New Delhi, 29 July (NNS): The sowing of rajma chitra reported to be good in Maharashtra, but the new crop will likely to arrive after two months, before this, there is a lack of stock in Brazil. This year, almost 30 percent of the stock has already been sold out in Ethiopia and the prices also ruling at the higher level in China, due to this reason, here, the prices improved by Rs 2/3 to Rs 122/129 per kg as quality wise. Notably, the inferior quality stock which was being sold at Rs 105/108 per kg, now, it is ruling at Rs 108/110 per kg, in these circumstances, there is no possibility of more downtrend in the prices during the coming days.
राजमां चित्रा- कुछ नहीं शॉर्टेज में मंदा नहीं
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) राजमां चित्रा की बिजाई महाराष्ट्र में अच्छी हुई है लेकिन नई फसल आने में अभी 2 महीने से ऊपर का समय बाकी है, उससे पहले ब्राजील में माल समाप्त हो चुका है। इथियोपिया में इस बार केवल 30 प्रतिशत ही माल पूरे साल में आया है, चीन में भाव काफी ऊंचे बोल रहे हैं। यही कारण है कि यहां चीन का क्वालिटी के अनुसार माल 122-129 रुपए प्रति किलो पर 2/3 रुपये गत सप्ताह तेज हो गया। गौरतलब है कि नीचे माल जो 105/108 रुपए प्रति किलो बिक रहे थे, वह अब 108/110 रुपए के आसपास चल रहे हैं, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान में घटने की अब गुंजाइश नहीं है।
Wheat: shortage of new and bold stock in the central pool
New Delhi, 29 July (NNS): There is a shortage of old wheat stock as compared to the last some years after the arrivals of the new stock, due to this reason, the government has been doing competitive buying for the current fiscal year, but the private companies are also purchasing the stock at the higher level, due to which, almost 266/267 lakh metric tonnes of the stock is being purchased in the central pool during the current fiscal year. The government has purchased the stock of wheat at the minimum support price of Rs 2275 per quintal. It is being sold at Rs 2700/2710 per quintal desp ite the allocation of stock limit. There is a fear of sale by the government in the private sector because the stock of wheat will likely to sell from 01 August, due to which, it is being traded at Rs 2650/2660 per quintal, but the price may not show more downtrend because the supply may show more downfall in the private sector, due to this reason, there is no possibility of more downtrend in the prices. Notably, the government has been distributing the stock of wheat under various schemes and the schemes will likely to be constant during the coming days.
गेहूं-केंद्रीय पूल में नया-पुराना स्टॉक कम
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) नई फसल आने पर इस बार पुराना गेहूं स्टॉक बीते कई वर्षों की अपेक्षा कम बचा है। यही कारण है कि सरकार नए विपणन वर्ष के लिए खरीद प्रतिस्पर्धातक सरकार द्वारा की गई, लेकिन प्राइवेट कंपनियां भी ऊंचे भाव में खरीद करती गई, जिससे केंद्रीय पूल में चालू विपणन वर्ष के लिए 266-267 लाख मीट्रिक टन के करीब ही गेहूं की खरीद हो पाई है। सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 पर गेहूं की खरीद लक्ष्य से कम रह गई। स्टॉक सीमा लगाए जाने के बावजूद भी 2700/2710 रुपए प्रति क्विंटल ऊपर में बिक गया। गत सप्ताह सरकारी गेहूं की बिक्री के दहशत बन गई, क्योंकि एक अगस्त से गेहूं की बिक्री आगमी एक अगस्त से होनी है, जिससे बाजार 2650/2660 रुपए प्रति कुंतल रह गया है, लेकिन यहां से भी अब और मंदा नहीं लग रहा है, क्योंकि प्राइवेट सेक्टर में आपूर्ति घट गई है, जिस कारण ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा पिछला गेहूं का स्टॉक भी भारी मात्रा में विभिन्न योजनाओं में वितरित किया जा चुका है तथा आगे भी योजनाएं जारी रहेगी।
Fine rice: no risk in the trade at the current level
New Delhi, 29 July (NNS): The arrivals of satha and nuri paddy reported to be constant in UP and Uttaranchal, but its arrivals seems weak as compared to before and the rice mills are purchasing the stock at the lower level. The demand seems feeble in the domestic markets during the review week, due to which, the prices of all varieties of basmati declined by Rs 100/200 per quintal. Now, the demand of basmati rice showed improved trend at the current level. On the other hand, today, the prices of nuri and sharbati paddy also being quoted up by Rs 50/75 per quintal, in these circumstances, here, the prices of rice sela 1509 and new stock also being traded at Rs 6400 and Rs 5850 per quintal respectively and the prices may increase during the near future. Apart from this, basmati rice 1718 also being sold at Rs 7200/7300 per quintal and the prices may not show more uptrend and the enquiry for PR-26 and taaz also seems high. Therefore, the trade will likely to remain high during the month of August.
बारीक चावल-वर्तमान भाव में रिस्क नही ं
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) यूपी उत्तरांचल के तराई वाली मंडियों में साठा एवं नूरी धान की आवक चल रही है, लेकिन पहले की अपेक्षा आवक घटने लगी है तथा राइस मिलें नीचे वाले भाव पर माल खरीदने लगी है। गत सप्ताह घरेलू मंडियों में अपेक्षाकृत मांग कमजोर रही जिससे बासमती प्रजाति के सभी चावल में 100/200 रुपए की गिरावट आ गई हैं। अब वर्तमान भाव पर बढ़िया पकाई वाले बासमती चावल की मांग आज सुधर गई, उधर नूरी एवं शरबती धान के भाव भी आज खुलते बाजार 50/75 रुपए बढ़ाकर बोले गए, इन परिस्थितियों में जो यहां 1509 सेला चावल 6400 रुपए एवं नया 5850 रुपए के आसपास बिक रहा है तथा 1718 बासमती चावल 7200/7300 रुपए बिक रहा है, इसमें बढ़ने की संभावना बन गई है तथा पीआर-26 एवं ताज में अब पूछ परख आने लगी है। अत: व्यापार अगस्त के महीने में तेज रहेगा।
Maize: should do profit taking selling
New Delhi, 29 July (NNS): However, both the stockists along with the ethanol companies have been started buying the stock at the current level after the heavy decrement in the prices during the previous week, due to which, it is being traded at Rs 2370/2400 per quintal in the markets of Bihar, there, the best quality stock also ruling at the lower level of Rs 2600/2650 per quintal in Haryana and Punjab reach. Apart from this, he maize of UP also ruling at Rs 2500/2560 per quintal in Haryana and Punjab reach. The availability of the stock seems weak at the current level, in these circumstances, the market will likely to remain high, but it is profitable to take the profit at the current level.
मक्की-मुनाफा वसूली की बिकवाली करिए
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) हालांकि गत सप्ताह मक्की में आई लगातार गिरावट के बाद भी इथेनॉल कंपनियों के साथ-साथ स्टॉकिस्ट बिहार में हर भाव में फिर से लिवाल आ गये, जिसके चलते बिहार की मंडियों में 2370/2400 रुपए प्रति कुंटल का व्यापार होने लगा है, वहां से हरियाणा पहुंच में बढ़िया मक्की 2600/2650 रुपए में व्यापार निकलने लगा है। इसके अलावा यूपी की मक्की 2500/2560 रुपए हरियाणा पंजाब पहुंच में बिक रही है तथा माल कम मिल रहा है, इन परिस्थितियों में अभी बाजार और तेज रहने वाला है, लेकिन हर भाव में मुनाफा लेते रहना चाहिए।
Millet: will be the shortage of spot stock
New Delhi, 29 July (NNS): Presently, the traders are doing panic selling in the markets during the previous week, due to which, the prices declined by Rs 75/100 per quintal. In Mauli Barwala reach, the prices remained stable at Rs 2440/2450 per quintal. In the markets of Rajasthan, its prices remained firm at Rs 2350/2360 per quintal and it is being traded at Rs 2400/2410 per quintal from here. There is a lack of stock in the markets of private sector and there is still two and a half months left in the arrival of the stock in the markets, in these circumstances, the market will likely to remain high during the near future.
बाजरा-हाजिर माल की कमी रहेगी
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह ने पेट के बाजरे की दहशत से बाजारों में घबराहट पूर्ण बिकवाली आ गई, जिसके चलते 75/100 रुपए प्रति कुंतल बाजरे में गिरावट आ गई। मौली बरवाला पहुंच में बाजरा 2440/2450 रुपए रह गया है। हरियाणा राजस्थान की मंडियों से 2350/2360 रुपए एवं यहां से भी 2400/2410 रुपए उठू में बिकवाल आ गए। प्राइवेट सेक्टर की मंडियों में बाजरे का स्टाक नहीं है तथा बाजरे की फसल आने में अभी ढाई महीने का समय बाकी है, इन परिस्थितियों में बाजार अभी तेज ही रहने वाला है।
Masoor: no risk at the current level
New Delhi, 29 July (NNS): The government has imposed the stock limit over some pulses and there is no stock limit over the masoor. Apart from this, its arrivals have also been started decreasing in the markets, due to which, in Bilti, the prices of masoor reduced by Rs 50- to Rs 6660/6700 per quintal during the previous week. The masoor of Canada also held firm at Rs 6300/6310 per quintal, but there is no risk in the trade of both desi and imported stock at the current level and the new crop will likely to arrive after a long time, due to this, the masoor of Canada has not been started arriving at the higher level, due to which, it is profitable to trade at the current level during the near future.
मसूर-वर्तमान भाव में रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) यद्यपि सरकार द्वारा कुछ दलहनों पर स्टॉक सीमा लगा दिया गया है तथापि मसूर पर स्टॉक सीमा लागू नहीं है तथा इसकी मंडियों में आवक टूटने लगी है, जिससे बिल्टी में मसूर यहां पिछले सप्ताह 50 रुपए ऊपर नीचे होकर 6660/6700 रुपए प्रति कुंतल पर लगभग समान स्तर पर टिकी रही। कनाडा की मसूर भी 6300/6310 रुपए पूर्ववत स्थिर है, लेकिन अब इन भावों में देसी विदेशी दोनों ही मसूर में घटने का रिस्क नहीं है तथा नयी फसल आने में लंबा समय बाकी है, इससे नीचे कनाडा की मसूर भी पड़ते में नहीं आ रही है, जिससे व्यापार वर्तमान भाव में करते रहना चाहिए।
Urad: should sell the stock
New Delhi, 29 July (NNS): The sowing of urad reported to be good in all the producing areas including MP, Maharashtra, Karnataka and Andhra Pradesh, despite all this, the new crop will likely to arrive after two months, before this, the prices of Rangoon stock also ruling at the lower level, due to this reason, the market may show more downfall. The prices declined by Rs 240/250 per quintal during the last one week, but there is no possibility of more downtrend in the prices. Here, the urad SQ prices gained from Rs 98 to Rs 96 per kg on Saturday, but today, its prices alao being quoted at Rs 96.50 per kg and the market may increase by Rs 2 per kg during the coming days.
उड़द-अब माल खरीदिए
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) उड़द की बिजाई मध्य प्रदेश महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश कर्नाटक आदि सभी उत्पादक राज्यों में अच्छी हुई है, क्योंकि समय से बरसात हो गई है, इन सबके बावजूद भी अभी नई फसल आने में पूरा 2 महीने का समय लगेगा, उससे पहले रंगूनी माल के भाव नीचे चल रहे हैं, जिस कारण बाजार अभी घटने वाला नहीं है। गत एक सप्ताह के अंतराल 240/250 रुपए प्रति कुंतल की गिरावट जरूर आ गई थी, लेकिन अब यहां से घटना की गुंजाइश नहीं है। यहां एसक्यू 98 रुपए बनने के बाद फिर से 96 प्रति कुंतल शनिवार को रह गई, लेकिन आज बाजार फिर 96.50 रुपए प्रति किलो एसक्यू के बोलने लगे हैं तथा यहां से 2 रुपए बढ़ सकता है।
Moong: no possibility to decrease
New Delhi, 29 July (NNS): The buying of moong reported to be good at the lower level during the review week despite the constant arrivals of the kharif stock, due to which, the prices gained by Rs 200/300 to Rs 7500/8300 per quintal in the markets of UP, MP, Bihar, Jharkhand, and Ranjasthan. The new crop will likely to arrive after four months, and its sowing seems constant in Rajasthan and Maharashtra, but there is no possibility of more downtrend in the prices. There is a lack of stock in the mills. It is expected that the market may increase by Rs 200/300 per quintal due to the increased sale of both dal dhoya and chilka.
मूंग-और मंदे की गुंजाइश नहीं
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) गर्मी वाली मूंग लगातार मंडियों में आने के बावजूद गत सप्ताह दाल मिलों की नीचे वाले भाव में लिवाली अच्छी रही, जिससे 200/300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त पर 7500/8300 रुपए प्रति कुंतल के बीच एमपी यूपी बिहार झारखंड एवं राजस्थान के माल बिकने की खबर थी। नई फसल खरीफ सीजन की आने में अभी 4 महीने का समय बाकी है, इसकी बिजाई राजस्थान महाराष्ट्र में चल रही है, लेकिन वर्तमान भाव पर घटने की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है। दाल मिलों में ज्यादा माल नहीं है, दाल छिलका एवं धोया के बिक्री निकलने पर बाजार यहां से 200/300 रुपए और बढ़ सकते हैं।
Tur: profitable at the current level
New Delhi, 29 July (NNS): The government has imposed 200 metric tonnes of the stock limit before one month, its trade gets adverse effect because of the temporary decrement, but there is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the import prices. The prices of lemon tur reduced from Rs 113 to Rs 110 per kg during the previous week, but again its prices improved to Rs 111 per kg due to the unavailability of the stock in the mills at the current level. The new crop will likely to arrive after 6 months, before this, the market may show more uptrend in the international markets owing to the shortage of the stock. Therefore, it is profitable to purchase the stock at the current level.
तुवर -वर्तमान भाव में लाभदायक
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) सरकार द्वारा ,एक माह पहले तुवर पर स्टॉक सीमा 200 मीट्रिक टन लगा दिया गया था, इससे टेंपरेरी मंदे के रूप में प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ा है, लेकिन आयात पड़ता को देखकर और घटने की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है। गत सप्ताह लैमन तुवर 113 रुपए प्रति किलो बिकने के बाद नीचे में घटकर 110 रुपए रह गई थी, लेकिन उक्त भाव में दाल मिलों को माल नहीं मिलने से पुन: भाव 111 रुपए हो गए हैं। नयी फसल आने में अभी 6 महीने से अधिक का समय बाकी है, उससे पहले माल की कमी एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ऊंचे भाव को देखते हुए अभी बाजार फिर तेज लग रहा है। अत: वर्तमान भाव में माल खरीदना चाहिए।
Gram desi: market will likely to remain high
New Delhi, 29 July (NNS): The government has imposed the stock limit of 200 metric tonnes over the gram desi, due to this, it is being traded at Rs 6900 per quintal, but during the mid of the previous week, the prices rose from Rs 7050 to Rs 7200 per quintal due to the unavailability of the stock to the mills. The supply reported to be over in Akola line of Maharashtra and there is also a lack of stock in the Amrawati line. Apart from this, the local mills of Jalgaon line has been purchasing the stock at the current level. Here, the arrivals of the stock seems weak in Rajasthan, Shekhawati, Nohar, Bhadra, Sawai and Madhopur line, due to which, the market will likely to remain high at the current level during the near future.
देसी चना- बाजार तेज रहेगा
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) देसी चना पर सरकार द्वारा 200 मीट्रिक टन का स्टाक सीमा लगाने से बाजार नीचे में 6900 रुपए प्रति कुंतल बन गया था, लेकिन दाल मिलों को माल नहीं मिलने से गत सप्ताह के मध्य में 7050 बिकने के बाद 7200 रुपए हो गया है। महाराष्ट्र में आपूर्ति अकोला लाइन में पूरी तरह समाप्त हो गई है, अमरावती लाइन में भी माल नहीं है, जलगांव लाइन की दाल मिलें लोकल माल खरीद रही है। इधर राजस्थान शेखावाटी नोहर भदरा सवाई माधोपुर लाइन का माल भी कम आ रहा है, जिससे वर्तमान भाव के देसी चना में आगे चलकर बाजार तेज लग रहा है।
Gram kabuli: no more uptrend
New Delhi, 29 July (NNS): The government has imposed the stock limit over the gram kabuli before a month, which has been removed during the previous week. Around 30 lakh metric tonnes of the total amount of stock has been produced and it has only been lying to the producing, distributive and the consuming markets. Apart from this, the export reported to be one fourth at the lower level in the international markets. On seeing these circumstances, the government has removed the stock limit from this because there is no effect of stock limit. The prices may increase by Rs 2 per kg during the previous week, but the prices have reduced by Rs 2 per kg during the last weekend. Today, the market remained stable at the same level. The stock of Maharashtra also fell down from Rs 95/97 to Rs 92/94 per kg.
काबुली चना-अधिक तेजी नहीं
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) सरकार द्वारा एक माह पहले काबुली चने पर भी स्टॉक सीमा लगा दिया गया, उसे पिछले दिनों हटा दिया गया। काबुली चने का कुल उत्पादन 30 लाख मीट्रिक टन के करीब हुआ है, वह भी उत्पादक वितरक एवं खपत वाली मंडियों में व्यापारियों के पास है तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इस बार नीचे भाव होने से निर्यात इसका पहले से ही एक चौथाई रह गया है। इन परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने इस पर से स्टॉक सीमा हटा दिया गया, क्योंकि स्टॉक सीमा का कोई प्रभाव नहीं रहा है। गत सप्ताह अन्य दलहनों के साथ-साथ इसमें भी 2 रुपए प्रति किलो की वृद्धि हुई थी, लेकिन सप्ताह के अंत में जाते-जाते भाव 2 रुपए घट गए। आज फिर बाजार पूर्व स्तर पर आ गया, महाराष्ट्र का काबुली चना 95/97 रुपए बिककर वर्तमान में 92/94 रुपए बोलने लगे हैं।
Pea: no risk in the trade
New Delhi, 29 July (NNS): The demand of pea reported to be strong during the last weekend after the decrement in the prices of Rs 2 per kg during the last weekend. The reality is that the government has removed the stock limit before six months, due to this, the import deals have been done at the lower level for the every month and containers also started unloading at the Indian ports, due to this reason, its prices have under controlled. The shipments of September and October also reported to be sold at Rs 34/36 per kg which was being sold at Rs 40 per kg. Therefore, there is no possibility of more uptrend in the prices due to the availability of the forward deals. The traders have done the further deals on seeing the decrement in the prices. Therefore, it is profitable to sell the stock at the current level.
मटर- मजूरी के व्यापार में रिस्क नहीं
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) गत सप्ताह के मध्य में 2 रुपए प्रति क्विंटल मटर में घटने के बाद पुन: सप्ताहांत में ग्राहकी मजबूत हो जाने से मंदा रूक गया। वास्तविकता यह है कि सरकार द्वारा 6 माह पहले आयात शुल्क हटा दिए जाने से लगातार प्रत्येक महीने आयात सौदे मंदे भाव के हो रहे थे तथा कंटेनर भी भारतीय बंदरगाहों पर उतरने लगे हैं। यही कारण है कि इसकी महंगाई नियंत्रण में है। सितंबर-अक्टूबर शिपमेंट के सौदे 34/36 रुपए किलो भारतीय बंदरगाहों पर होने के समाचार हैं, जो पहले 40 रुपए तक हुए थे। अत: फॉरवर्ड सौदे मंदे मिलने से इसमें भी तेजी की गुंजाइश नहीं लग रही है। इसके मंदे भाव देखकर अधिकतर कारोबारियों ने आगे के शिपमेंट के सौदे किए हैं। अत: जहां भी लाभ मिले बेचना चाहिए।
Guar: no decrement
New Delhi, 29 July (NNS): In Jodhpur mandi, the prices of guar gained by Rs 50 to Rs 5500/5550 per quintal due to the weak selling even after the feebler prices and increased demand from the mills. In Ahmadabad mandi, its prices also being quoted at Rs 5450/5500 per quintal. The sowing of guar reported to be weak as compared to the same period of the previous year and in NCDEX, the guar contact August and September delivery showed nominal fluctuations owing tot he weak speculative buying. There is no possibility of more downtrend in the prices on seeing the recent decrement in the prices during the coming days.
ग्वार : मंदा नहीं
नई दिल्ली, 29 जुलाई (एनएनएस) गम मिलों की मांग निकलने तथा निचले स्तर पर बिकवाली कमजोर होने से जोधपुर मंडी में गत सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 50 रूपए बढ़कर 5500/5550 रुपए कुंतल रह गए। अहमदाबाद मंडी इसके भाव 5450/5500 रूपये प्रति क्विंटल बोले गए। ग्वार की बिजाई का रकबा पिछले साल की तुलना में घटने के बावजूद तथा सटोरिया लिवाली घटने से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा अगस्त, सितंबर डिलीवरी में मामूली उतार चढ़ाव बना रहा। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए आने वाले समय में इसमें मंदे की संभावना नहीं है।