New Delhi, 25 November (NNS): There is a lack of red chilli demand in the markets during the current week, due to which, the prices of red chilli 334 no. reduced by Rs 10 to Rs 170 per kg because of the constant selling. The prices of red chilli showed downfall in the Guntur line. The arrivals of the stock seems feeble from MP because the red chilli of farmers have been sold out at the higher level. The prices have been ruling at the higher level ion Guntur as compared to the previous year, due to which, the arrivals of the stock seems feeble, in these circumstances, the dandidaar teza prics also being sold at the higher level of Rs 200 per quintal at current level and there is no risk in the trade and fulcut teza also selling at Rs 210/245per kg. It is expected that the trade will be profitable during the near future.
लाल मिर्च-अब मंदे को विराम
नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) चालू सप्ताह में ग्राहकी की भारी कमी बनी हुई है, जिसके चलते लाल मिर्च में बिकवाली से 334 नंबर यहां 10 रुपए घटकर 170 रुपए प्रति किलो के निम्न स्तर पर आ गई है। गुंटूर लाइन में भी लाल मिर्च के भाव काफी इस समय नीचे आ गए हैं। एमपी माल इस बार कम आया है, क्योंकि वहां पर किसानों का ऊंचे भाव में हरी मिर्च बिक गई है। गत वर्ष की अपेक्षा गुंटूर लाइन में भाव ऊंचे चल रहे हैं, जिससे माल कम आ रहा है, इन परिस्थितियों में वर्तमान जो डंडीदार तेजा 200 रुपए प्रति किलो बिक रही है, इसमें कोई जोखिम नहीं है तथा फुल कट तेजा भी 210/245 रुपए बिक रही है। इसमें आगे चलकर लाभ मिलने की संभावना है।
Turmeric: no possibility to decrease
New Delhi, 25 November (NNS): The speculators have fluctuates the prices during the last some days despite the feeble production. This year, the sowing of turmeric reported to be weak in the Warangal, Duggirala and Kadappa line because there, the farmers have sown huge amount of stock, due to which, the selling of the crop seems delayed. Now, huge amount of vegetables have been sown in these yields, in these circumstances, the upcoming production of turmeric does not seems high. On the other hand, the stock of old turmeric seems unfavourable, due to which, the market will likely to remain high. Now, in spot, its gatha prices eased by Re 1 to Rs 144 per kg in the futures market and the prices of turmeric may fluctuates in the same ratio in contract market during the coming days.
हल्दी-घटने की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) हल्दी का उत्पादन कम होने के बावजूद कुछ दिन सटोरिये बाजार को ऊपर नीचे घूमा रहे हैं। इस बार भी ईरोड वारंगल दुगीराला कडप्पा लाइन में हल्दी की बिजाई कम हुई है, क्योंकि वहां किसानों ने मक्की की बिजाई अधिक किया है, जिससे खेत देर से खाली हुए थे। अब उन खेतों में सब्जियों की बिजाई ज्यादा हुई है, इन परिस्थितियों में आने वाली हल्दी का उत्पादन ज्यादा होने वाला नहीं है। दूसरी ओर पुरानी हल्दी का स्टॉक अनुकूल नहीं है, जिससे बाजार आगे तेज ही रहने वाला है। फिलहाल डिब्बे में आज एक रुपया घटने से हाजिर में भी नरमी पर 144 रुपए प्रति किलो का ग_ा का व्यापार सुना गया है तथा कुछ दिन वायदा बाजार के गिरफ्त में हल्दी रहेगी।
Poppy seeds: adulterated due to the chicken seeds
New Delhi, 25 November (NNS): The chicken seeds have been mixed rapidly in poppy seeds, due to which, its prices have been ruling at Rs 900/975 per kg. Almost 30/35 percent of chicken seeds have adulterated in the stock which is available at Rs 30/31 per kg, due to this reason, poppy seeds are traded at Rs 1200 per kg, but its prices have been ruling at Rs 1150 per kg. The selected stock also being quoted at Rs 1200 per kg, whereas, the buying seems feeble and there is no possibility of more uptrend in the prices during the near future.
पोस्तदाना-मुर्गीदाने की मिलावट
नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) ्रपोस्तदाने में मुर्गी दाने की मिलावट धड़ल्ले से हो रही है, जिससे बाजार में 900/975 रुपए प्रति किलो के माल बिक रहे हैं। इसमें 30-35 प्रतिशत तक मुर्गी दाना, जिसका मूल्य केवल 30/31 रुपए प्रति किलो है, वह मिलाया जा रहा है। इस वजह से जो पोस्तदाना 1200 रुपए बिका था, उसके भाव 1150 रुपए प्रति किलो रह गए। सोरटेक्स माल 1200 रुपए बोल रहे हैं, जबकि लिवाली नहीं है तथा अभी तेजी की गुंजाइश नहीं लग रही है।
Coriander: selling will be profitable
New Delhi, 25 November (NNS): The sowing of coriander reported to be over in some producing areas of UP, MP, Rajasthan and Gujarat. The supply of coriander seems feeble in Neemach, Mandsaur and Kumbhraj. Apart from this, the rain touch stock has already been sold out in the Kota and Ramganj line, due to which, there is no possibility of more downtrend in the prices, but the prices corrected by Re 1 per kg owing to the profit taking selling after the uptrend of Rs 4/5 per kg during the last some days and it is profitable to sell the stock at the current level.
धनिया-बिकवाली लाभदायक
नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) धनिया के बिजाई गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश एवं कुछ यूपी के उत्पादक क्षेत्रों में लगभग पूरी हो चुकी है। हम मानते हैं कि धनिया की आपूर्ति नीमच मंदसौर कुंभराज में घट गई है तथा कोटा रामगंज लाइन में भी रेन टच माल काफी बिक चुका है, जिससे और ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है, लेकिन पिछले दिनों की आई चार-पांच रुपए प्रति किलो की तेजी के बाद मुनाफा वसूली बिकवाली आने से एक रुपया का करेक्शन आ गया है तथा इन भावों में भी एक बार मुनाफा ले जाना चाहिए।
Black pepper: possibility to increase
New Delhi, 25 November (NNS): The arrivals of black pepper reported to be weak from the producers in the markets of South India, due to which, the prices of North India have been ruling at the higher level. Apart from this, the arrivals of black pepper reported to be weak from the other countries and the prices of Indian black pepper seems weak, due to which, there is no possibility of export during the near future. As a result, the prices have been ruling at the higher level in all the markets of North India from Kochin. Here, the demand seems weak from the last some days at the lower level, due to which, the market will likely to remain under pressure. On the other hand, the market showed strong trend. Today, here, the inferior quality stock of black pepper also being available at Rs 760 per kg, whereas, its prices have been ruling to Rs 725/730 per kg. The best quality stock has not been available at Rs 760 per kg.
काली मिर्च-और बढ़ने की उम्मीद
नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) दक्षिण भारत की मंडियों में काली मिर्च की उत्पादकों के माल की आवक घट गई है, जिसके चलते उत्तर भारत के पड़ता नहीं लग रहे हैं। इसके अलावा वहां से दूसरे देशों में जाने वाली काली मिर्च कम जा रही है तथा भारतीय काली मिर्च काफी नीचे आ गई है, जिससे यहां से निर्यात के अवसर भविष्य में दिखाई देने लगे हैं। फलत: कोचीन से उत्तर भारत की किसी भी मंडी के लिए पड़ता नहीं लग रहा है। यहां नीचे वाले भाव में ग्राहकी पिछले कुछ दिनों से कमजोर है, जिस कारण बाजार थोड़ा दबा है। वहीं कोचीन में थोड़ा बाजार मजबूत बोलने लगे हैं। आज की तारीख में हल्की क्वालिटी की काली मिर्च,कोचीन से यहां आकर 760 रुपए पड़ रही है, जबकि यहां भाव 725/730 रुपए चल रहे हैं। बढ़िया क्वालिटी का माल 760 रुपए से कम में नहीं मिल रहा है।
Cumin: should sell the stock at the current level
New Delhi, 25 November (NNS): The prices of cumin showed uptrend during the last three days owing to the constant buying from the stockists and speculators. In the futures markets, today, its prices reduced by Re 1/2 per kg due to the constant selling from the speculators, due to this reason, the prices have been ruling at Rs 250/258 per kg. Apart from this, the best selected stock also being quoted at Rs 330/338 per kg. Now, the prices may not show more downfall because the stock is being sell at the sluggish level as huge amount of stock has been lying in Rajasthan.
जीरा-वर्तमान की तेजी में बेचिए
नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) जीरे में सटोरियों तथा स्टाकिस्टों की लिवाली से पिछले तीन दिन से तेजी का रुख बना हुआ है। एक साथ आई तेजी के बाद डिब्बे में सटोरियों की बिकवाली से बाजार आज 1/2 रुपए घट गए हैं। यही कारण है कि हाजिर में भी तेजी लिए भाव 258/258 रुपए प्रति किलो पर रह गए हैं। बढ़िया सिलेक्टेड 330/338 रुपए बोल रहे हैं। अभी मंदे का रूख बना हुआ है, क्योंकि राजस्थान में स्टॉक अधिक होने यहां माल सस्ते बिक रहे हैं।
Big cardamom: should purchase the stock
New Delhi, 25 November (NNS): Recently, the prices of big cardamom reduced by Rs 50/60 per kg, after this, the prices gained by Rs 20/30 per kg because the speculators of Gwalior have been started purchasing the stock at the current level. Notably, the traders are getting huge amount of profit to sell the stock at the lower level, due to this reason, the market has been ruling at Rs 1800 per kg. Today, it is profitable to sell the stock at Rs 1760 per kg owing to the profit taking selling and it is beneficial to sell the stock at the higher level because the arrival pressure of the stock may show uptrend. The speculators are fluctuating the production of the stock.
बड़ी इलायची- अब माल खरीदिए
नई दिल्ली, 25 नवम्बर (एनएनएस) बड़ी इलायची में हाल ही में 50/60 रुपए प्रति किलो का मंदा आने के बाद 20-30 रुपए की बढ़त बनी हुई है, क्योंकि ग्वालियर के सटोरिये चौतरफा माल पकड़ने लगे हैं। गौरतलब है कि काफी मंदे भाव के बिके हुए माल में बाजार बढ़ाने पर भारी मुनाफा मिल रहा है, इस वजह से यहां भी बाजार 1800 रुपए प्रति किलो देख आया है। आज उसके भाव 1760 रुपए प्रति किलो मुनाफा वसूली बिकवाली से रह गया है तथा इन बढ़े भाव में एक बार माल बेचना चाहिए, क्योंकि आगे चलकर नये माल का दबाव बढ़ जाएगा। उत्पादन में उठा पटक केवल सटोरियों द्वारा की जा रही है।