इलायची : मंदी नहीं

नई दिल्ली, 24 जून (एनएनएस)। आने वाले छ:-सात दिनों में बड़ी इलायची में मंदी की आशंका नजर नहीं आ रही है। घटी कीमत पर स्टॉकिस्टों की मजबूत लिवाली निकलने से गत सप्ताह यहां बड़ी इलायची झुंड़ीवाली 30 रुपए तेज होकर 1505 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इससे पूर्व इसमें 10-15 रुपए की मंदी आई थी। 13 जून को हुई अभी तक की अंतिम नीलामी में इसकी औसत नीलामी कीमत तेज होकर 1250/1613 रुपए हो जाने की सूचना मिली थी। इससे बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आगामी हफ्ते में हाजिर में बड़ी इलायची मंदी होने का डर नहीं दिख रहा है।