New Delhi, 31. March (NNS): There were around 1/1.25 crore bags of red chilli reported to arrive in Guntur line, due to which, the all-round market has remained under pressure, on seeing this, the prices of red Chilli 334 no. Remained stable at Rs 130/140 per kg due to the constant selling. In Indore line, the stored stock has been selling out constantly in the markets. The stock has been selling out rapidly, even in the Indore line. This year, the stock has been arrived before in Warangal line because the stock of farmers have been selling out at the higher level. The prices showed downfall and Guntur line as compare to the previous year, due to this reason, the selling of the stock showed up trend, in these circumstances, the prices of dandidaar teza has been selling at Rs 130/140 per kg and the prices may not show uptrend. Apart from this, fulcut teza also selling at Rs 140/158 per kg. It is profitable to trade at the current level during the near future.

लाल मिर्च- नये माल से मंदा

नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) नया माल गुंटूर लाइन में एक-सवा करोड़ बोरी के करीब आने लगा है, जिससे चौतरफा बाजार दबा हुआ है, जिसके चलते लाल मिर्च में बिकवाली से 334 नंबर यहां 130/140 रुपए प्रति किलो के निम्न स्तर पर आ गई है। इंदौर लाइन में भी स्टॉक के माल तेजी से निकलने लगे हैं। वारंगल लाइन में माल इस बार पहले आया था, क्योंकि वहां पर किसानों का ऊंचे भाव में माल बिक रहा है। गत वर्ष की अपेक्षा गुंटूर लाइन में भाव नीचे आ गए हैं, जिससे माल के बिकवाली बढ़ गई है, इन परिस्थितियों में वर्तमान जो डंडीदार तेजा 130/140 रुपए प्रति किलो बिक रही है, इसमें अभी तेजी नहीं लग रही है तथा फुल कट तेजा भी 140/158 रुपए बिक रहे हैं। अब इसमें आगे चलकर लाभ मिलने की संभावना है।

Turmeric: May show good uptrend

New Delhi, 31. March (NNS): This year, the sowing of turmeric reported to be weak in Erode, Duggirala, Warangal and Kadappa line because, there, the farmers have sown huge amount of stock, due to which, the selling takes long time. Now, the farmers have sown huge amount of vegetables, in these circumstances, the production of upcoming turmeric does not seems high. On the other hand, the old stock of turmeric does not seems favourable, due to this reason, the market will likely to remain high. Presently, in spot, the prices of gatha also being traded at Rs 139/140 per kg due to the decrement of are 1 per kg in the contract market, and the stock of turmeric has been lying in the contract market. There is no possibility of more uptrend during the coming days.

हल्दी- अच्छी तेजी आएगी

नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) हल्दी इस बार भी ईरोड वारंगल दुगीराला कडप्पा लाइन में हल्दी की बिजाई कम हुई थी, क्योंकि वहां किसानों ने मक्की की बिजाई अधिक किया है, जिससे खेत देर से खाली हुए थे। अब उन खेतों में सब्जियों की बिजाई ज्यादा हुई है, इन परिस्थितियों में आने वाली हल्दी का उत्पादन ज्यादा नहीं हुआ है। दूसरी ओर पुरानी हल्दी का स्टॉक अनुकूल नहीं है, जिससे बाजार आगे तेज ही रहने वाला है। फिलहाल डिब्बे में आज एक रुपया घटने से हाजिर में भी नरमी पर 139/144 रुपए प्रति किलो का ग_ा का व्यापार सुना गया है तथा कुछ दिन वायदा बाजार के कब्जे में हल्दी रहेगी, उसके बाद बाजार आगे बढ़ कर बढ़ने की संभावना है।

Poppy seeds: no trend from the inferior qualities stock

New Delhi, 31. March (NNS): The chicken seeds have been mixing rapidly in poppy seeds, due to this, it is being traded at Rs 900/975 per kg. The chicken seeds of 30/35 percent has been mixing constantly which is being traded at Rs 30/31 per kg, due to this reason, the stock which was being sold at Rs 1200 per kg, now, its prices have been ruling at Rs 1150 per kg. Apart from this, it’s a selected stock also being quoted at Rs 1200 per kg, whereas the buying seems weak, due to this reason, there is no possibility of more uptrend and the prices.

पोस्तदाना-हल्के माल से तेजी नहीं

नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) पोस्तदाने में मुर्गी दाने की मिलावट धड़ल्ले से हो रही है, जिससे बाजार में 900/975 रुपए प्रति किलो के माल बिक रहे हैं। इसमें 30-35 प्रतिशत तक मुर्गी दाना, जिसका मूल्य केवल 30/31 रुपए प्रति किलो है, वह मिलाया जा रहा है। इस वजह से जो पोस्तदाना 1200 रुपए बिका था, उसके भाव 1150 रुपए प्रति किलो रह गए। सोरटेक्स माल 1200 रुपए बोल रहे हैं, जबकि लिवाली नहीं है। जिस कारण तेजी की गुंजाइश नहीं लग रही है।

Coriander: no uptrend in the near future

New Delhi, 31. March (NNS): The sowing of coriander has already been over in Gujarat, Rajasthan, Madhya Pradesh and some areas of Uttar Pradesh. It is true that the supply reported to weak in Neemach, Mandsaur and Lumbhraj line and huge amount of stock have already been sold out in Kota and Ramganj line, due to which, there is no possibility of downtrend in the prices, but the prices corrected by Re 1 per kg due to the profit, taking selling after the uptrend of Rs 4/5 per kg during the previous days and it is profitable to trade at the current level.

धनिया-निकट में तेजी नहीं

नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) धनिया के बिजाई गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश एवं कुछ यूपी के उत्पादक क्षेत्रों में लगभग पूरी हो चुकी है। हम मानते हैं कि धनिया की आपूर्ति नीमच मंदसौर कुंभराज में घट गई है तथा कोटा रामगंज लाइन में भी रेन टच माल काफी बिक चुका है, जिससे और ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है, लेकिन पिछले दिनों की आई चार-पांच रुपए प्रति किलो की तेजी के बाद मुनाफा वसूली बिकवाली आने से एक रुपया का करेक्शन आ गया है तथा इन भावों में भी एक बार मुनाफा ले जाना चाहिए।

Black pepper: prices may increase after sometime

New Delhi, 31. March (NNS): The arrivals of Black paper showed downfall from the Southern parts of the country, due to which, the stock of north India have been ruling at higher level. Apart from this, the export of black pepper is weak to other countries from there, and the prices of Indian stock showed downfall, due to which, the stock may export from here. As a result, The prices have been rolling at higher level for all the markets of north India from Cochin.!343c the demand reported to be weak from the last some days, due to this reason, the market has remained under pressure. On the other hand, the market of Cochin showed strong trend. Today, the imperial quality, black pepper have been ruling at Rs 820 per kg, whereas, here, it is ruling at Rs 820 per kg, whereas here, its prices have been doing between Ts 795/800 per kg. It’s best quality stock have been available at Rs 830 per kg

काली मिर्च-ठहर कर बढ़ेगी

नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) दक्षिण भारत की मंडियों में काली मिर्च की उत्पादकों के माल की आवक घट गई है, जिसके चलते उत्तर भारत के पड़ता नहीं लग रहे हैं। इसके अलावा वहां से दूसरे देशों में जाने वाली काली मिर्च कम जा रही है तथा भारतीय काली मिर्च काफी नीचे आ गई है, जिससे यहां से निर्यात के अवसर भविष्य में दिखाई देने लगे हैं। फलत: कोचीन से उत्तर भारत की किसी भी मंडी के लिए पड़ता नहीं लग रहा है। यहां नीचे वाले भाव में ग्राहकी पिछले कुछ दिनों से कमजोर है, जिस कारण बाजार थोड़ा दबा है। वहीं कोचीन  में थोड़ा बाजार मजबूत बोलने लगे हैं। आज की तारीख में हल्की क्वालिटी की काली मिर्च,कोचीन से यहां आकर 820 रुपए पड़ रही है, जबकि यहां भाव 795/800 रुपए चल रहे हैं। बढ़िया क्वालिटी का माल 830 रुपए से कम में नहीं मिल रहा है।

Cumin: should sell at every price

New Delhi, 31. March (NNS): The prices of cumin showed uptrend from the last three days due to the constant buying from the stockist and the speculators. The market reduced by Rs 1/2 per kg due to the constant selling from the speculators in the contract market after the heavy uptrend in the prices, due to this reason, in spot, its prices reached to Rs 218/225 per kg. Now, the market showed downfall because amount of stock has been lying in Rajasthan, due to this, here, the inferior quality stock has been selling at the sluggish prices.

जीरा-हर भाव में बेचिए

नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) जीरे में सटोरियों तथा स्टाकिस्टों की लिवाली से पिछले तीन दिन से तेजी का रुख बना हुआ है। एक साथ आई तेजी के बाद डिब्बे में सटोरियों की बिकवाली से बाजार आज 1/2 रुपए घट गए हैं। यही कारण है कि हाजिर में भी तेजी लिए भाव 218/225 रुपए प्रति किलो पर रह गए हैं। बढ़िया सिलेक्टेड 265/270 रुपए बोल रहे हैं। अभी मंदे का रूख बना हुआ है, क्योंकि राजस्थान में स्टॉक अधिक होने यहां माल सस्ते बिक रहे हैं।

Big cardamom: should purchase the stock at the current level

New Delhi, 31. March (NNS): The stock of Big cardamom have been available from Nepal at the higher level, due to this, its prices increased by Rs to 50/60 per kg because the all-around speculators of Gwalior have been purchasing the all-around stock. Notably, it is profitable to sell the stock at the lower level, due to this reason the market reached to Rs 1680/1685 per kilogram and the stock should be trade at the current level because it is expected that the pressure arrival pressure of new stock may show up trend. Only the speculators may fluctuate the market after the trend in the production.

बड़ी इलायची- अब माल खरीदिए

नई दिल्ली, 31 मार्च (एनएनएस) बड़ी इलायची में नेपाल से ऊंचे पड़ते का माल मिलने से 50/60 रुपए की बढ़त बनी हुई है, क्योंकि ग्वालियर के सटोरिये चौतरफा माल पकड़ने लगे हैं। गौरतलब है कि काफी मंदे भाव के बिके हुए माल में बाजार बढ़ाने पर  भारी मुनाफा मिल रहा है, इस वजह से यहां भी बाजार 1680/1685 रुपए प्रति किलो देख आया है, इन बढ़े भाव में एक बार माल बेचना चाहिए, क्योंकि आगे चलकर नये माल का दबाव बढ़ जाएगा। उत्पादन में उठा पटक केवल सटोरियों द्वारा की जा रही है।